Pages

Thursday, 26 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 11

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


1. हेमंत सोरेन झारखंड के कितने में नंबर के मुख्यमंत्री बने हैं ?
a) 10 वें
b) 11 वें
c) 12 वें
d) 13 वें
b

2. निम्न में से कौन-सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (landlocked) है?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) आन्ध्र प्रदेश
d) छत्तीसगढ़
d

3. 'एनाटॉमी' विज्ञान की एक शाखा है जिसमें किसका अध्ययन किया जाता है ?
a) जानवरों एवं पौधों की संरचना
b) मानव अंगों के क्रियाकलाप
c) पशुओं का व्यवहार
d) कोशिकाओं और ऊतकों का
 a

4. 'हिजला मेला' किस स्थान पर लगता है ?
a) देवघर
b) हजारीबाग
c) सिमडेगा
d) दुमका
d

#. यह मेला मयूराक्षी नदी के तट पर दुमका जिले में और यह शरद ऋतु में फरवरी - मार्च के महीने में लगता है !

5. हेमंत सोरेन झारखंड मैं कितने बार मुख्यमंत्री बने ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
a

6. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है?
a) शिशु मृत्यु दर
b) सामाजिक असमानता
c) प्रति व्यक्ति आय
d) प्रतिशत व्यय
b

7. 'ओन्कोलोजी' किसके अध्ययन से संबंधित है ?
a) पक्षी
b) कैंसर
c) स्तनधारी
d) मिट्टी
b

8. 'सूर्य कुंड मेला' कब लगता है ?
a) शरद ऋतु में फरवरी मार्च महीने में
b) चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष से 9 दिन तक
c) मकर संक्रांति से लेकर अगले 10 दिन तक
d) आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय से लेकर एकादशी तक
c

#. सूर्य कुंड मेला  हजारीबाग में लगता है !


9. हेमंत सोरेन इससे पहले कब मुख्यमंत्री चुने गए थे ?
a) 15 नवंबर 2013
b) 15 अप्रैल 2013
c) 15 अप्रैल 2012
d) 15 जुलाई 2013
d

#. 2014 तक ही कार्यकाल रहा था |


10. बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?
a) निम्न ताप और उच्च दाब में
b) निम्न ताप और निम्न दाब में
c) उच्च ताप और निम्न दाब में
d) उच्च ताप और उच्च दाब में
c

11. 'न्युमिज्मैटिक' किसके अध्ययन से संबंधित है ?
a) सिक्कों
b) संख्याओं
c) टिकटों
d) अंतरिक्ष
A

12. हथिया पत्थर मेला' किस स्थान पर लगता है ?
a) रामगढ़
b) बोकारो
c) देवघर
d) धनबाद
b

#. यह मेला फुसरो बोकारो में मकर ( माघ महीने के कृष्ण पक्ष में )संक्रांति को लगता है !

13. "फ्री मोबाइल फोन योजना" इस योजना की शुरुआत कब की गई ?
a) 22 जनवरी 2018
b) 22 जनवरी 2019
c) 22 फरवरी 2018
d) 22 फरवरी 2019
b

#. इस योजना के तहत झारखंड के 28 लाख किसानों को मोबाइल स्मार्ट फोन गिफ्ट में दी जाएगी !


14. ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
a) सुनीता रानी
b) करनम मल्लेश्वरी
c) शाइनी अग्रवाल
d) डी. कुंजुरानी
b

15. 'यूजेनिक्स' किसके अध्ययन से संबंधित है:
a) मानव जाति के विभिन्न नस्ल
b) पौधों की आनुवंशिकी
c) यूरोपीय क्षेत्र के लोग
d) आनुवंशिक घटकों में फेरबदल के कारण मनुष्य में हुए परिवर्तन
D

16. झारखंड की एकमात्र नदी जो स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
a) सोन
b) स्वर्णरेखा
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
b

17. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

18. हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था ?
a) राजा लक्ष्मण सिंह
b) राजा शिवप्रसाद
c) इंशाअल्ला खां
d) सदासुख लाल
b

19. 'ओर्निथोलोजी' है:
a) पौधों का अध्ययन
b) हड्डियों का अध्ययन
c) शोरगुल का अध्ययन
d) पक्षियों का अध्ययन
D

20. धनबाद एवं गिरिडीह किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
a) स्वर्णरेखा
b) अजय
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
c

21. झारखंड के किस वरिष्ठ पत्रकार को तरुण भारत पर्यावरण रक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया है ?
a) रवि कुमार
b) मधुकर
c) रवीश कुमार
d) रघु दास
b

22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
a) सज्जनगढ़
b) लीलागढ़
c) कुंभलगढ़
d) तारागढ़
c

23. 'एपिडेमियोलोजी'  किसके अध्ययन से संबंधित है:
a) इंडोडर्मिस रोग
b) डर्मिस रोग
c) महामारी रोग
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
C

24. गौतमधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) स्वर्णरेखा
b) राढू
c) कोयल
d) बढ़ाकर
b

25. झारखंड के किस शहर में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने स्टील शोध टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) रांची
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) बोकारो
a

26. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
a) अरावली
b) विंध्य
c) सतपुड़ा
d) हिमालय
a

27.  इनमें से कौन सा `जैविक रूप` से नष्ट नहीं होता है ?
a) चमड़ा
b) साबुन
c) गोबर
d) शीशा (ग्लास)
D

28. दशम जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
a) गुमला
b) लातेहार
c) रांची
d) खूंटी
c

# दशम जलप्रपात कांची नदी पर स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 130 फीट है !

29. किस आदिम जनजाति के लोगों के लिए पहाड़ पर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था की जा रही है ?
a) खरवार
b) पहाड़िया
c) लोहरा
d) कोई नहीं
b


30. पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?
a) चंदबरदाई
b) पृथ्वीराज चौहान
c) जयानक
d) नयनचंद्र सूरि
c

31. इनमें से कौन सी मिश्रित धातु `चुम्बक` बनाने के लिए प्रयोग में लाइ जाती है ?
a) ब्रांज (कांसा)
b) अलिनको
c) सोल्डर
d) इनमें से कोई नहीं
B

32. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखंड में प्रवेश करने में प्राय कितने दशकों का समय लगा ?
a) 5
b) 9
c) 8
d) 7
d

33. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

34. इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती?
a) मीथेन
b) ईथेन
c) ब्यूटेन
d) प्रोपेन
c

35. 'हॉंग कांग' की मुद्रा क्या है ?
a) पाउंड
b) युवान
c) डॉलर
d) दिनार
c

36. राजमहल के उधवानाला में मीर कासिम के साथ किसका युद्ध हुआ था ?
a) अंग्रेजों का
b) फ्रांसीसीयो का
c) मुगलों का
d) मराठों का
a

37. किस वर्ष रांची में अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं खाद शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ ?
a) 2016
b) 2017
c) 2018
d) 2019
c

#. 29 - 30 नवंबर 2018 को यह रांची में संपन्न हुआ !


38. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है ?
a) तमिलनाडु
b) आन्ध्रप्रदेश
c) उड़ीसा
d) पश्चिम बंगाल
c

39. बिजली का प्रतिरोध मापने के लिए किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है ?

a) ओममीटर
b) इलेक्ट्रोमीटर
c) गैल्वेनोमीटर
d) स्पेक्ट्रोमीटर
A


40. सरायकेला राज्य का मुख्यालय कहां था ?
a) जमशेदपुर
b) सरायकेला
c) चाईबासा
d) चक्रधरपुर
b

41. झारखंड की किस आंगनवाड़ी सेविका को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से आंगनबाड़ी वर्कर्स फॉर एक्सीलेंस अचीवमेंट फॉर द ईयर 2017 - 18 से सम्मानित किया गया है ?
a) वैजयंती तिर्की
b) रानी चौरसिया
c) प्रियंका माझी
d) शांति मुर्मू
d

#. शांति मुर्मू पूर्वी सिंहभूम की रहने वाली है !

42. 'डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?
a) मोहनदास करमचंद गांधी
b) जवाहरलाल नेहरू
c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
d) इन्दिरा गांधी
B

43. सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
a) हाइग्रोमीटर
b) हाइड्रोमीटर
c) बैरोमीटर
d) पारा वाले थर्मामीटर
 A

44. सरायकेला राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) अर्जुन सिंह
b) भूखन सिंह
c) विक्रम सिंह
d) राम सिंह
c

45. 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किस सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया है ?
a) स्वर्णरेखा परियोजना
b) मंडल डैम परियोजना
c) तेनुघाट परियोजना
d) गौतम धारा परियोजना
b

#. यह परियोजना उत्तर कोयल नदी पर बनाया गया है !
#. यह पलामू जिले में स्थित है !
#. इसकी शुरुआत 1970 में हुई थी !

46. शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
a) सचिव
b) पेशवा
c) पण्डित राव
d) सुमन्त
D

47. भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
a) कैलोरी में
b) सेल्सियस में
c) केल्विन में
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
A

48. संथाल परगना में अंग्रेजों का आगमन निम्न में से किस युद्ध के पूर्व हुआ था ?
a) प्लासी का युद्ध
b) बक्सर का युद्ध
c) चंदेरी का युद्ध
d) इनमें से कोई नहीं
b

49. ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किस अमर शहीद के ग्राम से किया गया ?
a) सिद्धू - कान्हू
b) तिलका मांझी
c) बिरसा मुंडा
d) रणधीर वर्मा
c

50. खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
a) तांबा
b) टिन
c) लोहा
d) एल्युमिनियम
D

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment