Pages

Sunday, 29 September 2019

TOP 100 CURRENT AFFAIRS 2019

Top current affairs of 2018-19


For PDF Click Below 👇



Saturday, 28 September 2019

Jharkhand GK 3

झारखंड के प्रमुख उद्योग धंधे एवं कारखाने 


JHARKHAND IMPORTANT FACTORIES AND PLANTS 


For PDF Click Below 👇


JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2019 part 3

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 


1. झारखंड के किस स्थान पर प्लास्टिक पार्क बनाया जाएगा ?
a) लातेहार
b) धनबाद
c) रांची
d) देवघर
d

2. किस कॉलेज का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय किया गया है ?
a) रांची कॉलेज
b) जी.एल.ए कॉलेज
c) कोऑपरेटिव कॉलेज
d) बी.आई.टी  मेसारा
a

3. हाल ही में झारखंड सरकार ने किस उद्योग को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) पीतल उद्योग
b) बीड़ी उद्योग
c) डेरी उद्योग
d) हंडिया उद्योग
c

4. सरायकेला में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला
b) तीसरा
c) पांचवा
d) चौथा
a

5. झारखंड के किस ग्राम को जल संरक्षण की दृष्टि से आदर्श गांव का सम्मान प्राप्त हुआ ?
a) बाघमारा
b) सोनुआ बेड़ा
c) कपूरिया
d) उलीहातू
b

6. नवनिर्मित नगर पंचायत ( डोमचांच ) किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू
b) रामगढ़
c) गिरिडीह
d) कोडरमा
d

7. राज्य के किस विद्यालय में योग में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू की गई है ?
a) कोल्हान विश्वविद्यालय
b) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c

8. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम कौन सा है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मेदनीनगर
d) आदित्यपुर
b

9. शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी
b) उलीहातू
c) चिंगरी
d) जरी
b

10. राज्य में किस जलप्रपात को सर्वश्रेष्ठ जलप्रपात का पुरस्कार दिया गया है ?
a) लोधा - घाग
b) मिर्चिया
c) हुंडरू
d) इनमें से कोई नहीं
c

11. निम्न में से किस भाषा और झारखंड के स्कूली कोर्स में शामिल किया गया है ?
a) तुलु
b) मगही
c) अंगिका
d) कोंकणी
d

12. झारखंड के किस व्यक्ति को फ्रांस में ( आयरन मैन ) की उपाधि से नवाजा गया है ?
a) कृष्णा प्रकाश
b) कृष्णा तीरथ
c) कृष्णा चंदर
d) रजत सेठ
a

12. " जोहार झारखंड " की शुरुआत झारखंड में कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2016
b) 15 नवंबर 2017
c) 15 नवंबर 2018
d) 15 नवंबर 2015
b

13. झारखंड में चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार ने कौन सा नंबर जारी किया है ?
a) 104
b) 106
c) 110
d) 108
d

14. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) लातेहार
d

15. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कितना दूध दिया जाता है ?
a) 100 ml
b) 150 ml
c) 200 ml
d) 250 ml
c

16. वर्तमान समय में झारखंड राज्य की कृषि सचिव कौन है ?
a) पूजा सिंघल
b) अमित खरे
c) निधि खरे
d) राजबाला वर्मा
a

17. झारखंड सरकार ने वर्ष 2018 को ........................घोषित किया है ?
a) कुपोषण निवारण दिवस
b) बाल निरोग वर्ष
c) महिला उद्यमी वर्ष
d) स्वच्छता वर्ष
b

18. झारखंड के किस जिले में E - समाधान योजना चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a

19. भारत एवं विश्व के अन्य देशों में झारखंड की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) दीपिका कुमारी
c) सुधीर होरो
d) वरुण एरोन
c

20. निम्न में से किसे झारखंड हॉकी का ब्रांड मैनेजर बनाया गया है?
a) समुराई टेटे
b) अंशुताल लकड़ा
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) इनमें से कोई नहीं
a

21. कौन सा निकाय राज्य का पहला कैशलेस निकाय बना ?
a) रांची
b) धनबाद
c) चास
d) आदित्यपुर
a

22. केरोसिन तेल में बिचौलियों को समाप्त करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ?
a) पलामू
b) चतरा
c) हजारीबाग
d) रांची
b

23. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 9
c

24. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a

25. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विधेयक पारित करने वाला झारखंड भारत का कौन सा राज्य बना ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) पंचम
c

