Pages

Wednesday 20 November 2019

JSSC CGL science practice set 3

झारखंड सचिवालय

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Important question of science for jssc



1. पके हुए आम में कौन - सा विटामिन होता है ?
a) विटामिन ए 
b) विटामिन बी
c) विटामिन सी
d) विटामिन ई
AC दोनों

#. पके हुए आम में विटामिन A तथा विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | प्रायः विटामिन C की मात्रा विटामिन A से अधिक होती है | आम में बहुत हल्का मात्रा में विटामिन B भी पाया जाता है |

2. एंटीबॉडी मुक्ता एक पदार्थ है -
a) प्रोटीन 
b) कार्बोहाइड्रेट 
c) मैलिक अम्ल 
d) कैल्शियम ऑक्सलेट
a

#. एंजाइम भी मूल रूप से प्रोटीन का ही भाग है !

3. निम्न में से कौन सा रस भोजन का पाचन करता है ?
a) पित्त 
b) इंसुलिन 
c) सोमेटोस्टेटिन 
d) ग्लूकागोन
a

#. यकृत के द्वारा पित्त रस का श्रवण होता है, जो भोजन को अम्लीय से छारीय बनाता है और भोजन का पाचन करता है हालांकि इसमें कोई पाचन रस नहीं होता है !

4. किस में प्रोटीन नहीं पाया जाता है ?
a) मांस 
b) दूध 
c) चावल 
d) दाल
c

#. चावल कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा स्रोत है !

5. निम्नलिखित में से कौन - सा रसायन जल में विलय है ?
a) स्टार्च
b) इंसुलिन 
c) ग्लाइकोजन 
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इंसुलिन का खोज बैटिंग ने किया है !

6. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है ?
a) उंगलियां 
b) मस्तिष्क 
c) छाती 
d) कशेरुकाएं
a

#. उंगलियां 56, मस्तिष्क 8, छाती 24, कशेरुकाओं 33 !

7. रेडियो कार्बन काल निर्धारण किससे संबंधित है ?
a) मृदा 
b) जीवाश्म 
c) भवन
d) शैल
b

#. पुरातात्विक अवशेषों मैं उपस्थित कार्बन-14 के आधार पर इसकी आयु की गणना करते हैं !

8. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है -
a) ट्यूब में निषेचन होना 
b) ट्यूब में अंडाणु और शुक्राणु का मिलना
c) जाईगुट का बन्ना 
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. विश्व का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी लुइस ब्राउन  25 जुलाई 1978 थी !
#. भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बेबी हर्षा चावड़ा 1986 थी !

9. निम्न में से कौन जिम्नोस्पर्म है ?
a) फर्न 
b) चीड़ 
c) आम 
d) काई
b

#. आवृत्तबीजी या जिम्नोस्पर्म नग्न बीज युक्त पौधे होते हैं | चीड़, देवदार, साइकस आदि इसके प्रमुख उदाहरण है !

10. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधे के तने के माध्यम से प्रजनन करता है ?
a) ब्रायोफिलम 
b) इमली 
c) ब्रायोफाइटा
d) गुलाब
d

#. गुलाब तथा अंगूर के पौधे तने के माध्यम से प्रजनन करते हैं !

11. जीवन की उत्पत्ति के समय निम्न में से कौन सी गैस वायुमंडल में उपस्थित नहीं थी ?
a) ऑक्सीजन 
b) कार्बन डाइऑक्साइड 
c) नाइट्रोजन 
d) हिलियम
a

12. वायु निम्नलिखित में से क्या है ?
a) कार्बनिक का वाष्पित रूप 
b) एक तत्व 
c) मिश्रण 
d) यौगिक
c

#. वायु विभिन्न गैसों का एक मिश्रण है इनमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प, अक्रिय गैस आदि होती हैं !

13. किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है ?
a) हाइड्रोजन सल्फाइड
b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
c) सल्फर डाइऑक्साइड
d) नाइट्रस ऑक्साइड
a

#. H2S हाइड्रोजन सल्फाइड गैस से सड़े अंडे की गंध आती है या एक रंग हिना तथा अधिक विषैली गैस है !

14. सभी अम्लों में सबसे अधिक सामान तत्व है -
a) हाइड्रोजन
b) क्लोरीन 
c) ऑक्सीजन 
d) गंधक
a

#. सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व हाइड्रोजन है !

15. एड्स वायरस के प्रति सबसे अधिक व्यापक रूप से परीक्षित औषधि कौन सी है ?
a) zidovudine
b) Miconozole
c) Nonoxynol 9
d) Virazole
a

#. AIDS एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम !

16. निम्नलिखित में कौन सी दवा एंटीबायोटिक है ?
a) एस्पीरियन 
b) पेरासिटामोल
c) पेनिसिलिन 
d) निमेटोड
c

#. पेनिसिलिन प्रथम एंटीबायोटिक है जिसकी खोज एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने 1928 में पेनिसिलियम नोटैटम एंड पेनिसिलियम क्राइसोजीनाम नामक कवक से की थी !

17. निम्नलिखित में कौन सी बीमारी वायरस से फैलता है ?
a) इनफ्लुएंजा 
b) डिप्थीरिया
c) टाइफाइड 
d) कोलेरा
a

#. इन्फ्लूएंजा जिसे आमतौर पर फ्लू के नाम से जाना जाता है एक विषाणु जनित रोग है !
#. टाइफाइड रोग : सालमोनेला टायफी नामक जीवाणु के कारण होता है !
#. कोलेरा या हैजा रोग : वाइब्रियो कॉलरी नामक जीवाणु के कारण होती है !
#. डिप्थीरिया रोग : का कारण कोरायन बैक्टेरियम डिप्थीरि जीवाणु होता है !

18. अधातु तत्व .......... कमरे के ताप पर तरल अवस्था में होता है !
a) पारा 
b) कैल्शियम 
c) सल्फर 
d) ब्रोमीन
d

#. ब्रोमीन ( Be) ही एकमात्र ऐसा अधातु तत्व है, जो कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पाया जाता है | पारा ( He) भी कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पाया जाता है, लेकिन पारा एक धातु है !

19. किस तत्व को रसायन विज्ञान में आवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
a) कार्बन 
b) ऑक्सीजन
c) नाइट्रोजन
d) हाइड्रोजन
d

#. हाइड्रोजन बहुत हल्का एवं वायुमंडल के ऊपरी सतह पर होता है, इसलिए इसे आवारा तत्व कहते हैं !

20. डायनामाइट में मुख्य रूप से होता है -
a) TNT
b) नाइट्रोग्लिसरीन
c) पिक्रिक अम्ल
d) RDX
b

#. डायनामाइट की खोज अल्फ्रेड नोबेल ने की थी !

21. यूरिया है -
a) सोडियम उर्वरक 
b) फास्फोरस उर्वरक
c) पोटेशियम उर्वरक 
d) नाइट्रोजन उर्वरक
d

#. यूरिया का प्रयोग व्यापक रूप से उर्वरक के रूप में होता है तथा यह नाइट्रोजन का एक सुविधाजनक स्रोत है !

22. अक्रिय गैस परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
a) 4
b) 6
c) 8
d) 2
c

#. अक्रिय गैसों के परमाणु में उपस्थित सभी उपकोष पूर्णतया भरे होते हैं, इसी कारण यह तत्व क्रियाशील होते हैं !

23. अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक किसके द्वारा ले जाया जाता है ?
a) अंड वाहिनी या डिंब वाहिनी नलिका द्वारा
b) गर्भाशय ग्रीवा द्वारा
c) मूत्र वाहिनी के द्वारा
d) बीज वाहिका द्वारा
a

#. गर्भाशय में भोजन गर्भनाल के द्वारा जाता है !

24. रुधिरानु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है !
a) 60%
b) 80%
c) 90%
d) 40%
c

#. रक्त में श्वेत रुधिर कणिकाएं और लाल रुधिर कणिकाओं का अनुपात लगभग  1 : 600 होता है !

25. निम्नलिखित में कौन-सी जड़ है ?
a) प्याज 
b) आलू
c) गाजर 
d) अदरक
c

For PDF Click Below 👇


No comments:

Post a Comment