Pages

Sunday, 17 November 2019

Jharkhand Top 150 + current affairs of 2019

झारखंड राज्य के प्रमुख 150+ करंट अफेयर

150+ CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND


Important current affairs of Jharkhand




1. ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किस अमर शहीद के ग्राम से किया गया ?
a) सिद्धू - कान्हू
b) तिलका मांझी
c) बिरसा मुंडा
d) रणधीर वर्मा
c

#. खूंटी जिले के उलीहातू ग्राम से इसका शुभारंभ किया गया !
#. इस योजना का उद्देश्य है शहीदों के घर वालों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना जैसे कि घर शौचालय और भी अनेक प्रकार की सुविधाएं !

2. 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किस सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया है ?
a) स्वर्णरेखा परियोजना
b) मंडल डैम परियोजना
c) तेनुघाट परियोजना
d) गौतम धारा परियोजना
b

#. यह परियोजना उत्तर कोयल नदी पर बनाया गया है !
#. यह पलामू जिले में स्थित है !
#. इसकी शुरुआत 1970 में हुई थी !


3. झारखंड की किस आंगनवाड़ी सेविका को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से आंगनबाड़ी वर्कर्स फॉर एक्सीलेंस अचीवमेंट फॉर द ईयर 2017 - 18 से सम्मानित किया गया है ?
a) वैजयंती तिर्की
b) रानी चौरसिया
c) प्रियंका माझी
d) शांति मुर्मू
d

#. शांति मुर्मू पूर्वी सिंहभूम की रहने वाली है !
#. इन्हें केंद्रीय एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के द्वारा सम्मानित किया गया है !


4. किस वर्ष रांची में अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं खाद शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ !
a) 2016
b) 2017
c) 2018
d) 2019
c

#. 29 - 30 नवंबर 2018 को यह रांची में संपन्न हुआ !


5. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इस योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए 26 लाख परिवारों की बच्चियों को मिलेगा।



6. किस आदिम जनजाति के लोगों के लिए पहाड़ पर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था की जा रही है ?
a) खरवार
b) पहाड़िया
c) लोहरा
d) कोई नहीं
b

#. गोंडा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड मैं इस योजना को चलाया गया है !


7. झारखंड के किस शहर में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने स्टील शोध टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) रांची
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) बोकारो
a

#. केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने इसकी हरी झंडी दे दी !
#. इसके साथ-साथ राउरकेला औद्योगिक क्षेत्र, दुर्गापुर, बर्णपुर भी रांची से नजदीक है।


8. झारखंड के किस वरिष्ठ पत्रकार को तरुण भारत पर्यावरण रक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया है ?
a) रवि कुमार
b) मधुकर
c) रवीश कुमार
d) रघु दास
b

#. महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी और परपौत्र तरुण गांधी के द्वारा अलवर ( राजस्थान ) में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार अवार्ड से मधुकर को सम्मानित किया गया !


9. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

#. इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 प्रदान किया जाएगा !
#. पहले इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना के नाम से जाना जाता था !
 

10. झारखंड का नया विधानसभा का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
a) नामकुम ( रांची )
b) हटिया ( रांची )
c) झरिया ( धनबाद )
d) लालपुर ( रांची )
b


#. 12 सितंबर 2019 को प्रधान नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया !



11. लोकसभा चुनाव 2019 में रांची लोकसभा क्षेत्र से निम्न में से कौन सा प्रत्याशी विजय हुआ ?
a) सुबोध कांत सहाय ( कांग्रेश )
b) विजय सेठ ( भाजपा )
c) रामटहल चौधरी ( निर्दलीय )
d) सी.पी. सिंह ( निर्दलीय )
b

#. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं
इसमें से 12 भाजपा को और 2 सीटें कांग्रेस और जेएमएम को मिला !
#. झारखंड में चुनाव 4 चरणों में संपन्न हुआ !


12. झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष वर्तमान में कौन हैं ?
a) कल्याणी सरन
b) आरती राणा
c) पूनम प्रकाश
d) शर्मिला सोरेन
a


#. आरती राणा, पूनम प्रकाश और शर्मिला सोरेन यह सभी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं !


13. जी.एस.टी पारित करने मैं झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c


#. जी.एस.टी सबसे पहले 1954 में फ्रांस में लगा था !
#. भारत में आसाम राज्य में सबसे पहले GST लगा गया, फिर बिहार उसके बाद झारखंड में !
#. भारत का जीएसटी कनाडा कि जीएसटी पर बेस्ड है !