For PDF Click Below 👇

Friday, 27 September 2019

BEST CURRENT AFFAIRS OF 2019 part 2

BEST CURRENT AFFAIRS OF 2018-19 

2018-19 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 



Q1. दलीप ट्रॉफी 2019 की विजेता कौन सी टीम है?
(A) इंडिया रेड
(B) इंडिया ग्रीन
(C) इंडिया ब्लू
(D) इंडिया ब्लैक
a



Q2. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय क्या है जो 8 सितंबर 2019 को मनाया गया?
(A) साक्षरता और कौशल विकास
(B) साक्षरता और बहुभाषावाद
(C) डिजिटल वर्ल्ड में साक्षरता
(D) अतीत पढ़ना, भविष्य लिखना
b



Q3. निम्नलिखित में से कौन सा चंद्रयान -2 मिशन का हिस्सा नहीं है?
(A) लुनार ओर्बिटर
(B) विक्रम लैंडर
(C) प्रज्ञान रोवर
(D) द्रुष्टि दूरबीन
d




Q4. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे युवा कप्तान कौन बने?
(A) सरफराज अहमद
(B) एंड्रयू स्ट्रॉस
(C) राशिद खान
(D) टेटेन्डा ताइबु
C




 Q5. किस भारतीय मुक्केबाज ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा?
(A) अमित पंघाल
(B) विजेन्द्र सिंह
(C) योगेश्वर दत्त
(D) आरफी लांबा
a



Q6. इटली में वेटिकन द्वारा 'लैम्प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) अजय बंगा
(B) मुहम्मद यूनुस
(C) अफरोजी यूनुस
(D) वेरा फॉर्स्टेंको
b




Q7. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के समग्र यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (TTCI) 2019 पर भारत का रैंक क्या है?
(A) 25
(B) 34
(C) 35
(D) 24
b








Q8. निम्नलिखित पुरुष टेनिस खिलाड़ी में से किसने 2019 यूएस ओपन खिताब जीता है?
(A) रोजर फ़ेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) एंडी मरे
(D) उनमें से कोई नहीं
b






Q9. कौन सी राज्य सरकार सरकारी चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाएगी:
(A) आंध्र प्रदेश
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
a




Q10. सितंबर 2019 में राजस्थान के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) कल्याण सिंह
(B) शिवराज पाटिल
(C) रघुकुल तिलक
(D) कलराज मिश्र
d





Q11. भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क बनाने के लिए NTPC कंपनी ने किस राज्य में खोलने का निर्णय लिया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कोलकाता
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
d





Q12. फिल्म गली बॉय को भारत की 92 वीं आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है:
(A) ऑस्कर अवार्ड्स
(B) एमी पुरस्कार
(C) फिल्मफेयर
(D) अकादमी पुरस्कार
a





 Q13. पुरस्कार विजेता लेखक पारोआनंद द्वारा _________ लिखी गई एक नई पुस्तक महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी की जाएगी:
(A) India of my dream
(B) My experiment with Truth
(C) Why I killed Gandhi
(D) Being Gandhi
d




Q14. भारत का कौन सा क्षेत्र अपने पारंपरिक "शोंडोल" नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) लद्दाख
(D) हिमाचल प्रदेश
c



Q15. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) विजय कुमार चोपड़ा
(B) विनीत जैन
(C) रवीश कुमार
(D) विनोद दुआ
a



Q16. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य उनमें से एक नहीं है जो नए मोटर वाहन नियमों को तुरंत लागू नहीं कर रहे हैं?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
b





Q17. किस भारतीय राज्य ने अमेरिका के डेलावेयर राज्य के साथ सिस्टर्स के राज्य के लिए संयुक्त राज्य  समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
 (A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) असम
b




Q18. " युद्ध अभय 2019” भारत और ___________ के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है जो 5 सितंबर 2019 को शुरू हुआ था।
(A) यूके
(B) अमेरीका
(C) यूरोपीय संघ
(D) रूस
b




Q19. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सरकारी अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, ______ में संशोधन को मंजूरी दी।
(A) 1952
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1982
c



Q20. बलून फिएस्टा में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा?
(A) श्रीरंग जाधव
(B) संग्राम पवार
(C) प्रकाश पवार
(D) युसूफ हामिद
b





Q21. अल्ट्रा मैराथनों में से किसने हाल ही में कारगिल से हरी झंडी दिखाई?
(A) पिंकाथॉन
(B) रन द रान
(C) बोनस: डेविल्स सर्किट
(D) ग्लोरी रन
d




