Pages

Sunday, 28 April 2019

Features of ₹20 New Note

₹20 के नए नोट की विशेषताएँ


नमस्कार दोस्तों भारतीय रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी न्यू नोट सीरीज़ के तहत 20 रूपए का नया नोट जारी किया
और आने वाले परीक्षा में इससे बहुत सारे प्रश्न बन सकते हैं तो इस नए 20 रुपया के नोट को हम अच्छे से देखेंगे और इसके बारे में अच्छे से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Hello friends reserve bank of India has issued new Rs.20 note under Mahatma Gandhi new series
 And in the upcoming exams there will be a lot of questions from this note so today we will discuss all the important features about the new Rs.20 note

Specimen Copy of New ₹20 Note

New 20 rupees currency, new 20 rupees note, 20 रुपए का नया नोट
specimen Copy Of ₹20 New Note

RBI ने जारी किया 20 रुपए के नए नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है।
महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।' रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।


परीक्षा में पूछे जाने योग्य जानकारी

1.  नोट का रंग थो थोड़ा हरा पीले रंग का होगा।
2.नोट का आकार 63mmx129mm होगा
3.नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं का चित्र होगा 

 Questions which can be asked in exam

1. The base colour of the note is Greenish Yellow
2. Dimension of the banknote will be 63 mm x 129 mm
3. The new denomination has motif of Ellora Caves on the reverse

सामने की तरफ
1. सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा।
2. देवानागिरी लिपी में २० लिखा है।
3. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर।
4. माइक्रो लेटर्स में 'RBI', 'भारत', 'INDIA' और '20'।
5. सुरक्षा धागे पर 'भारत' और 'RBI'।
6. गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर।
7. दाहिने साइड में अशोक स्तंभ।

पिछले हिस्से में

1. लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल
2. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
3. भाषा पट्टी
4. एलोरा की गुफा का चित्र
5. देवनागरी में २० अंकित

Friday, 26 April 2019

SSC GD ANSWER KEY

 नमस्कार दोस्तों को SC GD के एग्ज़ाम की आंसर की आ गई है और आप यहाँ से अपना आंसर की चेक कर सकते हैं आंसर की चेक करने के लिए नीचे आपको लिंक मिल रहा है उस पेड़ क्लिक करके आप आंसर की चेक कर सकते हैं

                              👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

                  👉👉SSC GD 2019 ANSWER KEY👈👈

                          ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

SSC Gd answer key, ssc gd Result,
SSC GD ANSWER KEY




Wednesday, 24 April 2019

25 April 2019 Current Affairs

नमस्कार दोस्तों 25 अप्रैल 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की वीडियों आप हमारे यूट्यूब के चैनल पर देख सकते हैं और यहाँ से आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं PDF किलिंग आप को नीचे दी जा रही है




Tuesday, 23 April 2019

24 April 2019 Current Affairs

 24th April current affairs
24 अप्रैल 2019 के करेंट अफेयर्स 
नमस्कार दोस्तों यहाँ आप पाएंगे 24 अप्रैल 2019 से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपके रेलवे SSC और बैंक के अलावा अन्य सभी परीक्षाओं में ही लाभदायक होंगे 


Monday, 22 April 2019

Important questions of physics part 3

 नमस्कार दोस्तों यहाँ आपको प्रकाश से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपके रेलवे SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ज़्यादा मददगार हो सकते हैं तो इससे ज़्यादा से ज़्यादा अपने दोस्तों तक ज़रूर पहुँचाएँ इसे शेयर आवश्यक कर रहे हैं

चलिए शुरू करते हैं


Q1. मोटर वाहनों में पीछे का दृश्य देखने हेतु -
[A] समतल दर्पण लगा होता है
[B] उत्तल दर्पण लगा होता है
[C] अवतल दर्पण लगा होता है
[D] बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है |
b



Q2. कमरे की अगल-बगल की 2 दीवारों पर समतल दर्पण लगे हैं और आप कमरे में हो तो आपको दिखाई देने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या --
[A] 2 होगी
[B] 3 होगी
[C] 4 होगी
[D] अनगिनत (अनंत) होगी
d



Q3. किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होगा ?
[A] समतल दर्पण
[B] अवतल दर्पण
[C] उत्तल दर्पण
[D] कोई भी दर्पण वास्तिवक प्रतिबिम्ब नहीं बना सकता
b



Q4. दंत-चिक्त्सिक का दर्पण -
[A] बेलनाकार दर्पण होता है
[B] समतल दर्पण होता है
[C] उत्तल दर्पण होता है
[D] अवतल दर्पण लगा होता हिया
d


Q5. जल में आंशिक रूप से तिरछी डूबी पेन्सिल का डूबा भाग -
[A] तली की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
[B] जल की स्थ की ओर मुड़ा प्रतीत होता है
[C] टेडा-मेढ़ा मुड़ा हुआ प्रतीत होता है
[D] नीचे की ओर वक्र दिखाई पड़ता है
b




Q6. कार के हैड-लैम्प में प्रयुक्त दर्पण -
[A] समतल दर्पण होता है
[B] गोलीय दर्पण लगा होता है
[C] गोलीय अवतल दर्पण लगा होता है
[D] परवलयिक (parabolic) अवतल दर्पण होता है
d


Q7. इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का -
[A] परिक्षेपण है
[B] प्रकीर्णन है
[C] पूर्ण आंतरिक परावर्तन है
[D] परिक्षेपण व पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों ही हैं
d





Q8. क्षितिज के निचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता है | इसका कारण -
[A] वायुमंडलीय अपवर्तन (refraction) है
[B] प्रकाश का प्रकीर्णन (scttering) है
[C] वर्ण-परिपेक्षण (dispersion) है
[D] दृष्टि (दृश्य) का बना रहता है
a




Q9. यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि -
[A] कम हो जाती है
[B] में कोई परिवर्तन नहीं होता
[C] बढ़ जाती है
[D] लगभग आधी हो जाती
a



Q10. वर्षा के रुकने के उपरान्त, इंद्रधनुष -
[A] सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
[B] सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
[C] सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
[D] सूर्य न हो तब भी दिखाई पड़ता है
b


Q11. तीन प्राथमिक वर्ण
[A] नीला, हरा व लाल हैं
[B] नीला, पीला व लाल हैं
[C] पीला, नारंगी व लाल है
[D] बैंगनी, जामुनी व नीला हैं
a



Q12. प्राथमिक वर्ण -
[A] इन्द्रधनुष के वर्ण है
[B] श्वेत प्रकाश के स्तेक्ट्रुम के वर्ण है
[C] व हैं जो अन्य वर्णों के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
[D] प्राकृतिक रूप में उपलब्ध वर्ण होते हैं
c


Q13. कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र के दृष्टिपटल (रेटिना) के सदृश (analogous) है ?
[A] लेंस
[B] फिल्म
[C] द्वारक
[D] शटर
b



Q14. प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगो से इस प्रकार भिन्न हैं कि -
[A] प्रकाश की तरंगे विद्युत्-चुम्बकीय हैं किन्तु ध्वनि तरंगे नहीं
[B] प्रकाश तरंगे जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगे नहीं
[C] प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है
[D] प्रकाश तरंगो से व्यक्तिकरण (interference) पैदा होता है ध्वनि तरंगो से नहीं
a




Q15. निम्नलिखित में से किसकी विद्युत् - चुम्बकीय तरंगो की तरंगधैर्य (Wave-length) सबसे लम्बी होती है ?
[A] पराबैंगनी
[B] प्रकाश किरण
[C] गामा किरण
[D] अवरक्त (infra-red)
d




Q16. वायुमंडल की वह परत जो रेडियो-तरंगो को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते हैं -
[A] समतापमंडल (stratosphere)
[B] क्षोभमंडल (tropopause)
[C] आयनमंडल (ionosphere)
[D] क्षोभमंडल (troposphere)
c




Q17. टेलीवीजन के सिग्नल एक निश्चित दुरी के आगे के स्थनों पर साधारणत: नहीं प्राप्त हो पाते क्यूंकि -
[A] सिग्नलों की तीव्रता कम होती है
[B] एंटिना की सामर्थ्य कम होती है
[C] वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते हैं
[D] पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहां नहीं पहुँच पाते हैं
d



Q18. रेडार का प्रयोग -
[A] रिसीवर में सिग्नल प्राप्त करने के लिए करते हैं
[B] गृह की गति का अध्ययन करने हेतु करते हैं
[C] वायुयान जैसी वस्तुओं की पहचाना व स्थिति निर्धारण करने हेतु करते हैं
[D] सूर्य के धब्बों के अध्ययन करने के लिए करते हैं
c



Q19. पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
[A] कोई भाग नहीं
[B] किरीट (corona)
[C] वर्णमंडल (choromosphere)
[D] प्रकाश मंडल (photosphere)
b



Q20. समतल दर्पण द्वारा बनी पतिबिम्ब --
[A] वास्तविक होता है
[B] आभासी होता है
[C] पटल पर बन सकता है
[D] वस्तु से जरा सा छोटा बनता है
b




Q21. किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने हेतु समतल दर्पण कोक न्यूनतम लम्बाई -
[A] व्यक्ति की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए
[B] व्यक्ति की लम्बाई से थोड़ा अधिक होनी चाहिए
[C] व्यक्ति की लम्बाई की आधी होनी चाहिए
[D] व्यक्ति की लम्बाई की एक-चौथाई होनी चाहिए |
c


Q22. आकाश की नीलिमा का कारण -
[A] उसका वास्तविक नोला वर्ण ही है
[B] पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा अन्य वर्णों की अपेक्षा नीले वर्ण का अधिक प्रकीर्णन होना है
[C] सभी वर्णों के वयक्तिकरण से उत्पन्न नीला वर्ण है
[D] श्वेत प्रकाश में नीला घटक अधिक प्रबल होता है
b



Q23. वृद्धावस्था में लिखने व पढने चश्मा (ऐनक) लगाना पड़ता है क्यूंकि -
[A] नेत्र लेंस कमजोर हो जाते है
[B] नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
[C] नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
[D] नेत्र के लेंसों की आवर्धन - क्षमता में कमी आ जाती है
b




Q24. नेत्र का समायोजन -
[A] नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
[B] परितारिका के संकुचन से होता है
[C] रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
[D] दृष्टि - पटल की अग्रगामी गति से होता है
c




Q25. जब कोई व्यक्ति तेज प्रकाश से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ देर तक वह स्पष्ट देख पाने में समर्थ नहीं होता | इसका कारण है -
[A] नेत्र का शीघ्र हि स्थिति अनुरूप समंजित नहीं कर पाना
[B] क्षण भर के लिए दृष्टि पटल का असंवेदनशील हो जाना
[C] परितारिका (iris) द्वारा पुतली को तुरंत न फैला पाना
[D] लेंस व दृष्टि-पटल के अन्तराल को समंजित होने में देरी
c