14. 2019 में बछेंद्री पाल को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) पद्मश्री
b) पद्म विभूषण
c) पद्म भूषण
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. मशहूर पर्वत रोही एवं वर्तमान में टाटा स्टील जमशेदपुर की अधिकारी बछेंद्री पाल माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला है !


15. वर्ष 2018 का संथाली भाषा का "साहित्य अकादमी पुरस्कार" श्याम बेसरा को उसके किस उपन्यास के लिए दिया गया है ?
a) झोपड़ी
b) रास्ते का आदमी
c) कमल का फूल
d) मोड़ोम
d


#. इसके पूर्व उन्हें डॉक्टर अंबेडकर फैलोशिप सम्मान तथा भारतीय दलित साहित्यकार अकादमी से सम्मानित किया जा चुका है !



16. वर्ष 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में रांची जो झारखंड की राजधानी है कौन सा स्थान प्राप्त हुआ !
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ
a


17. झारखंड के विधानसभा में बजट किस तिथि को पेश किया गया था ?
a) 26 जनवरी 2019
b) 15 जनवरी 2019
c) 22 जनवरी 2019
d) 12 जनवरी 2019
c


#. कुल बजट - 85,429 करोड
#. इसे मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री - रघुवर दास के द्वारा पेश किया गया था !


18.  झारखंड कौशल विकास मिशन के द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल ऐप का नाम क्या रखा गया है ?
a) मेरा जीविका
b) मेरा हुनर
c) आत्मनिर्भर
d) कोई नहीं
b


#. भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले को चुना गया है !


19. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 का शुभंकर क्या था ?
a) बुच्चु
b) छउआ
c) पलाश
d) हिरण
a

#. इसे झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा 16 वर्ष बाद 14 फरवरी 2019 को शुरू किया गया !
#. 2003 के बाद से इस गेम का आयोजन नहीं हो पा रहा था !


20. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2 जून 2019 को किस स्थान से झारखंड में ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की ?
a) ढाका ( दुमका )
b) बरही ( हजारीबाग )
c) बरवाडी ( लातेहार )
d) इटखोरी ( चतरा )
a


21. झारखंड राज्य जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन से नंबर का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

22. निम्न में से किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में झारखंड राज्य का गठन हुआ था ?
a) डॉ मनमोहन सिंह
b) पी.वी. नरसिंगा राव
c) इंद्रकुमार गुलजार
d) अटल बिहारी वाजपेई
d


#. इनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था,
और मृत्यु 16 अगस्त 2018
#. अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल का नाम है "सदैव अटल" जो कि दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित है !


 

23. गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले राज्यों के क्रम में झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

#. पहले स्थान पर गुजरात रहा !
#. यह 16 जनवरी 2019 से झारखंड राज्य में होने वाले नियुक्ति और शैक्षणिक संस्थानों में लागू कर दिया गया है !

24. रांची विमेंस कॉलेज की प्रचारक का नाम बताइए जिन्हें 2019 का विदुषी सम्मान दिया गया ?
a) डॉ मंजू सिन्हा
b) डॉ माला अग्रवाल
c) डॉ सीता मेहता
d) डॉ रीवा डिसूजा
a

25. विश्व शौचालय दिवस ( 19 नवंबर ) पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का पूरे देश में कौन सा स्थान रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

#. झारखंड में सबसे अच्छा काम हजारीबाग जिला ने किया है !

26. झारखंड की किन दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम में किया गया है ?
a) आरती सहाय और पूजा मंडल
b) समीरा टुडू और गीता मुंडा
c) सलीमा टेटे और निक्की प्रधान
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. सलीमा टेटे देगा की रहने वाली है वही निक्की प्रधान खूंटी की !


27. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना
d) a और b दोनों
d

#. इस योजना के तहत ₹12 हजार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे !

28. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के किस स्थान से शुरू की गई ?
a) बरही ( 24 जनवरी )
b) उलीहातू गांव ( 24 जनवरी )
c) चाईबासा ( 24 जनवरी )
d) रामगढ़ ( 24 जनवरी )
c

#. इससे इस योजना से 27 लाख परिवारों को लाभ अर्जित होगा !

29. भारत सरकार ने झारखंड के किन हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की है !
a) डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
b) बुलु इमाम
c) जमुना टुडू
d) करिया मुंडा
d

#. इनका जन्म ( 20 अप्रैल 1936 ) को झारखंड राज्य के रांची जिले में हुई है !
#. करिया मुंडा बीजेपी राजनीतिक दल से संबंधित है !

30.नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

#. इनका जन्म ( 3 मई 1968 ) को जमशेदपुर में हुआ !
#. इनके नाम झारखंड के सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है !

31. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d


#.  18 मार्च 2003 को अर्जुन मुंडा झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री चुने गये। उसके बाद 12 मार्च 2005 को दुबारा उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

32. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

#. इस पर कार्य 30 अप्रैल 2019 से शुरू है और इससे मई 2020 में करने का लक्ष्य रखा गया !
#. इस राडार को लगाने में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी !


33. पुलवामा में शहीद होने वाले 'विजय सोरेन' झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

#. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग के पिता ने झारखण्ड से मिलने वाली राशि 10 लाख रुपये लेने से इनकार कर दिया है। शहीद के पिता बृज सोरेंग ने कहा, 'यूपी सरकार 25 लाख, केरल सरकार 1 करोड़ दे रही है। वंही झारखण्ड सरकार ने 10 लाख देने की घोषणा की है।' उन्होंने कहा, 'यह एक तरह से शहीदों के साथ भेदभाव है। इसलिए हमने झारखण्ड सरकार के 10 लाख रुपये लेने से इनकार किया है।'

34. झारखंड सरकार ने छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
a) मुख्यमंत्री UPSC योजना
b) sc-st सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
c) झारखंड जनजाति प्रोत्साहन योजना
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इसके तहत ST/SC छात्र पीटी परीक्षा पास करने पर ₹1.0 लाख दिए जाने की घोषणा की गई है !

35. झारखंड में 9वी हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में किस टीम को हराकर विजय हासिल किया ?
a) मुंबई
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) हरियाणा
d

#. इसमें झारखंड लगातार दूसरे वर्ष विजेता रहा !

36. रांची में JSCA क्रिकेट स्टेडियम का कौन सा स्टैंड पूर्व भारतीय कप्तान "एम.एस. धोनी" के नाम पर रखा गया है ?
a) ईस्ट पवेलियन
b) साउथ फैमिली
c) नॉर्थ पवेलियन
d) वेस्ट पवेलियन
b

#. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में स्थित है !

37. स्वच्छता के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित देश के 12 मुखिया में से एक विंकू उरांव का संबंध झारखंड के किस जिले से है ?
a) पलामू
b) खूंटी
c) लातेहार
d) सिमडेगा
a

#. जियानकी पंचायत की मुखिया विंकू उरांव स्वच्छ ( शक्ति अवॉर्ड ) मिला है !

38. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 में कौन-सा जिला ओवरऑल चैंपियन रहा ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

#. 50 गोल्ड के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन !


39. झारखंड की "मधुमिता" का संबंध निम्न में से कौन से खेल से है !
a) हॉकी
b) तीरंदाजी
c) कुश्ती
d) खो-खो
b

#. एशियन गेम में तीरंदाजी में रजत पदक जीत कर झारखंड की मधुमिता ने झारखंड का नाम रोशन किया !

40. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
a

#. इसकी शुरुआत रांची जिले से की जा रही है !

41. राज्य में किस स्थान पर 34 एकड़ जमीन पर 'विरसा स्मृति पार्क' बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

#.रांची का भगवान बिरसा स्मृति पार्क झारखंडी कला, संस्कृति, सभ्यता, भाषा और रहन-सहन खासकर जनजातियों की जीवनशैली का वृहद केंद्र बनेगा।
#. इस पर लगभग 106 करोड रुपए की लागत आएगी !


42. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो
b) धनबाद
c) लोहरदगा
d) रांची
d

#. रांची के इटकी में बनने वाले मेडिको सिटी की टेंडर रद्द कर दी गई है अब नए सिरे से इस टेंडर को चालू किया जाएगा !


43. हॉकी झारखंड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) निक्की प्रधान
b) सिल्वानस डुंगडुंग
c) सूमुरई टेटे
d) पुष्पा प्रधान
c

#. यह भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रही है !
#. उन्हें राज्यस्तरीय हॉकी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।


44. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अनुसार राज्य के स्वच्छ विद्यालयों को कितने रुपए का इनाम राशि के रूप में मिलेगा ?
a) 1 लाख
b) 2लाख
c) 3लाख
d) 4लाख
b

#. इसमें हर वर्ष 119 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा !
#. झारखंड के शिक्षा मंत्री नीरा यादव है !

45. झारखंड के किस तीरंदाजी ने 39वी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) मनु साहनी
c) अंकिता भगत
d) मधुमिता कुमारी
c

#. इन्होंने हरियाणा की रिद्धि कुमारी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया !
#. इन्होंने स्वर्ण पदक जीता है और मधुमिता कुमारी ने इसी खेल में रजत पदक जीता !


