Pages

Sunday, 24 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 1

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 1

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर

History of Jharkhand Qstn Ans

झारखंड के इतिहास से महत्वपूर्ण 500 प्रश्नों का संग्रह

1. झारखंड के किस स्थान में कब्रगाह के प्राचीन अवशेष मिले हैं ?
a) इसको 
b) लुपंगड़ी 
c) भवनाथपुर 
d) चक्रधरपुर
b

2. निम्न में से किस जिले से कहां से 'कांसा प्याला' प्राप्त हुआ है ?
a) रांची 
b) पलामू 
c) लोहरदगा 
d) धनबाद
c

3. निम्न में से किस स्थान से 'तांबे की सिकड़ी' और कांसा की अंगूठी मिली है ?
a) लूपंगडी 
b) इस्को 
c) रंगा 
d) मुरद
d

4. सिंहभूम के किस स्थान से सातवीं शताब्दी की 'जैन मूर्तियां' प्राप्त हुई है ?
a) बेनुसागर 
b) बालाघाट 
c) बोनगारा 
d) बारूडीह
a

5. निम्न में से किस स्थान से चारपाई वाली पत्थर की चौकी मिली है | जो पटना संग्रहालय में है ?
a) पांडू 
b) भवनाथपुर
c) दूधपानी 
d) रंगा
a

6. झारखंड के किस स्थान से बुद्ध की 'भूमि स्पर्श मुद्रा' में एक मूर्ति प्राप्त हुई है ?
a) पद्मा (हजारीबाग)
b) पलामू किला (लातेहार)
c) पालकोट (गुमला)
d) इनमें से कोई नहीं
b

7. झारखंड में गुप्त कालीन अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थान से मिली है ?
a) सिलवार 
b) चक्रधरपुर 
c) इटखोरी 
d) भवनाथपुर
c

8. कवि गंधार ( 1373 से 1378 ) द्वारा रचित प्रस्तर शिलालेख कहां से प्राप्त हुआ है ?
a) गोविंदपुर (धनबाद)
b) चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)
c) बरही (हजारीबाग)
d) चास (बोकारो)
a

9. झारखंड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया सर्वप्रथम किस जनजाति के लोगों ने शुरू किया ?
a) संथाल
b) उरांव
c) मुंडा
d) हो
c

10. नाग खंड राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) सुतिया पहन
b) फनीमुकुट राय
c) एनी शाह
d) बाघ देव सिंह
b

11. नागवंशी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में की गई थी ?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
a

12. प्रथम नागवंशी राजा कौन थे ?
a) शिवदास
b) एनी शाह
c) सौरभ नारायण
d) फनीमुकुट राय
d

13. फनीमुकुट राय ने किसे अपनी राजधानी बनाई थी ?
a) सतीआंबे
b) चुटिया
c) कुकरा
d) खोकरा
a

14. किस नागवंशी राजा को नागवंश का आदि पुरुष माना जाता है ?
a) प्रताप राय
b) भीम कर्ण
c) फनीमुकुट राय
d) एनी शाह
c

15. चुटिया किस नदी के तट पर बसा था ?
a) गंगा
b) स्वर्णरेखा
c) दामोदर
d) बराकर 
b

16. किसी राजा ने खोखरा को अपनी राजधानी बनाई थी ?
a) भीम कर्ण
b) भीमसेन
c) रघुनाथ शाह
d) एनी शाह
a

17. रांची स्थित जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किस नागवंशी शासक द्वारा कराई गई थी ?
a) फनीमुकुट राय
b) धवल राय
c) एनी शाह
d) भीम कर्ण
c

18. किस नागवंशी शासक ने डोइसा को अपनी राजधानी बनाई थी
a) भीम कर्ण
b) प्रताप राय
c) दुर्जन शाह
d) गंधर्व राय
c

19. रक्सेल वंश के लोग स्वयं को क्या कहते थे ?
a) देवपुत्र
b) राजपूत
c) भीम पुत्र
d) इनमें से कोई नहीं
b

20. पलामू में शेरों वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
a) मेदनी राय
b) प्रताप राय
c) धवल राय
d) भागवत राय
d

21. सिंहभूम के सिंह वंश की पहली शाखा के संस्थापक कौन थे ?
a) रामचंद्र सिंह
b) यमुना सिंह
c) काशीनाथ सिंह
d) कोई नहीं
c

22. रामगढ़ के राजा की मूल राजधानी कहां थी ?
a) रामगढ़
b) पदमा
c) हजारीबाग
d) इचाक
a

23. सिंहभूम के धालभूम क्षेत्र में किन राजाओं का शासन था ?
a) एक्स एल
b) चेरो
c) नाग
d) ढाल
d


24. खड़ागड्डीहा राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) हंसराज देव
b) बाघ देव
c) हेमंत सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
a

25. मानभूम क्षेत्र का सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य कौन था ?
a) खड़क डीहा
b) रामगढ़
c) पंचेत
d) इनमें से कोई नहीं
c

