झारखंड पंचायत सचिव हिंदी पत्र दो टेस्ट
कुल प्रश्न 100 कुल अंक 300
Note: एक प्रश्न पर ३ अंक दिए जाएंगे. गलत होने पर १ अंक काटा जाएगा.
1. समाचार प्रकाशन का प्रमुख घटक है ?
A) प्राचीनता B)नवीनता
D)ग्लैमर C)सनसनी
2. बच्चों की नज़र में संसार की सबसे हल्की और रंगीन चीज क्या है ?
A) रुई B)गुब्बारा
C)पतंग D)खिलौने
3. "कैमरे में बंद अपाहिज" किसकी काव्य रचना है ?
A) रघुवीर सहाय B)आलोक धन्वा
C)तुलसीदास D)उमाशंकर जोशी
4. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ ?
A) 1927 B)1928
C)1929 D)1930
5. शरद ऋतु किसे पार करते हुए आए हैं ?
A) बरसात B)पुलों को
C)गर्मी D)नालों को
6. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन से होते हैं ?
A) कहने और सुनने वाले के लिए प्रयुक्त सर्वनाम
B) एक संज्ञा या सर्वनाम का दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध ज्ञात करने वाले सर्वनाम
C) किसी निश्चित वस्तु ,व्यक्ति या स्थान के लिए प्रयुक्त सर्वनाम
D) इनमें से कोई नहीं
7. सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?
A) 4 B) 5
C)6 D)7
8 "कविता के बहाने" किनकी रचना है ?
A) आलोक धन्वा B)महादेवी वर्मा
C)निराला D)कुँवर नारायण
9. विष्णु खरे का जन्म कब हुआ था ?
A) 1925 B)1940
C)1890 D)1900
10. विष्णु खरे का जन्म स्थान है ?
A) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
B)ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
C) छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)
D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
11. बोलने वाले के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग होता है ,उन्हें क्या कहते हैं ?
A) उत्तम पुरुष B)मध्यम पुरुष
C)अन्य पुरुष D)इनमें से कोई नहीं
12. आलेख प्राय: किन विषयों पर लिखे जाते हैं ?
A) ज्वलंत मुद्दों B)महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों
C)अवसरों D)ये सभी
13. "सिल्वर वेडिंग" कहानी के लेखक कौन है ?
A) हरिवंश राय बच्चन B)जयशंकर प्रसाद
C)डॉ. आनंद यादव D)मनोहर श्याम जोशी
14. कारक के कितने भेद हैं ?
A)7 B)8
C)9 D)10
15. डॉ. आनंद यादव का पूरा नाम क्या है ?
A) आनंद प्रसाद यादव B)डॉ आनंद यादव
C)आनंद शंकर यादव D)आनंद रतन यादव
16. डॉ. आनंद यादव के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
A) ये मराठी तथा संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर थे
B) ये पुणे विश्वविद्यालय में मराठी विभाग में कार्यरत हैं
C) भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित नटरंग काफी चर्चित रहा
D) उपयुक्त सभी
17. जूझ निम्न में से किस की अत्यंत चर्चित आत्मकथात्मक उपन्यास है ?
A) डॉ. आनंद शंकर यादव B)डॉ. आनंद यादव C)डॉ. मनोहर श्याम जोशी D)ओम थानवी
18. जूझ उपन्यास के संबंध में निम्न में से कौन- सा कथन सत्य है ?
A) यह उपन्यास एक किशोर अवस्था के बालक के देखिए और भूखे हुए ग्रामीण जीवन के कटु यथार्थ की बहुत ही विश्वसनीय एवं जीवंत कथा है
B) यह उपन्यास आत्मकथा शैली में लिखी गई है
C) इसमें निम्न मध्यवर्गीय गँवाई समाज और जीवन यापन के मोर्चे पर जूझते, संघर्ष करते किसान, मजदूरों की अनुपम झांकी है
D) उपयुक्त सभी
19. साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है-इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
A) संप्रदान कारक B)करण कारक
C)अपादान कारक D)अधिकरण कारक
20. किस वाक्य में अपादान कारक है ?
A) राम ने रावण को तीर से मारा
B) मोहन से अब सहा नहीं जाता
C) हिमालय से गंगा निकलती है
D) चाकू से फल काटो
21. "मेरे घर से आपका घर 5 किलोमीटर दूर है|" इस वाक्य में घर में कौन-सा कारक है ?
A) कर्म B)संबंध
C)अपादान D)संबोधन
22. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
A) नीलम रमा B) पांडे फातिमा
C) बीवी D) प्रतिमा पूरी
23. सरकार के काम-काज पर निगाह रखने और उसकी गड़बड़ियों का पर्दाफाश करना कैसी पत्रकारिता है ?
A) एडवोकेसी B)वॉचडॉग
C)वैकल्पिक D)पेज थ्री
24. किसी खास जनमत अथवा विचारधारा को बढ़ावा देने वाले पत्रकारिता को क्या कहते हैं ?
A) पी-थ्री B)खेल पत्रकारिता
C)एडवोकेसी D)काईम रिपोर्ट
25. देशप्रेम
A) द्विगु B)कर्मधारय
C) तत्पुरुष D)अव्ययीभाव
26. अंगूठा चूमना
A) इनकार करना B)तिरस्कार करना
C)नासमझी दिखाना D)खुशामद करना
27. फिराक गोरखपुरी का मूल नाम क्या है ?