46. झारखंड के किस लाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत सॉरी चक्र प्रदान किया है ?
a) रणधीर वर्मा
b) जयप्रकाश उरांव
c) अल्बर्ट एक्का
d) जीतू भगत
b

#. उग्रवादियों से मुठभेड़ करते यह शहीद हो गए यह आसाम राइफल के जवान थे !


47. फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) रघु सहाय
b) डेविड कुशवाहा
c) मेकर मेघनाथ
d) अंजू मेहता
c


#. जाने-माने डॉक्यूमेंट्री मेकर मेघनाथ, फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्यक्ष बनाये गये है !



48. झारखंड की उस बेटी का नाम क्या है, जिसे ब्रिटेन द्वारा प्रतिष्ठित डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
a) लक्ष्मी कुमारी
b) रेखा कुमारी
c) चंपा कुमारी
d) नेहा कुमारी
c

#. यह गिरिडीह की रहने वाली है !
#. बाल हिंसा के संघर्ष के लिए इन्हें सम्मानित किया !


49. 'स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ द झारखंड' का खिताब किसे प्राप्त हुआ ?
a) राघवी सोरेन
b) रागिनी मुंडा
c) दुर्गा बनर्जी
d) माधवी विलोचन
d

#. यह धनबाद की रहने वाली है !


50. झारखंड के दो क्रिकेटर का नाम बताइए जिनका चयन इंडिया अंडर-19 टीम में किया गया ?
a) राहुल साहू और सुमन मिश्रा
b) राजू सिंह और दीपक ठाकुर
c) रमेश लकड़ और प्रदीप संथाल
d) सुशांत मिश्र और पंकज यादव
d


#. श्रीलंका में आयोजित 3 सितंबर से अंडर-19 एशिया कप के लिए इनकी चैन की गई थी !
#. सुशांत मिश्र तेज गेंदबाज हैं और पंकज यादव स्पिनर दोनों रांची के रहने वाले है !


51. भारत में नक्सलवाद समाप्त करने के लिए देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय किस राज्य में खोला जा रहा है ?
a) कर्नाटक
b) छत्तीसगढ़
c) बिहार
d) झारखंड
d

#. भारत में पहला कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय कर्नाटक के बेलगांव में स्थित है !

52. झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुभारंभ कब की गई ?
a) 10 जून 2019
b) 10 जुलाई 2019
c) 10 अगस्त 2019
d) 10 सितंबर 2019
c

#. इसका शुभारंभ हरमू मैदान रांची मैं हमारे उपराष्ट्रपति श्री वेंकट नायडू के द्वारा किया गया !
#. इसमें जिन किसानों के पास 1 एकड़ से 5 एकड़ तक की जमीन है उसे न्यूनतम 5000 से ₹25000 तक की राशि दी जाएगी !


53. केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन पदक 2019 से झारखंड के किस इंस्पेक्टर को नवाजा गया ?
a) विजय कुमार सिंह
b) परमेश्वर प्रसाद
c) विशाल रस्तोगी
d) रविंदर उरांव
b

#. यह अवार्ड इन्हें गृहमंत्री के द्वारा दिया गया !


54. हाल ही में मगही पान को GI टैग प्रदान किया गया यह किस राज्य में पाया जाता है ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) बंगाल
d) उड़ीसा
b

#. बिहार का जरदालु आम को भी GI टैग प्रदान किया गया !
#. बिहार का कतरनी चावल को भी इसी वर्ष GI टैग प्रदान किया गया !
#. इसी वर्ष बिहार के शाही खाजा को ही GI टैग प्रदान किया गया !


55. झारखंड में कितने पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 20
b) 18
c) 28
d) 24
d

56. झारखंड BPO/BPM समिट 2019 का आयोजन झारखंड के किस शहर में हुआ ?
a) रांची
b) जमशेदपुर
c) देवघर
d) बोकारो
a

#. ( BPO) Business processing outsourcing

57. "बटरफ्लाई मैन ऑफ झारखंड" के नाम से किसे जाना जाता है ?
a) बाबूलाल मरांडी
b) अर्जुन मुंडा
c) प्रभात कुमार
d) महेंद्र सिंह धोनी
c

#. प्रभात कुमार को हाल फिलहाल में इस उपनाम से नवाजा गया !

