Pages

Wednesday, 15 April 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 35

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

JSSC CGL GK PRACTICE SET



1. जसिंथा केरकेट्टा के किस पुस्तक का अनुवाद कर फ्रेंच में प्रकाशित किया गया है ?
a) अंगोर
b) अपना गांव
c) अपना जमीन
d) देसी घर
a

#. झारखंड की आदिवासी कवियत्री जसिंथा केरकेट्टा की पहली कविता संग्रह अंगोर का फ्रेंच भाषा में अनुवाद कर प्रकाशित किया गया है |

2. रेशम कीट अपने जीवन चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक प्रयोग का तंतु पैदा करता है ?
a) लार्वा   
b) अंडा
c) प्यूपा
d) पूर्ण कीट
c

#. सेरीकल्चर में रेशम पालन का अध्ययन होता है |
#. रेशम का जन्म भूमि और सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक का देश चीन है |
#. मूंगा, तसर, मलबरी और एरी रेशम की किस्में है |

3. झारखंड का राज्य चिन्ह झारखंड सरकार द्वारा किस वर्ष स्वीकार किया गया था ?
a) अगस्त 2002
b) जनवरी 2003
c) फरवरी 2002 
d) जनवरी 2000
c

#. इसका डिजाइन अमिताभ पांडे ने बनाया था |

4. नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है ?
a) घाटी को चौड़ा करना
b) नदी का कायाकल्प करना
c) घाटी को गहरा करना
d) टेढ़े-मेढ़े बनाना
c

#. तरुणवस्था में नदी V आकार की घाटी का निर्माण करती है |
#. नदी वृद्धावस्था में U आकार की घाटी की निर्माण करता है |

5. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम "दीक्षांत समारोह" के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन थे ?
a) द्रौपदी मुरमू
b) वेंकैया नायडू
c) नरेंद्र मोदी
d) रामनाथ कोविंद
d

6. निम्नलिखित में से किस प्रकार का बाजार कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहता है ?
a) एकाधिपत्य
b) पूर्ण स्पर्धा
c) अल्पाधिकार
d) एकाधिकार प्रतियोगिता
b

#. पूर्ण स्पर्धा बाजार में क्रेता और विक्रेता भारी मात्रा में उपस्थित होता है |
#. एकाधिकार बाजार में विक्रेता एक और क्रेता अनेक होता है |
#. अल्पाधिकार में क्रेता कम और विक्रेता अधिक होता है |
#. पूर्ण बाजार की अवस्था में बाजार में एक से अधिक क्रेता और विक्रेता होता है |

7. किस जनजाति का पाहन धार्मिक प्रधान पुजारी होता है ?
a) उरांव   
b) खरवार
c) भूमिज
d) हो
a

8.  पाचन के बाद कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित कर दिया जाता है :
a) ग्लाइकोजन 
b) ग्लूकोज
c) अमीनो अम्ल
d) वसायुक्त अम्ल
b

#. माल्टेज – यह माल्टोज को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है |
#. लैक्टेज – यह लेक्टोस को ग्लूकोस एवं फ्रुक्टोज में परिवर्तित करता है |
#. सुक्रोज – यह सुक्रोज को ग्लूकोस एवं गैलेक्टोज में परिवर्तित करता है |

9. कोल इंडिया के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
a) प्रमोद अग्रवाल
b) धर्मेंद्र सिंह
c) लखन लखन
d) राजीव कुमार
a

#. प्रमोद अग्रवाल मूल रूप से झारखंड के रामगढ़ के निवासी हैं |

10. पाटलिपुत्र में आयोजित तृतीय बौद्ध परिषद का संरक्षक कौन था ?
a) कालाशोक 
b) अजातशत्रु
c) चंद्रगुप्त मौर्य
d) अशोक
d

#. तृतीय बौद्ध संगीति अशोक के शासनकाल में पाटलिपुत्र में लगभग 250 ई. पू. में मेगलीपुत  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ |

11. तपोवन मंदिर में किस भगवान का मंदिर है ?
a) शिव मंदिर 
b) हनुमान मंदिर
c) काल भैरव मंदिर
d) शनि मंदिर
a

12. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है ?
a) गुजरात का अर्थ शुष्क क्षेत्र
b) पूर्वी घाट 
c) पश्चिमी घाट
d) मध्य प्रदेश
c

