Pages

Monday, 29 June 2020

International monetary fund/ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(International Monetary Fund)🏦:-


➡️ स्थापना - 1944 में (संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं वित्तीय सम्मेलन में हस्ताक्षरित समझौते के अंतर्गत)

➡️ संस्थापक सदस्य देश - 44 देश
➡️ वर्तमान सदस्य देश - 189 देश

➡️ मुख्यालय - वॉशिंगटन डी॰ सी॰, संयुक्त राज्य अमेरिका

➡️प्रमुख - क्रिस्टालिना जार्वीवा (बुल्गारिया)
➡️ आईएमएफ की मुख्य आर्थिक सलाहकार - गीता गोपीनाथ (भारतीय मूल की अमेरिकन)

मुद्रा - SDR (विशेष आहरण अधिकार)
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा निर्मित एक अंतरराष्ट्रीय प्रकार के मौद्रिक आरक्षित मुद्रा है जो सदस्य देशों के मौजूदा धन भंडार के पूरक के रूप में कार्य करता है।

SDR में सम्मलित मुद्रा –
➡️ 1.अमेरिकी डॉलर
➡️ 2.यूरोप का यूरो
➡️ 3.चीन की मुद्रा रॅन्मिन्बी
➡️ 4.जापानी येन
➡️ 5.ब्रिटेन का पाउंड

SDR में प्रमुख देशों का कोटा:
➡️ संयुक्त राज्य अमेरिका - 17.46%
➡️ जापान - 6.48%
➡️ चीन - 6.41%
➡️ भारतीय - 2.76%

IMF की प्रमुख रिपोर्ट📑 –
➡️ 1.वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक 
➡️ 2.वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 
➡️ 3.वित्तीय निगरानी 
➡️ 4.क्षेत्रीय आर्थिक रिपोर्ट

आईएमएफ की ऋण सुविधाएं -
➡️ 1. एसबीए - स्टैंड–बाई अरेंजमेंट
➡️ 2. एफसीएल - फ्लेक्सिबल क्रेडिट लाइन

संरचना - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख निकाय-

➡️ 1.बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स: IMF सम्पूर्ण शक्तियां बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में होती है, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक वर्ष में एक बार होती है।
➡️ 2.बोर्ड ऑफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स: बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की शक्तियों का उपयोग करते है|
➡️ 3.प्रबंध निदेशक:  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के दिन-प्रतिदिन के कार्यों को सम्पन्न करता है।
नोट- हमेशा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रबंध निदेशक यूरप से व विश्व बैंक का अध्यक्ष अमेरिका से बनता है|

IMF के कार्य:-

➡️ 1.विभिन्न देशों के बीच विनिमय दर की व्यवस्था को सुनिश्चित करना|
➡️ 2.वैश्विक आर्थिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा देना|
➡️ 3. देशों को वित्तपोषण के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करना|

Indian Currency Facts

♦️NEW INDIAN CURRENCY ♦️

♦️ RS 1
👉Dimension : 9.7 x 6.3 cms
👉 Colour : Pink green
👉 Design : Sagar Samrat
👉 Signature : Finance Secretary

♦️ RS 10
👉 Dimension : 63*123 mm
👉 Colour : Chocolate Brown
👉 Design : Konark Sun temple

♦️ RS 20
👉 Dimension : 63*129 mm
👉Colour : Yellow Greenish
👉 Design : Ellora Cave
👉 Signature : Shaktikanta Das

♦️ RS 50
👉Dimension : 66*135 mm
👉 Colour : Fluorescent blue
👉 Design : Hampi with chariot

♦️ RS 100
👉 Dimension : 66*142 mm
👉 Colour : Lavender
👉 Design : Rani Ki vav

♦️ RS 200
👉 Dimension : 66*146 mm
👉 Colour : Bright Yellow
👉 Design : Sanchi stupa
👉Angular bleed lines for Visually Impaired : 4

♦️ RS 500
👉 Dimension : 66*150 mm
👉 Colour : Stone grey
👉 Design : Red Fort
👉 Angular bleed lines for Visually Impaired : 5

♦️ RS 2000
👉 Dimension : 66*166 mm
👉Colour  : Magenta
👉 Design : Mangalyaan
👉 Angular bleed lines for Visually Impaired : 7

THERMAL POWER PLANTS

⚫️THERMAL POWER PLANTS⚫️
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
⚫️ Gorakhpur Atomic Thermal Power Station
HARIYANA