58. बरसात के पानी का संचय करने के उद्देश्य से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किस योजना की शुरुआत में किया है ?
a) जल बचाओ जीवन पाओ
b) संचय जल करें बेहतर कल करें
c) जल संचय हमारा बेहतर जीवन
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया था !

58. झारखंड राज्य का आठवां नगर निगम कौन बना है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मैजिनीनगर
d) खूंटी
a

#. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम गिरिडीह बना !

59. झारखंड राज्य की पहली महिला पायलट कौन बनी है ?
a) इशिता बनर्जी
b) ईशा मुखर्जी
c) प्रीति कुमारी
d) ईशा सहाय
d

60. ऑनलाइन नक्सा पास कराने वाला झारखण्ड राज्य का पहला नगर पंचायत कौन सा बना ?
a) झरिया ( धनबाद )
b) चास ( बोकारो )
c) बुंडू ( रांची )
d) बरही ( हजारीबाग )
c

61. झारखण्ड के सिल्क उत्पाद किस ई-काॅमर्स वेबसाइट से प्राप्त होंगे?
a) फ्लिपकार्ड
b) आमेजन
c) मिंत्रा
d) स्नैपडील
b

#. अमेजॉन के डायरेक्टर जैफ बेजॉस है !

62. 'माय लाइफ-माय मिशन' निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?
a. बाबा रामदेव
b. बाबा आमटे
c. बाबा सतगुरु जी
d. स्वामी नित्यानंद
a

#. इन्होंने यह पुस्तक उदय माहुरकर के साथ लिखा है !
#. अगस्त 2019 में इसे लांच किया गया !
#. इनका जन्म 25 दिसंबर 1965 हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ !

63. किस हवाई अड्डे पर देश का पहला खादी स्टोर खोला गया है ?
a) सोनारी हवाई अड्डा
b) बिरसा हवाई अड्डा
c) देवघर हवाई अड्डा
d) बरवाडा हवाई अड्डा
b

64. झारखंड मै पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ( मई 2018 ) का आयोजन कहां हुआ ?
a) पतरातू
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) रांची
d

#. इसका आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का हरिवंश टाना भगत स्टेडियम मे किया गया ।
#. इस मौके पर झारखंड के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

65. "जयपाल सिंह एक रोमांचक अनकही कहानी" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) महुआ मांझी
b) बलबीर दत्त
c) जगदीश मुखर्जी
d) नलिन वर्मा
b

#. जयपाल सिंह मुंडा 'ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
#.

66. झारखंड के किस स्थान पर 'प्लास्टिक पार्क' बनाया जाएगा ?
a) लातेहार
b) धनबाद
c) रांची
d) देवघर
d

#. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से देवघर के देवीपुर में 93.09 एकड़ भूमि में प्लास्टिक पार्क का निर्माण हो रहा है !
#. इससे लगभग 40000 लोगों को मिलेगा रोजगार !

67. किस कॉलेज का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय किया गया है ?
a) रांची कॉलेज
b) जी.एल.ए कॉलेज
c) कोऑपरेटिव कॉलेज
d) बी.आई.टी  मेसारा
a

68. हाल ही में झारखंड सरकार ने किस उद्योग को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) पीतल उद्योग
b) बीड़ी उद्योग
c) डेरी उद्योग
d) हंडिया उद्योग
c

#. डेयरी पालन उद्योग में दुधारू पशुओं को पाला जाता है। इनमें गाय, भैंस व बकरी उल्लेखनीय हैं। #.भारत में 32 तरह की गायें पाई जाती हैं।

69. खरसावां में आयोजित 13 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला
b) तीसरा
c) पांचवा
d) चौथा
a


#. इसका आयोजन 26 से 30 जनवरी 2019 मे किया गया !
#. चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया ।
 
70. DD किसान चैनल के ब्रांड एंबेसडर कौन है ?
a) ऋषि कपूर
b) अमिताभ बच्चन
c) शाहरुख खान
d) आमिर खान
b

#. GST के भी ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ही है !
#. हेपेटाइटिस बी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन !
#. दरवाजा बंद अभियान के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन !
 