Important questions of Physics part 2

नमस्कार दोस्तों आज यहाँ पर आपको उष्मा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपकी रेलवे और SSC की परीक्षाओं में बहुत ज़्यादा मददगार साबित हो सकते है

चलिए शुरू करते हैं

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं

1.वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं
1.  की चाल घट जाती है
2.  की चाल बढ़ जाती है
3.  का भार बढ़ जायेगा
4.  का भार घट जायेगा
b


2. एक पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर, कमरे का तापमान
1.  कम हो जायेगा
2.  स्थिर रहेगा
3.  अधिक हो जायेगा
4.  इनमें से कोई नहीं
c


3. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है –
1.  तांबा
2.  सोना
3.  चांदी
4.  लोहा
c


4. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं –
1.  चालन
2.  संवहन
3.  विकिरण
4.  इनमें से कोइ नहीं
c


5. निम्नलिखित द्रवों में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
1.  पानी
2.  ईंधन
3.  बेंजीन
4.  पारा
d





6. अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है –
1.  प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से
2.  तापयुग्म तापमापी से
3.  पूर्ण विकिरण तापमापी से
4.  नाइट्रोजन गैस तापमापी से
c


7. सूर्य का ताप मापा जाता है –
1.  प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा
2.  गैस तापमापी द्वारा
3.  पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
4.  वाष्पन दाव तापमापी द्वारा
c


8. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक –
1.  घटेगा
2.  अपरिवर्तित रहेगा
3.  बढेगा
4.  कभी बढेगा कभी घटेगा |
c


9. मिट्टी के घड़े में पानी का ठंडा होना निर्भर करता है –
1.  वायुमंडलीय आद्रता पर
2.  वाह्य ताप पर
3.  वायु पर
4.  उपरोक्त सभी
d


10. वाष्प की गुप्त उष्मा होती है –
1.  536 Cal/gm
2.  542 Cal/gm
3.  336 Cal/gm
4.  340 Cal/gm
a




11. दिल्ली में जल का क्वथनांक 100⁰C है तो मंसूरी में जल का तापमान क्या होगा?
1.  100⁰C
2.  100⁰C से अधिक
3.  100⁰C से कम
4.  सभी असत्य हैं |
c



12. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है?
1.  उसके अणुओं की कुल उर्जा का
2.  उसके अणुओं की औसत उर्जा का
3.  उसके अणुओं के औसत गतिज उर्जा का
4.  उसके अणुओं के कुल वेग का
c



13. निम्नलिखित में से कौन सी ऊष्मा की यूनिट है?
1.  जूल
2.  ओम
3.  एम्पीयर
4.  वोल्ट
a


14. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है-
1.  4.2×102 जूल
2.  4.2×104 जूल
3.  4.2×103 जूल
4.  4.2 जूल
c


15. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है | क्योंकि गैस
1.  द्रव से हल्की होती है |
2.  द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है |
3.  द्रव की अपेक्षा कम प्रसार करती है |
4.  अपनी अवस्था आसानी से नहीं बदलती |
b


16. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
1.  अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते हैं |
2.  उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं |
3.  प्रकाश भेदक नहीं होने देते हैं |
4.  सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं |
b


17. उर्ध्व्पताज पदार्थ हैं –
1.  अमोनियम क्लोराइड
2.  नेफ्थिलीन
3.  कपूर
4.  सभी
c


18. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है?
1.  280K
2.  290K
3.  310K
4.  300K
c


19. न्यूनतम संभव ताप है –
1.  -273⁰C
2.  -373⁰C
3.  0⁰C
4.  -4⁰C
b


20. वर्फ बनी झील के अन्दर मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि
1.  मछलियाँ वर्फ में शीत निक्रिय हो जातीं हैं |
2.  मछलियाँ नियततापी जीव हैं
3.  झील की तली पर वर्फ नहीं जम पाती हिं |
4.  वर्फ ऊष्मा का उत्तम चालक है |
c



21. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से | क्योंकि-
1.  भाप शरीर के अन्दर घुस जाती है |
2.  भाप हल्की होती है |
3.  भाप से अधिक मापक क्षमता होती है |
4.  इनमें से कोई नहीं
d


22. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है –
1.  तापमान को कम करना
2.  एक समान तापमान बनाये रखना
3.  हिम ताप को बढ़ाना
4.  गलनांक को बढ़ाना
b


23. सूर्य की सतह का ताप होता है –
1.  600 K
2.  200 K
3.  7000 K
4.  6000K
d


24. निम्नलिखित में से किसकी उष्मा धारिता अधिक है?
1.  लोहा
2.  जल
3.  सोना
4.  बेन्जीन
b


25

General science MCQ part 7

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं

Q1. खाद्य उर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है
[A] कैलोरी
[B] किलोग्राम
[C] मीटर
[D] kwh
a


Q2. पेस मेकर का सम्बन्ध है-
[A] किडनी
[B] दिमाग
[C] पाँव
[D] ह्रदय
d



Q3. निम्नलिखित में से कौन- सा विटामिन जल में विलेय होता है ?
[A] विटामिन ए
[B] विटामिन ई
[C] विटामिन सी
[D] विटामिन डी
c



Q4. स्टार्च से क्या सम्बन्धित है ?
[A] ग्लूकोज
[B] फ्रक्टोज
[C] सुक्रोज
[D] गैलेक्टोज
a




Q5. इन्सुलिन निम्नलिखित में मनुष्य के किस अंग से निकलता है ?
[A] पैंक्रियाज
[B] पिटयूरी ग्लैंड
[C] गौल ब्लेडर
[D] लीवर
a


Q6. जनन क्षमता में कमी होती है -
[A] विटामिन A की कमी से
[B] विटामिन B की कमी से
[C] विटामिन K की कमी से
[D] विटामिन E की कमी से
e



Q7. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या अधिक होती है ?
[A] अँगुलियों में
[B] मस्तिष्क
[C] छाती में
[D] कशेरुकाएं
a


Q8. दांत का शिखर बना होता है-
[A] उपास्थि (Cartilage) का
[B] ऐनेमल (Enamel) का
[C] डेंटिन (Dentine) का
[D] काईटिन (chitin) का
c


Q9. पित्त का मुख्य कार्य है -
[A] वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
[B] उन्सर्जी पदार्थों का निवारण
[C] प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण
[D] पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमलसन करना
d



Q10. किसमे प्रोटीन नहीं पाया जाता है ?
[A] मांस
[B] दूध
[C] चावल
[D] दाल
c



Q11. स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
[A] विटामिन C
[B] विटामिन K
[C] विटामिन E
[D] विटामिन D
c




Q12. आँखों की दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -
[A] वास्तिविक एवं उल्टा
[B] सीधा एवं वास्तिविक
[C] आभासी एवं सीधा
[D] परवर्तित एवं वास्तिविक
a


Q13. मेंढक में दांत होते हैं-
[A] होमोडोन्ट (Homodont)
[B] थिकोडोन्ट (Thecodont)
[C] हेटिरोडोन्ट (Heterodont)
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
1


Q14. वह कौन-सा तत्व है जो दन्त इनैमल को कठोर बनाता है ?
[A] कैल्सियम
[B] फ़्लोरिन
[C] आयोडीन
[D] सोडियम
b




Q15. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फास्फोरस कहाँ से मिलता है ?
[A] सोयाबीन
[B] मछली
[C] चावल
[D] दूध
d


Q16. पेपिस्न होता है -
[A] हॉरमोन
[B] एज्नाइम
[C] विटामिन
[D] पोषक तत्व
b




Q17. बेरी-बेरी (Beri-beri) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
[A] विटामिन A
[B] विटामिन B₁
[C] विटामिन C
[D] विटामिन B₁₂
b




Q18. तम्बाकू में पाया जाने वाला रासायन है ?
[A] मार्फीन
[B] निकोटिन
[C] हेरोइन
[D] क्विनीन
b


Q19. ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -
[A] यकृत (Liver) में
[B] तिल्ली (Spleen) में
[C] यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
[D] A तथा B में
c




Q20. विटामिन' सहायता नहीं करता है |
[A] उत्तकों में एंजाइम के निर्माण में
[B] उपापचय में आवेजक के रूप में
[C] रोगों की रक्षा करने में
[D] पाचन क्रिया में
a





Q21. लैंगर हैंस के द्वीप को इन्सुलिन का स्त्राव करते हैं, स्थित होते हैं -
[A] तिल्ली
[B] मस्तिष्क
[C] जनद
[D] अग्नाशय
d



Q22. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है ?
[A] विटामिन - के
[B] विटामिन-बी वन
[C] विटामिन - बी टू
[D] विटामिन - सी
a


Q23. कौन-सा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकराइड है?
[A] सुक्रोज
[B] ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज
[C] गैलेक्टोज
[D] उपर्युक्त सभी
b




Q24. विटामिन की खोज की -
[A] लुनिन ने
[B] फंक
[C] सुमनर में
[D] सैंगर में
b



Q25. डी. एन. ए. (DNA) में होते हैं-
[A] अमीनो एसिड
[B] पेप्टाइड्स
[C] पेप्टोंस
[D] न्यूक्लिओताइड्स
d

General science MCQ part 6

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं


Q1. ब्लड बैंक किसे कहा जाता है ?
[A] स्प्लीन
[B] यकृत
[C] हृदय
[D] इनमे से कोई नहीं
a


Q2. डाइक्लोरो-डाइफ्लोरो मीथेन' बाजार में किस नाम से पाया जाता है ?
[A] फ्रियोन-12
[B] क्लोरोफार्म
[C] गमैक्सिन
[D] एस्परिन
a



Q3. सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता है -
[A] वसा
[B] कार्बोहाइड्रेट
[C] प्रोटीन
[D] इनमें से कोई नहीं
c



Q4. मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है ?
[A] 1350
[B] 1230
[C] 1100
[D] 1500
a



Q5. क्विक सिल्वर' का रासायनिक नाम है -
[A] पारद (पारा)
[B] चांदी
[C] स्वर्ण
[D] तांबा
a


Q6. मैलेकाइट (Malachite) इनमें से किस धातु का खनिज है ?
[A] तांबा
[B] चांदी
[C] मैग्नीशियम
[D] लोहा
a



Q7. एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से जाने वाली किरण के लिए आपतित कोण होगा -
[A] 90°
[B] 0°
[C] 180°
[D] 60°
b



Q8. दर्पण बनाने में निम्नलिखित में से किसे उपयोग में लाया जाता है ?
[A] सिल्वर नाइट्रेट
[B] सिल्वर ऑक्साइड
[C] सिल्वर एसीटेट
[D] सिल्वर अमलगम
a



Q9. 14 वर्ष की आयु वाले वच्चों की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन-सा है ?
[A] प्रोटीन
[B] विटामिन
[C] वसा
[D] दूध
a






Q10. समुद्र में जल का रंग नीला दिखता है, निम्न के कारण -
[A] समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
[B] समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन
[C] नीले रंग को छोड़कर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं
[D] जल के अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन
d



Q11. किसी स्वच्छ जल वाले तालाब की आभासी गहराई, वास्तविक गहराई से कम दिखती है, इसका कारण है -
[A] अपवर्तन
[B] परावर्तन
[C] जल की पारदर्शिता
[D] विसरण
a



Q12. पाइरेक्स कांच मुख्यत: है -
[A] साधारण कांच
[B] ऊष्मा-प्रतिरोधी कांच
[C] ऊष्मा अवशोषक कांच
[D] इनमें से कोई नहीं
b


Q13. जब कोई तरंग किसी दर्पण में से परावर्तित होती है, तो परिवर्तन आता है उसके -
[A] आयाम में
[B] आवृत्ति में
[C] तरंगदैर्ध्य में
[D] वेग में
a




Q14. तड़ित की चमक उसकी गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती है, क्योंकि -
[A] तड़ित गर्जन से अधिक निकट होती है
[B] प्रकाश निर्वात के जरिए गुजर सकता है
[C] प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है
[D] ध्वनि की गति प्रकाश की गति से अधिक होती है
c



Q15. वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है ?
[A] कैल्सियम कार्बोनेट
[B] कैल्सियम बाइकार्बोनेट
[C] सोडियम कार्बोनेट
[D] सोडियम बाइकार्बोनेट
c




Q16. ध्वनि तरंगें हैं -
[A] अनुदैर्ध्य
[B] तिर्यक (तिरछी)
[C] कभी तिर्यक, कभी लम्बवत
[D] कभी लम्बवत, कभी तिर्यक
a


Q17. बेरियम मील _______ के लिए प्रयुक्त होता है ?
[A] रक्त समूह की जांच करने
[B] पोषण नाल के X-किरण
[C] मस्तिष्क का X-किरण
[D] तीनो में कोई नहीं
b


Q18. सल्फर अणु को दर्शाया जाता है -
[A] S2 द्वारा
[B] S द्वारा
[C] S8 द्वारा
[D] इनमें से कोई नहीं
c


Q19. सीसा' किसका मिश्रण है ?
[A] अभ्रक और क्वार्ट्ज का
[B] कॉपर और टीन का
[C] जस्ता और निकेल का
[D] रेल और लवण का
d


Q20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब -
[A] वास्तविक होता है
[B] आभासी होता है
[C] पटल पर बन सकता है
[D] वस्तु से थोडा छोटा होता है
b




Q21. गन पाउडर क्या है ?
[A] यह पोटैशियम नाइट्रेट तथा पोटैशियम सल्फेट का मिश्रण है
[B] यह कपास, नाइट्रिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल का मिश्रण है
[C] यह पोटैशियम नाइट्रेट तथा कार्बन और सल्फर का मिश्रण है
[D] इनमें से कोई नहीं
c


Q22. व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है -
[A] पादप गोंद
[B] कोलतार
[C] ऊर्ण मोम
[D] पेट्रोलियम
d



Q23. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है, वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?
[A] हाइपरमेट्रोपिया
[B] हाइड्रोफोबिया
[C] मायोपिया
[D] कोटारेक्ट
c




Q24. स्टेनलेस स्टील में रहता है -
[A] क्रोमियम तथा लोहा
[B] क्रोमियम तथा निकेल
[C] क्रोमियम तथा कार्बन
[D] क्रोमियम, लोहा, निकेल एवं कार्बन
d




Q25. सामान्यतया 'कुंजी' (Key) का प्रयोग दो पुर्जों के बीच किस गति को रोकने के लिए किया जाता है ?
[A] अक्षीय
[B] पश्चाग्र
[C] घूर्णन
[D] इनमें से कोई नहीं
c

General science MCQ part 5

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं


Q1. आँख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं|
[A] मायोपिया
[B] हाइपर मायोपिया
[C] नेत्र-श्लेष्मा
[D] मोतियाबिंद
d




Q2. सर सी. वी. रमन को उनके किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था -
[A] X-किरणों के अध्ययन के लिए
[B] प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिए
[C] कॉस्मिक किरणों के अध्ययन के लिए
[D] इनमें से कोई नहीं
b



Q3. मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है ?
[A] वरित (मूत्र सम्बन्धी)
[B] पाचन
[C] श्वसन
[D] तंत्रिका
a




Q4. नेत्र - गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?
[A] 4 मांसपेशियों द्वारा
[B] 6 मांसपेशियों द्वारा
[C] 8 मांसपेशियों द्वारा
[D] 10 मांसपेशियों द्वारा
b




Q5. जब कोई तरंग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है, तो वह परिवहन करती है -
[A] पदार्थ का
[B] ऊर्जा का
[C] द्रव्यमान का
[D] कुछ नहीं
b


Q6. निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है ?
[A] यकृत (Liver)
[B] गुर्दा
[C] पेट
[D] अग्नाशय
d




Q7. मशरूम में बहुतायत में मिलता है -
[A] प्रोटीन
[B] खनिज
[C] कार्बोहाइड्रेट
[D] इनमे से कोई नहीं
a




Q8. निम्नलिखित कौन - सा विटामिन यकृत में संचित किया जा सकता है ?
[A] विटामिन - A
[B] विटामिन - सी
[C] विटामिन - डी
[D] विटामिन - के
a




Q9. जब हमें कोई ध्वनि सुनाई पडती है, तो हम इसके स्त्रोत का अनुमान लगा सकते हैं -
[A] ध्वनि के आयाम से
[B] ध्वनि की तीव्रता से
[C] ध्वनि की तरंगदैर्ध्य से
[D] ध्वनि में उपस्थित अधिस्वर से
b


Q10. प्रोटीन क्या है ?
[A] पॉलीपेप्टाईडस
[B] पॉलीएसीड्स
[C] पॉलीएस्टर्स
[D] पॉलीसेकेराइड्स
a



Q11. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?
[A] एस्ट्रोमीटर
[B] क्रोस्कोग्राफ
[C] एक्टिओमीटर
[D] बैरोमीटर
c



Q12. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ो से रक्त आया है और दांत हिलने लगता है ?
[A] विटामिन - ए
[B] विटामिन - बी
[C] विटामिन - सी
[D] विटामिन - डी
c




Q13. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लिया जाता है ?
[A] उत्तल (convex)
[B] अवतल (concave)
[C] वर्तुलाकार (spherical)
[D] समान मोटाई का (uniform thickness)
a

Q14. सोल्डर' किस धातु का मिश्रण है ?
[A] टिन और लेड
[B] टिन और जिंक
[C] जिंक और लेड
[D] कॉपर और जिंक
a




Q15. आईरिस' का क्या काम होता है ?
[A] आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित करना
[B] आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
[C] प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
[D] इनमे से कोई नहीं
a


Q16. सेरीब्रम किससे संबधित है ?
[A] यकृत (Liver)
[B] ह्रदय
[C] मस्तिष्क
[D] नाड़ी
c




Q17. निम्न में से कौन मैग्निफाइंग ग्लास की भान्ति प्रयुक्त होता है ?
[A] समतल दर्पण
[B] अवतल दर्पण
[C] अभिसारी लेंस
[D] अपसारी लेंस
c


Q18. किस मानवांग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रोल उत्पादित होता है ?
[A] यकृत (Liver)
[B] आमाशय (Stomach)
[C] अग्नाशय (Pancreas)
[D] पित्ताशय (Gall Gladder)
a



Q19. मानव शरीर में भोजन के पाचन के सन्दर्भ में लाइपेज का स्त्राव कहाँ होता है ?
[A] आमाशय
[B] यकृत
[C] अग्नाशय (Pancreas)
[D] वृहदान्त्र
c





Q20. निम्न माध्यम से ध्वनि का वेग सर्वाधिक है -
[A] निर्वात
[B] गैसें
[C] द्रव
[D] ठोस धातु
d



Q21. निम्नलिखित में से कौन-सी किरने आँखे नहीं देख सकती है ?
[A] पराबैंगनी किरने
[B] गामा किरने
[C] अवरक्त किरने
[D] उपर्युक्त सभी
d




Q22. आकाश का रंग प्राय: नीला दिखाई पड़ता है -
[A] परावर्तन के कारण
[B] प्रकीर्णन के कारण
[C] अपवर्तन के कारण
[D] इनमें से कोई नहीं
b


Q23. शुद्ध सोना की माप है -
[A] 18 कैरेट
[B] 20 कैरेट
[C] 22 कैरेट
[D] 24 कैरेट
d



Q24. सबसे शुद्ध कोयले का प्रकार कौन - सा है ?
[A] पीट
[B] लिग्नाइट
[C] बिटुमिनस
[D] एन्थ्रासाइट
d




Q25. नेत्रदान में दाता आँख के कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?
[A] कॉर्निया
[B] लेंस
[C] रेटिना
[D] पूरी आँख
a

General Science MCQ Part 4

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं


Q1. मोनोजाइट अयस्क है -
[A] जर्मेनियम
[B] टाइटेनियम
[C] लोहा
[D] थोरियम
d


Q2. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है ?
[A] सोना
[B] चांदी
[C] सोडियम
[D] तांबा
a




Q3. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है ?
[A] कार्बन
[B] हाइड्रोजन
[C] हीलियम
[D] नाइट्रोजन

b



Q4. रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है -
[A] एपीकल्चर
[B] होर्टीकल्चर
[C] पीसीकल्चर
[D] सेरीकल्चर
d



Q5. सभी अम्लों का साझा तत्व है -
[A] हाइड्रोजन
[B] नाइट्रोजन
[C] सल्फर
[D] ऑक्सीजन
a


Q6. मानव रक्त का pH लगभग कितना है ?
[A] 3
[B] 7.4
[C] 12
[D] 6
b



Q7. पके हुए आम में कौन - सा विटामिन होता है ?
[A] विटामिन ए
[B] विटामिन - बी
[C] विटामिन - सी
[D] विटामिन - ई
a




Q8. हीरा और ग्रेफाइट उदाहरण है -
[A] समस्थानिकी का
[B] अपररूपी का
[C] समदाबी का
[D] समावयवी का
b


Q9. प्रौढो में चार प्रकार के दांत है | इन चारो में , नुकीला एवं मूलवाला दांत _____ कहलाता है ?
[A] चरणवक्
[B] अग्रचरणवक्
[C] रदनक
[D] कृन्तक
c



Q10. वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाईड्रेशन होता है ?
[A] नमक की कमी से
[B] खून की कमी से
[C] पानी की कमी से
[D] लवण की कमी से
d