⚫️Badarpur Thermal Power Plant -- DELHI

⚫️Satpura Thermal Power Station -- MADHYA PRADESH

⚫️Indraprashta Power Station --DELHI

⚫️Anpara Thermal Power Station -- UTTAR PRADESH

⚫️Sipat Thermal Power Plant --36GARH

⚫️Neyveli Thermal Power Station -- TAMILANADU

⚫️Amravati Thermal Power Plant -- MAHARASHTRA

⚫️Sri DamodaramSanjeeviah Thermal Power Station-- ANDHRA PRADESH

⚫️Guru Hargobind Thermal Power Plant -- PUNJAB

⚫️Narora Atomic Power Station--UTTAR PRADESH

⚫️Kudankulam Nuclear Power Plant-- TAMILANADU

⚫️Rawatbhata Atomic Power --RAJASTHAN

⚫️Tarapur Atomic Power Station-- MAHARASHTRA

⚫️Kalpakkam Atomic Power Station -- TAMILANADU

⚫️Kaiga Nuclear Power Plant-- KARNATAKA

⚫️Kakrapar Atomic Power Station -- GUJARAT

⚫️Banswara Atomic Power Station -- RAJASTHAN

⚫️Jaitapur Nuclear Power Project-- MAHARASHTRA

⚫️Rajiv Gandhi Thermal Power Station-- HARIYANA

⚫️Rangit Hydro Electric Power Project-- SIKKIM

⚫️Hasdeo Thermal Power Station-- 36GARH

⚫️the Bongaigaon Thermal Power Plant-- ASSAM

⚫️Bellary Thermal Power station-- KARNATAKA

⚫️Brahmapuram Power Station-- KERALA

⚫️Vindhyachal Super Thermal Power Station -- MADHYA PRADESH

⚫️ Simhadri Super Thermal Power Plant-- ANDHRA PRADESH

⚫️Korba Super Thermal Power Plant -- 36GARH

⚫️ Talcher Super Thermal Power Station-- ODISHA

⚫️ Singrauli Super Thermal Power Station-- UP

⚫️Damanjodi Wind Power Plant -- ODISHA

⚫️Kethanur Wind farm --KARNATKA

⚫️Vankusawade Wind Park -- MAHARASHTRA

⚫️Lamda Danida Wind Power Plant-- GUJARAT
SOMYA.. KALPANA

Sunday, 28 June 2020

COVID-19 RELATED APP, PORTAL AND INITIATIVE/ COVID-19 संबंधित ऐप, पोर्टल और पहल

🦢⚜ COVID-19 RELATED APP, PORTAL AND INITIATIVE 🦢⚜
COVID-19 संबंधित ऐप, पोर्टल और पहल

🎭 GOVERNMENT OF INDIA 🎭

🏵 COVID-19 related 1st app launched by Central gov. - CORONA KAVACH app (only tracking app)
🏵 Arogya setu app  (12 language )
🏵 iGoT App

🎭 NITI AAYOG 🎭

🏵 Cowin 20 App
🏵 Surakshit Dada-Dadi & Nana-Nani Campaign

🎭 HRD MINISTERY 🎭

🏵 Bhart padhe online
🏵 Samadhan
🏵 Swayam Prabha
🏵 Yukit Portal
🏵 Vidya Daan 2.0 program

🎭 CIVIL SERVICE - "Caruna"

🎭 CIVIL AVIATION MINISTRY - "Lifeline" UDAN

🎭 AGRICULTURE MINISTRY - "Kisan Rath App"

🎭 Hindustan Unilever & UNICEF - "break the chain campion"

🎭 HEALTH MINISTRY - "COVID Katha

🎭 CSIR-CRRI - "Kisan Sabha app"

🎭 HEALTH MINISTRY HARSHVARDHAN - "AYUSH sanjivani app"

🎭 PUNE MUNICIPAL CORPORATION - "Saiyam App"


🎭🎧 E-PASS APP 🎧🎭

🏵 Jharkhand - "pragyam app"
🏵 Rajasthan - "Rajcopcitizen app"
🏵 Haryana - "Help me app"

🎭🎧 STUDENT RELATED COVID-19 APP 🎧🎭

🏵 Assam - "Radio school pragya app"
🏵 Madhya Pradesh - "Top parent app"
       "Radio school app"
🏵 Rajasthan - "smile E-learning platform app"
🏵 Bihar - "Unnayan mera mobile Mera vidyalay app"
🏵 Chhattisgarh - "padhe tohar dwaar app"

🎭🎪 KAVACH RELATED APP 🎪🎭
🎪  CORONA KAVACH APP - gov of India
🎪 Kavach app - Chhattisgarh
🎪 Maha kavach - Maharashtra


🦢⚜ COVID-19 RELATED APP, PORTAL AND INITIATIVE (STATE WISE) ⚜🦢

🎭 1st state launched COVID-19 app - PUNJAB

🎪 Punjab - COVA Punjab
                   Covid control

🎪 Haryana - Corona mukt Himachal
         ACTIVE CASE FINDING CAMPION

🎪 Rajasthan - aayu & sehat sathi app

🎪 Uttarakhand - uttrakhand covid-19 (tracking app)
    Drishti portal
    HOPE portal

🎪 Uttar Pradesh - pravasi rahat Mitra
         Jansunwai portal
        Jio tag community kitchen
       Ayush kavach
      Annapurna and supply Mitra portal

🎪 Bihar - gurur app (migrants tracking app)

🎪 Jharkhand - Corona sahayata
       Jharkhand bajar app
      Suraksha covid-19 app
      VeggiGO app

🎪 West Bengal - Sandhan app
            Exit app

🎪 Assam - stay home app
          COVAAS App

🎪 Arunachal Pradesh - me buddy app
       You tell us
      Dukan Dada

🎪 Madhya Pradesh - M.P. Covid

🎪 Chhattisgarh - kavach
            CGhatt app
          Raksha serv app

🎪 Odisha - MO jivan pahal
              MO Pratibha pahal
            Covid-19 help desk

🎪 Maharashtra - maha kavach
               Covid-19 self declaration app

🎪 Karnataka - Corona watch
                   Quarantine watch

🎪 Kerala - GoK direct app
         Break the chain mass campion

🎪 Tamil Nadu - Covid care app
           Covid-19 Quarantine Monitoring App

🎪 Andhra Pradesh - mobile hand wash Suvidha station
       Nigah
      Covid farma app

🎪 Nagaland - self declaration app

🎪 Mizoram - MCovid-19 App

🎪 Telangana - V-Safe Tunnel
      Vera's covid-19 monitoring system app

🎪 Delhi - 5T initiative
             Operation shield
            Aayu Raksha programme

