Pages

Tuesday 2 June 2020

May Month Weekly Current Affairs part 2

May Month 2020 Weekly Current Affairs part 2


Weekly Current Affairs Part 2


Weekly Current Affairs Part 2

• इथियोपिया द्वारा जिस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है- नील नदी

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में जितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है- आठ

• भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की जिस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा- सुमन गवनी

• विश्व इस्पात संघ ने हाल ही में वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-65 प्रतिशत

• अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई

• विश्व थायराइड दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई

• हाल ही में जिस देश की टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- अमेरिका

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा

• फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने हाल ही में जिसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है- जाह्नबी फूकन

• भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की- इज़राइल

• हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है- मिजोरम

• वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है- चीन

• जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है- तमिलनाडु

• सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है- ए के सीकरी

• हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है-1000 करोड़ रुपये

• वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थय मंत्री तथा वित्ते मंत्री राजेन्द्र  प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पएताल में निधन हो गया है- झारखंड

• विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई

• जिस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया- अमेरिका

• वह राज्य सरकार जिसने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्रप्रदेश

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- पांच सौ करोड़ रुपये

• विश्व बैंक ने जिस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है- अभास झा

• भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और कितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया- तीन

• सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है- केनरा बैंक

• हाल ही में वह देश जो दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है- भारत

No comments:

Post a Comment