Q11. ऑप्टिक फाइबर को आम तौर पर किसमें प्रयोग किया जाता है ?
[A] संचार में
[B] बुनने में
[C] संगीत के औजार में
[D] खाने के उद्योग में
a



Q12. एंटीबॉडी मुख्यत: एक पदार्थ है -
[A] प्रोटीन
[B] कार्बोहाइड्रेटस
[C] मैलिक अम्ल
[D] कैल्सियम आक्सेलेट
a



Q13. खून में कौन-सा अव्यय नहीं होता है ?
[A] आर. बी. सी.
[B] W. B. C
[C] प्लासेन्टा
[D] प्लाज्मा
c




Q14. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु बिजली की सर्वोत्तम संवाहक है ?
[A] एल्युमिनियम
[B] तांबा
[C] लोहा
[D] जिंक
b



Q15. शुद्ध जल का pH मान होता है -
[A] 6
[B] 7
[C] 0
[D] 9
b



Q16. नाड़ी गति द्वारा डाक्टर ज्ञात करता है ?
[A] रक्तचाप
[B] सांसगति
[C] ह्रदय की धड़कन
[D] इनमे से कोई नहीं
c




Q17. आँख के रेटिना पर बना बिम्ब होता है -
[A] वास्तविक और उल्टा
[B] सीधा खड़ा और वास्तविक
[C] आभासी और सीधा खड़ा
[D] बढ़ा हुआ और वास्तविक
a



Q18. अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किये जाते है -
[A] बड़ी आंत से
[B] मुह से
[C] छोटी आंत से
[D] पेट से
c




Q19. काड लीवर आयल' किसका सयुंक्त समृद्ध स्त्रोत है ?
[A] विटामिन -बी टू
[B] विटामिन - सी
[C] विटामिन - बी 12
[D] विटामिन ए
d



Q20. कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दुसरे को अतिक्रम करता है ?
[A] स्वरतंत्र में
[B] श्वसनली में
[C] ग्रसनी में
[D] भोजन नलिका में
a




Q21. अधिक उंचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएं -
[A] आकार  में बड़ी हो जाएगी
[B] आकर में छोटी हो जाएगी
[C] संख्या में बढ़ जायेंगी
[D] संख्या में घट जाएगी
a


Q22. नाड़ी स्पदंन मात्र मापक कौन सा है ?
[A] गति
[B] स्थानातंरण
[C] बल
[D] वेग
a



Q23. स्प्रिंग बैलेंस इनमें से किससे सिद्धांत पर कार्य करता है ?
[A] बॉयल का नियम
[B] हुक का नियम
[C] बर्नौली का सिद्धांत
[D] पास्कल का नियम
b



Q24. एक समतल दर्पण पर आपाती किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा -
[A] 30°
[B] 90°
[C] 60°
[D] 180°
c



Q25. यदि वायुमंडल नहीं हो, तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा ?
[A] काला
[B] नीला
[C] नारंगी
[D] लाल
a

General Science MCQ part 3

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं

Q1. ध्वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकम सीमा जिससे ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता -
[A] 50
[B] 70
[C] 85
[D] 95
d



Q2. दूरी की एक इकाई नॉटिकल माइल का प्रयोग किया जाता है -
[A] एस्ट्रोनॉमी में
[B] नेविगेशन में
[C] रोड माइल में
[D] किसी राष्ट्र की सीमाओं को मापने में
b




Q3. चार रक्त सामुदाय A,AB,B तथा O में से कौन-सा रक्त सामुदाय वैश्विक दाता कहलाता है ?
[A] AB
[B] A
[C] O
[D] B
c



Q4. समय के सूक्ष्म अंतर को सटीक रूप से मापता है -
[A] पल्सर
[B] क्वार्ट्ज क्लॉक
[C] एटोमिक क्लॉक
[D] व्हाइट ड्वार्फ
b




Q5. प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति -
[A] कम होती है
[B] ज्यादा होती है
[C] एक समान होती है
[D] अनंत होती है
c




Q6. शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है -
[A] ऑक्सीजन का परिवहन
[B] जीवाणुओं का नाश
[C] रक्ताल्पता का निवारण
[D] लौह का उपयोजन
a




Q7. मुख्य रूप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त वहन करती है ?
[A] शीरायें
[B] धमनियां
[C] कोशिकाएं
[D] ये सभी
a


Q8. एक टी. वी. सेट को संचालित करने के लिए टी. वी. रिमोट कंट्रोल, निम्नलिखित में से किसका उपयोग करता है ?
[A] प्रकाश तरंगों का
[B] ध्वनि तरंगों का
[C] सूक्ष्म तरगों का
[D] रेडियो तरंगों का
c




Q9. सर्वगाहक रक्त दाता का रक्त ग्रुप होता है ?
[A] O
[B] AB
[C] B
[D] A
b



Q10. खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है -
[A] औक्जेलिक
[B] बोरिक एसिड
[C] एसिडिक एसिड
[D] बेन्जोईक अम्ल
d


Q11. पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी ?
[A] नारंगी
[B] बैंगनी
[C] भूरी (ब्राउन)
[D] काली
d





Q12. व्यस्क मनुष्य की प्रति मिनट हृदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?
[A] 50 से 59
[B] 60 से 80
[C] 81 से 90
[D] 91 से 110
c



Q13. मानव शरीर के रक्त में से अशुद्धियों को छानकर अलग करता है -
[A] ह्रदय
[B] फेफड़े
[C] गुर्दा
[D] आंते
c




Q14. मानव शरीर में रक्त चाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है -
[A] ऐडरीनल ग्लैंड
[B] थायरायड ग्लैंड
[C] थायमस
[D] कॉर्पस लुटीयस
a


Q15. स्फिग्मोमैमीटर चिकत्सकिय उपकरण का उपयोग किसके परिक्षण के लिए किया जाता है?
[A] हार्मोन क्रिया
[B] ब्रेन ट्यूमर
[C] आंत का कार्य
[D] रक्त चाप
d



Q16. निम्नलिखित में से कौन शीत-रक्त (Cold-Blooded) जानवर है ?
[A] छिपकली
[B] मेंढक
[C] मछली
[D] उपर्युक्त सभी
d



Q17. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रूप से संगृहित रहता है-
[A] चीनी
[B] स्टार्च
[C] ग्लूकोस
[D] ग्लाईकोजन
d


Q18. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?
[A] कार्बन
[B] सल्फर
[C] एल्युमिनियम
[D] नाइट्रोजन
c



Q19. फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संवेदी यौगिक है -
[A] सिल्वर क्लोराइड
[B] सिल्वर सल्फाइड
[C] सिल्वर ब्रोमाइड
[D] सिल्वर ऑक्साइड
d



Q20. फोटोग्राफी में उपयोगी हाइपो, रासायनिक रूप क्या है ?
[A] सिल्वर ब्रोमाइड
[B] सोडियम थायोसल्फेट
[C] सोडियम फॉस्फेट
[D] सिल्वर नाइट्रेट
b



Q21. ............... से होकर गुजरते पर प्रकाश की गति धीमी होती है ?
[A] जल
[B] निर्वात
[C] कांच
[D] वायु
c



Q22. स्टोरेज बैटरी में कौन - से पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
[A] तांबा
[B] सीसा (लेड)
[C] एल्युमिनियम
[D] जस्ता (जिंक)
b




Q23. हैक्सा ब्लेड बने होते हैं -
[A] निम्न कार्बन इस्पात से
[B] स्टेनलेस स्टील से
[C] उच्च कार्बन इस्पात से
[D] मृदु इस्पात से
c




Q24. पराबैंगनी किरणों को कौन अवशोषित करता है ?
[A] ओजोन परत
[B] आयनमंडल
[C] नाइट्रोजन
[D] इनमें से कोई नहीं
a



Q25. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है -
[A] सिलिकॉन की मात्रा
[B] कार्बन की मात्रा
[C] क्रोमियम की मात्रा
[D] मैंगनीज की मात्रा
b

General Science MCQ Part 2

Top 25 General Science Questions
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
नमस्कार दोस्तों यहाँ  आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में काफ़ी ज़्यादा मददगार साबित हो सकते हैं

चलिए शुरू करते हैं


Q1. एस. आई. पद्धति में लेंस की शक्ति इकाई क्या है ?
[A] मीटर
[B] ऑप्टर
[C] वाट
[D] डायोप्टर
d


Q2. मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नही जमता-
[A] हिमोग्लोबिन
[B] हैपारिन
[C] फाईब्रिनोजेन
[D] इनमे से कोई नहीं
b



Q3. सब से कम तरंग लम्बाई वाली किरणें हैं -
[A] X किरणें
[B] अल्फा किरणें
[C] बीटा किरणें
[D] गामा किरणें
d


Q4. अम्ल का स्वाद होता है-
[A] मीठा
[B] नमकीन
[C] खट्टा
[D] तीखा
c




Q5. ध्वनि के शोरगुल का मापन होता है -
[A] डेसिबल में
[B] पास्कल में
[C] प्रकाश वर्ष में
[D] खगोलीय इकाई में
a



Q6. इंसुलिन __________ के उपापचय को नियंत्रित करता है -
[A] शर्कराओं
[B] वसाओं
[C] प्रोटीनो
[D] लवणों
a



Q7. एक वयस्क मनुष्य के रक्त की औसत मात्रा होती है -
[A] 3 से 4 लीटर
[B] 4 से 5 लीटर
[C] 5 से 6 लीटर
[D] 6 से 7 लीटर
c




Q8. पानी में हवा के बुलबुले ........... के जैसा कार्य करेगा |
[A] उत्तल लेंस
[B] अवतल लेंस
[C] उभयोत्तल लेंस
[D] इनमें से कोई नहीं
b



Q9. हिमोग्लोबिन में उपस्थित होता है -
[A] कॉपर
[B] आयरन
[C] कोबाल्ट
[D] निकिल
b



Q10. सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रोल स्तर किसके बीच रहता है -
[A] 250 से 350 मिग्रा
[B] 150 से 250 मिग्रा
[C] 100 से 150 मिग्रा
[D] 50 से 100 मिग्रा
c



Q11. प्रकाश का दो अलग स्वरूप है -
[A] विवर्तन तथा परावर्तन
[B] परावर्तन तथा अपवर्तन
[C] विवर्तन तथा फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
[D] अपवर्तन एवं व्यक्तिकरण
c



Q12. लाल रक्त का आकर होता है -
[A] गोलाकार
[B] उत्तलाकार
[C] अनियमिताकार
[D] उभयावतल
d




Q13. मायोपिया आँख किसके प्रयोग द्वारा ठीक की जा सकती है ?
[A] अवतल लेंस
[B] उत्तल लेंस
[C] समतल दर्पण
[D] अवतल दर्पण
a




Q14. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है, तो जो वर्ग सबसे कम विचलित होता है, वह है -
[A] बैंगनी
[B] हरा
[C] लाल
[D] पीला
c