🎪 Puducherry - Naddi App

🎪 Chandigarh - CHDCOVID App

🎭🎪 Covid-19 Website 🎪🎭

Saturday, 27 June 2020

COVID-19 Medicine in India/ भारत में आई कोविड-19 की दवाई

Coronavirus Medicine: भारत में आ गई कोविड19 वायरस की दवा, कीमत 103 रुपये; DGCI ने दी मंजूरी
Coronavirus Medicine: Covid 19 virus drug arrived in India, price Rs 103; DGCI approved





✅ नई दिल्ली, एजेंसियां। जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है, उसके निदान के लिए विश्‍व में अलग-अलग वैक्‍सीन और दवा खोजी जा रही है, ऐसे में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिरविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। यह दवा लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बाजार में उपलब्ध होगी।

New Delhi, Agencies. While the world is suffering from corona virus, different vaccines and drugs are being discovered in the world for diagnosis, India has made a big achievement. Glenmark Pharmaceuticals has introduced the antiviral drug favipirvir under the brand name Fabiflu to treat patients with mild and moderate suffering from Covid-19. The company gave this information on Saturday. The Mumbai-based company said on Friday that it had received permission from the Controller General of India (DGCI) to manufacture and market the drug. The company said that Fabiflu is the first food favipirvir drug to treat Covid-19, which has been approved. This drug will be available in the market at the rate of around Rs 103 per tablet.

फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में पेश की दवा
The drug introduced in the market under the brand name Fabiflu

✅ ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि यह दवा 34 टैबलेट की स्ट्रिप के लिए 3,500 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 200 मिलीग्राम टैबलेट के रूप में उपलब्ध होगी। ग्लेमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, यह मंजूरी ऐसे समय मिली है, जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

Glenmark Pharmaceuticals said the drug would be available as a 200 mg tablet at a maximum retail price (MRP) of Rs 3,500 for a strip of 34 tablets. Glenn Saldanha, chairman and managing director of Glamark Pharmaceuticals, said the approval has come at a time when the corona virus cases in India are increasing more rapidly than before.This has put our healthcare system under great pressure. He hoped that the availability of effective treatment like Fabiflu would help reduce this pressure to a great extent.

मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों को दी जाएगी दवा
Medication will be given to patients suffering from mild and moderate

फैबिफ्लू कोविड-19 के उपचार के लिए भारत में पहली मौखिक फेविपिरविर अनुमोदित दवा है। इसकी सिफारिश पहले दिन में 1,800 मिलीग्राम दो बार और उसके बाद रोजाना 14 दिनों तक 800 मिलीग्राम दो बार की गई है। टैबलेट का उत्पादन कंपनी द्वारा हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किया जा रहा है। ग्लेनमार्क ने कहा कि यह दवा अस्पतालों और खुदरा चैनल दोनों माध्यम से उपलब्ध होगी। ग्लेनमार्क ने कहा कि कंपनी ने अपने इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के माध्यम से फैबिफ्लू के लिए सक्रिय फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआइ) और फॉ‌र्म्युलेशन को सफलतापूर्वक विकसित किया है।

Fabiflu is the first oral favipirvir approved drug in India for the treatment of Covid-19. It has been recommended for 1,800 mg twice in the first day and 800 mg twice daily for 14 days thereafter.The tablet is being produced by the company in Baddi, Himachal Pradesh. Glenmark said the drug would be available through both hospitals and retail channels. Glenmark said the company has successfully developed active pharmaceutical ingredients (APIs) and formulations for Fabiflu through its in-house research and development team.

Friday, 26 June 2020

27th June 2020 current affairs/ CURRENT AFFAIRS IN HINDI

27th June 2020 Current Affairs

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में गोधन न्याय योजना शुरू करने का फैसला किया है? गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ---- छत्तीसगढ़

2.वर्ष 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और किस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है--- न्यूजीलैंड

3.माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को कितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है--- 500 मेगावाट

4.किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा----ईरान

5.किस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है--- हरियाणा

6.विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट का पोल किस खिलाड़ी ने जीत लिया है----- राहुल द्रविड़

7.पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाल ही में किस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है--- श्री कृष्णा मंदिर

8.हाल ही में किस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है--- भारत

9.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हरिता हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया---- तेलंगाना

10. न्यूजीलैंड के रिचल प्रीस्ट ने किस खेल से सन्यास लेने की घोषणा की--- क्रिकेट



करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 जून 2020

• माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है-500 मेगावाट

• जिस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा-ईरान

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-15,000 करोड़ रुपए

• जिस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है-हरियाणा

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़

• साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड

• भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं-12 अगस्त

• केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- चार हजार 125 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है- त्रिपुरा

For PDF Click Below 👇👇👇👇👇



Wednesday, 24 June 2020

24th June 2020 current affairs / current Affairs in Hindi

24th June 2020 Current Affairs

1.हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है--- निकी हॉकले

2.हरिभाऊ जावळे जो पूर्व सांसद थे जिनका 67 वर्ष की में आयु निधन हो गया वह किस राजनीतिक दल सम्बन्धित थे--- भाजपा

3.किस राज्य के छात्रो के पास अपने स्कूल में प्रवेश करने के लिए कीटाणुरहीत के लिए निर्मित 'आयुर्वेदिक सैनिटाइजर सुरंग' है-- पश्चिम बंगाल

4.Payu के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?---- शांतनु प्रीतम

5.विधवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है--- 23 जून

6.किस संस्थान ने NAVIC, GPS उपग्रहों के लिए भारतीय रिसीवर चिप "ध्रुव" विकसित किया--- IIT Bombay

7.भारत सरकार ने 50,000 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर बनाने के लिए कितने रुपये आबंटित किये---- 2000 करोड़

8.कौन सा राज्य "इंदिरा रसोई योजना" लॉन्च करेगा---- राजस्थान

9.दो बार के विश्व रैली चैंपियन किसे खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए "प्रिंसेस ऑ आस्तुरियास' पुरस्कार से सम्मानित किया---- कार्लोस सेंज

10. कौन सा देश 36वे ASEAN शिखर सम्मेलन का मेजबानी करेगा---- वियतनाम

FOR PDF CLICK BELOW 👇👇👇👇👇👇👇







    

Monday, 22 June 2020

JSSC CGL 50 GK PRACTICE SET 42

झारखंड सचिवालय मॉडल प्रैक्टिस सेट
Jharkhand sachivalaya GK practice set

1. “कोका कोला” का आविष्कार किसने किया था ?
a) स्लाइड मैक्सटर्न
b) लेस पौल
c) जॉन पेम्बेरटन
d) फॉरेस्ट पारी
c

#. “कोका कोला” अमेरिका की कंपनी है |

2. वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) इंडिया ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया ?
a) सुनील शेट्टी 
b) करीना कपूर
c) अमिताभ बच्चन
d) विश्वनाथन आनंद
d

#. WWF ( world wide fund ) इसकी स्थापना 29 अप्रैल 1961 में हुई थी |
#. मुख्यालय ग्लेंड स्विट्ज़रलैंड |
#. सुनील शेट्टी को "NADA" का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है |
#. करीना कपूर को "PUMA" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
#. अमिताभ बच्चन को "IDFC first bank" के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए |

3. परमाणु बम ........... के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराया गया था |
a) प्रथम विश्वयुद्ध
b) एशिया का प्रथम युद्ध
c) द्वितीय विश्व युद्ध
d) तृतीय विश्व युद्ध
c

#. हिरोशिमा और नागासाकी पर क्रमशः 6 और 9 अगस्त, 1945 को परमाणु बम गिराया गया था
#. अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था |
#. जापान ने डियागो गार्सिया द्वीप पर पर्ल हर्बल सैनिक अड्डे को 7 दिसंबर, 1941 को ध्वस्त कर  दिया था |
#. सबसे अधिक परमाणु बम और उसके पास है

4. राज्य के बेरोजगार मजदूरों को राज्य सरकार कितनी सहायता राशि देगी ?
a) ₹5,000   
b) ₹1,000
c) ₹2,000
d) ₹500
b

#. राज्य के बेरोजगार हुए मजदूरों को ₹1000 प्रति परिवार दी जाएगी एवं राज्य के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के परिवारों को ₹2000 दिए जाएंगे |

5. अनुधैर्य कैसी तरंगों का एक उदाहरण है ?
a) उस्मा 
b) रेडियो
c) विद्युत चुंबकीय
d) ध्वनि
d

#. जब किसी माध्यम में तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों की कंपन करने की दिशा के अनुदेश या समानांतर होती है, तो ऐसी तरंगे अनुदैर्ध्य तरंग कहलाते हैं |

6. हाल ही में कौन-सा ऐप्प 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे तेज ऐप बन गया है ?
a) फेसबुक 
b) टिकटोक
c) आरोग्य सेतु
d) गूगल
c

#. इस ऐप को अभी तक 13 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है |

7. ........ मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लेखित है |
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8
b

#. मूल संविधान में 6 प्रकार के मौलिक अधिकार का उल्लेखित किया गया है |
(i) समता का अधिकार अनुच्छेद : 14-18
(ii) स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद : 19-22
(iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार : 23-24
(iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद :25-28
(v) सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार अनुच्छेद : 29-30
(vi) संविधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद : 32

8. स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 रानीचूआं में कब आयोजित किया जाएगा ?
a) 2 जनवरी 2020   
b) 12 जनवरी 2020
c) 10 जनवरी 2020
d) 6 जनवरी  2020
b

#. स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल को रानीचूआं कहते हैं यह नगरी से निकलती है |
#. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है इसमें हुंडरू जलप्रपात स्थित है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है |

9. “ड्यूस” इस शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस खेल में किया जाता है ?
a) कबड्डी 
b) फुटबॉल
c) क्रिकेट
d) बैडमिंटन
d

#. कोर्ट, लव ऑल, लेट, स्मैश, लॉक, ड्राइव, सर्विस, चेंस, हार्ड सर्विस, लोग सर्विस, नेट, फॉल्ट, लव, आदि बैडमिंटन का शब्दावली है |

10. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a) 65वां 
b) 85वां
c) 95वां
d) 66वां
b

#. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 11 अप्रैल 1936 में किया गया था |

11. “एस यू लाइक इट” नामक किताब किसने लिखी थी ?
a) स्टीफन हॉकिंस
b) विलियम शेक्सपियर
c) विक्रम सेठ
d) विमल कुमार
b

#. विलियम शेक्सपियर की रचनाएं हैं : कामेडी ऑफ एरर्स, ए मीड समर नाइट्स ड्रीम, हैमलेट, किंग लियर, ओथेलो आदि लिखी गई है |

12. महात्मा गांधी की विश्व में सबसे लंबी मूर्ति कहां है ?
a) चंपारण 
b) पटना
c) लखनऊ
d) राजकोट
b

#. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरवरी 2013 में राज्य की राजधानी पटना में महात्मा गांधी की सबसे लंबी मूर्ति का अनावरण किया यह मूर्ति 72 फीट की है |

13. मलयालम ............. की शासकीय भाषा है |
a) पुदुचेरी 
b) लक्ष्यदीप
c) दमन और दीव
d) दिल्ली
b