#. सदाबहार वन, जिस वन की पत्तियां सालों भर बना रहता है |
#. भारत में प्रथम वन कानून 1894 ई. में लाया गया |
#. स्वतंत्र भारत में वन नीति 1952 ई. में बनाया गया |

13. ग्रामीण विकास पर सर्वाधिक खर्च करने में झारखंड कितने स्थान पर रहा है ?
a) पहला 
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

14. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ सामान्य मूत्र में पाया जाता है ?
a) रक्त प्रोटीन
b) क्रिएटिनिन
c) लाल रक्त कोशिकाएं
d) श्वेत रक्त कोशिकाएं
b

#.सामान्यतः मूत्र में 95% जल, 2% लवण, 2.7% यूरिया, और 0.3% यूरिक अम्ल होता है |
#. मूत्र अम्लीय होता है, इसका pH मान 6 होता है |
#. मूत्र का रंग पीला वर्णक यूरोक्रोम के कारण होता है |

15. लिप्साबुरु क्षेत्र किस खनिज से संबंधित है ?
a) अभ्रक 
b) ग्रेफाइट
c) कायनाइट
d) कोयला
c

#. यह क्षेत्र सिंहभूम में स्थित है |
#. कायनाइट का उत्पादन भारतीय तांबा निगम कंपनी के द्वारा किया जाता है |

16. प्रकाश की दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना जब वह एक माध्यम से दूसरे माध्यम से होकर गुजरता है क्या कहलाती है ?
a) संचरण 
b) परावर्तन
c) अपवर्तन
d) विवर्तन
c

#. किसी माध्यम का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न रंग के प्रकाश में भिन्न-भिन्न होता है |

17. 'बॉलीवुड मिस इंडिया बेस्ट पर्सनैलिटी' का खिताब किसे दिया गया है ?
a) प्रिया मिश्रा
b) अंजली सेन
c) उमा घोष
d) रवीना वर्मा
a

#. संत जेवियर कॉलेज की छात्रा "प्रिया मिश्रा" को बॉलीवुड मिस इंडिया बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब दिया गया है |

18. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ?
a) 1947 
b) 1950
c) 1951
d) 1952
b

#. भारत सरकार अधिनियम 1935 के आधार पर दिल्ली में स्थापित संघीय न्यायालय को संसदीय अधिनियम के द्वारा 1950 में सर्वोच्च न्यायालय में परिवर्तित कर दिया गया |

19. अभ्रक को ........... भी कहा जाता है |
a) अपरूप 
b) काला शीशा
c) सफेद संखिया
d) लाल सीसा
b

20. "द कजिन्स ठाकरेः उद्धव, राज एंड द शैडो ऑफ देयर सेनाज्" शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) प्रांतोष कुलकर्णी
b) धवन कुलकर्णी
c) रवीश कुमार
d) डी एस कुलकर्णी
b

21. झारखंड के किस नगर में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित हुआ था ?
a) धनबाद 
b) जमशेदपुर
c) मेदनीनगर
d) इनमें से कोई नहीं
d

#. झारखंड में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र रांची में स्थापित हुआ था |
#. इसकी स्थापना छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया था |

22. एन आर सी का सही विस्तृत रूप क्या है ?
a) नेशनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
b) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस
c) नेशनल रजिस्टर्ड सिटीजनशिप
d) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप
b

23. दुनिया में सबसे अधिक समलैंगिक कर्मचारी किस कंपनी में काम करते हैं ?
a) टाटा स्टील
b) भारतीय रेल
c) कोल इंडिया लिमिटेड
d) CCL
a

#. टाटा स्टील को टीस्को के नाम से भी जाना जाता है । टाटा की स्थापना वर्ष 1907 में जमशेदजी टाटा के द्वारा जमशेदपुर शहर में की गई |

24. संगम साहित्य के संस्थापक कौन थे ?
a) नायक 
b) चंदेल
c) पांड्य
d) सोलंकी
c

#. संगम शब्द का अर्थ है सभा ( संस्कृत शब्द संगम है )

25. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल जनसंख्या में महिलाओं का प्रतिशत कितना है ?
a) 55.21 %
b) 50.20 %
c) 49.00 %
d) 48.68 %
d