Q15. ऐसी तरंगे जिनका ध्रुवीकरण नहीं हो सकता है, कहलाती है -
[A] अनुप्रस्थ तरंगें
[B] प्रकाश तरंगें
[C] विद्युत चुम्बकीय तरंगें
[D] अनुदैर्ध्य तरंगें
d

Q16. प्रकाश निर्वात में भी चलता है, क्योंकि प्रकाश संबंधित है -
[A] गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में
[B] विद्युत् क्षेत्र में
[C] चुम्बकीय क्षेत्र में
[D] (A) था (B) दोनों से
c


Q17. लाल रंग, नीले रंग से किस बात में भिन्न होता है ?
[A] आवृत्ति
[B] आयाम
[C] तरंगदैर्ध्य
[D] सभी में
d



Q18. क्वार्ट्ज के अवयव हैं सिलिकॉन तथा -
[A] ऑक्सीजन
[B] सल्फर
[C] नाइट्रोजन
[D] हाइड्रोजन
a




Q19. ________ में प्रतिरक्षी बनते है ?
[A] लाल अस्थिमज्जा
[B] प्लीहा
[C] यकृत
[D] लसिका
a



Q20. एयरोप्लेन में फाउन्टेन पेन साथ ले जाने पर, उसकी स्याही रिसने लगती है, क्योंकि
[A] वायुमंडलीय दबाव निरंतर तेजी से बदलते रहता है
[B] वायुमंडलीय दबाव समुद्र स्तर पर अधिक होता है
[C] वायुमंडलीय दबाव समुद्र स्तर पर कम होता है
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
c


Q21. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता है -
[A] सोडियम थायोसल्फेट
[B] बोरॉक्स
[C] सोडियम सल्फेट
[D] अमोनियम फॉस्फेट
a




Q22. यदि किसी कमरे में रेफ्रिजरेटर खुला छोड़ दें तो -
[A] कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाता है
[B] ठंडा होगा
[C] कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
[D] इनमें से कोई नहीं
a


Q23. निम्नलिखित में किसमें निसंक्रामक तत्व नहीं है ?
[A] फिनायल
[B] आग
[C] स्वच्छ जल
[D] टिंचर आयोडीन
b



Q24. चर्बी को हजम करने के जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्त्रावित है -
[A] श्लेष्मीय से
[B] पेट से
[C] अग्न्याशय
[D] जिगर से
d


Q25. घरेलू रेफ्रीजरेटर में प्रयोग किया जाने वाला तत्व कौन है ?
[A] फ्रियान
[B] निओन
[C] क्रिप्टान
[D] साइक्लोट्रान
a

General Science MCQ part 1

Top 40 Questions of General Science
सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण 40 प्रश्न
नमस्कार  दोस्तों यहाँ आपको सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो आपको रेलवे और SSC की परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं
चलिए शुरू करते हैं
Q1. रात में तारें क्यों चमकते हैं?
(A) अनेक अपवर्तन के कारण
(B) अनेक परावर्तन के कारण
(C) उष्मा के कारण
(D) ऊर्जा के कारण




Ans .  A

Q2. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमानित स्तर हैं?
(A) 54 dB
(B) 45 dB
(C) 37 dB
(D) 39 dB




Ans .  B


Q3. सूर्य की उष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती हैं?
(A) तेज गति के द्वारा
(B)  विकिरणों के द्वारा
(C) तरंगो के द्वारा
(D) कम गति के द्वारा




Ans .  B

Q4. वायुमंडल के उपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती हैं?
(A) विकिरणों से
(B) पराबैंगनी किरणों से
(C) ज्वलन किरणों से
(D) हानिकारक किरणों से




Ans .  B

Q5. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता हैं?
(A) 9 मिनट
(B) 8.3 मिनट
(C) 9.5 मिनट
(D) 8.5 मिनट




Ans .  B

Q6. एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या हैं?
(A) 25 सेमी
(B) 35 सेमी
(C) 45 सेमी
(D) 20 सेमी




Ans .  A

Q7. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठाता हैं?
(A) केशिकीय घटना
(B) ऊर्जा के कारण
(C) दबाव के कारण
(D) कोशिकीय घटना के कारण




Ans .  A

Q8. निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को किस लेंस का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) कठोर लेंस
(D) सामान्य लेंस




Ans .  B

Q9. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम हैं?
(A) दूर दृष्टि
(B) समीप दृष्टि
(C) नेत्रिका
(D) नेत्र दोष




Ans .  B

Q10. वह कौनसा प्रकाशीय उपकरण हैं जिसके माध्यम से दूर की वस्तुओं को नजदीक से देखा जा सकता हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) दूरबीन
(C) अवतल लेंस
(D) नेत्रिका




Ans .  B



Q11. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती हैं, क्योंकि?
(A) दाब को सहन कर सकती हैं
(B) कम दाब को सहन कर सकती हैं
(C) ज्यादा दाब को सहन कर सकती हैं
(D) तेज गति को सहन कर सकती हैं




Ans .  A


Q12  न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता हैं?
(A) जड़त्व की
(B) गति
(C) ऊष्मा का
(D) ऊर्जा का




Ans .  A

Q13. फुहारा किस सिद्धांत पर काम करता हैं?
(A) कोशिका सिद्धांत पर
(B) बरनौली सिद्धांत पर
(C) न्यूटन के सिद्धांत पर
(D) हैगरो के सिद्धांत पर




Ans .  B

Q14. ऐनोमोमिटर क्या मापने के काम आता हैं?
(A) गति के वेग को
(B) उष्मा के वेग को
(C) पवन के वेग को
(D) ऊर्जा को




Ans .  C

Q15. बौल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं?
(A) पृष्ठीय तनाव
(B) बाहरी तनाव
(C) आंतरिक तनाव
(D) घर्षण




Ans .  A

Q16. पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण हैं?
(A) आंतरिक तनाव
(B) पृष्ठ तनाव
(C) घर्षण
(D) बाहरी तनाव




Ans .  B

Q17. तडित किसके द्वारा उत्पन्न होती हैं?
(A) विद्युत् विसर्जन
(B) कोणीय संवेग
(C) सवेग
(D) शक्ति के वेग से




Ans .  A

Q18. सबसे पहले गृह गति नियम का निरुँ किसने किया था?
(A) डेविड थोमसन
(B) जोंस कैपलर
(C) हॉकिन्स
(D) जॉन्सन




Ans .  B

Q19. वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता हैं?
(A) अभिकेन्द्र बल के कारण
(B) उष्मा वेग के कारण
(C) घर्षण बल के कारण
(D) विद्युत् बल के कारण




Ans .  A

Q20. रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता हैं?
(A) संवेग का संरक्षण
(B) वेग का संरक्षण
(C) गति का संरक्षण
(D) अभिकेन्द्र




Ans .  A





Q21. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता हैं क्योकि गैस______
(A) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती हैं
(B) द्रव की अपेक्षा कम प्रसार करीत हैं
(C) अधिक मात्रा में फैलती हैं
(D) कम मात्रा में फैलती हैं




Ans .  A

Q22. सर्वोत्तम उष्मा सुचालक हैं?
(A) पारद का
(B) उष्मा का
(C) गति का
(D) गोले का




Ans .  A


Q23. ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता हैं?
(A) उष्मा का नियम
(B) पौस्कल नियम
(C) आवेश का नियम
(D) गति का नियम




Ans .  B

Q24. बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?
(A) उत्तल दर्पण
(B) सामान्य दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) कैमरा




Ans .  A

Q25. हीरे की चमक का क्या कारण हैं?
(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन
(B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन
(D) बहुलित बाहरी परावर्तन




Ans .  B

Q26. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं?
(A) प्रिज्म
(B) अपवर्तन
(C) कैमरा
(D) उष्मा




Ans .  A

Q27. किसी पिन-होल कैमरा में  हमें सामान्यत: क्या मिलता हैं?
(A) सीधी छाप
(B  उल्टी छाप
(C) अपवर्तन
(D) ऊर्जा




Ans .  B

Q28. जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण हैं?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रिज्म
(D) सीधी छाप




Ans .  B

Q29. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
(A) न्यूटन
(B) रोमर
(C) हॉकिन्स
(D) डॉ. भाभा




Ans .  B

Q30. फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं?
(A) केशिका क्रिया
(B) गति की क्रिया
(C) अपवर्तन की क्रिया
(D) परावर्तन की क्रिया




Ans .  A





Q31. विमा MLT किसके अनुरूप हैं?
(A) गति
(B) बल
(C) ऊर्जा
(D) विनिमय




Ans .  B


Q32. थर्म किसका यूनिट हैं?
(A) उष्मा का
(B) ऊर्जा का
(C) द्रव का
(D) गति का




Ans .  A

Q33. तरल पदार्थ का घनत्तव कम करने पर उस पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?
(A) तेज हो जाता हैं
(B) ऊर्जा कर्म हो जाती हैं
(C) कम हो जाता हैं
(D) दूरी बढ़ जाती हैं




Ans .  C

Q34. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक होता हैं?
(A) दूरी का
(B) गति का
(C) ऊर्जा का
(D) द्रव का




Ans .  A

Q35. टेसला यूनिट किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र से
(B) द्रव्यमान
(C) गति से
(D) उष्मा से




Ans .  A

Q36. विद्युत चालकता की यूनिट क्या हैं?
(A) म्हो
(B) मिनट
(C) गति
(D) आयाम




Ans .  A

Q37. “पिक्नोमिटर” नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता हैं?
(A) ऊर्जा
(B) घनत्तव
(C) उष्मा
(D) गति




Ans .  B

Q38. ‘एम्पियर-सेकेण्ड’ किसका मात्रक हैं?
(A) ऊर्जा की मात्रा का
(B) आवेश की मात्रा का
(C) गति का
(D) उष्मा का




Ans .  B

Q39. ‘इलेक्ट्रोन-वोल्ट’ किसका मात्रक हैं?
(A) ऊर्जा का
(B) गति का
(C) उष्मा का
(D) द्रव का




Ans .  A

Q40. क्या कारण हैं की मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठंडी होती हैं?
(A) नियत आयाम के कारण
(B) विकिरण के कारण
(C) उष्मा की कमी होने के कारण
(D) आवेश की कमी होने के कारण




Ans .  B



23 April 2019 Current Affairs

23 April 2019 Current Affairs
23 अप्रैल  2019 का करेंट अफेयर



22 April 2019 Current Affairs

22 April 2019 Current Affairs
 22 अप्रैल 2019 करेंट अफेयर







21 April 2019 Current Affairs

21 April 2019 Current Affairs
21 अप्रेल 2019 करेन्ट अफ़ेयर्स





Sunday, 21 April 2019

20 April 2019 Current Affairs

20th April 2019 Current Affairs
20 अप्रैल 2019 का करेंट अफेयर



                         




