Pages

Tuesday 10 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 7

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET 



1. मैगनीज का उत्पादन मुख्य रूप से झारखंड में कहां होता है ?
a) पश्चिमी सिंहभूम
b) धनबाद 
c) पलामू 
d) सरायकेला - खरसावां
a

2. निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है
A. समुद्री डंपिंग
B. घर का कचरा
C. तट पर मछली पकड़ना
D. तेल फैलाना
c

3. झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुभारंभ कब की गई ?
a) 10 जून 2019
b) 10 जुलाई 2019
c) 10 अगस्त 2019
d) 10 सितंबर 2019
c

4. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की आबादी के संबंध में निम्न में से कौन-सा सही है ?
a) 3 करोड़ 65 लाख
b) 2 करोड़ 28 लाख
c) 2 करोड़ 50 लाख 
d) 3 करोड़ 29 लाख
d

5. पहाड़िया विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था ?
a) सूरज सिंह
b) रमना आहाड़ी
c) सुंदरा पहाड़ियां
d) इनमें से कोई नहीं
b

6. 1928 में एलेग्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा खोजी गई पहली एंटीबायोटिक निम्नलिखित में से कौन सी थी
a) पेनिसिलिन
b) प्रोंटोसील
c) स्ट्रैप्टोमाइसिन
d) टेट्रासिलीन
a

7. भारत में नक्सलवाद समाप्त करने के लिए देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय किस राज्य में खोला जा रहा है ?
a) कर्नाटक 
b) छत्तीसगढ़ 
c) बिहार 
d) झारखंड
d

8. झारखंड राज्य में निम्नलिखित में से कौन से 2 जिले पूर्णता: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ?
a) पाकुड़ और दुमका  
b) गुमला और लोहरदगा
c) पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम
d) देवघर और गुड्डा
b

9. पहाड़िया विद्रोह में कहां की रानी ने सहयोग किया था ?
a) पदमा की रानी
b)रातु की रानी
c) महेशपुर की रानी
d) रंका की रानी
c

10. गांधी मेला एवं रामरेखा धाम मेला का आयोजन किस जिले में किया जाता है ?
a) रांची 
b) गुमला
c) देवघर 
d) सिमडेगा
d

11. दृष्टि का 'हाइपरमेट्रोपिया' (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है ?
a) अवतल लेंस
b) उत्तल-अवतल लेंस
c) समतल लेंस
d) उत्तल लेंस
d

12. झारखंड के दो क्रिकेटर का नाम बताइए जिनका चयन इंडिया अंडर-19 टीम में किया गया ?
a) राहुल साहू और सुमन मिश्रा
b) राजू सिंह और दीपक ठाकुर
c) रमेश लकड़ और प्रदीप संथाल
d) सुशांत मिश्र और पंकज यादव
d

13. संथाल विद्रोह कब हुआ था ?
a) 1805
b) 1855
c) 1860
d) 1880
b

14. महेशपुर राजा की रानी महेश्वरी के नेतृत्व में अंग्रेजी कंपनी के शासन के विरुद्ध विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
a) 1671 से 1672
b) 1770 से 1771
c) 1766 से 1767
d) 1781 से 1782
d

15. ओहीरा गीत का संबंध किस त्यौहार से है ?
a) वंदना 
b) सरहुल 
c) कर्मा 
d) जनी शिकार
a

16. मायोपिया' में होता है -
a) निकट की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना
b) दूर की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना
c) लाल रंग की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना
d) इनमें से कोई नहीं
b

17.स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ द झारखंड' का खिताब किसे प्राप्त हुआ ?
a) राघवी सोरेन
b) रागिनी मुंडा
c) दुर्गा बनर्जी
d) माधवी विलोचन
d

18. झारखंड में पूरी मान्य अनुसूचित जनजाति कितनी है ?
a) 20
b) 25
c) 32
d) 35
c

19. सरायकेला राज्य का मुख्यालय कहां था ?
a) जमशेदपुर
b) सरायकेला
c) चाईबासा
d) चक्रधरपुर
b

20. झारखंड में प्रथम बार कोयला खनन का प्रारंभ कहां से हुआ था ?
a) रामगढ़ 
b) पलामू 
c) झरिया 
d) सिंहभूम
c

21. लाल और पिकॉक ब्लू रंग को मिला देने से कौन - सा रंग बनेगा ?
a) काला
b) सफेद
c) पीला
d) हरा
b

22. स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार झारखंड का कौन सा जिला सबसे नीचे रहा ?
a) पलामू 
b) चतरा 
c) गढ़वा 
d) लातेहार
b

23. शंख नदी का उद्गम स्थल है:
a) गुमला 
b) रांची
c) धनबाद 
d) गोड्डा
a

24. सरायकेला राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) अर्जुन सिंह
b) भूखन सिंह
c) विक्रम सिंह
d) राम सिंह
c

25. जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
a) पलामू 
b) चतरा 
c) लातेहार 
d) लोहरदगा
d

#. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा जिला पश्चिमी सिंहभूम है !

