Pages

Friday, 31 July 2020

Jharkhand Current Affairs July 2020

झारखंड करंट अफेयर्स
          July 2020
पूरे महीने का करंट अफेयर्स
   Top-100 Question




1. भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण जीएसआई के सर्वेक्षण में झारखंड में पहली बार किस धातु का भंडार मिला है ?
a) टंगस्टन
b) अफ्रीकी सोना
c) जर्मन सिल्वर
d) रेडियम
A

#. झारखंड में पहली बार गढ़वा के सतुआ में टंगस्टन धातु का भंडार मिला है | झारखंड में यह खान देश का दूसरा खान होगा , पहला टंगस्टन का खान राजस्थान के नागौर जिला के डेगाना नामक स्थान पर है |

2. झारखंड का कौन सा उद्योग “इसरो के लिए लॉन्चिंग पैड” का निर्माण करेगा ?
a) मेकन रांची
b) एचईसी रांची
c) टिस्को जमशेदपुर
d) बोकारो सेल
b

#. अब तक तीन लॉन्चिंग पैड बना चुका है एचईसी | इन लॉन्चिंग पैड से चंद्रयान समेत कई उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है |
#. chandrayaan-2 भी एचईसी के लॉन्चिंग पैड से ही भेजा गया था |
#. HEC - Heavy Engineering Corporation
HQ - Ranchi
#. Estd - 1958

3. हाल ही में कुडुख भाषा के लिए कितनी नई शब्दावली का चयन किया गया है ?
a) 12
b) 04
c) 16
d) 18
C

#. डॉक्टर हरि उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुरुख भाषा के कई विशेषण के शामिल हुए । इसमें कुरुख भाषा के 16 नई शब्दावली का चयन किया गया है ।

4. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किसने एक सैनिटाइजर मशीन बनाई है, जिसमें “अल्ट्रावायलेट किरणों” का इस्तेमाल होता है ?
a) डॉक्टर पारस
b) डॉक्टर अमरनाथ
c) डॉक्टर जितेंद्र शर्मा
d) डॉक्टर राजकुमार गुप्ता
a

#. रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर पारस ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए एक सैनिटाइजर मशीन बनाई है जो बिना किसी रासायनिक सेनीटाइजर के वस्तुओं को कीटाणु मुक्त करती है |

5. हाल ही में झारखंड के किस अभ्यारण में पर्यटकों के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की शुरुआत की है ?
a) दलमा अभ्यारण
b) पलामू बाघ अभ्यारण (पीटीआर)
c) महुआडांड़ अभ्यारण
d) लावालोंग अभ्यारण
B

#. पर्यटकों के लिए पीटीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

6. जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार कौन सी “यूनिक आईडी नंबर” जारी करेगी ?
a) कीट पिन 
b) लैंड पिन
c) अलपिन
d) भूमि पिन
c

#. इस यूनिक लैंड आईडेंटिफिकेशन नंबर को जमीन के मालिक के आधार नंबर के साथ भी जोड़ा जाएगा, यह 15 से 18 अंकों का होगा |
#. इस नंबर में जमीन का समस्त विवरण जैसे खाता नंबर, मौजा नंबर, अंचल नंबर, जिला का नंबर, जमीन का आकार और मालिक का नाम पता सब समाहित होगा |
#. ULPIN - Unique Land Parcel Identification Number

7. झारखंड के किस जिले में मुगलकालीन चांदी के सिक्के से भरा पीतल का घड़ा प्राप्त हुआ है ?
a) तमाड़
b) पश्चिम सिंहभूम
c) हजारीबाग
d) पलामू
D

#. झारखंड के पलामू जिले के पाकी प्रखंड स्थित नौडीहा गांव में जमीन समतलीकरण के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के से भरा पीतल का घड़ा प्राप्त हुआ है।

8. हाल ही में किस राज्य ने “लाह की खेती को कृषि का दर्जा” दिया है ?
a) झारखंड 
b) छत्तीसगढ़
c) उड़ीसा
d) पश्चिम बंगाल
b

#. छत्तीसगढ़ की राजधानी - नया रायपुर
#. मुख्यमंत्री - भूपेश बघेल
#. राज्यपाल - अनसूइया उइके

9. राज्य के पहले “आदिवासी अभियंता प्रमुख” कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) अशोक मुंडा
b) मुरारी भगत
c) दिनेश मिंज
d) तुषार सोरेन
B

#. भगत गुमला जिले के निवासी हैं । मुरारी भगत को पथ निर्माण संवर्ग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है । झारखंड में पहली बार किसी इंजीनियर को अभियंता प्रमुख पद में पदोन्नति दी गई है ।

10. सोशल मीडिया पर झारखंड के “सबसे लोकप्रिय नेता” कौन बन गए हैं ?
a) रघुवर दास 
b) बाबूलाल मरांडी
c) सीबू सोरेन
d) हेमंत सोरेन
d

#. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर पर 3.95 लाख एवं फेसबुक पर 4.42 लाख फॉलोअर्स हैं |

11. राज्य में “जैविक गो पालन” की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
a) कृषि एवं पशुपालन सहकारिता विभाग
b) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
c) जेएसएलपीएस
d) इनमें से कोई नहीं
B

#. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अब जैविक खेती के साथ साथ जैविक गो पालन की भी शुरुआत की गई है |

12. “हूल दिवस” कब मनाया जाता है ?
a) 29 जून
b) 1 जुलाई
c) 2 जुलाई
d) 30 जून
d

#. हूल एक विद्रोह है जो कि झारखंड में 30 जून 1855 को सिद्धू और कान्हु माझी के नेतृत्व में हुआ था |

13. झारखंड के किस कृषि विज्ञान केंद्र को देशभर में प्रथम पुरस्कार मिला है ?
a) विवेकानंद कृषि विज्ञान केंद्र रांची
b) पलामू कृषि विज्ञान केंद्र
c) गुमला विकास भारती बिशुनपुर कृषि विज्ञान केंद्र
d) खूंटी आदिवासी कृषि विज्ञान केंद्र
C

#. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के 92 वें स्थापना दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र का प्रथम पुरस्कार कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर को मिला है।
#. इसमें 7 लाख 50 हजार का पुरस्कार राशि दिया है ।

14. राज्य सरकार निम्न में से किन फसलों की अब ‘बीमा’ करने की तैयारी कर रही है ?
a) फल, सब्जी, फूल
b) गेहूं, मक्का, ज्वार
c) आलू, सरसों, गन्ना
d) टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज
a

#. कृषि विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है |
#. राज्य सरकार की इस नई पहल से झारखंड के करीब 2 लाख किसानों को फायदा होगा |
#. राज्य में 1 लाख हेक्टेयर भूमि में फूल, फल और सब्जी की खेती होती है |
#. राज्य के कृषि मंत्री : बादल प्रकाश

15. झारखंड के किस शहर में रेल नीर प्लांट लगाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी है ?
a) धनबाद
b) रांची
c) जमशेदपुर
d) बरकाकाना
B

#. रांची में रेल नीर प्लांट लगाने की अनुमति रेल मंत्रालय में मंजूरी दे दी है ।

16. झारखंड में लॉयर्स एकेडमी की स्थापना किस शहर में की जाएगी?
a) देवघर
b) जमशेदपुर
c) दुमका
d) रांची
D

#. झारखंड में लॉयर्स एकेडमी की स्थापना रांची शहर के डोरंडा में की जाएगी ।

17. राज्य सरकार ने कितनी राशि सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों पर प्रोफेशनल टैक्स लगाने का फैसला लिया है?
a) एक लाख
b) दो लाख
c) पांच लाख
d) दस लाख
C

18. झारखंड के किसानों को आत्मनिर्भर और उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार कितने वर्ष का एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया है ?
a) 5 वर्ष
b) 10 वर्ष
c) 15 वर्ष
d) 20 वर्ष
A

#. इस प्लान में टी नंदकुमार समिति द्वारा 2017 में सौंपी गए 3 वर्षों की समेकित कार्य योजना की रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा ।

19. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कौन सा राज्य देश भर में अव्वल स्थान पर रहा है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) झारखंड
d) उड़ीसा
C

#. झारखंड का रामगढ़ जिला पहले एवं जामताड़ा जिला दूसरे स्थान पर रहा है ।

20. हाल ही में रांची विश्वविद्यालय ने अपना 60 वां स्थापना दिवस मनाया है रांची विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई थी ?
a) 12 जुलाई 1950
b) 12 जुलाई 1960
c) 12 जुलाई 1970
d) 12 जुलाई 1972
B

#. यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जिसका अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची है । और साथ ही राज्य का पहला एवं देश का दूसरा विश्वविद्यालय है जिसने छात्रों को दुर्घटना होने पर बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने वाला बन गया है

21. झारखंड के सर्वश्रेष्ठ किसान के रूप में किसे पंडित दीनदयाल अंत्योदय कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
a) हरि मुंडारी
b) गंदुरा उरांव
c) दिनेश महतो
d) निरंजन हेरेंज
B

#. रांची जिले के गंदुरा उरांव को 50,000 नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर ऑनलाइन सम्मानित किया है ।

22. झारखंड के किस जिले में मवेशियों को नया यूनिक नंबर (यूआईडी) दिया जाएगा ?
a) रांची
b) गुमला
c) लोहरदगा
d) खूंटी
A

#. इसकी शुरुआत 1 अगस्त से की जाएगी एवं पूरे 1 माह यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत रांची जिले के 18 प्रखंड में 1250 वैक्सीनेटर मवेशियों का यूनिक नंबर तैयार करेंगे ।

23. नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब कितनी राशि मुहैया कराई जाएगी ?
a)25 लाख
b)35 लाख
c)45 लाख
d)55 लाख
C