#. मलयालम केरल की भी शासकीय भाषा है |

14. हॉकी इंडिया ने झारखंड के किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर "सालाना पुरस्कार" की शुरुआत की है ?
a) इंद्राणी राय
b) जयपाल सिंह मुंडा
c) अंशुता लकड़ा
d) रघु मुंडा
c

#. रांची की पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के कप्तान अनशुता लकड़ा के नाम पर हॉकी इंडिया ने सालाना पुरस्कार की शुरुआत की है |

15. किसी शब्द की लंबाई की माप की इकाई क्या है ?
a) मीटर 
b) बाइट
c) मिलीमीटर
d) बीट
d

#. 1KB = 1024 बाइट के तुल्य होता है |
#. 1MB = 1024 KB के बराबर होता है |
#. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है |
#. बायनरी इकाई के आरंभिक और अंतिम अक्षरों से बने संक्षिप्त शब्द : 0 - 1 को बिट कहा है |

16. 1857 के विद्रोह में पलामू में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ?
a) दौलत राय व गणपत राय  साही
b) निलंबर एवं पितांबर
c) जगन्नाथ सिंह
d) भोला नाथ सिंह
b

17. ई-मेल का आविष्कार किसने किया ?
a) टीम बर्नर्स ली
b) जेम्स गोस्लिंग
c) विंटन सर्फ
d) वी ए शिवा अय्यादुरई
d

#. ट्विटर का जनक इवान विलियम्स को कहा जाता है |
#. टीम बर्नर्स ली ने WWW का आविष्कार किया
#. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का आविष्कार जे. एस. किल्बी ने किया |

18. "मीट अल्टरनेटिव मार्केट" पुस्तक के लिए किसे प्रसिद्ध विश्वस्तरीय गोरमंड अवार्ड के लिए नामित किया गया |
a) अमीषा कुमारी
b) अनुषा ठाकुर
c) अनुष्का यादव
d) आदिति गोस्वामी
c

#. यह धनबाद की रहने वाली है |

19. निम्नलिखित में से किसका जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है
a) यूरिया 
b) अमोनिया
c) यूरिक एसिड
d) नाइट्रेट्स
b

#. अमोनियम सल्फेट नाइट्रोजन अमोनिया के रूप में उपस्थित रहता है |
#. अमोनियम सल्फेट का प्रयोग चूना रहित मिट्टी में नहीं किया जाता है |
#. सुपर फास्फेट हड्डियों को पीसकर बनाया जाता है |
#. कैल्शियम नाइट्रेट नाइट्रोजन का अच्छा उर्वरक है |

20. निम्नलिखित में से कौन सा अप्रत्यक्ष कर है ?
a) पूंजी अभिलाव कर 
b) उत्पाद शुल्क
c) धन  कर
d) संपदा कर
b

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किटहारि वनस्पति है ?
a) यूट्रीकूलेरिया
b) सेक्यूओइया जाजजेंसिया
c) नॉस्टॉप
d) ब्रायोफाइटा
a

#. कीटहारी पौधों में पत्तियां घड़े के आकार में परिवर्तित होकर पादप के पोषण में सहायता करती है |
#. घटपर्णी एवं विनस फ्लाई अन्य कीटहरि वनस्पति के उदाहरण हैं |

22. राज्य के कितने किसानों को "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत इस माह ₹2000 दिए जाएंगे ?
a) 11.50 लाख
b) 16.50 लाख
c) 18.25 लाख
d) 15.50 लाख
d

23. सिरका बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
a) टार्टरिक अम्ल
b) मैलिक अम्ल
c) एसिटिक अम्ल
d) ऑक्जेलिक अम्ल
c

#. इमली में टार्टरिक अम्ल मिलता है |
#. सेब में मैलिक अम्ल मिलता है |
#. कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए ऑक्जेलिक अम्ल प्रयुक्त किया जाता है |
#. अचार में एसिटिक अम्ल पाया जाता है |
#. टमाटर में ऑक्जेलिक अम्ल पाया जाता है |
#. नींबू में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है |

25. अशोक किस राज्य वंश के राजा थे ?
a) हर्यक 
b) मौर्य
c) नंद
d) गुप्त
b

#. अशोक 273 - 32 B.C तक शासन किया |
#. अशोक ने राज्य अभिषेक 269 B.C में किया
#. अशोक ने भारत में शिलालेख लिखने की शुरुआत किया |

26. राज्य के जरूरतमंद वकीलों को लॉक डाउन की अवधि तक कितनी राशि देने की घोषणा की गई है ?
a) 1,000
b) 2,500
c) 5,000
d) 1,500
b

#. यह सहायता झारखंड राज्य बार काउंसिल के द्वारा किया गया है |

27. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है ?
a) कीग्रा/मी
b) किग्रा/वर्ग मी
c) किग्रा/घन मी
d) इसकी कोई इकाई नहीं होती
d

#. आपेक्षिक घनत्व एक अनुपात है, इसका कोई मात्रक नहीं होता है |
#. आपेक्षिक घनत्व को हाइड्रोमीटर से मापा जाता है |
#. घनत्व का S.I मात्रक किलोग्राम मीटर–³ होता है |

28. भारतीय संविधान ................. को अस्तित्व में आया |
a) 15 अगस्त 1947
b) 26 जनवरी 1950
c) 26 नवंबर 1949
d) 15 अगस्त 1948
b

#. भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया |
#. 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस भारत में मनाया जाता था उस दिन को याद रखने के लिए 26 जनवरी को संविधान पूरी तरह लागू किया गया |
#. संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है

29. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है ?
 a)  इंदिरा गांधी
 b) राजीव गांधी
 c) महात्मा गांधी
 d) संजय गांधी
 B

#. 20 अगस्त, दिन गुरूवार को पूरे भारत में सद्भावना दिवस 2020 (राजीव गाँधी का 76वीँ वर्ष गाँठ) मनाया जायेगा  ।

30. “आई टू हैड ए लव स्टोरी” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) झूंपा लाहिरी
b) अमीश त्रिपाठी 
c) रविंद्र सिंह
d) सलमान रशदी
c

#. झूंपा लाहिरी “द नेम सेक” पुस्तक लिखी |
#. सलमान रशदी “फ्यूरी” पुस्तक लिखी |
#. अमीश त्रिपाठी ने “द सीक्रेट ऑफ द नागास” पुस्तक लिखें |

31. राज्य में सामुदायिक किचन की शुरुआत किस विभाग में की जा रही है ?
a) रेलवे स्टेशन 
b) पुलिस स्टेशन
c) डाकघर
d) आंगनबाड़ी केंद्र
b

#. इस किचन की शुरुआत राज्य के सभी जिलों के सभी पुलिस स्टेशन पर की गई है |
#. इस योजना का मकसद भूखे लोगों को भोजन कराना है |

32. सबसे बड़ा महाद्वीप है?
a) एशिया
b) अफ्रीका
c) यूरोप
d) कोई नहीं
a

33. झारखंड में किस रसोई गैस कंपनी के व्हाट्सएप से बुकिंग सेवा शुरू किया जा रहा है ?
a) इंडेन 
b) HP
c) भारत गैस
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर बुकिंग की जा सकती है | यह तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है |

34. “शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान” को किस देश का दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है ?
a) मिस्र 
b) सूडान
c) कुवैत
d) यूएई
d

#. जन्म: 7 सितंबर 1948 (आयु 71 वर्ष), Qasr Al Muwaiji, अल आइन, संयुक्त अरब में हुआ |

#. पूर्ण नाम: Khalifa bin Zayed bin Sultan bin Zayed bin Khalifa bin Shakhbout bin Theyab bin Issa bin Nahyan bin Falah bin Yas


35. झारखंड के नए 'मुख्य सचिव' किसे नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव तिवारी
b) अनिल सिंह
c) सुखदेव सिंह
d) अर्जुन पंडित
c

#. सुखदेव सिंह 1 अप्रैल को अपना पद ग्रहण किए हैं, यह हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं |
#. इससे पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है |

36. प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया है ?
a) कोचीन 
b) विशाखापटनम
c) मुंबई
d) पणजी
b

#. विशाखापट्टनम (नवंबर 7-8, 2019)
#. भारत बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्सटेक) के लिए बंगाल की खाड़ी पहल को बहुत महत्व देता है, जो पांच देशों को दक्षिण एशिया (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत और श्रीलंका) से और दो दक्षिण-पूर्व एशिया (म्यांमार और थाईलैंड) जोड़ता है।

37. ढाका निवासी ......... टाटा कंपनी में नौकरी के साथ-साथ क्रांतिकारियों की मदद करता था ?
a) सुरेंद्र कुमार राय 
b) महेंद्र कुमार राय
c) अविनाश कुमार राय
d) रमेश कुमार राय
a

38. निम्नलिखित में से किस दिन “विश्व मानसूनी जागरूकता दिवस” मनाया जाता है ?
a) 5 नवंबर 
b) 4 नवंबर
c) 3 नवंबर
d) 2 फरवरी
d

#. वर्ल्ड वेटलैंड डे हर वर्ष 2 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। बहुत से क्षेत्रो में वेटलैंड्स के बारे में बताने या समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

39. वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए कुल कितनी राशि का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया है ?
a) 99,865 करोड़
b) 76,900 करोड़
c) 59,680 करोड़
d) 86,370 करोड़
d

#. झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए 86,370 करोड़ का बजट पेश किया गया है |

40. “तवांग महोत्सव” किस राज्य में मनाया जाता है ?
a) मध्य प्रदेश 
b) उत्तर प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
d

#. तवांग अरुणाचल प्रदेश प्रान्त का एक शहर है जो तवांग जिले का मुख्यालय भी है |
#. तवांग अरुणाचल प्रदेश की उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है |
#. तवांग की उत्तर-पूर्व दिशा में तिब्बत, दक्षिण-पश्चिम में भूटान और दक्षिण-पूर्व में पश्चिम कमेंग स्थित है |
#. तवांग हिमालय की तराई में समुद्र तल से 3500 मी. की ऊंचाई पर स्थित है |

41. किस स्थान पर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है ?
a) इरबा 
b) बहरागोड़ा
c) टाटीसिल्वे
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
c

42. जब “रॉलेक्ट एक्ट” पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
a) लॉर्ड इरविन 
b) लॉर्ड रीडिंग
c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
d) लॉर्ड वेवेल
c

#. 17 मार्च 1919 को केंद्रीय विधान परिषद से पास हुआ यह विधेयक रौलट एक्ट या रौलट अधिनियम के नाम से जाना गया।
#. इस अधिनियम के माध्यम से अंग्रेजी सरकार जब चाहे, जिसको चाहे, जब तक चाहे बिना मुकदमा चलाए जेल में रख सकती थी।
#. इस कानून को बिना वकील, बिना अपील, बिना दलील का कानून कहा गया।

43. झारखंड के किस स्थान में "दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप" का निर्माण किया जाएगा ?
a) मधुबन 
b) इटकी
c) इटखोरी
d) झरिया
c

#. इटखोरी चतरा जिला में स्थित है |

44. दिसंबर 1985 में इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन कहां आयोजित किया गया  था ?
a) अहमदाबाद 
b) मुंबई
c) कोलकाता
d) दिल्ली
b

#. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात, भारत के दो प्रमुख राजनैतिक दलों में से एक हैं, जिन में अन्य भारतीय जनता पार्टी हैं |
#. कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 में हुई थी |
#. मुख्यालय: 24, अकबर रोड, नई दिल्ली -110001
#. संस्थापक: ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी, दिनशा वाचा
#. अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी

45. लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन झारखंड में कहां किया गया है ?
a) बोकारो 
b) रांची
c) दुमका
d) मेदिनीनगर
b

#. अशोका साहित्य अकादमी की ओर से यह लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में किया गया है |

46. ‘ऑक्टोपस’ किस प्रजाति के अंतर्गत आता है ?
a) मोलस्का 
b) इकाईनोडरमेटा
c) नीडेरिया
d) कोर्डेटा
a

#. ऑक्टोपस के 8 ओरल आर्म होता है |
#. ऑक्टोपस का प्रचलित नाम श्रृंग मीन है |
#. घोंघा, सीपी, सीपिया, कुण्डलिजी, डोरिस मोलस्का संघ से हैं |

47. 'बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती' कब मनाया जाता है ?
a) 14 अप्रैल 
b) 15 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
a

#. इस बार इनकी यह 129वी जयंती मनाई गई |
#. इनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मऊ मध्य प्रदेश में हुआ था |

48. निम्नलिखित में से किस भाषा में संगम  साहित्य लिखी गई ?
a) तमिल 
b) संस्कृत
c) पाली
d) प्राकृत
a

49. सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई है ?
a) 1960 
b) 1992
c) 2003
d) 2008
b

#. यह झारखंड राज्य के दुमका जिले में स्थित है |

50. 'राऊफ' किस राज्य की एक अति लोकप्रिय नृत्य है ?
a) अरुणाचल प्रदेश 
b) केरल
c) तमिलनाडु
d)  जम्मू और कश्मीर
d

#. राऊफ लोक नृत्य का अभ्यास मुख्य रूप से कश्मीर घाटी की महिलाओं द्वारा किया जाता है |

For PDF Click Below 👇👇👇👇👇

Rivers of India/भारत की नदियां

भारत की नदियां
RIVERS OF INDIA


1. सिन्धु नदी :-   
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
(तिब्बत)
• सहायक नदी: सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,गिलगित, श्योक
•राज्य: जम्मू और कश्मीर, लेह
---------------------------------------
*2 झेलम नदी*
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,
सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
---------------------------------------
*3 चिनाब नदी*
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
---------------------------------------
*4 रावी नदी*
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
--------------------------------------
*5 सतलुज नदी*
•लम्बाई: 1440 (1050)km  •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब
------------------------------------
*6 व्यास नदी*
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा  •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
---------------------------------------


*7 गंगा नदी*
•लम्बाई :2,510 (2071)km  •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार,
--------------------------------------
*8 यमुना नदी*
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
-------------------------------------
*9 रामगंगा नदी*
•लम्बाई: 690km
•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
---------------------------------------

*10 घाघरा नदी*
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------
*11 गंडक नदी*
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
--------------------------------------

*12 कोसी नदी*
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,
कोसी
--------------------------------------
*13 चम्बल नदी*
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
---------------------------------------
*14 बेतवा नदी*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
---------------------------------------
*15 सोन नदी*
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
*16 दामोदर नदी*
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
*17 ब्रह्मपुत्र नदी*
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
*18 महानदी*
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
*19 वैतरणी नदी*
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
*20 स्वर्ण रेखा*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
*21 गोदावरी नदी*
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से 
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
-----------;;---;--------------------
*22 कृष्णा नदी*
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
---------------------------------------
*23 कावेरी नदी*
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
---------------------------------------
*24 नर्मदा नदी*
•लम्बाई: 1,312km 
•उद्गम स्थल :अमरकंटक चोटी
•सहायक नदी: तवा, शेर, शक्कर,
दूधी, बर्ना मध्य प्रदेश,
गुजरात