Thursday, 18 April 2019

19 April 2019 Current affairs

नमस्कार दोस्तों;19 अप्रैल 2019 के के वीडियो और PDF दोनों ही आपको यहाँ पर उपलब्ध कराए जाएंगे




  PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे


Wednesday, 17 April 2019

18 April 2019 Current Affairs PDF


18 अप्रैल 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इसकी पीडीएफ आपको नीचे मिलेगा आखरी प्रश्न के बाद

Q. केंद्र ने P.S.E. को Non-core assets को मुद्रा में बदलने के लिए कितना समय दिया है ?
A.12 महीने
B.24 महीने
C.36 महीने
D.30 महीने
Ans:- 12 महीने


Q. ICC ने 1 दिन के लिए बच्चों का क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
A. WHO
B. UNICEF
C. UNESCO
D. इनमें से कोई नहीं
Ans:- यूनिसेफ - united Nations children's emergency fund
स्थापना - 11 दिसंबर 1946
मुख्यालय - न्यूयॉर्क
अध्यक्ष - हेनरीटा फोर

ICC- international cricket Council
स्थापना - 1909
मुख्यालय - दुबई
अध्यक्ष - शशांक मनोहर

Q. Home Expo India 2019 कहां आयोजित हुआ ?
A. नई दिल्ली
B. चेन्नई
C. ग्रेटर नोएडा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - ग्रेटर नोएडा

Q. गूगल ने अफ्रीका का अपना पहला AI Lab देश में खोला है ?
A. घाना
B. केन्या
C. इथियोपिया
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - घाना: राजधानी - अकरा


Q. किस राज्य ने अपना 72 वा स्थापना दिवस 15 अप्रैल को मनाया?
A. गोवा
B. हिमाचल प्रदेश
C. बिहार
D. नागालैंड

उत्तर - हिमाचल प्रदेश

Q. सुप्रीम कोर्ट ने किस नेशनल पार्क के समीप माइनिंग को बंद करने के निर्देश दिए हैं ?
A. हजारीबाग नेशनल पार्क
B. काजीरंगा नेशनल पार्क
C. मानस नेशनल पार्क
D. गोविंद नेशनल पार्क

उत्तर- काजीरंगा नेशनल पार्क

Q. A.D.B ने अपना अब तक का सबसे बड़ा sovereign loan किस देश को दिया है ?
A. भारत
B. रूस
C. केन्या
D. कनाडा

उत्तर- भारत

Q. RBI ने महात्मा गांधी नए सीरीज की कितने रुपए के करेंसी नोट जारी किए हैं ?
A. ₹10
B. ₹20
C. ₹50
D. ₹150

उत्तर - ₹50

Q.UN ने भारत को शांति कार्यक्रमों के लिए कितना पैसा दिया है ?
A.38 मिलियन डॉलर
B.50 मिलियन डॉलर
C.40 मिलीयन डॉलर
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - 38 मिलियन डॉलर

Q. राजेश यदुवंशी किस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं ?
A. भारतीय स्टेट बैंक
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. आई.सी.आई.सी.आई बैंक
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - पंजाब नेशनल बैंक

Q. विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है ?
A.17 अप्रैल
B.16 अप्रैल
C.15 अप्रैल
D.14 अप्रैल

उत्तर - 17 अप्रैल


Q. भारतीय वित्त आयोग ने किस बैंक को home finance के साथ विलय की मंजूरी दे दी है?
A. बंधन बैंक
B.RBL
C.HDFC
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - बंधन बैंक

Q.RBI के EMV जनादेश को लागू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कौन बना ?
A. केनरा बैंक
B. भारतीय स्टेट बैंक
C. पंजाब नेशनल बैंक
D. आई.डी.बी.आई बैंक

उत्तर - केनरा बैंक

Q. Learning coin किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?
A. IMF
B. WORLD BANK
C. ADB
D. A & B दोनों

उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक दोनों ने

Q. हाल ही में बिपिन रावत ने किस तट रक्षक जहाज का अनावरण किया ?
A. वीरा
B. मगध
C. नवल
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - वीरा

Q. इनमें से किन है स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सद्भावना दूत बनाया गया है ?
A. स्मृति मंधाना
B. मिताली राज
C. विराट कोहली
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर - मिताली राज





If you missed the Video watch Here


Monday, 15 April 2019

Important Questions of Physics part 1

Qstn:- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
A. समय का
B. रोशनी का
C. दूरी का ✓
D. बल का

Qstn:- एक प्रकाश वर्ष बराबर होता है ?
A. 9.46×10¹² km ✓
B. 9.46×10¹³ km
C. 9.46×10¹² m
D. 9.46×10¹³ m

Qstn:- एक पारसेक बराबर होता है ?
A. 3.26 प्रकाश वर्ष ✓
B. 5.25 प्रकाश वर्ष
C. 7.46 प्रकाश वर्ष
D. 9.46 प्रकाश वर्ष

Qstn:- लैंप की बत्ती में तेल ऊपर कैसे चढ़ता है ?
A. केशिकत्व के कारण ✓
B. जड़त्व के कारण
C. गुरुत्वाकर्षण के कारण
D. तेलत्व के कारण


Qstn:- एक जूल बराबर क्या होता है ?
A. 10^5 अर्ग
B. 10^7 अर्ग✓
C. 10^9 अर्ग
D. 10^6अर्ग


Qstn:- 1 न्यूटन बराबर क्या होता है ?
A. 10^5 डाइन✓
B. 10^6 डाइन
C. 10^7 डाइन
D. 10^8 डाइन


Qstn:- न्यूटन के प्रथम नियम को क्या कहते है ?
A. जड़त्व का नियम✓
B. केशिकत्व का नियम
C. गुरुत्वाकर्षण का नियम
D. प्रकाश का नियम

Qstn:- न्यूटन के प्रथम गति नियम से किस की परिभाषा मिलती है ?
A. समय की
B. प्रकाश की
C. बल की✓
D. दूरी की

Qstn:- एक अश्व शक्ति बराबर क्या होता है ?
A. 746 वाट✓
B. 946 वाट
C. 525 वाट
D. 325 वाट

Qstn:- चंद्रमा पर सर्वप्रथम कदम रखने वाला व्यक्ति कौन था ?
A. आइज़क न्यूटन
B. जेम्स वाट
C. नील आर्मस्ट्रांग✓
D. मैरी क्यूरी

Qstn:- चंद्रमा पर पहुंचने वाला यान कौन सा है ?
A. चंद्रयान प्रथम
B. ल्यूनिक II✓
C. ल्यूनिक  I
D. चंद्रयान द्वितीय

Qstn:- किसी वस्तु को भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाने पर उसका भार में क्या परिवर्तन होता है ?
A. बढ़ता है✓
B. घटता है
C. समान रहता है
D. वस्तु की प्रकृति पर निर्भर करता है

Qstn:- वर्षा की बूंदे गोल क्यों होती हैं ?
A. गुरुत्वाकर्षण के कारण
B. पृष्ठीय तनाव के कारण✓
C. घनत्व के कारण
D. वायुमंडल के कारण

Qstn:- नाभिक की त्रिज्या का मात्रक क्या होता है ?
A. फर्मी✓
B. नाॅट
C. मील
D. डायन

Qstn:- समुद्री दूरी मापने का मात्रक है क्या ?
A. नॉटिकल मील✓
B. रिक्टर स्केल
C. पॉएज
D. क्यूसेक

 Qstn:- समुद्री जहाज की गति का मात्रक है ?
A. फर्मी
B. पारसेक
C. बार
D. नॉट✓

Qstn:- समुद्र तट पर वायुमंडलीय दाब कितना होता है ?
A. एक बार✓
B. दो बार
C. तीन बार
D. चार बार

Qstn:- यूरेका किससे संबंधित है ?
A. पास्कल के सिद्धांत से
B. न्यूटन के सिद्धांत से
C. आर्कमिडीज का सिद्धांत से✓
D. जेम्स वाट के सिद्धांत से

Qstn:- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रो फिजिक्स कहां स्थित है ?
A. रुड़की, उत्तराखंड
B. कोडाईकनाल, तमिलनाडु✓
C. डूंगरपुर, राजस्थान
D. मदुरई, तमिलनाडु

Qstn:- हेली पुच्छल तारा कितने वर्षों बाद दिखाई देता है ?
A. 50 वर्षों बाद
B. 70 वर्षों बाद
C. 76 वर्षों बाद✓
D. 72 वर्षों बाद

Qstn:- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 28 मार्च
B. 28 फरवरी✓
C. 28 अप्रैल
D.28 दिसंबर

Qstn:- डॉक्टर सी वी रमन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कब किया गया था ?
A. वर्ष 1930 ईस्वी को✓
B. वर्ष 1913 ईस्वी को
C. वर्ष 1998 ईस्वी को
D. वर्ष 1969 ईस्वी को

Qstn:- न्यूटन के दूसरे नियम से क्या प्राप्त होता है ?
A. जड़त्व का नियम
B. बल का व्यंजक✓
C. घर्षण का सिद्धांत
D. गुरुत्वाकर्षण का नियम

Qstn:- हाइड्रोलिक ब्रेक किस के नियम पर आधारित है ?
A. आर्कमिडीज के नियम पर
B. चर्चील के नियम पर
C. पास्कल के नियम पर✓
D. बेकन के नियम पर

Qstn:- भूकंप की तीव्रता किससे मापी जाती है ?
A. रिक्टर स्केल ✓
B. वेण्टुरी मीटर
C. थर्मामीटर
D. पेसमेकर

Qstn:- समुद्र की गहराई मापने का मात्रक क्या है ?
A. नॉट
B. पास्कल
C. फैदम✓
D. मीटर

Qstn:- दाब का मात्रक क्या है ?
A. न्यूटन
B. पास्कल✓
C. पॉएज
D. क्यूसेक

Qstn:- द्रव का प्रवाह मापने का मात्रक क्या है ?
A. जूल
B. अर्ग
C. न्यूटन
D. क्यूसेक✓

Qstn:- 0°C से 4°C तक पानी गर्म करने पर क्या होता है ?
A. बढ़ता है
B. सिकुड़ता है✓
C. जैसे का तैसा बना रहता है
D. किस स्थान पर है इस पर निर्भर करता है

15 April 2019 Current Affairs

Q1. अपोलो हॉस्पिटल ने movement disorder से पीड़ितों के लिए एक एडवांस सेंटर कहां खोला है ?
A. चेन्नई ✓
B. हैदराबाद
C. लखनऊ
D. पटना