Q22. __________ विश्वभर में फोर्ब्स के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय 1-वर्षीय बिजनेस स्कूल 2019 में 7 वें स्थान पर हैं?
(A) आईएसबी हैदराबाद
(B) एनएलयू दिल्ली
(C) आईआईटी कानपुर
(D) एमिटी यूनिवर्सिटी
a



Q23. इटैलियन ग्रांड प्रिक्स 2019 का खिताब किसने जीता है?
(A) सामी बोअजिला
(B) वाल्टेरी बोटास
(C) चार्ल्स लेक्लर
(D) लुईस हैमिल्टन
c





Q24. किस समिति ने अन्य राज्यों में स्टार्टअप्स के लिए तेलंगाना स्टार्टअप नीति की सिफारिश की है?
(A) यूके सिन्हा समिति
(B) सच्चर कमेटी
(C) अजीत कुमार समिति
(D) चंद्र शेखर समिति
a




Q25. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2019 के लिए विषय क्या था?
(A) Together for Peace
(B) Partnerships for Peace
(C) The Right to Peace
(D) Climate Action for Peace
d





Q26. किस फिल्म ने 76 वें वेनिस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
(A) अटलांटिस
(B) डार्लिंग
(C) यू विल डाई एट टवेंटी
(D) अबाउट एंडलेसनेस
a




Q27. तेलंगाना में पहला मेगा फूड पार्क कहां बनाया गया है?
(A) निर्मल, निजामाबाद जिला
(B) जगतियाल, निजामाबाद जिला
(C) लक्कमपल्ली, निजामाबाद जिला
(D) बेलगामपल्ली, निजामाबाद जिला
c




Q28. चौथा हिंद महासागर सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) माले, मालदीव
(B) नई दिल्ली भारत
(C) नैरोबी, केन्या
(D) जिबूती
a





Q29. किस देश ने परियोजना 75I के तहत संयुक्त रूप से पारंपरिक पनडुब्बियों के विकास के लिए भारत को प्रस्ताव दिया है?
(A) इजराइल
(B) रूस
(C) अमेरीका
(D) फ्रांस
b



Q30. नॉर्वे के राज्य में भारत का अगला राजदूत कौन सा व्यक्ति बनें ?
(A) सुजाता सिंह
(B) विजय केशव गोखले
(C) डॉ बी बाला भास्कर
(D) कृष्ण कुमार
c

For PDF Click Below 👇

BEST CURRENT AFFAIRS OF 2019 part 1



BEST CURRENT AFFAIRS OF 2018-19 

2018-19 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 



Q1. हरियाणा के सोनीपत के राय में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
(A) कपिल देव
(B) सुनील गावस्कर
(C) रवि शास्त्री
(D) गौतम गांगुली
a







Q2. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला सैन्य राजनयिक है?
(A) प्रेरणा पाठक
(B) राधिका शुक्ला
(C) अंजलि सिंह
(D) देवांशी श्रीवास्तव
c




Q3. भरोसा सेविंग अकाउंट किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(B) जियो
(C) वोडाफोन
(D) आईडिया
a



Q4. LRO का विस्तार
(A) लूनर रिवॉल्विंग ऑर्बिटर (Lunar Revolving Orbiter)
(B) स्थानीय टोही ऑर्बिटर (Local reconnaissance Orbiter)
(C) लेवल रेकनाइसेन्स ओजोन (Level Reconnaissance Ozone)
(D) लूनर रिकॉनेनेस ऑर्बिटर (Lunar Reconnaissance Orbiter)
d



Q5. SITMEX-19 किन देशों के बीच एक त्रिपक्षीय अभ्यास है?
(A) श्रीलंका, भारत और थाईलैंड
(B) सिंगापुर, भारत, थाईलैंड
(C) श्रीलंका, भारत और तिब्बत
(D) सिंगापुर, भारत और तिब्बत
b



Q6. स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य एक स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त भारत की प्राप्ति था?
(A) 2021
(B) 2020
(C) 2019
(D) 2025
a




Q7. _____________ ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड चैम्पियनशिप में 150 के भीतर 4 वां फाइनल जीतकर 22 वां खिताब जीता है?
(A) कार्लो बायडो
(B) जैसन शॉ
(C) चांग जून-लिन
(D) पंकज अडवाणी
d




Q8. दिनेश मोंगिया हाल ही में निम्नलिखित में से किस खेल से सेवानिवृत्त हुए?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) फ़ुटबॉल
(D) टेनिस
a



