Pages

Friday 10 January 2020

Jharkhand current affairs 2020/ झारखंड करंट अफेयर्स 2020

झारखंड करंट अफेयर्स 2019-2020
Jharkhand current affairs 2019-2020



1. झारखंड के प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है ?
a)  सत्यानंद भोक्ता
b) रामेश्वरम
c) स्टीफन मरांडी
d) आलमगीर  आलम
c

#. यह पद मुख्यमंत्री एवं अन्य सदस्यों की शपथ ग्रहण करना कराने के लिए रखी जाती है |
#. प्रोटेम स्पीकर को सपथ राज्यपाल दिलाते हैं |

2. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019-20 के लिए "द्वितीय अनुपूरक बजट" कितना राशि पेश किया है ?
a) 3210 करोड़ 
b) 3200 करोड़
c) 4210 करोड़
d) 5210 करोड़
c

#. इसमें सबसे अधिक राशि ग्रामीण विकास विभाग के लिए रखी गई है |

3. झारखंड के कुल वन क्षेत्र 2019 में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है ?
a) 38 वर्ग किमी 
b) 58 वर्ग किमी
c) 68 वर्ग किमी
d) 48 वर्ग किमी
b

#. यह रिपोर्ट प्रत्येक वर्ष वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है |
#. अब झारखंड का कुल क्षेत्रफल 29 पॉइंट 62% हो गया है इसमें 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |


4. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन से स्थान पर रहा है ?
a) 12 
b) 28
c) 26
d) 18
c

#. इसमें पहले स्थान पर केरल एवं दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा और अंतिम स्थान पर बिहार रहा यानी कि 28 स्थान |

5. झारखंड का कौन सा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले पायदान पर रहा ?
a) रांची 
b) लोहरदगा
c) धनबाद
d) जमशेदपुर
d

6. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत सचिवालय में किस पुस्तक से किया गया है ?
a) द फर्स्ट सेशन ऑफ इंडिया
b) भगवान बिरसा मुंडा
c) गांधी जीवन और दर्शन
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह पुस्तक आचार्य कृपलानी द्वारा लिखा गया है |

7.150 मेगा वाट का तैरता हुआ सोलर प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा ?
a) धुर्वा डैम रांची
b) गेटलसूद डैम रांची
c) कांके डैम रांची
d) बड़ा तालाब रांची
b

8. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के प्रवेश पत्र में QR कोड होगा इसे कौन से बोर्ड ने मंजूरी दी है ?
a) CBSE
b) JAC
c) ICSE
d) दिल्ली बोर्ड
b

# झारखंड ने पहली बार QR -code (  quick response code ) का प्रयोग किया है |

9. ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन का आयोजन 15 मार्च 2020 को कहां किया जाएगा ?
a) धनबाद 
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) कोडरमा
c

10. BCCI अवार्ड के लिए झारखंड के किन दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है ?
a) आर्यन हुड्डा
b) अभिषेक कुमार
c) राजीव कुमार
d) a और b दोनों
d

#. झारखंड अंडर-19 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए आर्यन हुड्डा को एवं अभिषेक कुमार को सबसे अधिक विकेट लेने के लिए चुना गया है |

11. हाल ही में लॉन्चिंग पैड का फील्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया है ?
a) इसरो
b) सेल
c) HEC
d) मेकॉन
c

#. यह इसरो के द्वारा HEC में लॉन्चिंग पैड का फोल्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक कर दिया गया है |

12. वर्ष 2019 के लिए बेस्ट स्टोरी राइटर का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) राशि मुर्मू 
b) होलीका मरांडी
c) एकता कुमारी
d) प्रीति मुखर्जी
b

#. यह जमशेदपुर की रहने वाली है |
#. यह पुरस्कार ऑल इंडिया संथाली राइटर एसोसिएशन ने दिया है |

13. लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन झारखंड में कहां किया गया है ?
a) बोकारो
b) रांची
c) दुमका
d) मेदिनीनगर
b

#. अशोका साहित्य अकादमी की ओर से यह लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में किया गया है |