71.17वीं लोकसभा चुनाव झारखंड में कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
c

72. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा निम्न में से किस लोकसभा क्षेत्र से विजय हुए हैं ?
a) जमशेदपुर
b) सिंहभूम
c) रांची
d) खूंटी
d


73. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d

74. झारखंड का पुलिस महानिदेशक ( DGP ) किसे बनाया गया है ?
a) डी.के. पांडे
b) वी. के. राव
c) कमल नयन चौबे
d) राजीव कुमार
c

75. झारखंड का मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
a) सुधीर त्रिपाठी
b) सुखदेव सिंह
c) डॉ. शांतनु अग्रहरी
d) डॉ. डी.के. तिवारी
d

76. पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
a) करिया मुंडा
b) जे.आर.डी. टाटा
c) जमुना टूडू
d) बुलु इमाम
c

77. समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बुलु इमाम
b) शिबू सोरेन
c) मुकुंद नायक
d) इनमें से कोई नहीं
a

78. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
b) जमुना टूडू
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

79. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां 'टूरिस्ट कंपलेक्स' का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c

80. झारखंड में सुरक्षित मातृत्व तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कौन सी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है ?
a)E - शिशु
b) E - मातृत्व
c) E - माता
d) E - सतर्कता
c

81. झारखंड के किस स्थान पर CSR फंड से 'मड हाउस' के निर्माण का प्रावधान है ?
a) लातेहार
b) दुमका
c) पलामू
d) रांची
b

82. झारखंड के किस जिले को 'बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक' का पुरस्कार मिला है ?
a) हजारीबाग
b) चतरा
c) गिरिडीह
d) रांची
c

83. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बच्चियों के पहले कक्षा में नामांकन होने पर उन्हें कितने ₹ प्रदान किए जाएंगे ?
a) 5,000
b) 10,000
c) 2,000
d) 8,000
a

84." स्टैचू ऑफ उलगुलान " की ऊंचाई कितनी है ?
a) 200 फीट
b) 100 फीट
c) 150 फीट
d) 300 फीट
c

85. झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) सुदेश महतो
c) पी.सी. चौधरी
d) अर्जुन मुंडा
d

86. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज का अवार्ड प्रदान किया गया ?
a) हजारीबाग
b) पलामू
c) चतरा
d) पाकुड़
d

87. कोलंबो ( श्रीलंका ) में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
a) चंदा कुमारी
b) सपना कुमारी
c) अमीषा कुमारी
d) रुबी कुमारी
b

88. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा वर्ष 2019 - 20 हेतु कुल कितने करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया ?
a) 50429
b) 80428
c) 90529
d) 95400
b

89. झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा बजट किस वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किया गया है ?
a) 2013 - 14
b) 2016 - 17
c) 2018 - 19
d) 2019 - 20
d

90. वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी होने का अनुमान है
a) 84,313 रुपए
b) 80,114 रुपए
c) 92,204 रुपए
d) 83,513 रुपए
d

91. डाक विभाग द्वारा झारखंड के किस स्थान पर 'इंटरनेशनल पार्सल हब' स्थापित करने की योजना है ?
a) खूंटी
b) नामकुम
c) कंके
d) झरिया
b

92. स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार झारखंड का कौन सा जिला सबसे नीचे रहा ?
a) पलामू
b) चतरा
c) गढ़वा
d) लातेहार
b

93. नीति आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 - 19 हेतु जारी स्वास्थ्य सूचकांक में झारखंड का कौन-सा जिला अव्वल रहा ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) लोहारदगा
d) चतरा
c

94. 'अटल समृद्धि वेंडर मार्केट' कहां शुरू किया गया है ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

95. झारखंड कैडर के किस अधिकारी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( N.H.A.I.) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव गौवा
b) सुधीर त्रिपाठी
c) अजय कुमार सिंह
d) एन.एन. सिन्हा
d

96. महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा 'पिंक पेट्रोल' की शुरुआत की ?
a) रांची
b) दुमका
c) साहिबगंज
d) देवघर
b

97. विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का भारत में स्थान कौन सा रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

98. 23 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कौन सी योजना की शुरुआत की ?
a) आयुष्मान भारत
b) वर्धमान
c) उज्जवला
d) बिरसा आवास योजना
a

99. रघुवर दास ने किस जिले से 'हर घर नल हर घर जल योजना' की शुरुआत की है ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) रामगढ़
d

100. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर
b) स्किल
c) मेरा हुनर
d) माई टैलेंट
c

101. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग
b) नगरी थाना
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

102. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

103. धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित करने वाला झारखंड देश का किस क्रम का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

104. GST पारित करने मैं झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c

105. झारखंड का पहला शु-बैंक कहां खोला गया है ?
a) गोंडा
b) रांची
c) चाईबासा
d) दुमका
c

106. झारखंड के किस ग्राम को जल संरक्षण की दृष्टि से आदर्श गांव का सम्मान प्राप्त हुआ ?
a) बाघमारा
b) सोनुआ बेड़ा
c) कपूरिया
d) उलीहातू
b