विश्व पार्किंसंस दिवस, 11 अप्रैल को, अपोलो हॉस्पिटल्स ने चेन्नई, तमिलनाडु में movement disorder के लिए एक उन्नत केंद्र शुरू किया। यह पार्किंसंस रोग सहित विभिन्न आंदोलन विकारों से प्रभावित रोगियों के लिए चिकित्सा और सर्जिकल उपचार की पेशकश करेगा। यह केंद्र डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) सर्जरी और अन्य सेवाओं की पेशकश करेगा, ताकि पार्किंसंस डिजीज, सेरेब्रल पाल्सी, डिस्टोनिया, आवश्यक कंपकंपी और अट्रैक्टिव स्पैस्टिक डिस्केनेसिया जैसी बीमारियों का व्यापक इलाज किया जा सके। ट्रेमर्स, मुख्य रूप से शरीर के एक तरफ, पार्किंसंस रोग की पहली अभिव्यक्ति है। प्रारंभिक प्रबंधन में फिजियोथेरेपी, न्यूरोलॉजिकल सहायता, मनोरोग परामर्श और पोषण सहित बहु-विषयक देखभाल की आवश्यकता होती है। चिकित्सा प्रबंधन द्वारा लक्षणों को पर्याप्त रूप से नियंत्रित नहीं किए जाने पर सर्जरी पर विचार किया जा सकता है। केंद्र डीबीएस की पेशकश करेगा जिसमें मस्तिष्क में इलेक्ट्रोड प्रत्यारोपित किए जाते हैं।




Q2. Essel world ने मुंबई के गोराई में एक bird Park बनाया यह कितने एकड़ जमीन में फैला है ?
A. 2 एकड़
B. 1.4 एकड़✓
C. 1.2 एकड़
D. इनमें से कोई नहीं

एस्सेल वर्ल्ड ने महाराष्ट्र के मुंबई के गोराई में एक इंटरेक्टिव बर्ड पार्क लॉन्च किया। 1.4 एकड़ में फैला पहला अपनी तरह का वर्षावन-थीम वाला पार्क 60 से अधिक प्रजातियों के 500 से अधिक विदेशी पक्षियों का घर है। मुख्य उद्देश्य एक पक्षी पार्क स्थापित करना है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है और शहरवासियों को पक्षियों की दुनिया में झांकने देता है। पक्षियों के लिए उपयुक्त रहने की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पार्क को सावधानीपूर्वक बनाया गया है। यह केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी है। पार्क जलीय पक्षियों के लिए छोटे तालाबों से सुसज्जित है, पक्षियों के लिए पेड़ों के घने आवरण उनके अंडे और पानी की धारा है जो पक्षियों को पीने का पानी प्रदान करते हैं। इसमें एक विशेष पक्षी की रसोई और स्वास्थ्य सेवा केंद्र भी है।




Q3. " प्रोफेसर नजमा अख्तर " किस यूनिवर्सिटी की पहली महिला vice-chancellor बनी ?
A. दिल्ली यूनिवर्सिटी
B. B.H.U.
C. जामिया मिलिया इस्लामिया✓
D. इनमें से कोई नहीं

मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने प्रोफेसर नजमा अख्तर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) के कुलपति के रूप में नियुक्त करने के बारे में एक बयान जारी किया। वह पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। प्रोफेसर नजमा अख्तर पद संभालने वाली पहली महिला होंगी। प्रोफेसर नजमा अख्तर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से शिक्षा में पीएचडी की है। प्रोफेसर नजमा अख्तर यूनिवर्सिटी के लिए कॉमनवेल्थ फेलो हैं।




Q4. अजरबैजान में आयोजित " shamkir chess 2019 " में विश्वनाथन आनंद को कौनसा स्थान मिला ?
A. 1st
B. 2nd
C. 5th✓
D. 10th

विश्वनाथन आनंद ने शमकीर शतरंज 2019 टूर्नामेंट, शकीर, अजरबैजान में 5 वां स्थान हासिल किया। वह नौवें दौर में वेसलिन टोपालोव के साथ चौथे स्थान पर रहे और 4.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे,


Q5. इनमें से किन्हे " freedom of the city of London award " से सम्मानित किया गया है ?
A. मार्क जुकरबर्ग
B. जेफ बेजोस
C. G वैद्यान ✓
D. इनमें से कोई नहीं

भारत के जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एलिस जी वैद्यन ने भारत और यूके के बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपने काम को मान्यता देते हुए भारत के पुनर्बीमा प्रमुख को freedom of the city of London award से सम्मानित किया


Q6. कौन सी Airways services ने अपने सारे overseas flights cancel  कर दिए हैं
A. जेट एयरवेस ✓
B. किंगफिशर
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

जेट एयरवेज ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मार्करों में सेवाएं दीं और इसके अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया जबकि दस और विमानों को बेड़े से बाहर कर दिया गया। इसके बोर्ड ने मुंबई में परिचालन के मुद्दों पर चर्चा की, जबकि एयरलाइंस के रणनीतिक साझेदार एतिहाद एयरवेज ने अपंग वाहक में उच्च हिस्सेदारी के लिए प्रारंभिक बोलियां प्रस्तुत कीं। एयरलाइन 13 अप्रैल को बेंगलुरु-एम्स्टर्डम-बेंगलुरु उड़ान भी नहीं चलाएगी। पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के सभी जेट परिचालन अगले सूचना तक निलंबित हैं। जेट की उड़ान 9W 615 मुंबई से कोलकाता और 9W 675 कोलकाता से गुवाहाटी तक परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई है।

Q7. रूस का highest civilian award "the order of st Andrew the apostle" किसे दिया गया ?
A. राजनाथ सिंह
B. जेपी नड्डा
C. नरेंद्र मोदी ✓
D. इनमें से कोई नहीं

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के , highest civilian award ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल के साथ सम्मानित किया। यह पुरस्कार पीएम मोदी को “रूसी संघ और भारत गणराज्य के बीच एक विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने और रूसी और भारतीय लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया है। किसी विदेशी देश द्वारा पीएम मोदी को प्रदान किया जाने वाला यह सातवां पुरस्कार है।


Q8.  WikiLeaks के co-founder का नाम क्या है जिन्हें लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है ?
A. Jeff session
B. Julian Assange ✓
C. Adoner William
D. None of these

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को 2010 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पेंटागन कंप्यूटर नेटवर्क में हैक करने की साजिश का सामना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया


Q9. Sir Edmund Hillary Fellowship 2019 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को चुना गया है ?
A. दीपा मलिक ✓
B. युवराज सिंह
C. विराट कोहली
D. इनमें से कोई नहीं

रियो पैरालिम्पिक्स की रजत पदक विजेता दीपा मलिक को उनकी "प्रेरणादायक उपलब्धियों" की मान्यता में 2019 के लिए न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री सर एडमंड हिलेरी फैलोशिप के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया गया था। वह पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जब उन्होंने 2016 में रियो पैरालिंपिक में शॉट 53 में रजत पदक जीता था, जिसमें उन्होंने 4.61 मीटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया था। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल, सांस्कृतिक और लोगों के बीच लोगों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। फेलोशिप, प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न द्वारा सम्मानित किया गया, जिसका उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच संबंधों को मजबूत करना है। दीपा मलिक एकमात्र ऐसी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने 2010, 2014 और 2018 में लगातार तीन एशियाई पैरा खेलों में पदक जीते हैं। उनकी हंसी की ताल 58 राष्ट्रीय और 23 अंतरराष्ट्रीय पदकों में है। वह भारत के नागरिक सम्मान पद्म श्री और खेल में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं। दीपा ने चार बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।

Q10. किस बैंक ने customer experience को बढ़ाने के लिए credit vidya के साथ करार किया है ?
A. SBI
B. BOB
C. RBL ✓
D. इनमें से कोई नहीं




Q11. किस देश के रेलवे सिस्टम ने NRI और विदेशी पार्टीको के लिए टिकट बुकिंग हेतु कोटा जारी किया है ?
A. भारत ✓
B. USA
C. नेपाल
D. रूस

विदेशी नागरिक एवं अनिवासी भारतीय (एनआरआई) को जल्द ही इसकी इजाजत होगी कि वे संबंधित विदेशी बैंकों की ओर से जारी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए विदेश से भारत में घरेलू यात्रा के लिए ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करा सकें क्योंकि आईआरसीटीसी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अपनी प्रणाली में आवश्यक बदलाव कर रहा है। वर्तमान में विदेशी और एनआरआई अपने टिकट टूर ऑपरेटरों और यहां स्थित अपने रिश्तेदारों के जरिये बुक कराते हैं।

Q12. किस देश के वैज्ञानिकों ने पदार्थ का chain melted state खोज निकाला है ?
A. अमेरिका
B. स्कॉटलैंड ✓
C. जापान
D. इनमें से कोई नही

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पोटेशियम की जांच करते हुए भौतिक पदार्थ की एक नई अवस्था की खोज की है जहां एक ही समय में चेन के पिघलने की स्थिति में ठोस और तरल दोनों मौजूद हो सकते हैं । खोज शक्तिशाली कंप्यूटर सिमुलेशन का उपयोग करके की गई थी।

chain melted state में, परमाणु एक ही समय में ठोस और तरल दोनों होते हैं । वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि जब पोटेशियम पर अत्यधिक दबाव और तापमान लागू किया जाता है , तो यह एक ऐसी अवस्था बना सकता है जिसमें अधिकांश परमाणु एक जाली संरचना बनाते हैं लेकिन एक दूसरा सेट द्रव व्यवस्था में होता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह होगा जैसे पानी से भरा एक स्पंज पकड़ना जो टपकना शुरू हो जाता है, सिवाय स्पंज के भी पानी बनता है। सोडियम और बिस्मथ सहित आधा दर्जन से अधिक तत्वों को नए खोजे गए राज्य में मौजूदा के लिए सक्षम माना जाता है। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि अप्रत्याशित खोज के लिए अधिक उपयोग खोजने के लिए इसे और अधिक जांचा जा सकता है।

Sunday, 14 April 2019

भारत का सामान्य परिचय 1

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान
PDF सबसे नीचे मिलेगा

1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती ✓
(D) अशोका मौर्या

> भरत हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे. यह एक चक्रवर्ती राजा हुए और इन्हीं के नाम पर भारत वर्ष का नाम भारत पड़ा था.

> बौद्ध बौद्ध धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र का नाम भरत था और स्थानों पर ऐसा भी माना जाता है कि ऋषभदेव के प्रथम पुत्र भरत के नाम पर भारत का नाम रखा गया है.
_____________________________________

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई ✓
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

> वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है.
> क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा शहर दिल्ली है जिसका क्षेत्रफल 1484 वर्ग किलोमीटर है।

_____________________________________


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✓
(D) मध्यप्रदेश

> क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है.
> जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

_____________________________________


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29 ✓
(C) 36
(D) 15

> वर्तमान में भारत में 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं•
> तेलंगाना सबसे बना हुआ राज्य है जिसे 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग करके बनाया गया था• तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है यहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है।

_____________________________________


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा ✓

> गंगा की लंबाई 2525 किलोमीटर है.
> सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी दोनों की लंबाई गंगा से अधिक है नदियों का अधिकतम प्रवाह बाहर होता है इसीलिए इन्हें भारत की सबसे लंबी नदी नहीं माना जाता है।

_____________________________________

6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र ✓
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

> ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है. इसका उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंगडुंग नामक हिमवाह से हुआ है.