26. संसद की निम्नलिखित स्थाई समिति में से किसमें राज्यसभा के सदस्य नहीं है ?
a) लोक लेखा समिति 
b) प्राक्कलन समिति
c) सार्वजनिक उपक्रम समिति
d) उपरोक्त सभी समितियां
b

#. लोक लेखा समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, जिसमें लोकसभा के 15 सदस्य तथा राज्यसभा के 7 सदस्य होते हैं |
#. प्राक्कलन समिति में 30 सदस्य होते हैं जो सभी लोकसभा के सदस्य होते हैं |

27. झारखंड के किस साहित्यकार को 'रामकृष्ण स्मृति कथा सम्मान 2019' प्रदान किया जाएगा ?
a) अनीता रश्मि
b) नीलम प्रसाद
c) रवीना झा
d) सिमरन खान
a

#. सर्व भाषा ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से रांची की साहित्यकार अनीता रश्मि को यह सम्मान दिया जा रहा है |

28. भारत में पहली फ्रेंच फैक्ट्री कहां स्थापित की गई थी ?
a) सूरत 
b) पांडिचेरी
c) चंद्र नगर
d) मुसोलिनीपट्टनम
a

#. 1668 ई. फ्रेंको कैरों ने सूरत में फैक्ट्री स्थापित किया |
#. फ्रांसीसी कंपनी की स्थापना 1664 ईसवी में किया गया पांडिचेरी मुख्यालय था |

29. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
a) पलामू 
b) चतरा
c) लातेहार
d) रामगड़
d

#. रामगढ़ 1,811 वर्ग कि.मी.

30. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध से संबंधित है ?
a) अनुच्छेद 17
b) अनुच्छेद 19
c) अनुच्छेद 23
d) अनुच्छेद 24
d

#. अनुच्छेद 23 बाल श्रम एवं मानव अंगों के व्यापार पर प्रतिबंध से संबंधित है |
#. अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत से संबंधित है |

31. "ईज ऑफ लिविंग सर्वे 2019" में धनबाद शहर को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 44 वां 
b) 34वां
c) 54वां
d) 84वां
c

32. तत्वों से, हल्की "समुद्र अभीमुखी ढलान" को क्या कहते हैं ?
a) महाद्वीपीय कगार
b) महाद्वीपीय पहाड़ी
c) तटीय मैदान
d) अंतः समुद्री पर्वत श्रेणी
a

33. फल्गु नदी का उद्गम स्थल कहां से है ?
a) छोटा नागपुर का पठार 
b) अमरकंटक
c) राजमहल की पहाड़ी
d) त्रिकूट पहाड़ी
a

34. उर्वरकों के रूप में कौन से कैल्शियम लवण प्रयुक्त होते हैं ?
a) कैलशियम कार्बाईड 
b) कैलशियम कार्बोनेट
c) कैल्शियम साइनाइड
d) कैलशियम सल्फेट
d

#. पोटेशियम क्लोराइड, पोटेशियम नाइट्रेट, पोटेशियम सल्फेट, आदि पोटेशियम के प्रमुख उर्वरक है |

35. "ईज ऑफ लिविंग सर्वे 2019" में झारखंड राज्य को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a)  10वां 
b) 11वां
c) 12वां
d) 13वां
d

#. केंद्र शासित राज्यों को मिलाकर कुल 36 राज्यों में इस ऑफ लिविंग सर्वे 2019 में झारखंड 13वें स्थान पर रहा |
#. पहले स्थान पर तमिलनाडु दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे में महाराष्ट्र |

36. चांदी का सिक्का 'टंका' किसने चलाया था ?
a) कुतुबुद्दीन ऐबक 
b) इल्तुतमिश
c) बलवान
d) बहराम खां
b

#. तांबा का सिक्का जीतल इल्तुतमिश ने चलाया
#. इल्तुतमिश प्रथम मुस्लिम वैध शासक था |
#. इल्तुतमिश गुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक था |

37. झारखंड के किस शहर में दामोदर घाटी निगम का भूमि संरक्षण डिवीजन है ?
a) रांची 
b) जमशेदपुर
c) हजारीबाग
d) चाईबासा
c

#. दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार झारखंड एवं पश्चिम बंगाल राज्य में है |

38. कमानी तुला किस सिद्धांत पर काम करती है ?
a) बॉयल नियम 
b) हुक नियम
c) बरनौली सिद्धांत
d) पास्कल नियम
d