26. इलेक्ट्रिक लैम्प का आविष्कार किया है -
a) फोर्ड ने
b) मार्कोनी ने
c) एडिसन ने
d) इनमें से कोई नहीं
a

27.डाक विभाग द्वारा झारखंड के किस स्थान पर 'इंटरनेशनल पार्सल हब' स्थापित करने की योजना है ? 
a) खूंटी 
b) नामकुम 
c) कंके 
d) झरिया
b

28. जूट की भांति झारखंड राज्य में उत्पादित रेशे को क्या कहा जाता है ?
a) पटसन
b) सनई
c) मेस्टा
d) इनमें से कोई नहीं
c

29.संथाल परगना में अंग्रेजों का आगमन निम्न में से किस युद्ध के पूर्व हुआ था ?
a) प्लासी का युद्ध
b) बक्सर का युद्ध
c) चंदेरी का युद्ध
d) इनमें से कोई नहीं
b

30. झारखंड भारत के किस भाग में स्थित है ?
a) उत्तर पूर्वी 
b) उत्तर पश्चिमी 
c) दक्षिण पश्चिमी
d) दक्षिण पूर्वी
a

31. निम्नलिखित में किसकी वेधन क्षमता अधिक है ?
a) एल्फा-किरणें
b) बीटा-किरणें
c) गामा-किरणें
d) न्यूट्रॉन
c

32. वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी होने का अनुमान है
a) 84,313 रुपए
b) 80,114 रुपए
c) 92,204 रुपए
d) 83,513 रुपए
d

33. झारखंड में वर्षा आश्रित चावल अनुसंधान केंद्र कहां अवस्थित है ?
a) दुमका
b) रांची
c) हजारीबाग
d) चतरा
c

34. निम्न में से किस विद्रोह को दबाने हेतु लेफ्टिनेंट फॉरविस और गुडयार को भेजा गया था
a) चेरो विद्रोह
b) मुंडा विद्रोह
c) हूल विद्रोह
d) चुआड़
d

35. संथाल गांव का धार्मिक प्रधान कौन होता है ?
a) जायके 
b) मांझी 
c) नायके
d) इनमें से कोई नहीं
c

36. निम्नलिखित में से किसकी ध्वनि का तारत्व (Pitch) अधिक होगा ?
a) पुरषों की ध्वनि
b) शेर का दहाड़ना
c) मच्छर की भिनभिनाहट
d) इनमें से कोई नहीं
c

37. झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा बजट किस वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किया गया है ?
a) 2013 - 14 
b) 2016 - 17
c) 2018 - 19 
d) 2019 - 20
d

38. पालकोट आश्रययनी किस जिले में स्थित है ?
a) रांची
b) गुमला
c) लातेहार
d) लोहरदगा
b

39. सबसे पहले बड़ाभूम एवं घाटशिला के चुआड़ ने किस वर्ष विद्रोह किया ?
a) 1766 ईस्वी में  
b) 1769 ईस्वी में 
c) 1798 ईस्वी में 
d) 1802 ईस्वी में 
b

40. सोहराय पर्व किस माह को मनाया जाता है ?
a) पौष 
b) माघ
c) फाल्गुन
d) बैशाख
a


41. जब मैक संख्या (Mack Number) एक हो, तो ध्वनि को .................. कहा जाता है ?
a) उपध्वनिक
b) ऊपराध्वनिक
c) ध्वनिक
d) इनमें से कोई नहीं
c

42.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा वर्ष 2019 - 20 हेतु कुल कितने करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया ?
a) 50,429 
b) 80,428
c) 90,529
d) 95,400
b

43. छिन्नमस्तिका मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ?
a) दामोदर 
b) दामोदर और भैरवी
c) स्वर्णरेखा
d) दामोदर और बराकर
b


44.निम्न में से कहां के भूमियों को चुआड़/चुआर कहा जाता था ?
a) पलामू
b) संथाल परगना
c) जंगल महल
d) इनमें से कोई नहीं
c

45. संथालो में विवाह को क्या कहा जाता है ?
a) आदि 
b) बापला
c) ऊपरपीती 
d) बीया
b

46.इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है |
a) बैंगनी
b) पीला
c) लाल
d) नीला
c

47. कोलंबो ( श्रीलंका ) में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
a) चंदा कुमारी 
b) सपना कुमारी 
c) अमीषा कुमारी 
d) रुबी कुमारी
b


48. 'सिस्टर निर्मला' के नाम से कौन जानी जाती है ?
a) कुसुम जोशी
b) कुंती देवी
c) सरोजा अय्यर
d) गायत्री पुती
a


49. दामिन-ए कोह-एक की कब घोषणा की गई ?
a) 1822 ईसवी
b) 1823 ईसवी
c) 1824 ईसवी
d) 1825 ईसवी
c

50. दामिन-ए-कोह क्या है ?
a) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी संपत्ति के रूप में घोषणा !
b) अंग्रेजों द्वारा दमन की एक प्रक्रिया !
c) एक ऐसी संपत्ति जो जमीदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक रूप में प्रयुक्त की जाती है ?
d) इनमें से सभी
a

1 comment:

  1. Sir iss me PDF download option nhi hai please provide kariye PDF

    ReplyDelete