Pages

Thursday 3 October 2019

JSSC CGL GK PRACTICE SET 1

GK MODEL PRACTICE SET FOR JHARKHAND SSC SACHIVALAYA EXAM 2019



झारखंड सचिवालय परीक्षा 2019 के लिए जीके का मॉडल प्रैक्टिस सेट 


(1) Current Affairs 
""""""""""""""""""""""""""""""""
1. 23 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कौन सी योजना की शुरुआत की ?
a) आयुष्मान भारत
b) वर्धमान
c) उज्जवला
d) बिरसा आवास योजना
a

2. रघुवर दास ने किस जिले से हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की है ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) रामगढ़
d

3. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर
b) स्किल
c) मेरा हुनर 
d) माई टैलेंट
c

4. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग
b) नगरी थाना
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

5. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

(2) मेला एवं पर्व - त्योहार
""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. हिजला मेला किस नदी के किनारे लगता है ?
a) स्वर्णरेखा
b) खरकाई
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
d

2. सूर्य कुंड मेला का आयोजन किस जिले में की जाती है ?
a) रांची
b) गिरिडीह
c) हजारीबाग
d) बोकारो
c

3. चंडी पर्व कब मनाया जाता है ?
a) माघ माह की पूर्णिमा को 
b) कार्तिक माह की पूर्णिमा को
c) चैत्र माह की पूर्णिमा को
d) फाल्गुन माह की पूर्णिमा को
a

4. निम्न में से कौन सा पर्व होली का झारखंडी रूप है ?
a) सोहराय
b) फगुआ
c) चंडी
d) मंडा
b

5. किस त्यौहार में 9 दिन उपवास के बाद 10वें दिन उपासक जलते कोयले पर नंगे पांव चलते हैं ?
a) सरहुल
b) बंदना
c) रोहिणी
d) मंडा
d

(3) व्यक्ति और उपनाम
""""""""""""""""""""""""""""""""
1. धरती आबा  के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) जयपाल सिंह
b) बिरसा मुंडा
c) जतरा भगत
d) तिलकामांझी
b

2. मरांग गोमके के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) जयपाल सिंह
b) बिरसा मुंडा
c) बुधु भगत
d) इनमें से कोई नहीं
a

3. "छोटानागपुर  केसरी" के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) सुखलाल सिंह
b) कृष्ण बल्लभ सहाय
c) राम नारायण सिंह 
d) कामाख्या नारायण सिंह
c

4. 'माही' के उपनाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) सौरभ तिवारी
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) वरुण आरोन
d) दीपिका कुमारी
b

5. 'चाचा' के उपनाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) शिबू सोरेन
b) बसंत कुमार तिर्की 
c) रामदयाल मुंडा
d) इनमें से कोई नहीं
b

(4) झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. प्रशासन का मुख्य केंद्र गाना होता है ?
a) मुख्यमंत्री कार्यालय
b) सचिवालय
c) मुख्य सचिव कार्यालय
d) इनमें से कोई नहीं
b

2. राज्य प्रशासन की सिर्फ संस्था कौन सी होती है ?
a) सचिवालय
b) उपायुक्त कार्यालय
c) मुख्यमंत्री कार्यालय
d) मुख्य सचिव कार्यालय
a

3. झारखंड का नवनिर्मित प्रमंडल कौन सा है ?
a) पलामू
b) संथाल परगना
c) कोल्हान
d) उत्तरी छोटानागपुर
c

4. झारखंड राज्य के गठन के बाद कितने नए जिलों के गठन की गई ?
a) 4
b) 8
c) 10
d) 6
d

5. ग्राम पंचायत का प्रमुख कौन होता है ?
a) दलपति
b) पंचायत सेवक
c) प्रखंड प्रमुख
d) मुखिया
d

(5) जाति
""""""""""""""
1. जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की जनसंख्या में 'संथालओं' का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

2. 'संथालों ' में किस रक्त समूह की अधिकता पाई जाती है ?
a) A
b) B
c) O
d) AB
b

3. 'संथाल' में कितने गोत्र पाए जाते हैं ?
a) 12
b) 14
c) 16
d) 18

4. 'उरांव' जनजाति का मूल निवास कहां था ?
a) रोहतासगढ़
b) भभुआ
c) कोंकण
d) इनमें से कोई नहीं

5. 'खरवार' जनजाति कौन सी भाषा बोलते हैं ?
a) मुंडारी
b) खेरवाड़ी
c) संथाली
d) हो
b


For PDF Click Below 👇

No comments:

Post a Comment