#. आवर्तकाल ओलक के द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है |
#. प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगाए गए बल को प्रतिबल कहते हैं |

39. वर्तमान में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव कौन हैं ?
a) सुरेश प्रसाद
b) रामेश्वर उरांव
c) आराधना पटनायक
d) मृत्युंजय तिवारी
c

40. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वोत्तम योगदान के लिए दिया जाता है ?
a) ऑस्कर पुरस्कार 
b) बुकर पुरस्कार
c) पुलित्जर पुरस्कार
d) सुल्लीवन पुरस्कार
c

#. बुकर पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिया जाता है |

41. भारत सरकार द्वारा कहां बाघ परियोजना ( टाइगर प्रोजेक्ट ) चलाई जा रही है ?
a) दलमा अभयारण्य 
b) बेतला नेशनल पार्क
c) लावालोंग अभ्यारण
d) कोडरमा अभ्यारण
b

#. विश्व में सर्वप्रथम बाघों की गणना 1932 बेतला नेशनल पार्क में कराई गई थी |
#. यह पार्क लातेहार जिले में स्थित है |

42. रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती है ?
a) एनीमिया 
b) हिमोफीलिया
c) ल्यूकेमिया
d) पॉलीसिथीमिया
d

#. ल्यूकेमिया यह लुकोसाइट में असामान्य वृद्धि के कारण होता है |
#. लिंफोमा कैंसर लसीका गठन एवं प्लीहा में होता है |

43. राज्य में पोषण पखवाड़ा का आयोजन कब तक किया जाएगा ?
a) 18 मार्च 
b) 22 मार्च
c) 20 मार्च
d) 24 मार्च
b

#. इस कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की जांच की जाएगी |

44. कोकोआ के उत्पादन में कौन सा देश सबसे आगे है ?
a) घाना 
b) ब्राजील
c) नाइजीरिया
d) भारत
a

#. कहवा उत्पादन में ब्राजील प्रथम स्थान पर है |
#. कोयला उत्पादन में चीन प्रथम स्थान पर है |
#. रेशम उत्पादन में चीन प्रथम स्थान पर है |

45. हो जनजाति के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
a) हो परिवार  पितृसत्तामक एवं पितृवंशीय होता है ।
b) पिता परिवार का मुखिया व कर्ता-धर्ता होता है
c) परिवार की गिनती चुल्हो की संख्या से होती है
d) उपरोक्त सभी
d

46. निम्नलिखित में से फास्फोरस का कौन सा रूप सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है ?
a) काला फास्फोरस 
b) लाल फास्फोरस
c) बैगनी फास्फोरस
d) श्वेत फास्फोरस
d

#. फास्फोरस हड्डियों एवं डी. एन. ए. में उपस्थित रहता है |
#. फास्फोरस श्वेत लाल और काला होता है |
#. लाल फास्फोरस अम्ल में विलय है |

47. दो दिवसीय ऐतिहासिक "रजरप्पा महोत्सव" का आयोजन कहां किया जा रहा है
a) रामगढ़ 
b) रजरप्पा
c) रांची
d) हजारीबाग
b

#. दो दिवसीय ऐतिहासिक रजरप्पा महोत्सव का आयोजन सीसीएल स्टेडियम रजरप्पा में 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक आयोजन किया गया है |

48. निम्नलिखित में से "एड्रियाटिक की रानी" किसे कहते हैं ?
a) रोम
b) वेनिस
c) फ्लैंडर्स
d) लिस्बन
b

#. कोचीन को पूर्व का बेसिन कहते हैं |
#. कोचीन भारत का सबसे अधिक विस्तृत प्रांगण वाला बंदरगाह है |
#. पूर्व का बोस्टन अहमदाबाद को कहते हैं |

49. इली किस जनजाति का प्रिय / पवित्र पेय है ?
a) संथाल 
b) उरांव
c) हो
d) मुंडा
c

50. झारखंड के कौन से क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 विश्व कप में खेलें ?
a) पंकज कुमार
b) सुशांत मिश्रा
c) राहुल पासवान
d) अमित मिश्रा
b

#. सुशांत मिश्र रांची के रहने वाले हैं और तेज गेंदबाज हैं

For PDF Click Below 👇👇👇


1 comment: