Pages

Sunday, 16 December 2018

Most important sports awareness questions of 2018




Most Important Questions of Sports 🥎 awareness of 2018
Important for bank( PO, Clerk) SSC ( CGL, CHSL, GD, CPO, MTS) Railway Exams



Q1. IPL 2018 किस टीम ने जीता ?
(a) चेन्नई सुपर किंग
(b) सनराइज हैदराबाद
(c) किंग्स इलेवन पंजाब
(d) कोलकाता नाइट राइडर्स



Q2. अब तक IPL के कुल कितने सीजन हो चुके हैं ?
(a) 12
(b) 13
(c) 10
(d) 11



Q3. IPL 2018 में ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी को मिला ?
(a) केन विलियमसन
(b) विराट कोहली
(c) रोबिन उथप्पा
(d) रोहित शर्मा


Q4. IPL 2018 में किस खिलाड़ी को पर्पल कैप मिला ?
(a) भुवनेश्वर कुमार
(b) सुनील नारायण
(c) एंड्रयू टाय
(d) मिचेल जॉनसन

Q5. राष्ट्रमंडल खेल 2018 कहां हुआ था ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) नेपाल में



Q6. राष्ट्रमंडल खेल 2018 का आदर्श वाक्य क्या था ?
(a) SHARE THE GAME
(b) SHARE THE DREAM
(C) STOP THE POLLUTION
(d) इनमें से कोई नहीं


Q7. सन 2018 में राष्ट्रमंडल खेल का कुल कितना संस्करण हुआ ?
(a) 25
(b) 23
(c) 21
(d) 19


Q8. इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेल का शुभंकर क्या था ?
(a) हिरण
(b) बोरोबी
(c) लोमड़ी
(d) नैरोबी
Q9. राष्ट्रमंडल खेल 2018 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(a) पीवी सिंधु
(b) नीरज चोपड़ा
(c) हिमा दास
(d) सुशील कुमार


Q10. राष्ट्रमंडल खेल 2018 के समापन समारोह में भारतीय दल का अगुवाई किसने किया ?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) एमसी मैरी कॉम
(c) हिमा दास
(d) सुशील कुमार
Q11. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भाला फेंक प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन है ?
(a) गुरतेज सिंह
(b) नीरज चोपड़ा
(c) देवेंद्र झाझरिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Q12. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला का नाम क्या है ?
(a) पीवी सिंधु
(b) साइना नेहवाल
(c) एमसी मैरी कॉम
(d) हिमा दास
Q13. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस टीम ने सर्वाधिक पदक जीता ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) जापान
(d) भारत



Q14. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
(a) 69
(b) 66
(c) 96
(d) 71

Q15. 22 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन कहां होगा ?
(a) इंग्लैंड
(b) चीन
(c) जापान
(d) रूस



Q16. फीफा वर्ल्ड कप 2018 कहां हुआ ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) रूस

Q17. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कितना नंबर का संस्करण खेला गया ?
(a) 19
(b) 21
(c) 23
(d) 25



Q18. 21 फीफा वर्ल्ड कप 2018 का शुभंकर क्या था ?
(a) जाबिवाका
(b) भिन्न-भिन्न काका
(c) प्रदूषण मुक्त
(d) हिरण
Q19. फीफा विश्व कप 2018 में कुल कितनी टीमों ने भाग लिया ?
(a) 36
(b) 32
(c) 40
(d) 44



Q20. फीफा विश्व कप 2018 में कुल कितने मैच खेले गए ?
(a) 66
(b) 64
(c) 58
(d) 56



Q21. फीफा विश्व कप 2018 किस देश ने जीता ?
(a) क्रोएशिया
(b) ब्राज़ील
(c) फ्रांस
(d) अर्जेंटीना


Q22. फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया ?
(a) हैरीकेन
(b) एंटीनो ग्रीजमैन
(c) लुका मेड्रिड
(d) थीबोर्ड कोरटूइस
Q23. फीफा विश्व कप 2018 में गोल्डन बूट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) एंटीनो ग्रीजमैन
(b) लुका मेड्रिड
(c) थीबोर्ड कोरटूइस
(d) हैरीकेन

Q24. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गोल्डन ग्लव्स किस खिलाड़ी को दिया गया ?
(a) थीबोर्ड कोरटूइस
(b) हैरीकेन
(c) लुका मेड्रिड
(d) एंटीनो ग्रीजमैन

Q25. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गोल्डन बॉल किस खिलाड़ी को दिया गया ?
(a) लुका मेड्रिड
(b) एंटीनो ग्रीजमैन
(c) थीबोर्ड कोरटूइस
(d) हैरीकेन

Q26. फीफा वर्ल्ड कप का 22 वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा ?
(a) इटली
(b) चीन
(c) कतर
(d) जापान

Q27. एशियाई खेल 2018 का आयोजन कहां पर हुआ ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Q28. एशियन गेम 2018 का शुभंकर क्या था ?
(a) चिड़िया
(b) भिन्न-भिन्न काका औरत अतुंग
(c) गैंडा
(d) हिरण



Q29. एशियन गेम 2018 में कितनवां संस्करण खेला गया ?
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 19


Q30. एशियन गेम 2018 का आधिकारिक गीत कौन सा था ?
(a) मेरियाह बिनतांग
(b) मेरे शुर तुम्हारे शुर
(c) संगीत की दुनिया
(d) हिंदी संगीत
Q31. 2018 के एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई किसने की ?
(a) देवेंद्र झाझरिया
(b) नीरज चोपड़ा
(c) एमसी मैरी कॉम
(d) पीवी सिंधु

Q32. एशियाई खेल 2018 का समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई किसने की ?
(a) एमसी मेरी कॉम
(b) पीवी सिंधु
(c) रानी रामपाल
(d) हिमा दास

Q33.2018 के एशियाई खेल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) बजरंग पुनिया
(c) जॉनसन एंड जॉनसन
(d) एमसी मैरी कॉम
Q34. एशियाई खेल 2018 में सर्वाधिक पदक जीतने वाली कौन सी टीम थी?
(a) चीन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत

Q35. एशिया खेल 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
(a) 66
(b) 69
(c) 65
(d) 71



Q36. सन 2022 में 19 में एशियन खेल का आयोजन कहां होगा ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

Q37. शीतकालीन ओलंपिक खेल 2018 का आयोजन कहां हुआ?
(a) दक्षिणी कोरिया
(b) उत्तरी कोरिया
(c) चीन
(d) जापान

Q38. शीतकालीन ओलंपिक 2018 में भारत की तरफ से ध्वजवाहक कौन थे ?
(a) जगदीश
(b) देवेंद्र झाझरिया
(c) शिव केशवन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q39. शीतकालीन ओलंपिक खेल 2018 में भारत की ओर से कुल कितने खिलाड़ी भाग लिए ?
(a) 2
(b) 12
(c) 4
(d) 14

Q40. शीतकालीन ओलंपिक खेल 2018 में किस देश ने सर्वाधिक पदक जीता ?
(a) नॉर्वे
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्वीडन

Q41. शीतकालीन ओलंपिक 2018 में कितना नंबर का संस्करण हुआ ?
(a) 22
(b) 23
(c) 24
(d) 25



Q42. शीतकालीन ओलंपिक का 24 वां संस्कार कहां होगा ?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस

Q43. एशिया कप 2018 का आयोजन कहां पर हुआ?
(a) साउथ अफ्रीका
(b) भारत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) श्रीलंका


Q44. एशिया कप 2018 किस टीम ने जीता ?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

Q45. एशिया कप 2018 में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) महेंद्र सिंह धोनी

Q46.2018 में एशिया कप का यह कितना नंबर का संस्करण था ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16

Q47. अंडर-19 विश्व कप 2018 (पुरुष) किस टीम ने जीता ?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिण अफ्रीका

Q48.अंडर-19 विश्व कप 2018 में मैन ऑफ द सीरीज किस खिलाड़ी को दिया गया ?
(a) पृथ्वी शो
(b) शुभम गिल
(c) पंकज सरण
(d) ऋषभ पंत

Q49. अंडर-19 एशिया कप 2018( पुरुष ) किस टीम ने जीता ?
(a) श्रीलंका
(b) न्यूजीलैंड
(c) भारत
(d) पाकिस्तान


Q50. अंडर-19 एशिया कप 2018 में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ?
(a) यशस्वी जयसवाल
(b) पृथ्वी शो
(c) शुभम गिल
(d) पंकज सरण


Q51. महिला T20, 2018 किस टीम ने जीता ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) वेस्टइंडीज
(c) भारत
(d) बांग्लादेश

Q52. महिला एशिया कप T20, 2018 किस टीम ने जीता ?
(a) इंग्लैंड
(b) बांग्लादेश
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत


Q53.2018 में युवा ओलंपिक खेल का आयोजन कहां हुआ ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) रूस

Q54. युवा ओलंपिक 2018 का शुभंकर क्या था ?
(a) युवाओं की शक्ति
(b) युवाओं की शिक्षा
(c) पांडी  (PANDI)
(d) युवाओं का सम्मान
Q55. युवा ओलंपिक खेल 2018 का स्लोगन क्या था ?
(a) फील द पावर
(b) फील द फ्यूचर
(c) फिल द स्टडी
(d) इनमें से कोई नहीं


Q56. युवा ओलंपिक 2018 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) मनु भाकर
(c) एमसी मेरी कॉम
(d) रानी रामपाल
Q57. युवा ओलंपिक 2018 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला खिलाड़ी कौन था
(a) जरेमी लारिनन्नूंगा
(b) मनु भाकर
(c) नीरज चोपड़ा
(d) एमसी मेरी कॉम

Q58. युवा ओलंपिक खेल 2018 में कौन सा टीम ने सर्वाधिक पदक जीता ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया

Q59. युवा ओलंपिक खेल 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(a) 15
(b) 17
(c) 11
(d) 16



Q60. अगला युवा ओलंपिक खेल 2022 कहां आयोजित होगा ?
(a) सेनेगल
(b) अर्जेंटीना
(c) जर्मनी
(d) स्विजरलैंड


Q61. रणजी ट्रॉफी 2017-2018 किस टीम ने जीता ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) विदर्भ
(d) कर्नाटक



Q62. विजय हजारे ट्रॉफी 2017-2018 किस टीम ने जीता ?
(a) विदर्भ
(b) सौराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) मुंबई

Q63. ईरानी ट्रॉफी 2017-2018 किस टीम ने जीता ?
(a) सौराष्ट्र
(b) शेष भारत
(c) विदर्भ
(d) मुंबई

 
Q64. देवधर ट्रॉफी 2018-2019 का खिताब किसने जीता ?
(a) इंडिया B
(b) इंडिया C
(c) इंडिया A
(d) इंडिया D

Q65. विजय हजारे ट्रॉफी 2018-2019 का खिताब किसने जीता ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) सौराष्ट्र
(d) कर्नाटक

Q66. एशिया चैंपियन ट्रॉफी हॉकी 2018 किस देश ने जीता ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) भारत और पाकिस्तान
(d) इंग्लैंड

 

Q67. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2018 किसे दिया गया ?
(a) विराट कोहली
(b) मीराबाई चानू
(c) a और b दोनों
(d) महेंद्र सिंह धोनी