Pages

Tuesday, 7 January 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 14

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET


1. `बैट्री` में किस तरह का उर्जा परिवर्तन होता है ?
a) सौर उर्जा से विधुत उर्जा
b) रासायनिक उर्जा से विधुत उर्जा
c) विधुत उर्जा से सौर उर्जा
d) विधुत उर्जा से रासायनिक उर्जा
B

2. पालकोट का राजमहल किस जिले में स्थित है ?
a) धनबाद   
b) बोकारो
c) रांची
d) हजारीबाग

#. नागवंशी शासक यदुनाथ शाह ने इसे दोइसा में 1715 से 24 के बीच में बनवाया था !

3. इनमें से कौन सा तत्व मानव शारीर के विकाश के लिए अत्यंत आवशयक है?
a) वसा
b) कार्बोहाईड्रेट्स
c) विटामिन
d) प्रोटीन
C

4. दामोदर नदी की कुल लंबाई कितनी है ?
a) 470 किमी   
b) 524 किमी
c) 600 किमी
d) 560 किमी
b

5. निम्न राष्ट्रपतियों में से किनका चयन निर्विरोध हुआ था?
a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
b) डॉ. संजीव रेड्डी
c) व्ही.व्ही. गिरि
d) डॉ. राधाकृष्णन
B

6. किस काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा जाता है ?
a) मौर्य काल  
b) कुषाण काल
c) गुप्त काल
d) मुगल काल
c

7. मुस्लिम विवाह की प्रमुख समाजशास्त्रीय समस्या क्या है?
a) मेहर
b) पर्दा प्रथा
c) बहुपत्नी विवाह
d) तलाक
D

8. भारत में एक सर्वोच्च न्यायालय होगा किस अनुच्छेद में है ?
a) 123
b) 124
c) 224
d) 135
b


9. "कटोंग बाबा कटोंग, साहेब कटोंग कटोंग' रारी कटोंग कटोंग ....... " यह गीत किस आंदोलन के दौरान प्रचलित हुआ ?
a) मुंडा आंदोलन
b) संथाल आंदोलन
c) हो आंदोलन
d) चेरो आंदोलन
a

#. इस गीत का मतलब है : काटो बाबा काटो !यूरोपियों को काटो, काटो दूसरी जनजातियों को काटो काटो !


10. इनमें से कौन सी मिश्रित धातु `चुम्बक` बनाने के लिए प्रयोग में लाइ जाती है ?
a) ब्रांज (कांसा)
b) अलिनको
c) सोल्डर
d) इनमें से कोई नहीं
B

11. कैनरी हिल झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
a) रांची   
b) हजारीबाग
c) पलामू
d) गुमला
b

12. इनमें से कौन सा `जैविक रूप` से नष्ट नहीं होता है ?
a) चमड़ा
b) साबुन
c) गोबर
d) शीशा (ग्लास)
D

13. सूडान की राजधानी क्या है ?
a) किंशासा
b) अदीस अबाबा
c) जुबा
d) खार्तूम
d

#. मुद्रा पाउंड


14. छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट कब पारित हुआ ?
a) 1908
b) 1912
c) 1930
d) 1895
a

15. संगठन` का उच्चतम स्तर कौन सा ह ै?
a) सैल (कौशिका)
b) जैव तंत्र (ईको सिस्टम)
c) प्रदुषण (पोल्यूशन)
d) बायोस्फीयर
D

16. उरांव जनजाति में कितने गोत्र होते हैं  
a) 12
b) 16
c) 14
d) 22
c

17. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है?
a) वह रेखा जिसके द्वारा संसार के समस्त देशों की तिथि निर्धारित की जाती है।
b) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे पीछे होता है।
c) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे आगे होता है।
d) वह रेखा जिसके दोनों ओर के समय में 24 घंटे का अन्तर होता है।
d

18. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 24 फरवरी
b) 24 अप्रैल  
c) 24 मार्च
d) 24 अगस्त
c

#. इस बार का थीम था It's Time


19. पलामू में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए भारत मल, नारायण साव व रामेश्वर तिवारी को कितने दिनों की सजा हुई थी ?
a) 3 महीने   
b) 6 महीने
c) 1 साल
d) 2 साल
b

20. निम्न में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
a) नर्मदा
b) ताप्ती
c) सिंधु
d) गोदावरी
d

21. भारत के कानून और न्याय मंत्री कौन हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) धर्मेंद्र प्रधान
A

22. दशम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) शंख नदी   
b) सोन नदी
c) कांची नदी
d) अजय नदी
c

#. दशम जलप्रपात रांची से 26 किलोमीटर दूर कांची नदी पर स्थित है ! यह जलप्रपात 130 फीट ऊंचा है, यहां 10 धाराएं हैं, इसलिए इसका नाम दशम जलप्रपात है !

23. भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन हैं ?
a) एस.के. गंगवार
b) राम विलास पासवान
c) निर्मला सीतारमण
d) रामदास अठावले
B


24. हाल ही में झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा किस पहाड़ को अपने जिम में लिया है ?
a) कलेश्वरी पहाड़
b) सर्वत पहाड़
c) छियांकी पहाड़
d) गोंडा पहाड़
a

25. कौन अब तक का सबसे युवा लोकसभा सांसद बन गया है ?
a) राजेश्वरी टूडू
b) चंद्र प्रकाश दुबे
c) चंद्रानी मुरमू
d) हेमंत सोरेन
c

26. वरुण युद्ध अभ्यास किस किस देश के बीच में होता है ?
a) भारत - अमेरिका
b) भारत - चीन
c) भारत - इंडोनेशिया
d) भारत - फ्रांस
d

27. बिरसा मुंडा के बचपन का नाम क्या था ?
a) भैरव मुंडा
b) वैभव मुंडा 
c) दाऊद मुंडा
d) देव मुंडा
c

28. किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 24 दिसंबर
b) 25 दिसंबर
c) 23 दिसंबर
d) 20 दिसंबर
c

#. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को मनाया जाता है !


29. बेनीसागर का शिव मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा कराया गया था ?
a) ठाकुर भोला नाथ सिंह
b) शशांक
c) राजा पूरणमल
d) में से कोई नहीं
b

30. एप्पल कंपनी के सीईओ कौन है ?
a) जैफ बेजॉस
b) टीम कुक
c) रिचर्ड एलिस्टो
d) माइकल जॉनसन
b


31. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस 
b) बिरसा मुंडा 
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

32. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है ?
a) रेडियम    
b) प्लूटोनियम
c) जर्कोनियम
d) यूरेनियम
c

33. झारखंड राज्य में आपदा विभाग का गठन किस वर्ष किया गया ?
a) 2001
b) 2002
c) 2003
d) 2004
d

#. इस विभाग का प्राथमिक कार्य आपदा ग्रसित व्यक्तियों को तुरंत राहत प्रदान करना है !


34. न्यूटन के पहले नियम को भी कहते हैं :
a) आघूर्ण का नियम   
b) जड़त्व का नियम
c) ऊर्जा का नियम
d)  संवेग का नियम
b

35. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 Best Actress एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता ?
a) आलिया भट्ट
b) दीपिका पादुकोण 
c) कृति सुरेश
d) कृति सेनन
c

36.निम्न में से किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) सतीश कुमार 
b) विकास मुंडा 
c) गोपाल दुबे 
d) मुकुंद नायक
d

37. 2019 में इनमें से किसे अर्थशास्त्र में नोबेल नहीं मिला ?
a) रिचर्ड थेलर
b) एस्थर डुपले
c) माइकल क्रेमर
d) अभिजीत बनर्जी
a


38. झारखंड राज्य में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र किस पंचवर्षीय योजना में रांची में स्थापित किया गया  ?
a) पांचवी   
b) बरहमी
c) छठी
d) सातवीं
c

39. हिमालय में 3600 मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है इसका क्या नाम है ?
a) अल्पाइन घास स्थल  
b) अल्पाइन वन
c) शंकुवृक्ष वन
d) उपोष्ण चीड़ के वन
a


40. 2019 के भारत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) भूपेन हजारीका
b) प्रणब मुखर्जी
c) नानाजी देशमुख
d) इनमें से सभी
d

41. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) इंडिया का नया अध्यक्ष है?
a) नारायणस्वामी श्रीनिवासन
b) जहीर अब्बास
c) विक्रमजीत साहनी
d) श्रीनिवासन
c

42. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान सरकारी सेवा के एवज में किसे राय बहादुर की उपाधि प्रदान की गई ?
a) अवधेश सिन्हा
b) प्रेमनाथ सिन्हा
c) ठाकुर भोलानाथ सिंह
d) जंगबहादुर सिन्हा
d

43.लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं?
a) S – Block
b) p – Block
c) d - Block
d) f – Block
d

44. झारखंड का सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र कौन सा है ?
a) पतरातू थर्मल
b) एन.टी.पी.सी
c) गोलूडी थर्मल
d) बोकारो थर्मल
a

45. आधुनिक आवर्त सारणी में गैर-धातुओं की कुल संख्या
a) 18
b) 19
c) 20
d) 21
c

46. झारखंड का सबसे बड़ा विद्युत केंद्र किस पर आधारित है ?
a) ताप 
b) यूरेनियम
c) पानी
d) पवन 
a

47. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019
का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ? 
a) धनबाद 
b) बोकारो 
c) रांची
d) पलामू
c

48. सुरभि क्या है ?
a) गैर-लाभकारी संस्था
b) एक मूक-बधिर
c) सरकार की योजना
d) सामुदायिक रेडियो
a

#. सुरभि एक गैर लाभकारी संस्था है, जो जनजातियों के उत्थान के लिए कार्य करती है ?


49. जनवरी 2019 में निम्नलिखित में से किसने ICC के क्रिकेटर, टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था?
a) एम एस धोनी
b) भुवनेश्वर कुमार
c) चेतेश्वर पुजारा
d) विराट कोहली
d

50. किसी बत्ती में तेल बढ़ने/चढ़ने का कारण है :
a) तेल का घनत्व   
b) तेल की श्यानता
c) तेल का पृष्ठ तनाव
d) तेल का दाब

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


No comments:

Post a Comment