_____________________________________


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार ✓
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

> कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है. इसकी लंबाई 72.2 मीटर है इसमें 371 सीढ़ियां हैं यह एक पांच मंजिला मीनार है.
इसका निर्माण "कुतुबुद्दीन ऐबक" ने शुरू किया था लेकिन वह सिर्फ इसका आधार ही बनवा पाया था. बाद में इसको तीन मंजिल तक "इल्तुतमिश" ने बनवाया. और इसका पूरा काम यानी कि पांचवा मंजिल तुगलक वंश के शासक "फिरोजशाह तुगलक" ने बनाया था.

_____________________________________

8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध ✓
(D) नागार्जुन सागर बाँध

> हीराकुंड बांध का निर्माण 1948 में शुरू हुआ था और 1953 में बनकर  पूर्ण हुआ. और वर्ष 1957 से यह बांध पूरी तरह से काम करने लगा.
इस बांध का निर्माण महानदी पर उड़ीसा राज्य में हुआ है
इस बांध की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है तथा तटबंध सहित इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है
_____________________________________

9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) चेनानी- नैशारी सुरंग ✓
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

> चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित एक सड़क सुरंग है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया।


_____________________________________


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) एकता की मूर्ति ✓
(B) हाम्पी मूर्ति
(C) नालंदा मूर्ति
(D) गोमतेश्वर मूर्ति

> स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है,जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है
_____________________________________


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916 ✓
(D) 1925

_____________________________________

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय ✓
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

_____________________________________

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई ✓
(D) बैंगलुरू

_____________________________________

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू ✓
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

> कमलजीत संधू ने 1970 के बैंकॉक एशियन गेम्स में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था

_____________________________________

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल ✓
(D) सुचेता कृपलानी


_____________________________________

16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी ✓
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा

_____________________________________

17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू ✓
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

_____________________________________

18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी✓
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

_____________________________________

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग✓
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिटन

_____________________________________

20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू✓
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

_____________________________________

21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947✓
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य

_____________________________________

22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी✓
(D) अन्य

_____________________________________

23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद✓
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

_____________________________________

24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर✓

> रविंद्र नाथ टैगोर को 1913 में साहित्य के क्षेत्र में गीतांजलि के लेखन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

> हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में 1968 ईस्वी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

> मदर टेरेसा को शांति के लिए 1979 ईस्वी में नोबेल दिया गया था। यह नोबेल पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.

> अमरत्य सेन को 1998 वर्ष में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिया गया था। _____________________________________

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी✓
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय

> कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इसके संस्थापक ए ओ ह्यूम थे.
> वर्तमान में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं
_____________________________________

26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
(A) राकेश शर्मा✓
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य

_____________________________________

27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु✓
(D) डॉ. अमृता पटेल

_____________________________________

28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र✓
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा

_____________________________________

29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913✓

 _____________________________________

30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से✓
(D) अन्य

_____________________________________

31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?
(A) दूसरा नाम✓
(B) राष्ट्र
(C) सभ्यता
(D) अन्य

_____________________________________

32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
(A) आर्थिक प्रगति
(B) रीढ़✓
(C) आर्थिक सुधार
(D) अन्य

_____________________________________

33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम✓
(D) गोआ

_____________________________________

34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशान कन्या✓
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

> किसान कन्या भारत की पहली रंगीन फिल्म थी इसका निर्माण सन 1937 में हुआ था लेकिन यह पूरी तरह से रंगीन फिल्म नहीं थी.
पूरी तरह से रंगीन फिल्म झांसी की रानी थी.

_____________________________________

35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
(A) सत्यजीत रे✓
(B) भानु अथ्थैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

_____________________________________

36. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग✓
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) लार्ड कॉर्नवॉलिस


_____________________________________

37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृता कौर ✓
(D) प्रिया हिमोरानी

> राजकुमारी अमृता कौर केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री थी इन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार दिया गया था. इनका कार्यकाल 1947 से 1957 तक रहा था.
_____________________________________

38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेता कृपलानी✓

> सुचेता कृपलानी भारत और उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी थी इनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 1963 से 1967 तक रहा था. यह उत्तर प्रदेश की चौथी मुख्यमंत्री थी.
_____________________________________

39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल✓
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

> प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनी थी और प्रथम महिला थी जो भारत के राष्ट्रपति के पद पर बैठी थी. इनका कार्यकाल 2007 से 2012 तक रहा था.
_____________________________________

40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
(A) जी. वी. मावलंकर✓
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य


 

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती ✓
(D) अशोका मौर्या

> भरत हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे. यह एक चक्रवर्ती राजा हुए और इन्हीं के नाम पर भारत वर्ष का नाम भारत पड़ा था.

> बौद्ध बौद्ध धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र का नाम भरत था और स्थानों पर ऐसा भी माना जाता है कि ऋषभदेव के प्रथम पुत्र भरत के नाम पर भारत का नाम रखा गया है.
_____________________________________

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई ✓
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

> वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है.
> क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा शहर दिल्ली है जिसका क्षेत्रफल 1484 वर्ग किलोमीटर है।

_____________________________________


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✓
(D) मध्यप्रदेश

> क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है.
> जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

_____________________________________


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29 ✓
(C) 36
(D) 15

> वर्तमान में भारत में 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं•
> तेलंगाना सबसे बना हुआ राज्य है जिसे 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग करके बनाया गया था• तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है यहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है।

_____________________________________


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा ✓

> गंगा की लंबाई 2525 किलोमीटर है.
> सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी दोनों की लंबाई गंगा से अधिक है नदियों का अधिकतम प्रवाह बाहर होता है इसीलिए इन्हें भारत की सबसे लंबी नदी नहीं माना जाता है।

_____________________________________

6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र ✓
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

> ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है. इसका उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंगडुंग नामक हिमवाह से हुआ है.

_____________________________________


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार ✓
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

> कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है. इसकी लंबाई 72.2 मीटर है इसमें 371 सीढ़ियां हैं यह एक पांच मंजिला मीनार है.
इसका निर्माण "कुतुबुद्दीन ऐबक" ने शुरू किया था लेकिन वह सिर्फ इसका आधार ही बनवा पाया था. बाद में इसको तीन मंजिल तक "इल्तुतमिश" ने बनवाया. और इसका पूरा काम यानी कि पांचवा मंजिल तुगलक वंश के शासक "फिरोजशाह तुगलक" ने बनाया था.

_____________________________________

8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध ✓
(D) नागार्जुन सागर बाँध

> हीराकुंड बांध का निर्माण 1948 में शुरू हुआ था और 1953 में बनकर  पूर्ण हुआ. और वर्ष 1957 से यह बांध पूरी तरह से काम करने लगा.
इस बांध का निर्माण महानदी पर उड़ीसा राज्य में हुआ है
इस बांध की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है तथा तटबंध सहित इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है
_____________________________________

9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) चेनानी- नैशारी सुरंग ✓
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

> चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित एक सड़क सुरंग है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया।


_____________________________________


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) एकता की मूर्ति ✓
(B) हाम्पी मूर्ति
(C) नालंदा मूर्ति
(D) गोमतेश्वर मूर्ति

> स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है,जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है
_____________________________________


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916 ✓
(D) 1925

_____________________________________

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय ✓
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

_____________________________________

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई ✓
(D) बैंगलुरू

_____________________________________

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू ✓
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

> कमलजीत संधू ने 1970 के बैंकॉक एशियन गेम्स में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था

_____________________________________

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल ✓
(D) सुचेता कृपलानी


_____________________________________

16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी ✓
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा

_____________________________________

17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू ✓
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

_____________________________________

18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी✓
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

_____________________________________

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग✓
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिटन

_____________________________________

20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू✓
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

_____________________________________

21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947✓
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य

_____________________________________

22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी✓
(D) अन्य

_____________________________________

23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद✓
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

_____________________________________

24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर✓

> रविंद्र नाथ टैगोर को 1913 में साहित्य के क्षेत्र में गीतांजलि के लेखन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

> हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में 1968 ईस्वी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

> मदर टेरेसा को शांति के लिए 1979 ईस्वी में नोबेल दिया गया था। यह नोबेल पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.

> अमरत्य सेन को 1998 वर्ष में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिया गया था। _____________________________________

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी✓
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय

> कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इसके संस्थापक ए ओ ह्यूम थे.
> वर्तमान में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं
_____________________________________

26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
(A) राकेश शर्मा✓
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य

_____________________________________

27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु✓
(D) डॉ. अमृता पटेल

_____________________________________

28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र✓
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा

_____________________________________

29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913✓

 _____________________________________

30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से✓
(D) अन्य

_____________________________________

31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?
(A) दूसरा नाम✓
(B) राष्ट्र
(C) सभ्यता
(D) अन्य

_____________________________________

32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
(A) आर्थिक प्रगति
(B) रीढ़✓
(C) आर्थिक सुधार
(D) अन्य

_____________________________________

33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम✓
(D) गोआ

_____________________________________

34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशान कन्या✓
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

> किसान कन्या भारत की पहली रंगीन फिल्म थी इसका निर्माण सन 1937 में हुआ था लेकिन यह पूरी तरह से रंगीन फिल्म नहीं थी.
पूरी तरह से रंगीन फिल्म झांसी की रानी थी.

_____________________________________

35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
(A) सत्यजीत रे✓
(B) भानु अथ्थैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

_____________________________________

36. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग✓
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) लार्ड कॉर्नवॉलिस


_____________________________________

37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृता कौर ✓
(D) प्रिया हिमोरानी

> राजकुमारी अमृता कौर केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री थी इन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार दिया गया था. इनका कार्यकाल 1947 से 1957 तक रहा था.
_____________________________________

38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेता कृपलानी✓

> सुचेता कृपलानी भारत और उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी थी इनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 1963 से 1967 तक रहा था. यह उत्तर प्रदेश की चौथी मुख्यमंत्री थी.
_____________________________________

39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल✓
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

> प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनी थी और प्रथम महिला थी जो भारत के राष्ट्रपति के पद पर बैठी थी. इनका कार्यकाल 2007 से 2012 तक रहा था.
_____________________________________

40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
(A) जी. वी. मावलंकर✓
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य



PDF PDF PDF PDF यहाँ मिलेगा