A) रघुपति राघव B)रघुपति सहाय
C)श्रीपति सहाय D)ओम सहाय
28. अंगारों पर लोटना
A) खतरनाक कार्य करना
B)दु:ख सहना
C)आग से खेलना
D) दूसरों को दु:खी करना
29. भक्तिन कैसी औरत है ?
A) देहाती B)शहरी
C)आधुनिक D)कोई नहीं
30. अंग-अंग फूले न समाना
A) ईर्ष्या करना B)बहुत धनी होना
C)आनंद विहार होना D)बहुत थक जाना
31.'मैं शाम को आऊंगा'- इस वाक्य में 'को' किस कारक का चिन्ह है ?
A) कर्म B)संप्रदान
C)सम्बन्ध D)अधिकरण
32. शिरीष के फूल के लेखक है ?
A) धर्मवीर भारती B)जैनेंद्र कुमार
C)हजारी प्रसाद द्विवेदी D)महादेवी वर्मा
33. शिरीष के फूल कहानी में किस बृज की चर्चा की गई है ?
A) अशोक B)पलास
C)सीरीज D)उपयुक्त सभी
34. "लाहौर अभी उनका वतन है और दिल्ली मेरा" यह कथन किसने कहा ?
A) सुनील दास गुप्ता B) सिख बेबी
C)साफिया D)लाहौर कस्टम अधिकारी
35. विशेषण के कितने भेद हैं ?
A) 3 B) 4
C) 5 D) 7
36. संचार का स्वरूप निम्न में से क्या हो सकता है ?
A) लिखित B)मौखिक
C)श्रव्य दृश्य माध्यम D)इनमें से कोई नहीं
37. लेखक के पड़ोसी कौन थे ?
A) शर्मा जी B)तिवारी जी
C)भगत जी D)सिन्हा जी
38. भगत जी क्या बेचते थे ?
A) मिठाई B)फल
c)किराने का सामान D)चूर्ण
39. 'वह घर से बाहर गया'-इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
A) कर्ता B) कर्म
C)करण D)अपादान कारक
40. कवि का काल्पनिक मन किसकी भाँती खिलता है ?
A) मेहंदी B)रोशनी
C)फुल D)चेहरा
41. स्तंभ लेखन होता है ?
A) लेखन विशेष B)लेखन
C)विचारात्मक लेखन D)विचार परक लेखन
42. 'खेल पत्रकारिता' किस प्रकार का एक उदाहरण है ?
A) खोजपरक B)एडवोकेसी
C)विशेषीकृत D)वॉचडॉग
43. किसी प्रमुख घटना या समस्या पर लिखे गए विचारात्मक लेख क्या कहलाता है ?
A) संवाददाता B)संपादकीय
C)विशेष संवाददाता D)खोजी रिपोर्टर
44. आठ-आठ आंसू रोना
A) प्रियतम की मृत्यु पर रोना
B) दारुण कष्ट में पढ़ना
C) बुरी तरह पछताना
D) बिलख-बिलख कर रोना
45. मनोहर श्याम जोशी को उनके उपन्यास 'क्याप' के लिए 2005 में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
A) पद्मश्री B)साहित्य अकादमी
C)कबीर सम्मान D)बुकर पुरस्कार
46.1984 में प्रसारित भारतीय दूरदर्शन के प्रथम धारावाहिक हम लोग का कथा-पटकथा किसने लिखी थी ?
A) सत्यम भरद्वाज B)आनंद यादव
C)एन फ्रैंक D)मनोहर श्याम जोशी
47. सिल्वर वेडिंग कहानी के प्रमुख पात्र कौन हैं ?
A) के. सी. पंत B)डी वाई पाटिल C)मनोहर श्याम जोशी D)वाई डी(यशोधरा) पंत
48. आग में घी डालना
A) शुभ अवसर पर अड़चन पढ़ना
B) यज्ञ करना
C) किसी के क्रोध को भड़काना
D) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
49. रुबाइयां के माध्यम से किस प्रेम को बताया गया है ?
A) भाई बहन B)मां-बेटी
Cमां-पुत्र D)पिता-पुत्र
50. पहलवान लूट्टन सिंह की अंतिम इच्छा क्या थी ?
A) चिता पर पेट के बल सोना
B) चिता सुलगाते समय ढोलक की आवाज़
C) खुद को नदी में बहाए जाना
D) a तथा b दोनों
51. राजा का क्या नाम था ?
A) रामानंद B)रामानंद
C)श्याम सिंह D)रघुनंद
52. तुलसीदास के गांव का क्या नाम है ?
A) प्रजापुर B)राजापुर
C)जयपुर D)शक्तिपुर
53. आसमान पर चढ़ना
A) अत्यधिक अभिमान करना
B) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
C) बहुत शोर करना
D) अत्यधिक प्रशंसा करना
54. आंखें सेकना
A) किसी का इंतजार करना
B) क्रुद्ध होना
C) सुंदर वस्तु को देखकर तृप्त होना
D) कष्टदाई कार्य करना
55. पाठशाला में लेखक की वेशभूषा क्या थी ?