14. नीति आयोग ने झारखंड के किस जिले के स्कूल को स्वच्छता में बेहतर कार्य करने के लिए सराहा है ?
a) खूंटी
b) पलामू
c) गुमला
d) रांची
b

15. 19वीं राज्य जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कौन सी टीम चैंपियन बनी है ?
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) रांची
c) सिमडेगा
d) धनबाद
a

#. दूसरे स्थान पर रांची और तीसरे स्थान पर धनबाद रही है |

16. झारखंड में किस रसोई गैस कंपनी के व्हाट्सएप से बुकिंग सेवा शुरू किया जा रहा है ?
a) इंडेन
b) HP
c) भारत गैस
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर बुकिंग की जा सकती है | यह तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है |

17. डॉ. एस. विश्वेश्वरैया पुरस्कार 2019 से किसे पुरस्कृत किया गया है |
a) डॉ. ए. के. डेल्टा 
b) डॉक्टर जयप्रकाश खरे
c) स्मृति सिंह
d) सुभर् धारा
d

#. ICDSIS सेल रांची के सीनियर मैनेजर को विश्वेशरैया पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है | यह हैदराबाद में आयोजित किया गया था |

18. हाल ही में 'शहीद जीतराम बेदिया' की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
a) 102वी
b) 235वी
c) 166वी
d) 217वी
d

#. श्री बेदिया देश की आजादी की लड़ाई के साथ झारखंड की आदिवासी मूलवासी दलित अल्पसंख्यक को झारखंड वासियों की बेहतरीन खुशहाली के लिए लड़े थे |

19. झारखंड राज्य goju-ryu कराटे चैंपियनशिप में कौन सी टीम चैंपियन बनी है
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) खूंटी
c) रांची
d) सिमडेगा
c

#. इस प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी टाटा खेल परिसर में किया गया |

20. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंपनसेशन के निर्देशक कौन हैं ?
a) लाल विजय सहदेव
b) कोमल सिंह
c) बुल्लू कुमार
d) राममेहर झांगड़ा
a

#. इस फिल्म में अभिनेत्री कोमल सिंह और अभिनेता बुल्लू कुमार है |

21. स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 रानीचूआं में कब आयोजित किया जाएगा ?
a) 2 जनवरी 2020 
b) 12 जनवरी 2020
c) 10 जनवरी 2020
d) 6 जनवरी  2020
b

#. स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल को रानीचूआं कहते हैं यह नगरी से निकलती है |
#. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है इसमें हुंडरू जलप्रपात स्थित है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है |

22. टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप खिताब मैं किसने जीता दर्ज की है ?
a) उदयन माने 
b) चिराग कुमार
c) सुमन मिश्रा
d) नवाज आलम
a

#. इंडियन माने पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं |

23. छत्तीसगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में रांची की टीम ने कौन से स्थान प्राप्त किए हैं ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) चौथा
d) दूसरा
d

#. रांची की 13 सदस्यों की टीम कुंजवन की टीम को दूसरा स्थान मिला है | पुरस्कार के तौर पर टीम को 3  लाख रुपए का चेक दिया गया है |

24. भुवनेश्वर में आयोजित अंतर विवि तिरन प्रतियोगिता में कौन सी टीम कंपाउंड स्पर्धा में चैंपियन बनी है ?
a) कीट विश्वविद्यालय
b) रांची विश्वविद्यालय
c) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
d) डीएसपीएमयू रांची
b

#. इसका आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था |

25. "त्रिवेणी कांत ठाकुर" साहित्य 2019 का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) सियाराम झा सरस 
b) अमल सेनगुप्ता
c) शंभू बादल
d) इनमें से सभी
d

#. सियाराम झा मैथिली के कवि हैं |
#. अमल सेनगुप्ता बांग्ला के कवि हैं |
#. शंभू बादल हिंदी के कवि हैं |


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


1 comment:

  1. Shankar IAS Academy has a website www.iasparliament.com to Update Current Affairs and General Knowledge Updates to our Aspirants. We Provide Yojana Magazine PDF for UPSC and IAS Preparation Aspirants.

    ReplyDelete