Q9. किस सरकार ने राज्य के मंत्रियों के आयकर का भुगतान करने वाले चार दशक पुराने कानून को रद्द करने का फैसला किया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
c






Q10. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2019 के लिए विषय क्या था?
(A) फर्स्ट एड एंड रोड सेफ्टी
(B) माय हेल्थ, माय राइट
(C) फर्स्ट ऐड एंड एक्सक्लूडेड पीपल
(D) गेटिंग टू जीरो
c





Q11. दूरदर्शन किस वर्ष में शुरू हुआ?
(A) 1959
(B) 1949
(C) 1969
(D) 1939
a



Q12. किन्हें भारत के प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
(A) राजीव कुमार
(B) कलराज मिश्र
(C) डॉ0 प्रमोद कुमार मिश्रा
(D) विजय कुमार
c




Q13. भारत में पहली बार किसी भारतीय कंपनी द्वारा समुद्री संचार सेवा कहाँ शुरू की गई है?
(A) पोरबंदर, गुजरात
(B) कोच्चि, केरल
(C) मुंबई, महाराष्ट्र
(D) चेन्नई, तमिलनाडु
c



Q14. भारत में हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 14 अक्टूबर
(B) 14 सितंबर
(C) 02 सितंबर
(D) 02 अक्टूबर
b


Q15. किस बैंक ने इंडियन बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी है?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
a




Q16. 10 वें एशियाई प्रशांत युवा खेल कहाँ खेला गया था?
(A) ज़ाग्रेब, क्रोएशिया
(B) लजूबलजाना, स्लोवेनिया
(C) वियना, ऑस्ट्रिया
(D) व्लादिवोस्तोक, रूस
d



Q17. फुट एंड माउथ डिजीज (FMD) के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य FMD को मिटाना है:
(A) 2025
(B) 2035
(C) 2030
(D) 2027
c




Q18. प्रधान मंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में कौन पदभार ग्रहण करता है?
(A) विनीत जैन
(B) जयदीप शंकर
(C) अजय कुमार
(D) पी के सिन्हा
d



Q19. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ____________ ने संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया की पहली सीमा पार पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन का उद्घाटन किया:
(A) बांग्लादेश की प्रधान मंत्री, शेख हसीना
(B) नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली
(C) चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग
(D) म्यांमार के राष्ट्रपति, विन माइंट
b






Q20. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 के अनुसार, किस विश्वविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया है?
(A) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(B) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
a




Q21. किस लघु वीडियो ने यूएनडब्ल्यूटीओ पर्यटन वीडियो प्रतियोगिता 2019 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 'सर्वश्रेष्ठ वीडियो' पुरस्कार जीता है।
(A) Yogi of the Racetrack
(B) Plus Minus
(C) Ambani The investor
(D) Teaspoon
a




Q22. किस राज्य सरकार ने अपने इनोवेशन विजन अभियान के तहत 'जन सूना पोर्टल' लॉन्च किया है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र
b






Q23. _____________ ने बाबा गुरु नानक देव, विश्व भाषाओं में सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए एक अनुवाद का प्रकाशन करने का फैसला किया है।
(A) यूनेस्को
(B) यूएनआईडीओ
(C) आईटीयू
(D) यूएनडब्ल्यूटीओ
a




Q24. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स सम्मानित करेंगे…………. एनुअल 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' से?
(A) बोरिस जॉनसन
(B) नरेंद्र मोदी
(C) जस्टिन ट्रूडो
(D) स्कॉट मॉरिसन
b



Q25. निम्नलिखित में से कौन दुनिया में 44 वें व्यक्ति हैं और एंडुरोमन खत्म करने वाले पहले भारतीय हैं?
(A) संजय पुरी
(B) मयंक वैद
(C) असद उल्लाह खान
(D) शॉन रे चौधरी
b




Q26. तेलंगाना सरकार द्वारा किस वर्ष को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष माना जाएगा?
(A) 2020
(B) 2023
(C) 2025
(D) 2027
a




Q27. किस स्टेशन को ग्रीन प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
(A) सिकंदराबाद
(B) प्रयाग राज
(C) अहमदाबाद
(D) कटक
a





Q28. दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू किया गया तत्पर ऐप निम्न से संबंधित है:
(A) बुज़ुर्ग लोगों की सुरक्षा
(B) महिलाओं की सुरक्षा
(C) मोबाइल के माध्यम से एफआईआर दर्ज करना या ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान करना।
(D) बलात्कार पीड़ितों के लिए
c