A) शर्ट-पैंट B)पजामा-कुर्ता
C)धोती-गमछा D)लूंगी-गंजी
56. लेखक जब पाठशाला गया तो कक्षा के पहले दिन कौन से मास्टर आए थे ?
A) वसंत पाटिल B)रणवरे मास्टर
C)मंत्री मास्टर D)सौंलगेकर मास्टर
57.रणवरे मास्टर कक्षा के पहले दिन कौन सी कविता पढ़ाएं ?
A) वामन पंडित B)बसंती हवा
C)वीर तुम बढ़े चलो D)लहू के रंग
58. अपना रंग जमाना
A) प्रभावित करना B)उपेक्षा करना
C)शेखी बघारना D)किसी की बात ना सुनना
59. अंगार उगलना
A) आग लगाना B)भयंकर गर्मी
C)गाली देना D)कठोर वचन कहना
60. कबीर का क्या कहना है ?
A) मैं 15-20 दिन के लिए लिखने वाला फूल पसंद नहीं है
B) मैं 15-20 दिन के लिए खिलने वाला फूल पसंद है
C) उन्हें वर्षा का फूल पसंद है
D) उनको कोई भी फूल पसंद है
61. भारत पाक विभाजन के बाद भी लाहौर को आज भी कौन अपना वतन मानते हैं ?
A) रजिया सज्जाद जहीर B)साफिया
C)सिख बीबी D)सुनील दास गुप्त
62. 'मेरा वतन ढाका है' यह कथन किसने कहा ?
A) रजिया सज्जाद जहीर B)सुनील दास गुप्त
C)सिख बीबी D)जैनेंद्र कुमार
63. अंतर-पट खुलना
A) प्रेम करना B) ज्ञान प्राप्त होना
C) भेद खुलना D) स्वागत करना
64. भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई ?
A)1974 B)1976
C)1978 D)1983
65.' मुझे ' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
A) उत्तम पुरुष B)मध्यम पुरुष
C)अन्य पुरुष D)उपयुक्त में से कोई नहीं
66. अज्ञातवास में ऐनी फ्रैंक के परिवार के साथ निम्न में से किसका परिवार साथ में था ?
A) वानदान का परिवार
B) शेन वार्न का परिवार
C) स्मीथ का परिवार
D) विलियम्स का परिवार
67. इंदौर सेना बादलों को देखकर क्या कहती थी ?
A) काले मेघा पानी दे
B) काले बादल पानी बरसा
C) काले मेघा हट जा
D) काले मेघा मत बरस
68. हिटलर की खुफिया पुलिस किस नाम से जानी जाती थी ?
A) रस्प्पा B)गोस्टापो
C)मसाक D)इनमें से कोई नहीं
69. ऐनी फ्रैंक ने अपनी डायरी कहां लिखी थी ?
A) अज्ञातवास B) एम्स्टर्डम
C)नाजी पुलिस थाने D) इनमें से कोई नहीं
70. "सिनेमा पढ़ने के तरीके" किसके द्वारा लिखी गई है ?
A) विष्णु खरे B)हरिवंश राय बच्चन
C)उमाशंकर जोशी D)जैनेंद्र कुमार
71. ऐनी फ्रैंक के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
A)ऐनी फ्रैंक के 13 वें जन्मदिन 12 जून, 1942 के अवसर पर उन्हें सफेद तथा लाल कपड़े की जिंदगी नोटबुक उपहार स्वरूप मिली थी
B) डायरी के अंतिम भाग को एन फ्रैंक ने 1 अगस्त, 1944 को लिखा
C) ऐनी फ्रैंक डायरी को उनके पिता ने 1947 में प्रकाशित करवाया
D) उपयुक्त सभी
72. "सिनेमा पढ़ने के तरीके" किस प्रकार की रचना है ?
A) अनुवाद B)सीने कविता
C)छायावाद D)सीने आलोचक
73. निम्न में से कौन जनसंचार के कार्यों में सम्मिलित है ?
A) सूचना देना B)शिक्षित करना
C)मनोरंजन करना D)इनमें से सभी
74. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?
A) 4 B) 5
C) 6 D) 7
75. भक्तिन शारीरिक रूप से कैसी थी ?
A) मजबूत B)दुबली
C)छोटी D)बूढ़ी
76. भक्तिन का मूल नाम क्या था ?
A) लक्ष्मी B)सरस्वती
C)पार्वती D)राधा
77. लेखक पर किस समाज का प्रभाव अधिक था ?
A) बौद्ध समाज
B)आर्य समाज
C)मुस्लिम समाज
D)किसी समाज का प्रभाव नहीं था
78. लोग इंदर सेना को देखकर क्या करते थे ?
A) खाना देते
B)पानी देते
C)भगा देते
D)उन पर बाल्टी भर पानी फेंकते
79. जीन संज्ञा शब्दों से पदार्थों के नाप-तोल का बोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
A) जातिवाचक B)द्रव्यवाचक
C)परिणाम वाचक D)इनमें से कोई नहीं
80. व्यक्ति, स्थान या वस्तु विशेष का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहते हैं ?
A) द्रव्यवाचक संज्ञा B)जातिवाचक संज्ञा C)व्यक्तिवाचक संज्ञा D)समूहवाचक संज्ञा
81. कविता में "जगजीवन का भार" का क्या अर्थ है ?