107. नवनिर्मित नगर पंचायत ( डोमचांच ) किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू
b) रामगढ़
c) गिरिडीह
d) कोडरमा
d

108. राज्य के किस विद्यालय में योग में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू की गई है ?
a) कोल्हान विश्वविद्यालय
b) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c

109. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम कौन-सा है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मेदनीनगर
d) आदित्यपुर
b

110. 'शहीद ग्राम विकास योजना' की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी
b) उलीहातू
c) चिंगरी
d) जरी
b

111. राज्य में किस जलप्रपात को सर्वश्रेष्ठ जलप्रपात का पुरस्कार दिया गया है ?
a) लोधा - घाग
b) मिर्चिया
c) हुंडरू
d) इनमें से कोई नहीं
c

112. निम्न में से किस भाषा को झारखंड के स्कूली कोर्स में शामिल किया गया है ?
a) तुलु
b) मगही
c) अंगिका
d) कोंकणी
d

113. झारखंड के किस व्यक्ति को फ्रांस में ( आयरन मैन ) की उपाधि से नवाजा गया है ?
a) कृष्णा प्रकाश
b) कृष्णा तीरथ
c) कृष्णा चंदर
d) रजत सेठ
a

114. " जोहार झारखंड " की शुरुआत झारखंड में कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2016
b) 15 नवंबर 2017
c) 15 नवंबर 2018
d) 15 नवंबर 2015
b

115. झारखंड में चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार ने कौन सा नंबर जारी किया है ?
a) 104
b) 106
c) 110
d) 108
d

116. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) लातेहार
d

117. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कितना दूध दिया जाता है ?
a) 100 ml
b) 150 ml
c) 200 ml
d) 250 ml
c

118. वर्तमान समय में झारखंड राज्य की कृषि सचिव कौन है ?
a) पूजा सिंघल
b) अमित खरे
c) निधि खरे
d) राजबाला वर्मा
a

119. झारखंड सरकार ने वर्ष 2018 को ........................घोषित किया है ?
a) कुपोषण निवारण दिवस
b) बाल निरोग वर्ष
c) महिला उद्यमी वर्ष
d) स्वच्छता वर्ष
b

120. झारखंड के किस जिले में E - समाधान योजना चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a

121. भारत एवं विश्व के अन्य देशों में झारखंड की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) दीपिका कुमारी
c) सुधीर होरो
d) वरुण एरोन
c

222. कौन-सा निकाय राज्य का पहला कैशलेस निकाय बना ?
a) रांची
b) धनबाद
c) चास
d) आदित्यपुर
a

223. केरोसिन तेल में बिचौलियों को समाप्त करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ?
a) पलामू
b) चतरा
c) हजारीबाग
d) रांची
b

224. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 9
c

225. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a

226. अभी तक के झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार किस वर्ष बनी है ?
a) 2,000
b) 2005
c) 2010
d) 2015
d

227. झारखंड सरकार के फैसले के अनुसार अब राज्य का वित्तीय वर्ष कब से कब तक चलेगा ?
a) अप्रैल से मार्च
b) जनवरी से दिसंबर
c) जुलाई से जून
d) इनमें से कोई नहीं
b

228. झारखंड सरकार के नए फैसले के अनुसार महिला के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री का स्टांप शुल्क कितने रुपए निर्धारित किए गए हैं ?
a) 1 ₹
b) 100 ₹
c) 1000 ₹
d) 10000 ₹
a

229. स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार 2019 में पूरे देश में झारखंड का स्थान कौन सा था ?
a) 2
b) 1
c) 4
d) 3
b

230. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 मार्च 2019 को निम्न में से कहां कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया ?
a) हजारीबाग
b) चाईबासा
c) बोकारो
d) रांची
b

131. झारखंड के किस शहर को "ODF प्लस सिटी" का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) चांस
d) जमशेदपुर
a

132. झारखंड में कृषि महाविद्यालयों की संख्या कितनी है ?
a) 3
b) 5
c) 8
d) 10
d

133. किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम भरने वाला भारत का इकलौता राज्य कौन सा है ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) आसाम
d) उत्तर प्रदेश
a

134. लौह अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

135. तांबा अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का स्थान कौन-सा है ?
a) पहला
b) चौथा
c) दूसरा
d) तीसरा
d

136. बॉक्साइट के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पांचवा
b) छठा
c) चौथा
d) सातवा
d

137. झारखंड में बनी किस हिंदी फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ ?
a) झारखंड
b) लोहरदगा
c) बनफूल
d) फूलमनिया
b

138. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) पलामू
c

139. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) बिरसा मुंडा
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