#. राज्य पुलिस मुख्यालय ने नक्सल अभियान में लगे जवानों की बीमा को लेकर एमओयू किया है । नक्सल विरोधी अभियान में शहीद होने, स्थाई अपंगता दोनों हाथ के दोनों पैर यह दोनों आंख के पूरी तरह खराब होने की स्थिति में बीमा राशि का 100% दिया जाएगा । वही एक आंख या एक पैर या एक हाथ के नुकसान पर बीमा राशि की 50 फीसदी दी जाएगी।

24. झारखंड सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से कितने कीटनाशक उत्पाद पर प्रतिबंध लगाई जाएगी ?
a) 12
b) 15
c) 22
d) 27
D

#. करीब 6 वर्ष के बाद फिर से 27 वैसे कीटनाशकों की सूची तैयार की गई है जिन से फसलों को कम फायदा और मिट्टी को अधिक नुकसान हो रहा है।
#. झारखंड कृषि मंत्री - श्री बादल पत्रलेख

25. झारखंड के बाजार में पहली बार “महुआ से बने केक” बाजार में उपलब्ध होंगे, महुआ का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
a) मधुका
b) मधुका लोन्गफोलिया
c) माइलोगोफोलिया
d) इनमें से कोई नहीं
B

26. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ट्राइबल सब प्रोग्राम के तहत "मीठी क्रांति" की शुरुआत किस गांव से करेगा ?
a) उलीहातू
b) इटकी
c) मनोहरपुर
d) अनगड़ा
a

#. इसके तहत गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बड़े स्तर पर मधुमक्खी पालन करने की योजना है ।

27. भारत के रजिस्ट्रार जनरल की ताजा रिपोर्ट एसआरएस के अनुसार झारखंड में 15 से 35 साल युवा आयु वर्ग की कितनी प्रतिशत आबादी है ?
a) 30.2%
b) 40.2%
c) 50.2%
d) 60.2%
B

#. यानी अगले कुछ दशकों तक झारखंड युवाओं का प्रदेश बना रहेगा । झारखंड में 25 साल से कम के युवाओं की तादाद बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड का स्थान है ।

28. केंद्र सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान IARI झारखंड के नए प्रशासनिक और अकादमिक भवन का नाम क्या रखा है ?
A) अटल बिहारी वाजपेई
B) बिरसा मुंडा
c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
D) सिद्दो कान्हू
C

#. यह संस्थान हजारीबाग में बरही के पास गोरिया करमा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित है।

29. झारखंड राज्य सरकार निम्नलिखित में से किस ‘वनोपज’ पर शुल्क नहीं वसूलने का फैसला किया है ?
a) फर्नीचर
b) जलावन की लकड़ी
c) पेड़ की छाल
d) पेड़ के पत्ते
B

30. राज्य के कितने थानों में महिला सहायता डेस्क खोला जाएगा ?
A) 100 थानों में
B) 200 थानों में
C) 300 थानों में
D) 400 थानों में
C

#. राज्य में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और अत्याचार के मामले को सही तरीके से सुना जाए इसके लिए महिला सहायता डेस्क खोला जा रहा निर्भया फंड की मदद से इस हेल्प डेस्क के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

31. झारखंड की सुनैना होरो किस खेल से संबंध रखती हैं ?
a) तीरंदाज
b) हॉकी
c) क्रिकेट
d) फुटबॉल
D

#. वर्ष 2018 में कटक उड़ीसा में संपन्न हुए सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था |

32. हाल ही में झारखंड के राज्यपाल रह चुके पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया है, इनमें से..............है |
a) वेद मारवाह
b) सैयद सिब्ते रजी
c) के शंकरनारायण
d) श्री एम रामा जोइस
A

#. झारखंड राज्य के 2003 से 2004 तक राज्यपाल रहे थे । उनका जन्म 15 सितंबर 1934 को पेशावर में हुआ था । वे मणिपुर और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं । इनके द्वारा मुख्य पुस्तक के लिखी गई है आतंकवाद पर "सिविल वार्स:- पैथोलॉजी ऑफ टेररिज्म इन इंडिया" ।

33. झारखंड राज्य में पहली बार दृष्टिबाधित उपायुक्त कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) दीपक चौरसिया
b) राजेश सिंह
c) आकाश मंडल
d) देवेंद्र कुमार
B

#. झारखंड में पहली बार दृष्टिबाधित उपायुक्त राजेश सिंह नियुक्त किए गए हैं । ये बोकारो जिले के नए उप आयुक्त नियुक्त किए गए हैं |

34. श्रावणी पूजा 2020 देवघर बाबा धाम की ऑनलाइन इ-दर्शन लाइव किस चैनल पर प्रसारित किए जाएगा ?
A) Jhargov Tv
B) दूरदर्शन केंद्र रांची
C) A एवं B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
C

#. ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 का श्रावणी मेला देवघर में स्थगित कर दिया गया है । श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के दर्शन के माध्यम से कर सकते हैं । इसके लिए Jhargov Tv दूरदर्शन केंद्र रांची एवं झारखंड के अन्य टीवी चैनलों द्वारा लाइव प्रसारित किया जाएगा ।

35. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक 33% हरियाली प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है ?
a)2023
b) 2022
c)2025
d)2024
B

#. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक 33% हरियाली प्राप्ति का लक्ष्य दिया है। फिलहाल राज्य में वनों का प्रतिशत 29.6 प्रतिशत है।

36. राज्य के मदरसा के शिक्षकों के अनुदान भुगतान हेतु सरकार ने मंजूरी दी है, मदरसा शिक्षकों को पिछले कितने माह से वेतन नहीं मिला है ?
a) 13 माह
b) 26 माह
c) 39 माह
d) 52 माह
C

#. यह मामला काफी दिनों से विचारधीन था ,और पिछली सरकार ने इसे रोक रखा था । लेकिन अब वित्त मंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है |

37. झारखंड के किस क्रिकेटर को JSCA का आजीवन सदस्य बनाया गया है ?
a) एम एस धोनी
b) वरुण आरोन
c) सौरभ तिवारी
d) शाहबाज नदीम
A

#. अब तक वह कुछ चुने हुए मानव सदस्यों में शामिल थे जो JSCA ने उपहार स्वरूप कई साल पहले उनको प्रदान की लाइफ मेंबर बनने के बाद अब धोनी चाहे तो JSCA की वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं और चुनाव भी लड़ सकते हैं ।

38. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड के कितने शहर को सोलर सिटी बनाने की मंजूरी दी है ?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
A

#. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड के एक शहर को पूरी तरह सोलर सिटी बनाने की मंजूरी दी है । फिलहाल राज्य सरकार द्वारा शहर का चयन नहीं किया गया है |

39. झारखंड के किस विश्वविद्यालय में “योग की पढ़ाई” होगी ?
a) केंद्रीय विश्वविद्यालय
b) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय
C

#. रांची विश्वविद्यालय में अब योग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई होगी इसकी शुरुआत 2020 - 21
सेसन से की जाएगी |

40. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में मृदा वैज्ञानिकों के रिसर्च में झारखंड की कितनी प्रतिशत खेती योग्य भूमि अम्लीय समस्या से ग्रस्त है ?
a) 25%
b) 46%
c) 33%
d) 75%
B

#. जिस खेत की मिट्टी का pH मान 5.5 से कम हो ऐसी भूमि को अम्लीय समस्या ग्रस्त कहा जाता है, इस तरह की मिट्टी में फसल पैदावार को उर्वरक की दक्षता बढ़ाने के लिए मिट्टी में हम लिया था का सुधार चुना तत्व डालकर किया जाता है |

41. हाल ही में झारखंड के किस जिले में "इनरव्हील क्लब स्वर्णरेखा होम बैंक प्रोजेक्ट" की शुरुआत गई है ?
a) जमशेदपुर
b) धनबाद
c) मेदनीनगर
d) रांची
D

#. इनरव्हील क्लब स्वर्णरेखा होम बैंक प्रोजेक्ट की शुरुआत रांची शहर में की गई है । इस बैंक के
अंतर्गत जमा की गई रकम को क्लब समाज सेवा के कार्य में उपयोग किया जाएगा ।

42. झारखंड सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर कितने माह की सजा दी जाएगी या फिर कितना जुर्माना का प्रावधान किया गया है ?
a) 6 माह कैद या 200 जुर्माना
b) 8 माह कैद या ₹400 जुर्माना
c) 10 माह कैद या ₹500 जुर्माना
d) 12 माह कैद या 1000 जुर्माना
A

#. झारखंड सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए साथ सार्वजनिक स्थानों पर थूकनो वालों पर जुर्माना या फिर कैद की सजा दी जाएगी।

43. मनरेगा के तहत काम देने के लिए हर सप्ताह रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा । यह रोजगार दिवस सप्ताह के किस दिन आयोजन किया जाएगा ?
a) रविवार
b) गुरुवार (बृहस्पतिवार)
c) शनिवार
d) बुधवार
B

#. ग्रामीण विकास सचिव- आराधना पटनायक

44. BSNL कंपनी द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए एयर फाइबर की शुरुआत सबसे पहले किस शहर में की जाएगी ?
a) धनबाद
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) बोकारो
c

#. 10 जुलाई 2020 से BSNL कंपनी द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए एयर फाइबर की शुरुआत सबसे पहले रांची में की गई ।
#. इसके बाद दूसरे चरण में जमशेदपुर धनबाद तथा राज्य के अन्य शहरों में की जाएगी।

45. “विश्वंभर मैथिली साहित्य सम्मान 2020” से झारखंड के किस साहित्यकार को सम्मानित किया जाएगा ?
a) कृति नारायण मिश्र
b) डॉ गंगा प्रसाद सिंह
c) अनुज तिर्की
d) रमेश मुंडा
A