A) भौतिक जीवन की कठिनाइयां
B) वस्तु का बोझ
C)कार्य का बोझ
D) महामारी
82. हरिवंश राय बच्चन का निधन कब हुआ ?
A) 2003 B)2004
C)2005 D)2007
83. कविता में "सांसो के दो तार" का क्या अर्थ है ?
A) सांसो की अभिव्यक्ति B)सुख तथा दुख
C)उतार-चढ़ाव D)दिन तथा रात
84. कौन-सा शहर सिंधु घाटी सभ्यता का केंद्र माना जाता है ?
A) मोहनजोदड़ो B)हड़प्पा
C)लोथल D)कालीबंगा
85. मोहनजो-दड़ो किस काल के शहरों में सबसे बड़ा शहर है ?
A) लोहकल B)ताम्र काल
C)ए और बी दोनों D)इनमें से कोई नहीं
86. मोहनजो-दड़ो शहर कितने क्षेत्र में फैला हुआ था ?
A) 200 हेक्टर B)500 हेक्टर
C) 700 हेक्टर D)इनमें से कोई नहीं
87. कवि के लिए कविता क्या है ?
A) कमाई का B)जरिया रोजगार
C)शौक D)मन की उड़ान
88. कवि का मन कैसा हो जाता है ?
A) वृद्ध जैसा B)बालक जैसा
C)युवा जैसा D)महिला जैसा
89. किस घटना या समस्या को किस प्रकार के रिपोर्ट में विस्तार एवं बारीकी के साथ प्रस्तुत किया जाता है ?
A) रिपोर्ट B) विरणात्मक रिपोर्ट
C) विश्लेषणात्मक रिपोर्ट D) खोजी रिपोर्ट
90. किस प्रकार के रिपोर्ट में किसी घटना या समस्या का विवरण सूक्ष्मता के साथ विस्तार से दिया जाता है तथा रिपोर्ट अधिक विस्तृत होने पर किस्तों में प्रकाशित की जाती है ?
A) विश्लेषणात्मक B)रिपोर्ट रिपोर्ट C)विरणात्मक रिपोर्ट D)विचारात्मक रिपोर्ट
91. आंखों पर चर्बी छाना
A)धोखा खाना B)कुछ समझ ना आना C)अभिमान करना D)निर्लज्ज होना
92. मां बच्चे को कहां झूला रही है ?
A) गोद में B)कंधे पर
C)झूले पर D) पालने में
93.रुबाइयांँ काव्य में किस त्यौहार का जिक्र हुआ है ?
A) होली B)दशहरा
C)पोंगल D)दीपावली
94. निशाचर
A)कर्मधारय B)अव्ययीभाव
C)तत्पुरुष D)बहुव्रीहि
95. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कब प्रकाशित हुई ?
A)1826 B)1829
C)1832 D)1836
96. यशोधरा पंत की शादी कब हुई थी ?
A) 6 फरवरी, 1947 B) 6 जनवरी, 1947
C) 6 फरवरी, 1967 D) 6 जनवरी, 1957
97. लेखक के अनुसार धन की ओर अधिक कौन झुकता है ?
A) निर्बल B)सबल
C)दुर्बल D)ताकतवर
98. 'निराला' का परिवारिक गाँव कहाँ था ?
A) गढ़कोला B)चंपारण
C)मेदिनीपुर D)ग्वालियर
99. उमाशंकर जोशी की उपन्यास की रचनाएं कौन-सी है ?
A) श्रावणी मेणो B)अभिज्ञा
C)निशीथ D)शहीद
100. "दूरदर्शन का टैगलाइन" निम्न में से कौन सा है ?
A) बहुजन हिताय बहुजन सुखाय
B) वसुदेव कुटुम्बकम
C) सत्यम् शिवम सुंदरम्
D) सर्वधर्म समभाव
-----------------------------------------------------------
answer of the above questions
1. B
2. C
3. A
4. C
5. B
6. C
7. C
8. D
9. B
10. C
11. A
12. D
13. D
14. B
15. D
16. D
17. B
18. D
19. B
20. C
21. C
22. D
23. B
24. C
25. C
26. D
27. B
28. D
29. A
30. C
31. D
32. C
33. D
34. D
35. B
36. D
37. C
38. D
39. C
40. C
41. C
42. C
43. B
44. C
45. B
46. D
47. D
48. C
49. C
50. D
51. B
52. B
53. C
54. D
55. C
56. B
57. A
58. A
59. D
60. A
61. C
62. B
63. D
64. B
65. A
66. A
67. A
68. B
69. A
70. A
71. D
72. D
73. D
74. B
75. B
76. A
77. B
78. D
79. C
80. C
81. A
82. A
83. B
84. A
85. B
86. A
87. D
88. B
89. C
90. A
91. C
92. C
93. D
94. C
95. A
96. A
97. A
98. A
99. A
100. C
Sahi aur galat Prashno ki sankhya comment Mein Bataye
दोस्तों सही हुए प्रश्नों की संख्या और गलत हुए प्रश्नों की संख्या कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही फुल मार्क्स भी आप कमेंट में बताएं
कुल प्रश्न 100 कुल अंक 300
Note: एक प्रश्न पर ३ अंक दिए जाएंगे. गलत होने पर १ अंक काटा जाएगा.
1. समाचार प्रकाशन का प्रमुख घटक है ?
A) प्राचीनता B)नवीनता
D)ग्लैमर C)सनसनी
2. बच्चों की नज़र में संसार की सबसे हल्की और रंगीन चीज क्या है ?
A) रुई B)गुब्बारा
C)पतंग D)खिलौने
3. "कैमरे में बंद अपाहिज" किसकी काव्य रचना है ?
A) रघुवीर सहाय B)आलोक धन्वा
C)तुलसीदास D)उमाशंकर जोशी
4. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ ?
A) 1927 B)1928
C)1929 D)1930
5. शरद ऋतु किसे पार करते हुए आए हैं ?
A) बरसात B)पुलों को
C)गर्मी D)नालों को
6. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन से होते हैं ?
A) कहने और सुनने वाले के लिए प्रयुक्त सर्वनाम
B) एक संज्ञा या सर्वनाम का दूसरी संज्ञा या सर्वनाम से संबंध ज्ञात करने वाले सर्वनाम
C) किसी निश्चित वस्तु ,व्यक्ति या स्थान के लिए प्रयुक्त सर्वनाम
D) इनमें से कोई नहीं
7. सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?
A) 4 B) 5
C)6 D)7
8 "कविता के बहाने" किनकी रचना है ?
A) आलोक धन्वा B)महादेवी वर्मा
C)निराला D)कुँवर नारायण
9. विष्णु खरे का जन्म कब हुआ था ?
A) 1925 B)1940
C)1890 D)1900
10. विष्णु खरे का जन्म स्थान है ?
A) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
B)ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
C) छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)
D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
11. बोलने वाले के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग होता है ,उन्हें क्या कहते हैं ?
A) उत्तम पुरुष B)मध्यम पुरुष
C)अन्य पुरुष D)इनमें से कोई नहीं
12. आलेख प्राय: किन विषयों पर लिखे जाते हैं ?
A) ज्वलंत मुद्दों B)महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों
C)अवसरों D)ये सभी
13. "सिल्वर वेडिंग" कहानी के लेखक कौन है ?
A) हरिवंश राय बच्चन B)जयशंकर प्रसाद
C)डॉ. आनंद यादव D)मनोहर श्याम जोशी
14. कारक के कितने भेद हैं ?
A)7 B)8
C)9 D)10
15. डॉ. आनंद यादव का पूरा नाम क्या है ?
A) आनंद प्रसाद यादव B)डॉ आनंद यादव
C)आनंद शंकर यादव D)आनंद रतन यादव
16. डॉ. आनंद यादव के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
A) ये मराठी तथा संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर थे
B) ये पुणे विश्वविद्यालय में मराठी विभाग में कार्यरत हैं
C) भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित नटरंग काफी चर्चित रहा
D) उपयुक्त सभी
17. जूझ निम्न में से किस की अत्यंत चर्चित आत्मकथात्मक उपन्यास है ?
A) डॉ. आनंद शंकर यादव B)डॉ. आनंद यादव C)डॉ. मनोहर श्याम जोशी D)ओम थानवी
18. जूझ उपन्यास के संबंध में निम्न में से कौन- सा कथन सत्य है ?
A) यह उपन्यास एक किशोर अवस्था के बालक के देखिए और भूखे हुए ग्रामीण जीवन के कटु यथार्थ की बहुत ही विश्वसनीय एवं जीवंत कथा है
B) यह उपन्यास आत्मकथा शैली में लिखी गई है
C) इसमें निम्न मध्यवर्गीय गँवाई समाज और जीवन यापन के मोर्चे पर जूझते, संघर्ष करते किसान, मजदूरों की अनुपम झांकी है
D) उपयुक्त सभी
19. साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है-इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
A) संप्रदान कारक B)करण कारक
C)अपादान कारक D)अधिकरण कारक
20. किस वाक्य में अपादान कारक है ?
A) राम ने रावण को तीर से मारा
B) मोहन से अब सहा नहीं जाता
C) हिमालय से गंगा निकलती है
D) चाकू से फल काटो
21. "मेरे घर से आपका घर 5 किलोमीटर दूर है|" इस वाक्य में घर में कौन-सा कारक है ?
A) कर्म B)संबंध
C)अपादान D)संबोधन
22. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
A) नीलम रमा B) पांडे फातिमा
C) बीवी D) प्रतिमा पूरी
23. सरकार के काम-काज पर निगाह रखने और उसकी गड़बड़ियों का पर्दाफाश करना कैसी पत्रकारिता है ?
A) एडवोकेसी B)वॉचडॉग
C)वैकल्पिक D)पेज थ्री
24. किसी खास जनमत अथवा विचारधारा को बढ़ावा देने वाले पत्रकारिता को क्या कहते हैं ?
A) पी-थ्री B)खेल पत्रकारिता
C)एडवोकेसी D)काईम रिपोर्ट
25. देशप्रेम
A) द्विगु B)कर्मधारय
C) तत्पुरुष D)अव्ययीभाव
26. अंगूठा चूमना
A) इनकार करना B)तिरस्कार करना
C)नासमझी दिखाना D)खुशामद करना
27. फिराक गोरखपुरी का मूल नाम क्या है ?
