Pages

Wednesday, 25 September 2019

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2


IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 



1. स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार झारखंड का कौन सा जिला सबसे नीचे रहा ?
a) पलामू
b) चतरा
c) गढ़वा
d) लातेहार
b

2. नीति आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 19 हेतु जारी स्वास्थ्य सूचकांक में झारखंड का कौन सा जिला अव्वल रहा ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) लोहारदगा
d) चतरा
c

3. अटल समृद्धि वेंडर मार्केट कहां शुरू किया गया है ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

4. झारखंड कैडर के किस अधिकारी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( N. H. A. I.) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव गौवा
b) सुधीर त्रिपाठी
c) अजय कुमार सिंह
d) एन.एन. सिन्हा
d

5. महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा पिंक पेट्रोल की शुरुआत की ?
a) रांची
b) दुमका
c) साहिबगंज
d) देवघर
b

6. विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का भारत में स्थान कौन सा रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

7. 23 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कौन सी योजना की शुरुआत की ?
a) आयुष्मान भारत
b) वर्धमान
c) उज्जवला
d) बिरसा आवास योजना
a

8. रघुवर दास ने किस जिले से हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की है ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) रामगढ़
d

9. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर
b) स्किल
c) मेरा हुनर
d) माई टैलेंट
c

10. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग
b) नगरी थाना
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

11. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

12. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
a

13. राज्य में किस स्थान पर 165 एकड़ जमीन पर स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

14. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो
b) धनबाद
c) लोहरदगा
d) रांची
d

15. हॉकी झारखंड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) निक्की प्रधान
b) सिल्वानस डुंगडुंग
c) सूमुरई टेटे
d) पुष्पा प्रधान
c

16. धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित करने वाला झारखंड देश का किस क्रम का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

17. झारखंड राज्य का आठवां नगर निगम कौन बना है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मैदनीनगर
d) खूंटी
a

18. झारखंड राज्य की पहली महिला पायलट कौन बनी है ?
a) इशिता बनर्जी
b) ईशा मुखर्जी
c) प्रीति कुमारी
d) ईशा सहाय
d

19. जीएसटी पारित करने में झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c

20. भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम क्या है ?
a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंदा रानी मुर्मु
d. प्रतिभा आनंद
c

21. 'माय लाइफ-माय मिशन' निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?
a. बाबा रामदेव
b. बाबा आमटे
c. बाबा सतगुरु जी
d. स्वामी नित्यानंद
a

22. किस हवाई अड्डे पर देश का पहला खादी स्टोर खोला गया है ?
a) सोनारी हवाई अड्डा
b) बिरसा हवाई अड्डा
c) देवघर हवाई अड्डा
d) बरवाडा हवाई अड्डा
b

23. झारखंड का पहला शु बैंक कहां खोला गया है ?
a) गोंडा
b) रांची
c) चाईबासा
d) दुमका
c

24. झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ( मई 2018 ) का आयोजन कहां हुआ ?
a) पतरातू
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) रांची
d

25. जयपाल सिंह एक रोमांचक अनकही कहानी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) महुआ मांझी
b) बलबीर दत्त
c) जगदीश मुखर्जी
d) नलिन वर्मा
b


1 comment:

  1. Pdf mein thoda detail points bhi clear kr dijiye please

    ReplyDelete