Q29. ई सिगारेट जिसे हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, द्वारा आविष्कार किया गया था?
(A) हर्बर्ट ए0 गिल्बर्ट
(B) मैट्यू क्राउम
(C) एंड्रयू रोनाल्ड
(D) मिलर के
a



Q30. मोती बाग, डॉक्यूमेंट्री जो ऑस्कर के लिए नामांकित है, निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित है?
(A) किसान का जीवन
(B) एलजीबीटी
(C) यौन उत्पीड़न
(D) नरेंद्र मोदी
a

For PDF Click Below 👇

Thursday, 26 September 2019

MoHUA Awards 2019

AWARDS BY MINISTRY OF HOUSING AND URBAN AFFAIRS 2019  



PDF is given Below 👇


Chemistry part 10

25 Important questions of Chemistry in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


Wednesday, 25 September 2019

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2


IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 



1. स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार झारखंड का कौन सा जिला सबसे नीचे रहा ?
a) पलामू
b) चतरा
c) गढ़वा
d) लातेहार
b

2. नीति आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 19 हेतु जारी स्वास्थ्य सूचकांक में झारखंड का कौन सा जिला अव्वल रहा ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) लोहारदगा
d) चतरा
c

3. अटल समृद्धि वेंडर मार्केट कहां शुरू किया गया है ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

4. झारखंड कैडर के किस अधिकारी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( N. H. A. I.) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव गौवा
b) सुधीर त्रिपाठी
c) अजय कुमार सिंह
d) एन.एन. सिन्हा
d

5. महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा पिंक पेट्रोल की शुरुआत की ?
a) रांची
b) दुमका
c) साहिबगंज
d) देवघर
b

6. विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का भारत में स्थान कौन सा रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

7. 23 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कौन सी योजना की शुरुआत की ?
a) आयुष्मान भारत
b) वर्धमान
c) उज्जवला
d) बिरसा आवास योजना
a

8. रघुवर दास ने किस जिले से हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की है ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) रामगढ़
d

9. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर
b) स्किल
c) मेरा हुनर
d) माई टैलेंट
c

10. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग
b) नगरी थाना
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

11. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

12. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
a

13. राज्य में किस स्थान पर 165 एकड़ जमीन पर स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

14. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो
b) धनबाद
c) लोहरदगा
d) रांची
d

15. हॉकी झारखंड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) निक्की प्रधान
b) सिल्वानस डुंगडुंग
c) सूमुरई टेटे
d) पुष्पा प्रधान
c

16. धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित करने वाला झारखंड देश का किस क्रम का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

17. झारखंड राज्य का आठवां नगर निगम कौन बना है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मैदनीनगर
d) खूंटी
a

18. झारखंड राज्य की पहली महिला पायलट कौन बनी है ?
a) इशिता बनर्जी
b) ईशा मुखर्जी
c) प्रीति कुमारी
d) ईशा सहाय
d

19. जीएसटी पारित करने में झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c

20. भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम क्या है ?
a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंदा रानी मुर्मु
d. प्रतिभा आनंद
c

21. 'माय लाइफ-माय मिशन' निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?
a. बाबा रामदेव
b. बाबा आमटे
c. बाबा सतगुरु जी
d. स्वामी नित्यानंद
a

22. किस हवाई अड्डे पर देश का पहला खादी स्टोर खोला गया है ?
a) सोनारी हवाई अड्डा
b) बिरसा हवाई अड्डा
c) देवघर हवाई अड्डा
d) बरवाडा हवाई अड्डा
b

23. झारखंड का पहला शु बैंक कहां खोला गया है ?
a) गोंडा
b) रांची
c) चाईबासा
d) दुमका
c

24. झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ( मई 2018 ) का आयोजन कहां हुआ ?
a) पतरातू
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) रांची
d

25. जयपाल सिंह एक रोमांचक अनकही कहानी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) महुआ मांझी
b) बलबीर दत्त
c) जगदीश मुखर्जी
d) नलिन वर्मा
b


Physics part 10

25 Important questions of physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


Biology part 9

25 Important questions of Biology in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


Tuesday, 24 September 2019

JHARKHAND GK 2

 TEMPLES AND FORTS OF JHARKHAND 


झारखंड के मंदिर और महत्वपूर्ण किले 


For PDF Click Below 👇

JHARKHAND CGL CURRENT AFFAIRS 1

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स


1.17वीं लोकसभा चुनाव झारखंड में कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
c

2. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा निम्न में से किस लोकसभा क्षेत्र से विजय हुए हैं ?
a) जमशेदपुर
b) सिंहभूम
c) रांची
d) खूंटी
d

3. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

4. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d

5. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

6. पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेन झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

7. झारखंड का पुलिस महानिदेशक ( DGP ) किसे बनाया गया है ?
a) डी.के. पांडे
b) वी. के. राव
c) कमल नयन चौबे 
d) राजीव कुमार
c

8. झारखंड का मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
a) सुधीर त्रिपाठी
b) सुखदेव सिंह
c) डॉ. शांतनु अग्रहरी
d) डॉ. डी.के. तिवारी
d

9. पर्यावरण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु झारखंड के किस महिला को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
a) करिया मुंडा
b) जे.आर.डी. टाटा
c) जमुना टूडू 
d) बुलु इमाम
c

10. पर्यावरण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु झारखंड के किस पुरुष को  2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बुलु इमाम 
b) शिबू सोरेन
c) मुकुंद नायक
d) इनमें से कोई नहीं
a

11. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
b) जमुना टूडू
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

12. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां टूरिस्ट कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c

13. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 24 जनवरी 2019 को कहां से किया गया ?
a) हजारीबाग
b) लातेहार
c) खूंटी
d) चाईबासा
d

14. झारखंड में सुरक्षित मातृत्व तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कौन सी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है ?
a)E - शिशु
b) E - मातृत्व
c) E - माता 
d) E - सतर्कता
c

15. झारखंड के किस स्थान पर CSR फंड से मड हाउस के निर्माण का प्रावधान है ?
a) लातेहार
b) दुमका
c) पलामू 
d) रांची
b

16. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार मिला है ?
a) हजारीबाग
b) चतरा
c) गिरिडीह
d) रांची
c

17. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बच्चियों के पहले कक्षा में नामांकन होने पर उन्हें कितने ₹ प्रदान किए जाएंगे ?
a) 5,000
b) 10,000
c) 2,000
d) 8,000
a

18." स्टैचू ऑफ उलगुलान " की ऊंचाई कितनी है ?
a) 200 फीट
b) 100 फीट
c) 150 फीट
d) 300 फीट
c

19. झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) सुदेश महतो
c) पी.सी. चौधरी
d) अर्जुन मुंडा
d

20. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज का अवार्ड प्रदान किया गया ?
a) हजारीबाग
b) पलामू
c) चतरा
d) गुमला
d

21. कोलंबो ( श्रीलंका ) में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
a) चंदा कुमारी
b) सपना कुमारी 
c) अमीषा कुमारी
d) रुबी कुमारी
b

22. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा वर्ष 2019 - 20 हेतु कुल कितने करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया ?
a) 50429
b) 80428
c) 90529
d) 95400
b

23. झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा बजट किस वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किया गया है ?
a) 2013 - 14
b) 2016 - 17
c) 2018 - 19
d) 2019 - 20
d

24. वित्तीय वर्ष 2019 20 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी होने का अनुमान है
a) 84313 रुपए
b) 80114 रुपए
c) 92204 रुपए
d) 83513 रुपए
d

25. डाक विभाग द्वारा झारखंड के किस स्थान पर इंटरनेशनल पार्सल हब स्थापित करने की योजना है ?
a) खूंटी
b) जमशेदपुर
c) कंके
d) झरिया
b

For PDF Click Below 👇


Saturday, 21 September 2019

JHARKHAND GK 1

Jharkhand gk 1 PDF

Click Below 👇

Wednesday, 18 September 2019

Physics PART 9

25 Important questions of physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


BIOLOGY PART 8

25 Important questions of Biology in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


CHEMISTRY PART 8

25 Important questions of Chemistry in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


PHYSICS PART 8

25 Important questions of physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


BIOLOGY PART 7

25 Important questions of Biology in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


CHEMISTRY PART 7

25 Important questions of Chemistry in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


Monday, 16 September 2019

PHYSICS PART 7

25 Important questions of physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇






Sunday, 15 September 2019

BIOLOGY PART 6

25 Important questions of Biology in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


CHEMISTRY PART 6

25 Important questions of Chemistry in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


PHYSICS PART 6

25 Important questions of Physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


Saturday, 14 September 2019

BIOLOGY PART 5

25 Important questions of Biology in hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


CHEMISTRY PART 5

25 Important questions of Chemistry in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇


PHYSICS PART 5

25 Important questions of physics in Hindi by Vishal Sir

For PDF CLICK BELOW 👇