A) रघुपति राघव B)रघुपति सहाय
C)श्रीपति सहाय D)ओम सहाय
28. अंगारों पर लोटना
A) खतरनाक कार्य करना
B)दु:ख सहना
C)आग से खेलना
D) दूसरों को दु:खी करना
29. भक्तिन कैसी औरत है ?
A) देहाती B)शहरी
C)आधुनिक D)कोई नहीं
30. अंग-अंग फूले न समाना
A) ईर्ष्या करना B)बहुत धनी होना
C)आनंद विहार होना D)बहुत थक जाना
31.'मैं शाम को आऊंगा'- इस वाक्य में 'को' किस कारक का चिन्ह है ?
A) कर्म B)संप्रदान
C)सम्बन्ध D)अधिकरण
32. शिरीष के फूल के लेखक है ?
A) धर्मवीर भारती B)जैनेंद्र कुमार
C)हजारी प्रसाद द्विवेदी D)महादेवी वर्मा
33. शिरीष के फूल कहानी में किस बृज की चर्चा की गई है ?
A) अशोक B)पलास
C)सीरीज D)उपयुक्त सभी
34. "लाहौर अभी उनका वतन है और दिल्ली मेरा" यह कथन किसने कहा ?
A) सुनील दास गुप्ता B) सिख बेबी
C)साफिया D)लाहौर कस्टम अधिकारी
35. विशेषण के कितने भेद हैं ?
A) 3 B) 4
C) 5 D) 7
36. संचार का स्वरूप निम्न में से क्या हो सकता है ?
A) लिखित B)मौखिक
C)श्रव्य दृश्य माध्यम D)इनमें से कोई नहीं
37. लेखक के पड़ोसी कौन थे ?
A) शर्मा जी B)तिवारी जी
C)भगत जी D)सिन्हा जी
38. भगत जी क्या बेचते थे ?
A) मिठाई B)फल
c)किराने का सामान D)चूर्ण
39. 'वह घर से बाहर गया'-इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
A) कर्ता B) कर्म
C)करण D)अपादान कारक
40. कवि का काल्पनिक मन किसकी भाँती खिलता है ?
A) मेहंदी B)रोशनी
C)फुल D)चेहरा
41. स्तंभ लेखन होता है ?
A) लेखन विशेष B)लेखन
C)विचारात्मक लेखन D)विचार परक लेखन
42. 'खेल पत्रकारिता' किस प्रकार का एक उदाहरण है ?
A) खोजपरक B)एडवोकेसी
C)विशेषीकृत D)वॉचडॉग
43. किसी प्रमुख घटना या समस्या पर लिखे गए विचारात्मक लेख क्या कहलाता है ?
A) संवाददाता B)संपादकीय
C)विशेष संवाददाता D)खोजी रिपोर्टर
44. आठ-आठ आंसू रोना
A) प्रियतम की मृत्यु पर रोना
B) दारुण कष्ट में पढ़ना
C) बुरी तरह पछताना
D) बिलख-बिलख कर रोना
45. मनोहर श्याम जोशी को उनके उपन्यास 'क्याप' के लिए 2005 में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
A) पद्मश्री B)साहित्य अकादमी
C)कबीर सम्मान D)बुकर पुरस्कार
46.1984 में प्रसारित भारतीय दूरदर्शन के प्रथम धारावाहिक हम लोग का कथा-पटकथा किसने लिखी थी ?
A) सत्यम भरद्वाज B)आनंद यादव
C)एन फ्रैंक D)मनोहर श्याम जोशी
47. सिल्वर वेडिंग कहानी के प्रमुख पात्र कौन हैं ?
A) के. सी. पंत B)डी वाई पाटिल C)मनोहर श्याम जोशी D)वाई डी(यशोधरा) पंत
48. आग में घी डालना
A) शुभ अवसर पर अड़चन पढ़ना
B) यज्ञ करना
C) किसी के क्रोध को भड़काना
D) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
49. रुबाइयां के माध्यम से किस प्रेम को बताया गया है ?
A) भाई बहन B)मां-बेटी
Cमां-पुत्र D)पिता-पुत्र
50. पहलवान लूट्टन सिंह की अंतिम इच्छा क्या थी ?
A) चिता पर पेट के बल सोना
B) चिता सुलगाते समय ढोलक की आवाज़
C) खुद को नदी में बहाए जाना
D) a तथा b दोनों
51. राजा का क्या नाम था ?
A) रामानंद B)रामानंद
C)श्याम सिंह D)रघुनंद
52. तुलसीदास के गांव का क्या नाम है ?
A) प्रजापुर B)राजापुर
C)जयपुर D)शक्तिपुर
53. आसमान पर चढ़ना
A) अत्यधिक अभिमान करना
B) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
C) बहुत शोर करना
D) अत्यधिक प्रशंसा करना
54. आंखें सेकना
A) किसी का इंतजार करना
B) क्रुद्ध होना
C) सुंदर वस्तु को देखकर तृप्त होना
D) कष्टदाई कार्य करना
55. पाठशाला में लेखक की वेशभूषा क्या थी ?
A) शर्ट-पैंट B)पजामा-कुर्ता
C)धोती-गमछा D)लूंगी-गंजी
56. लेखक जब पाठशाला गया तो कक्षा के पहले दिन कौन से मास्टर आए थे ?
A) वसंत पाटिल B)रणवरे मास्टर
C)मंत्री मास्टर D)सौंलगेकर मास्टर
57.रणवरे मास्टर कक्षा के पहले दिन कौन सी कविता पढ़ाएं ?
A) वामन पंडित B)बसंती हवा
C)वीर तुम बढ़े चलो D)लहू के रंग
58. अपना रंग जमाना
A) प्रभावित करना B)उपेक्षा करना
C)शेखी बघारना D)किसी की बात ना सुनना
59. अंगार उगलना
A) आग लगाना B)भयंकर गर्मी
C)गाली देना D)कठोर वचन कहना
60. कबीर का क्या कहना है ?
A) मैं 15-20 दिन के लिए लिखने वाला फूल पसंद नहीं है
B) मैं 15-20 दिन के लिए खिलने वाला फूल पसंद है
C) उन्हें वर्षा का फूल पसंद है
D) उनको कोई भी फूल पसंद है
61. भारत पाक विभाजन के बाद भी लाहौर को आज भी कौन अपना वतन मानते हैं ?
A) रजिया सज्जाद जहीर B)साफिया
C)सिख बीबी D)सुनील दास गुप्त
62. 'मेरा वतन ढाका है' यह कथन किसने कहा ?
A) रजिया सज्जाद जहीर B)सुनील दास गुप्त
C)सिख बीबी D)जैनेंद्र कुमार
63. अंतर-पट खुलना
A) प्रेम करना B) ज्ञान प्राप्त होना
C) भेद खुलना D) स्वागत करना
64. भारत में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई ?
A)1974 B)1976
C)1978 D)1983
65.' मुझे ' किस प्रकार का सर्वनाम है ?
A) उत्तम पुरुष B)मध्यम पुरुष
C)अन्य पुरुष D)उपयुक्त में से कोई नहीं
66. अज्ञातवास में ऐनी फ्रैंक के परिवार के साथ निम्न में से किसका परिवार साथ में था ?
A) वानदान का परिवार
B) शेन वार्न का परिवार
C) स्मीथ का परिवार
D) विलियम्स का परिवार
67. इंदौर सेना बादलों को देखकर क्या कहती थी ?
A) काले मेघा पानी दे
B) काले बादल पानी बरसा
C) काले मेघा हट जा
D) काले मेघा मत बरस
68. हिटलर की खुफिया पुलिस किस नाम से जानी जाती थी ?
A) रस्प्पा B)गोस्टापो
C)मसाक D)इनमें से कोई नहीं
69. ऐनी फ्रैंक ने अपनी डायरी कहां लिखी थी ?
A) अज्ञातवास B) एम्स्टर्डम
C)नाजी पुलिस थाने D) इनमें से कोई नहीं
70. "सिनेमा पढ़ने के तरीके" किसके द्वारा लिखी गई है ?
A) विष्णु खरे B)हरिवंश राय बच्चन
C)उमाशंकर जोशी D)जैनेंद्र कुमार
71. ऐनी फ्रैंक के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
A)ऐनी फ्रैंक के 13 वें जन्मदिन 12 जून, 1942 के अवसर पर उन्हें सफेद तथा लाल कपड़े की जिंदगी नोटबुक उपहार स्वरूप मिली थी
B) डायरी के अंतिम भाग को एन फ्रैंक ने 1 अगस्त, 1944 को लिखा
C) ऐनी फ्रैंक डायरी को उनके पिता ने 1947 में प्रकाशित करवाया
D) उपयुक्त सभी
72. "सिनेमा पढ़ने के तरीके" किस प्रकार की रचना है ?
A) अनुवाद B)सीने कविता
C)छायावाद D)सीने आलोचक
73. निम्न में से कौन जनसंचार के कार्यों में सम्मिलित है ?
A) सूचना देना B)शिक्षित करना
C)मनोरंजन करना D)इनमें से सभी
74. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?
A) 4 B) 5
C) 6 D) 7
75. भक्तिन शारीरिक रूप से कैसी थी ?
A) मजबूत B)दुबली
C)छोटी D)बूढ़ी
76. भक्तिन का मूल नाम क्या था ?
A) लक्ष्मी B)सरस्वती
C)पार्वती D)राधा
77. लेखक पर किस समाज का प्रभाव अधिक था ?
A) बौद्ध समाज
B)आर्य समाज
C)मुस्लिम समाज
D)किसी समाज का प्रभाव नहीं था
78. लोग इंदर सेना को देखकर क्या करते थे ?
A) खाना देते
B)पानी देते
C)भगा देते
D)उन पर बाल्टी भर पानी फेंकते
79. जीन संज्ञा शब्दों से पदार्थों के नाप-तोल का बोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
A) जातिवाचक B)द्रव्यवाचक
C)परिणाम वाचक D)इनमें से कोई नहीं
80. व्यक्ति, स्थान या वस्तु विशेष का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहते हैं ?
A) द्रव्यवाचक संज्ञा B)जातिवाचक संज्ञा C)व्यक्तिवाचक संज्ञा D)समूहवाचक संज्ञा
81. कविता में "जगजीवन का भार" का क्या अर्थ है ?