#. यह सम्मान विश्वंभर फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा । विश्वंभर फाउंडेशन राज्य की ओर से यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाता है । सम्मान में 1 लाख 11 हजार, नगद प्रशस्ति पत्र, स्मृति प्रतीक और अंग वस्त्र मिलते हैं

46. राज्य में पहली बार ऑनलाइन स्टांप के लिए कौन-सा सॉफ्टवेयर जारी किया गया है ?
a) ई - स्टांप
b) इजी पे स्टांप
c) ई - ग्रास
d) ऑनलाइन स्टांप
C

#. राज्य का पहला ऑनलाइन स्टांप रांची में जारी किया गया है। इस स्टांप का भुगतान केवल जमीन एवं फ्लैट की रजिस्ट्री में किया जा सकता है ।

47. मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने देश भर के 116 जिलों में पुनर्वास और रोजगार के लिए योजना चलाई है झारखंड के कितने जिले शामिल है ?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
c

#. 3 जिले हैं : गिरिडीह, हजारीबाग और गोड्डा । इन जिलों में पुनर्वास और रोजगार के लिए केंद्र सरकार योजनाएं चलाएगी ताकि रोजगार कौशल विकास और गरीब कल्याण सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित हो ।

48. हाल ही में इंटरनेशनल क्लॉथ ब्रांड ने किसे झारखंड बेबी ब्रांड एंबेसडर चुना है ?
a) कुमारी काव्या
b) श्री कश्यप
c) अर्चना रानी
d) स्नेहा यादव
B

#. एक बड़े इंटरनेशनल रेडिमेंट फैशनेबल क्लॉथ ब्रांड ने रांची की झारखंड के 8 वर्षीय श्री कश्यप को झारखंड बेबी ब्रांड एंबेसडर चुना है । श्री कश्यप सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में कक्षा तीन की छात्रा है ।

49. देश का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग झारखंड के किस शहर में स्थापित किया जाएगा ?
a) जमशेदपुर
b) रांची
c) चाईबासा
d) धनबाद
B

#. सुपरक्रिटिकल उत्पादन तकनीक पर शोध होगा केंद्र ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (निफ्ट) को ऐसे शोध संस्थान के रूप में विकसित करने की तैयारी की है ।

50. छात्रों को बीमा सुरक्षा का लाभ देने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय कौन बन गया है ?
a) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
b) नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) कोल्हान विश्वविद्यालय
C

#. भारत का दूसरा विश्वविद्यालय बीमा उपलब्ध कराने के मामले में रांची विश्वविद्यालय अपनी जगह बनाई है।

51. CCL द्वारा अपने कमांड क्षेत्र में कितने “इको पार्क” की स्थापना करेगा ?
A) चार
B) छ
C) आठ
D) दस
B

#. कमांड क्षेत्र में इसके लिए भूमि चिन्हित की गई है। इसका शिलान्यास वन महोत्सव के अंतर्गत 23 जुलाई को किया जाएगा । प्रत्येक पार्क लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।

#. सीसीएल सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड स्थापना-1 नवंबर 1975 मुख्यालय- रांची सीएमडी -गोपाल सिंह |

52. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के द्वारा झारखंड के किस उद्यान को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने की पहल की है ?
A) भगवान बिरसा जैविक उद्यान
B) दलमा अभयारण्य
C) बेतला राष्ट्रीय पार्क
D) पलामू टाइगर रिजर्व उद्यान
A

#. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के द्वारा भगवान बिरसा जैविक उद्यान को देश का 10 बड़े चिड़ियाघर के समूह में शामिल करने के बाद जू प्रशासन ने जू को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने की ओर पहल शुरू की है।

53. हाल ही में चर्चा में रहे झारखंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी “स्वर्ण सिंह” किस खेल से संबंध रखते हैं ?
A) हाकी
B) फुटबॉल
c) साइकिलिस्ट
D) तिरंदाजी
C

#. लौहनगरी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिल से स्वर्ण सिंह को देश-विदेश के शुभचिंतकों की मदद से शुक्रवार को 1 लाख का अनुदान मिला है । फिलहाल स्वर्ण सिंह अपार्टमेंट में चौकीदारी का काम करते हैं । इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है जिसके लिए लोग मदद को आगे आ रहे हैं। स्वर्ण सिंह ने एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।

54. राज्य में धोती साड़ी योजना की शुरुआत पुनः कब से की जाएगी ?
A) 31 जुलाई
B) 1 अगस्त
C) 10 अगस्त
D) 15 अगस्त
D

#. इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2014 में की गई थी । इसका लाभ राशन कार्ड धारियों को मिलेगा | इस योजना का पूरा नाम सोना सोबरन धोती साड़ी योजना है।

55. राज्य का पहला “डिजिटल जिला” किस जिले को बनाया जाएगा ?
A) रांची
B) पूर्वी सिंहभूम
c) पश्चिम सिंहभूम
D) गुमला
B

#. इसका 75 फ़ीसदी काम पूरे हो गए हैं शेष काम पूरा करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है ।

56. झारखंड के किस शहर में बीएसएनएल द्वारा हाई स्पीड एयरफाइबर सेवा की शुरुआत की है ?
A) जमशेदपुर
B) बोकारो
C) रांची
D) धनबाद
C

#. पूर्वी भारत में रांची ऐसा पहला शहर होगा जहां एयरफाइबर की शुरुआत की जा रही है ।

57. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य की संस्कृति किस राज्य के साथ साझा की जाएगी ?
A) पश्चिम बंगाल
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) गोवा
D

#. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के छात्र दूसरे राज्यों की संस्कृति सामाजिक गतिविधि वेशभूषा रहन-सहन भाषा तथा खानपान की जानकारी आदान प्रदान करते हैं । 21 जुलाई से शुरुआत हो रही इस कार्यक्रम के तहत झारखंड के साथ गोवा की संस्कृति ऑनलाइन साझा की जाएगी।

58. झारखंड राज्य की प्रस्तावित नई खेल नीति में पहली बार किस खेल को शामिल किया गया है ?
A) कबड्डी
B) दिव्यांग खेल
C) खो-खो
D) जिम्नास्टिक्स
B

59. रांची यूनिवर्सिटी कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खाची द्वारा कितने नए सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत करेगा ?
A) दो
B) तीन
c) चार
D) छः
C

#. इन कोर्स में रेडियो जॉकी प्रोमो कॉपीराइट और रेडियो प्रोडक्शन मैनेजमेंट शामिल है । यह सभी कोर्स छह माह के होंगे विश्वविद्यालय के छात्र सामान्य कोर्स बढ़ते विशेष स्किल आधारित कोर्स कर सकेंगे।
#. रेडियो खाची निदेशक - डॉ आनंद कुमार ठाकुर

60. हाल ही में राजभवन में झारखंड का सबसे बड़ा चरखा स्थापित किया गया है इसका वजन कितना है ?
A) 200 किग्रा
B) 400 किग्रा
C) 600 किग्रा
D) 800 किग्रा
B

#. टाटीसिलवे टू रूम के 10 इंजीनियरों द्वारा तैयार की गई स्टेनलेस स्टील का चरखा तैयार किया गया है जो 400 किलोग्राम का है ।

61. झारखंड राज्य दो नए राज्यसभा सांसद कौन निर्वाचित हुए हैं ?
A) शिबू सोरेन
B) दीपक प्रकाश
C) A एवं B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
C

#. हाल ही में हुए राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव में झारखंड के दो सदस्य निर्वाचित हुए हैं। ये है शिबू सोरेन झामुमो पार्टी से एवं दीपक प्रकाश भाजपा पार्टी से संबंध रखते हैं । झारखंड में राज्यसभा सीटों की संख्या 6 है ।

62. झारखंड के ब्यूटी डुंगडुंग किस खेल की खिलाड़ी है / संबंध रखती हैं ?
A) तीरंदाज
B) फुटबॉल
C) हॉकी
D) बैडमिंटन
C

#. ये झारखंड के सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं । वर्तमान में यह भारतीय जूनियर हॉकी टीम के सदस्य हैं |

63. झारखंड राज्य में “क्यू आर कोड” के माध्यम से रेल टिकटों की जांच किस स्टेशन पर शुरुआत की गई है ?
A) हटिया स्टेशन
B) रांची स्टेशन
C) टाटानगर स्टेशन
D) धनबाद स्टेशन
C

#. करोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अब टीटी यात्रियों की मोबाइल में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर उनके टिकटओं की जांच करेंगे।

64. राज्य के सभी किसानों को “पीएम किसान योजना पोर्टल” से कब तक सभी लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ?
A) 30 जुलाई
B) 15 अगस्त
C) 15 नवंबर
D) 31 दिसंबर
B

#. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी किसानों को 15 अगस्त तक निबंधित करने का लक्ष्य रखा है । इससे केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिल सके ।

65. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम विभाग के साथ मिलकर कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?
A) झारखंड वेदर फोरकास्ट
B) बिरसा वेदर फोरकास्ट
C) झारखंड वेदर फर्स्ट
D) इनमें से कोई नहीं
B

#. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम विभाग के साथ मिलकर 44100 पंचायतों के लिए बिरसा वेदर फोरकास्ट ऐप लॉन्च किया है ।
#. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना -26 जून 1981

66. राज्य के कितने जिलों में प्रवासी कामगार सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी ?
A) 2 जिलों में
B) 4 जिलों में
c) 6 जिलों में
D) 8 जिलों में
C

#. ये 6 जिला है-खूंटी, गुमला, चतरा, पलामू , दुमका और लातेहार ।
#. राज्य के श्रम मंत्री : सत्यानंद भोक्ता
     ( विधानसभा क्षेत्र चतरा )


67. झारखंड राज्य में CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय कहां स्थापित किया जाएगा ?
A) खूंटी
B) जमशेदपुर
C) रांची
D) धनबाद
A

#. राज्य में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के मुख्यालय की स्थापना खूंटी के जियरप्पा मौजा की 5.74 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि 1.29 करोड़ रुपए में की सरकार सौंपेगी। गृह मंत्रालय को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के झारखंड सेक्टर के मुख्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटित की है।

68. झारखंड राज्य में मास्क न पहनने पर कितने वर्षों सजा का प्रावधान किया गया है ?
A) एक वर्ष
B) दो वर्ष
C) तीन वर्ष
D) चार वर्ष
B

#. इस अध्यादेश के अंतर्गत बिना मास्क बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर एक लाख तक का जुर्माना और 2 साल तक की जेल हो सकती है |

69. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण से संबंधित शिकायत के निपटारे के लिए कौन सा ऐप लांच किया है ?
A) निर्बाध ऐप
B) पब्लिक ग्रीवांस एप
C) प्रदूषण शिकायत ऐप
D) प्रदूषण मैनेजमेंट एप
B

70. राज्य में किस दिन प्रत्येक वर्ष बीज दिवस मनाया जाएगा ?
A)25 मई
B)25 जून
C)25 जूलाई
D)25 अगस्त
A

#. अगले वर्ष से प्रत्येक वर्ष 25 मई को बीज दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इसकी घोषणा राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की है।

71. हाल ही में झारखंड राज्य का नया लोगो लॉन्च किया गया है, इस नए लोगों को राज्य में कब से लागू किया जाएगा ?
A) 15 अगस्त
B) 15 नवंबर
C) 15 जनवरी
D) 15 दिसंबर
A

#. इस नए लोगों में झारखंड राज्य का राजकीय पशु हाथी, पलाश का फूल एवं सौरा चित्रकला दर्शाई गई है जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है |

72. हाल ही में प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए पूनम गुप्ता ने बायोडिग्रेडेबल किट तैयार किया है जिसे भारतीय पेटेंट प्रदान किया गया है, झारखंड के किस जिले के निवासी हैं ?
A) रांची
B) धनबाद
c) जमशेदपुर
D) लोहरदगा
B

#. हाल ही में धनबाद की महिला पूनम गुप्ता के द्वारा बायो ग्रेडेबल कीट तैयार किया गया है जो कागज से बना है, इस कीट का उपयोग प्रेगनेंसी टेस्ट जांच के लिए किया जाएगा। यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी है । इसी कारण इस वर्ष इस कीट को अप्रैल में भारतीय पेटेंट प्रदान किया गया है ।
#. धनबाद जिले का गठन- 1956

73. झारखंड राज्य सरकार ने मैट्रिक एवं इंटर टॉपर को पुरस्कार राशि प्रदान करने का फैसला लिया है, यह लागू होगा ?
A) जैक बोर्ड
B) सीबीएसई बोर्ड
c) आईसीएसई बोर्ड
D) उपर्युक्त सभी
D

74. हाल ही में झारखंड कैबिनेट से मिली मंजूरी के अनुसार राज्य के मैट्रिक टॉपर को कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ?
A) एक लाख
B) दो लाख
C) तीन लाख
D) चार लाख
A

#. राज्य सरकार 10वीं सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड के टॉपरो को ₹1 लाख नगद इनाम देगी, सेकंड टॉपर को 75,000 और थर्ड टॉपर को ₹50,000 दिए जाएंगे । वही इंटर के तीनों संकाय के टॉपर को तीन लाख रुपए सेकंड टॉपर को 2 लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

75. झारखंड राज्य का पहला अस्पताल जहां “प्लाज्मा थेरेपी” से कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज की जाएगी ?
A) रिम्स रांची
B) एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
C) पीएमसीएच धनबाद
D) एम्स देवघर
A

#. हेमंत सोरेन 28 जुलाई को रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज का उद्घाटन करेंगे ।
#. ICMR द्वारा ट्रायल के फसलता के बाद एवं अनुमति के बाद अब राज्य में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की जाएगी |

76. खेलो इंडिया योजना के तहत “वन स्टेट वन गेम” के अंतर्गत झारखंड राज्य को किस खेल को निखारने की जिम्मेवारी मिली है ?
A) हाकी
B) तीरंदाजी
C) फुटबॉल
D) कबड्डी
B

#. केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत वन स्टेट वन के में किसी एक खेल का संचालन किया जाना है ।

77. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “दिल बेचारा” की कहानी झारखंड के किस शहर से जुड़ी हुई है?
A) जमशेदपुर
B) रांची
C) हजारीबाग
D) चाईबासा
A

