Tuesday, 30 July 2019

COMPANIES BASED IN JHARKHAND

झारखंड में स्थित प्रमुख कंपनियां

Companies based in jharkhand


1.भारत कोकिंग कोल लिमिटेड

कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है
इसका मुख्यालय धनबाद में है
इसकी स्थापना जनवरी 1972 को हुई थी
यह झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में कार्यरत है
इस कंपनी के तहत 81 कोल माइन्स है
इसे हाल में ही मिनी रत्न कंपनी का खिताब मिला है
इसके सीएमडी गोपाल सिंह हैं



2. बोकारो स्टील प्लांट

यह झारखंड के बोकारो जिले में अवस्थित है
यह भारत की चौथी पब्लिक सेक्टर प्लांट है जिसे सोवियत संघ रूस की मदद से बनाया गया है
इसकी स्थापना 1964 में हुई थी
बाद में  स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड( सेल) ने इसे खरीद लिया
इसके सीईओ अनुतोष मित्रा है


3. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

यह कोल इंडिया लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है
इसकी स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी
मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची में है
इसके सीएमडी गोपाल सिंह हैं
वर्तमान में इसके पास 65 कार्यरत खदानें हैं
इसका कार्य क्षेत्र पूर्वी बोकारो, पश्चिमी बोकारो, उत्तरी करणपुरा, दक्षिणी करणपुरा, रामगढ़, गिरिडीह  है
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड को वर्ष 2007 में मिनी रत्न कंपनी का स्टेटस दिया गया था


4. सेंट्रल माइन प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट

यह कोल इंडिया लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है
इसका मुख्यालय रांची में है
इसकी स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी
इसके सीएमडी शेखर शरण है
इस कंपनी के 7 सब्सिडियरी कंपनीज भी हैं
इसे 2009 में मिनी रत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ
यह रांची, आसनसोल, धनबाद, नागपुर, बिलासपुर, सिंगरौली और भुवनेश्वर में कार्यरत है


5. हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड

इसकी स्थापना 1958 में हुई थी
इसका मुख्यालय रांची में है
इसके सीएमडी मृदुल कुमार सक्सेना हैं



6. MECON (company)

इसकी स्थापना 1959 में सेंट्रल इंजीनियरिंग एंड डिजाइनिंग ब्यूरो के रूप में हुई थी
उस समय यह हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड जो की पहली पब्लिक सेक्टर स्टील कंपनी थी की कंपनी हुआ करती थी
बाद में 1973 में स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड(SAIL) के अंदर में आ गई
और 1978 में यह एक स्वनिर्मित कंपनी बन गई और स्टील मंत्रालय को रिपोर्ट करने लगी
इसका स्थापना दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता है
इसका मुख्यालय विवेकानंद पथ, रांची में है
इसके सीएमडी श्री अतुल भट्ट है 
शुरू शुरू में MECON को metallurgical and Engineering  consultants (India) Limited के नाम से जाना जाता था
MECON का पूरा नाम metallurgical and Engineering Consultant है


7.TAYO ROLLS LTD. (TATA-YODOGAWA LTD.)

इसकी स्थापना 1968 में हुई थी
इसका मुख्यालय जमशेदपुर में है
यह टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी कंपनी है
इसके चेयरमैन आनंद सेन है
और इसके मैनेजिंग डायरेक्टर ओम नारायण है
शुरुआत में यह टाटा स्टील और जापान की योदोगावा स्टील्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर थी
वर्ष 1969 में यह कंपनी सरकारी हो गई
इसका वर्तमान नाम वर्ष 2003 से पड़ा है


For PDF Click below 👇


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