140. हाल ही में झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा किस पहाड़ को अपने जिममें में लिया है ?
a) कलेश्वरी पहाड़
b) सर्वत पहाड़
c) छियांकी पहाड़
d) गोंडा पहाड़
a

 141. वर्तमान समय में झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा
b) जस्टिस भगवती प्रसाद
c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
d) जस्टिस रवि रंजन
d

142. Chandrayaan-2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने वाले वैज्ञानिक की सूची में झारखंड से कौन व्यक्ति शामिल हैं ?
a) मोहन मुखर्जी
b) सीमा सेन
c) सोहन कुमार यादव
d) सुमन कुमार मिश्रा
c

143. झारखंड राज्य में कितने एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे जिसमें +2 तक की पढ़ाई होगी ?
a) 50
b) 70
c) 80
d) 100
b

144. झारखंड के वर्तमान डी.जी.पी. कौन है ?
a) शिवप्रसाद राम
b) कमल नयन चौबे
c) चंदन मिश्रा
d) अमित कुमार
b

145. झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का आयोजन किस मैदान में किया गया था ?
a) प्रभात तारा मैदान ( रांची )
b) बिरसा मुंडा स्टेडियम ( रांची )
c) कीनन स्टेडियम ( जमशेदपुर )
d) रेलवे ( धनबाद )
a

146. वर्तमान समय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
a) नीरा यादव
b) रणधीर कुमार सिंह
c) रामचंद्र चंद्रवंशी
d) अमर कुमार बावरी
c

147. झारखंड राज्य के वर्तमान में खेल मंत्री कौन है ?
a) नीरा यादव
b) रणधीर कुमार सिंह
c) बाबूलाल मरांडी
d) अमर कुमार बावरी
d

148. वर्ष 2019 में झारखंड के कितने पुलिसकर्मी को शौर्य पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 6
b) 4
c) 8
d) 2
b

149. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को कब तक अपना घर प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है ?
a) 2018
b) 2019
c) 2020
d) 2022
d

150. झारखंड के कितने हवलदारो का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए किया गया है ?
a) 1
b) 3
c) 5
d) 6
b




151. झारखंड के किस प्रसिद्ध साहित्यकार को "युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार" दिए जाने की घोषणा की गई है ?
a) दीपक मरांडी
b) राजेश्वरी ठाकुर
c) कमला यादव
d) अनुज लुगुन
d

152. झारखंड सरकार ने नीति आयोग से केपा फंड के तहत किन दो नदियों को जोड़ने की मांग की है ?
a) दामोदर - स्वर्णरेखा
b) मयूराक्षी - स्वर्णरेखा
c) दामोदर - कोसी
d) बढ़ाकर - दामोदर
a

153. हाल ही में झारखंड तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) पूर्णिमा महत्व
b) दीपा कुमारी
c) अर्जुन मुंडा
d) सुधीर त्रिपाठी
c

154. वर्ष 2018 में झारखंड राज्य के कितने जिलों को पूर्ण रूप से सूखाग्रस्त घोषित किया गया है ?
a) 9
b) 8
c) 7
d) 10
a

155. वर्तमान समय में झारखंड के जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री कौन है ?
a) नीरा यादव
b) रामचंद्र सहिस
c) सरयू राय
d) इनमें से कोई नहीं
b

156. झारखंड के किस तीरंदाजी कोच को हाल ही में भारतीय तीरंदाजी संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) पूर्णिमा महतो
c) सुधीर त्रिपाठी
d) अर्जुन मुंडा
b

157. झारखंड सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कौन-सी योजना लॉन्च किया है ?
a) देश की मिट्टी
b) मिट्टी की डॉक्टर
c) मिट्टी
d) मिट्टी में खाद
b

158. वर्ष 2019 में 'रामदयाल मुंडा' की कौन सी जयंती मनाई गई ?
a) 70
b) 90
c) 80
d) 100
c



FOR PDF CLICK BELOW 👇



4 comments:

  1. Download karne par options Kon sat correct hai ye nahi dikhata hai

    ReplyDelete
  2. Shishu Vikas Yojana service is CSR sponsored scheme launched in 2019. More than 20.75 crores poor and vulnerable child covered across the country. We provide financial protection in health, life and education... episodes and ensure their access to quality health services was conceived. With Saleonetechies. For more information. Visit web site.
    Contact:+ 91 971 717 6486, 919084767165
    Email: info@topsettechno.com
    Website: http://saleonetechies.com/sishu_vikas_yojna.php

    ReplyDelete