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मुकेश छाबड़ा तुम्हारा निर्देशित दिल बेचारा झारखंड के जमशेदपुर के किजी बसु और इमैनुएल राजकुमार जूनियर उर्फ मैनी की प्रेम कहानी है।

78. मनरेगा के मजदूरी भुगतान में झारखंड देश भर में कौन सा स्थान पर रहा है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
A

#. झारखंड राज्य वैसे तो पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा था, इस बार भी झारखंड बेहतर काम कर रहा है । अब तक की जो स्थिति है उसके अनुसार समय पर मनरेगा मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लक्ष्य और झारखंड शत प्रतिशत पूरा कर रहा है |

79. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा शुक(सूअर) की नई देसी नस्ल की खोज की है इसका नाम क्या रखा गया है ?
A) सेना
B) पूर्णिया
C) अंतिक्षा
D) नरयी
B

#. इस नस्ल को ICMR राष्ट्रीय पश संस्थान ब्यूरो करनाल हरियाणा ने भी पंजीकृत कर लिया है। यह नस्ल संथाल परगना क्षेत्र तथा बिहार के कटिहार और पूर्णिया समेत कई अन्य जिलों में पाया जाता है |
#. बिरसा कृषि विद्यालय स्थापना 26 जून 1981
मुख्यालय : रांची

80. हाल ही में चर्चा में रही लेमनग्रास झारखंड राज्य के किस जिले में खेती की जा रही है जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है?
A) रांची
B) खूंटी
c) गुमला
D) लोहरदगा
C

#. गुमला जिले के बीसुनपुर में 500 सखी मंडल लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं |

81. हाल ही में लांच हुई पुस्तक “लम्हों की खता” के लेखक कौन है ?
A) सरयू राय
B) बाबूलाल मरांडी
C) रघुवर दास
D) सुदेश महतो
A

#. मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर विधायक सरयू राय द्वारा लिखित पुस्तक लम्हों की खता का विमोचन 26 जुलाई को किया गया ।

82. हाल ही में झारखंड के किस संस्थान को वज्र योजना से जोड़ा गया है?
A) बीआईटी मेसरा
B) आईआईटी आईएसएम धनबाद
c) केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड
D) एक्सएलआरआई जमशेदपुर
B

#. वज़ योजना के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने विदेशों में भारतीय वैज्ञानिकों को एक साथ लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है ।
#. आईटीआई आईएसएम धनबाद स्थापना-9 दिसंबर 1926


83. रांची के अंजनी कुमार सहाय किस देश के राजदूत नियुक्त किए गए हैं?
A) माली
B) मॉरिटानिया
C) A एवं B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
c

#. रांची के अंजनी कुमार सहाय को अफ्रीकी देश माली के अतिरिक्त मॉरिटानिया में भी भारत का राजदूत बनाया गया है।

84. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?
A)27 जुलाई
B)28 जुलाई
C)29 जुलाई
D)30 जुलाई
c

85. देश का पहला कबाड़ इस्पात संयंत्र किस उद्योग द्वारा स्थापित की जाएगी ?
A) टाटा स्टील
B) सेल
c) जिंदल स्टील
D) बांसुरी स्टील
A

#. EPF तरीके से इस बात की रीसाइक्लिंग आज पूरी दुनिया में हो रही है और आने वाले
दिनों में या भारत की सतत आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी |

86. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "घर घर निगरानी" मोबाइल एप लॉन्च किया है ?
A) महाराष्ट्र
B) पंजाब
C) मेघालय
D) उत्तराखंड
b

87. हाल ही में जारी की गई FIFA की ताजा रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
A) 102
B) 104
C) 106
D) 108
d

88. राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A) अनारा गुप्ता
B) सुनीता शर्मा
C) डिंपल यादव
D) आरती एक्का
B

#. राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती बेहरा ने उन्हें यह पद सौंपा है।

89. हाल ही में भारत ने किस देश को 10 ब्रॉड-गेज रेलवे इंजन दिए है ?
A) मालद्वीप
B) श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) म्यांमार
C

90. हाल ही में भारत के किस राज्य में दुर्लभ पीला कछुआ देखा गया है ?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) ओडिशा
C) आंध्रप्रदेश
D) उत्तराखण्ड
B

For PDF Click Below 👇👇

1 comment:

  1. Hey you had posted such a nice blog. keep posting this type of blogs regularly. I also have something very interesting for all the online users. Have a look :- Digital Marketing Course in Delhi is a course that teaches you about the basics of SEO and how to use it for your business. The course is designed for entrepreneurs who want to know more about SEO, but are not sure where to start. It also helps marketers with their digital marketing campaigns and professionals who want to learn SEO from scratch. Digital Marketing Course in Delhi is a course designed for people who want to learn the art of SEO. The course covers all the basics of SEO like keyword research, on site optimization and off site optimization. The course also includes an overview of Google’s algorithm and how it works. It will help you understand how to improve your website in order to rank higher on search engines.

    Digital Marketing Course in Delhi

    ReplyDelete