A) भौतिक जीवन की कठिनाइयां
B) वस्तु का बोझ
C)कार्य का बोझ
D) महामारी
82. हरिवंश राय बच्चन का निधन कब हुआ ?
A) 2003 B)2004
C)2005 D)2007
83. कविता में "सांसो के दो तार" का क्या अर्थ है ?
A) सांसो की अभिव्यक्ति B)सुख तथा दुख
C)उतार-चढ़ाव D)दिन तथा रात
84. कौन-सा शहर सिंधु घाटी सभ्यता का केंद्र माना जाता है ?
A) मोहनजोदड़ो B)हड़प्पा
C)लोथल D)कालीबंगा
85. मोहनजो-दड़ो किस काल के शहरों में सबसे बड़ा शहर है ?
A) लोहकल B)ताम्र काल
C)ए और बी दोनों D)इनमें से कोई नहीं
86. मोहनजो-दड़ो शहर कितने क्षेत्र में फैला हुआ था ?
A) 200 हेक्टर B)500 हेक्टर
C) 700 हेक्टर D)इनमें से कोई नहीं
87. कवि के लिए कविता क्या है ?
A) कमाई का B)जरिया रोजगार
C)शौक D)मन की उड़ान
88. कवि का मन कैसा हो जाता है ?
A) वृद्ध जैसा B)बालक जैसा
C)युवा जैसा D)महिला जैसा
89. किस घटना या समस्या को किस प्रकार के रिपोर्ट में विस्तार एवं बारीकी के साथ प्रस्तुत किया जाता है ?
A) रिपोर्ट B) विरणात्मक रिपोर्ट
C) विश्लेषणात्मक रिपोर्ट D) खोजी रिपोर्ट
90. किस प्रकार के रिपोर्ट में किसी घटना या समस्या का विवरण सूक्ष्मता के साथ विस्तार से दिया जाता है तथा रिपोर्ट अधिक विस्तृत होने पर किस्तों में प्रकाशित की जाती है ?
A) विश्लेषणात्मक B)रिपोर्ट रिपोर्ट C)विरणात्मक रिपोर्ट D)विचारात्मक रिपोर्ट
91. आंखों पर चर्बी छाना
A)धोखा खाना B)कुछ समझ ना आना C)अभिमान करना D)निर्लज्ज होना
92. मां बच्चे को कहां झूला रही है ?
A) गोद में B)कंधे पर
C)झूले पर D) पालने में
93.रुबाइयांँ काव्य में किस त्यौहार का जिक्र हुआ है ?
A) होली B)दशहरा
C)पोंगल D)दीपावली
94. निशाचर
A)कर्मधारय B)अव्ययीभाव
C)तत्पुरुष D)बहुव्रीहि
95. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कब प्रकाशित हुई ?
A)1826 B)1829
C)1832 D)1836
96. यशोधरा पंत की शादी कब हुई थी ?
A) 6 फरवरी, 1947 B) 6 जनवरी, 1947
C) 6 फरवरी, 1967 D) 6 जनवरी, 1957
97. लेखक के अनुसार धन की ओर अधिक कौन झुकता है ?
A) निर्बल B)सबल
C)दुर्बल D)ताकतवर
98. 'निराला' का परिवारिक गाँव कहाँ था ?
A) गढ़कोला B)चंपारण
C)मेदिनीपुर D)ग्वालियर
99. उमाशंकर जोशी की उपन्यास की रचनाएं कौन-सी है ?
A) श्रावणी मेणो B)अभिज्ञा
C)निशीथ D)शहीद
100. "दूरदर्शन का टैगलाइन" निम्न में से कौन सा है ?
A) बहुजन हिताय बहुजन सुखाय
B) वसुदेव कुटुम्बकम
C) सत्यम् शिवम सुंदरम्
D) सर्वधर्म समभाव
-----------------------------------------------------------
answer of the above questions
1. B
2. C
3. A
4. C
5. B
6. C
7. C
8. D
9. B
10. C
11. A
12. D
13. D
14. B
15. D
16. D
17. B
18. D
19. B
20. C
21. C
22. D
23. B
24. C
25. C
26. D
27. B
28. D
29. A
30. C
31. D
32. C
33. D
34. D
35. B
36. D
37. C
38. D
39. C
40. C
41. C
42. C
43. B
44. C
45. B
46. D
47. D
48. C
49. C
50. D
51. B
52. B
53. C
54. D
55. C
56. B
57. A
58. A
59. D
60. A
61. C
62. B
63. D
64. B
65. A
66. A
67. A
68. B
69. A
70. A
71. D
72. D
73. D
74. B
75. B
76. A
77. B
78. D
79. C
80. C
81. A
82. A
83. B
84. A
85. B
86. A
87. D
88. B
89. C
90. A
91. C
92. C
93. D
94. C
95. A
96. A
97. A
98. A
99. A
100. C
Sahi aur galat Prashno ki sankhya comment Mein Bataye
दोस्तों सही हुए प्रश्नों की संख्या और गलत हुए प्रश्नों की संख्या कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही फुल मार्क्स भी आप कमेंट में बताएं
No comments:
Post a Comment