26. सोनपुरा रियासत किस जिले में अवस्थित थी ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) हजारीबाग
a

27. निम्न में से किस राज्य वंश के शासन काल में नरबलि प्रथा का प्रचलन था ?
a) चेरो वंश
b) सिंह वंश
c) रक्सेल वंश
d) ढाल वंश
d

28. निम्न में से किस राज्य के राजाओं को गोमुखी राजा कहा गया है ?
a) मानभूम
b) पलामू
c) पंचेत डैम
d) खड़ागड्डिया
b

29. रिग वैदिक काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
a) किकट प्रदेश
b) पुंडरीक देश
c) वन प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
a

30. निम्न में से किस देश का संबंध वर्तमान संथाल परगना क्षेत्र से है ?
a) अंग
b) बंग
c) कलिंग
d) सुह्मा
d

31. आर्य लोग संथाल एवं भूमिज जनजाति को क्या कहते थे ?
a) स्वान पूजक
b) ब्राह्मण विरोधी
c) मूर्ति पूजक
d) a और b 

32. वैदिक युग में निम्न में से कौन सी जनजातियां बहुसंख्यक थे ?
a) खड़िया और कवर
b) संथाल और भूमिज
c) कॉल और कवर
d) बिरहोर और हो
b

33. महाभारत काल में झारखंड किस सम्राट के अधिकार में था ?
a) जरासंग
b) बिंबिसार
c) अजातशत्रु
d) इनमें से कोई नहीं
a

35. अपने शत्रुओं को बंदी बनाकर जरा संग कहां के जंगल में छोड़ देते थे ?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़ 
c) मिजोरम
d) झारखंड
d

36. रांची के जोन्हा जलप्रपात, गुमला जिले के कूटगा ग्राम, जमशेदपुर के भुला तथा धनबाद के इचागढ़ स्थान से किस की मूर्तियां मिली है ?
a) बुद्ध
b) महावीर
c) पार्श्वनाथ
d) राम
a

37. झारखंड क्षेत्र में किसके प्रवेश के बाद बौद्ध धर्म का प्रभाव शुरू हुआ ?
a) चंद्रगुप्त
b) समुद्रगुप्त
c) अशोक
d) कोई नहीं
b

38. बंगाल के पाल शासकों के समय बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय झारखंड में फल - फूल रहा था ?
a) हीनयान
b) महायान
c) वज्रयान
d) इनमें से नहीं कोई
c

39. झारखंड के किस स्थान को जैन धर्म का मक्का कहा जाता है ?
a) पारसनाथ
b) रजरप्पा
c) देवघर
d) बगोदर
a

40. जैन धर्म के 24 में से कितने तीर्थकरो ने पारसनाथ पर्वत जिसे सम्मेद शिखर भी कहा जाता है, पर निर्वाण प्राप्त किया ?
a) 24
b) 23
c) 22
d)20
d

41. पारसनाथ पर्वत पर मोक्ष प्राप्त करने वाले अंतिम तीर्थंकर कौन थे ?
a) ऋषभदेव
b) चंद्रप्रभु
c) पार्श्वनाथ
d) महावीर
c

42. पारसनाथ पर्वत जैन धर्म के किस संप्रदाय का पवित्र स्थल है ?
a) श्वेतांबर
b) दिगंबर
c) a और b
d) इनमें से कोई नहीं
c

43. पारसनाथ पर्वत झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) बोकारो
d) हजारीबाग
a

44. पलामू जिले के किस स्थान से जैनियों के पूजा स्थल मिले हैं ?
a) मेदनीनगर
b) हनुमंत गांव
c) पिंकी
d) लिसनिंग 
b

45. कोटेश्वर नाथ का स्तूप कहां स्थित है ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) बेनीसागर (पश्चिमी सिंहभूम)
c) इटखोरी (चतरा)
d) कतरास (धनबाद)
c

46. चाणक्य ने अपनी प्रसिद्ध रचना 'अर्थशास्त्र' में झारखंड को किस नाम से संबोधित किया है ?
a) पुंडरीक देश
b) कुकुट देश
c) पशु भूमि
d) मरूण्ड
b

47. चंद्रगुप्त मौर्य झारखंड प्रदेश से क्या चीज अपनी सेना के लिए लेता था ?
a) हाथी
b) सोना
c) तलवार
d) घोड़ा
a

48. मौर्य सम्राट अशोक के किस शिलालेख में झारखंड क्षेत्र की चर्चा की गई है ?
a) 5
b) 6
c) 13
d) 14
c

49. अशोक ने शिलालेख 13 में झारखंड क्षेत्र की चर्चा किस नाम से की है?
a) अटावी
b) कर्क खंड
c) अखड़ा भूमि
d) इनमें से कोई नहीं
a

50. झारखंड क्षेत्र में बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने एक धर्म अधिकारी भेजा था जिसका नाम क्या था ?
a) नाग सेन
b) राहुल
c) संघमित्रा
d) रक्षित
d
For PDF Click Below 👇

No comments:

Post a Comment