For PDF Click Below 👇👇👇👇


भारत के प्रमुख नगरों के उपनाम

भारत के प्रमुख 56 नगरों के उपनाम

1.कोयला नगरी- धनबाद

2. पांच नदियों की भुमि- पंजाब

3.सात टापुओं का नगर-मुंबई

4. बुनकरों का शहर–पानीपत

5.अंतरिक्ष का शहर-बेंगलुर

6.डायमंड हार्बर-कोलकाता

7.इलेक्टॉनिक नगर-बेंगलुर

8.त्योहारों का नगर- मदुरै

9.स्वर्ण मंदीर का शहर-अमृतसर

10.महलों का शहर-कोलकाता

11.नवाबों का शहर-लखनउ

12.इस्पात नगरी-जमशेदपुर

13.पर्वतों की रानी-मसुरी

14.रैलीयों का नगर-नई दिल्ली

15.भारत का प्रवेश द्वार-मुंबई

16.पूर्व का वेनिस-कोच्चि

17.भारत का पिट्सबर्ग-जमशेदपुर

18.मसालों का बगीचा-केरल

19.भारत का मैनचेस्टर-अहमदाबाद

20. गुलाबी नगरी-जयपुर

21.क्वीन ऑफ डेकन-पुणे

22. भारत का हॉलीवुड-मुंबई

23. झीलों की नगर-श्रीनगर

24.फलोद्यान का स्वर्ग-सिक्किम

25.पहाड़ी की मल्लिका-नेतरहाट

26.भारत का डेटाइट-पीथमपुर

27.पुर्व का वेनिस-जयपुर

28.सॉल्ट सिटी-गुजरात

29.सोया प्रदेश-मध्य प्रदेश

30. मलय प्रदेश-कर्नाटक

31. दक्षिण भारत की गंगा-कावेरी

32.काली नदी-शारदा

33.ब्लू मांउटेन-नीलगिरी की पहाड़ियां

34.एशिया के अंडो की टोकरी -आधंप्रदेश

35.राजस्थान का हृदय-अजमेर

36.खुशबुओं का शहर-कन्नौज

37.सुरमा नगरी-बरेली

38.काशी की बहन-गाजीपुर

39.लीची नगर-देहरादुन

40.कर्नाटक का रत्न-मैसुर

41. राजस्थान का शिमला-मांउट आबु

42.अरब सागर की रानी-कोच्चि

43.भारत का स्विट्जरलैंड- कश्मीर

44. पूर्व का स्कॉटलैंड-मेघालय

45.उत्तर भारत का मैनचेस्टर-कानपुर

46.मंदिरों व घाटो का नगर-वाराणसी

47.धान की डलिया-छतीसगढ़

48.भारत का पेरिस-जयपुर

49.मेघों का घर-मेघालय

50.बगीचों का शहर-कपूरथला

51.पृथ्वी का स्वर्ग-श्रीनगर

52.पहाडों की नगरी-डुंगरपुर

53.भारत का बोस्टन-अहमदाबाद

54.भारत का उद्यान-बेंगलुरु

55.गोल्डन सिटी-अमृतसर

56.सुती वस्त्रों की राजधानी-मुंबई

For PDF Click Below 👇👇👇👇👇

22nd June 2020 current affairs/ current affairs in Hindi

22nd June 2020 Current Affairs

1.विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है-----21 जून

2.किस देश ने बांग्लादेश से निर्यात के 97% के लिए टैरिफ छूट की पेशकश की---- भारत

3.विश्व बैंक ने नौकरियों और आर्थिक सुधार के लिए बांग्लादेश को कितने राशि की मंजूरी दी---- 1.05 बिलियन डॉलर

4.हाल ही रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को दुनिया में अमीर व्यक्तियों में कितने स्थान प्राप्त हुए---- 9th

5.नेशनल रीडिंग डे हर साल कब मनाया जाता है---- 19 जून

6.किस कंपनी को पश्चिम बंगाल में शराब पहुँचने की अनुमति मिल गयी---- अमेजन और बिगबास्केट

7.किसने क्वालिटीएनजेड कलिनरी कप 2020 जीता हैं---- अंगद सिंह राणा

8.यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ किस बैंक ने Covid-19 स्वास्थ्य बीमा शुरू किये--- कर्नाटक

9.हाल ही में के सुरेंद्र का निधन हो गया वह कौन थे--- राजनीति

10. किसे राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है---- डॉ सेतुरामन पँचनाथन

For PDF Click Below 👇👇👇👇

Sunday, 21 June 2020

21st june 2020 current affairs/current affairs in Hindi

ONE LINER CURRENT AFFAIRS IN HINDI

21 जून 2020 के करंट अफेयर्स

21st June 2020 Current Affairs

1.फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेल्जियम

2.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है-70 वर्ष

3.हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है- असम

4.भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा- बांग्लादेश

5.इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल

6.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक

7.वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- सिंगापुर

8.किस भारतीय राज्य ने 18 जून को 19 वां महीना जून विद्रोह कन्या---- मणिपुर

9.किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने कोविड-19 मरीजो के लिए 5 दिवसीय संविधान संगरोध अनिवार्य बनाया--- दिल्ली


10. भारत कब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष होगा--अगस्त 2021

For PDF Click Below 👇👇👇





Saturday, 20 June 2020

INTERNATIONAL YOGA DAY 2020/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है।
यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है।
पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि:
"योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।"

—नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासभा

जिसके बाद 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।


योग दिवस का इतिहास (HISTORY OF YOGA DAY)
  • भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है। 
  • योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है।
  •  इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है।
  •  इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी।

21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है (why yoga day is celebrated on 21st june only)

21 जून को योग दिवस मनाने का कारण (reason behind celebrating yoga day on 21st june)
  • 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। 
  • इसके बाद 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने संबोधन के दौरान कहा कि यही वो दिन है जब उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है। 
  • इस दिन सूर्य जल्दी उगता है और सबसे देर में सूर्यास्त होता है। 
  • इसके अलावा भारत में 21 जून ग्रीष्मकालीन संक्रांति का दिन भी होता है। 
  • हर वर्ष इसका एक अलग विषय होता है 2015 से लेकर 2020 तक इसके निम्न विषय रहे हैं।
  • 2015: सद्भाव और शांति के लिए योग Yoga for Harmony and Peace
  • 2016: युवाओं को कनेक्ट करें Connect the youth
  • 2017: स्वास्थ्य के लिए योग Yoga for Health
  • 2018: शांति के लिए योग Yoga for Peace
  • 2019: पर्यावरण के लिए योग Yoga for Climate Action
  • 2020: घर पर योग परिवार के साथ योग Yoga at Home and Yoga with Family

योग दिवस से जुड़े विवाद


इस दिवस का विवादों में अपना हिस्सा था। सरकार ने 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के दौरान विवाद से बचने के लिए "सूर्य नमस्कार" व "श्लोक" जप की अनिवार्यता को आधिकारिक योग कार्यक्रम से हटा दिया और मुसलमानों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की। आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने मुसलमानों से इस कार्यक्रम के दौरान श्लोक के स्थान पर अल्लाह के नाम को पढ़ लेने का सुझाव दिया।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सूर्य नमस्कार को धर्म के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध किया।मुस्लिम अल्पसंख्यक इसे केवल "हिंदू एजेंडा" मानते थे ।