Pages

Thursday 28 November 2019

CENTRAL CABINET MINISTER 2019

केंद्रीय मंत्रिमंडल 2019 से संबंधित प्रश्न
मोदी सरकार 2.O का मंत्रिमंडल
CABINET MINISTER OF MODI GOVERNMENT 2.O



1. निम्नलिखित में से किसके पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय है?
a) निर्मला सीतारमण
b) नरेंद्र मोदी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) अमित शाह
B

2. नए गृह मंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) स्मृति ईरानी
b) नितिन गडकरी
c) राजनाथ सिंह
d) अमित शाह
D

3. भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) राजनाथ सिंह
c) उमा भारती
d) निर्मला सीतारमण
B

4. नई मोदी सरकार में वित्त विभाग किसे दिया गया है?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) निर्मला सीतारमण
D

5. नवगठित भारत सरकार में कितनी महिला कैबिनेट मंत्री (राज्य मंत्रियों के अलावा) शामिल हैं?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
A

#. निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर बादल,

6. निम्नलिखित में से कौन मोदी सरकार 2.0 के तहत नए विदेश मंत्री हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) स्मृति ईरानी
c) एस जयशंकर
d) अमित शाह
C

7. सड़क परिवहन और राजमार्ग शिपिंग मंत्री कौन है?
a) नितिन जयराम गडकरी
b) हर्षवर्धन
c) निर्मला सीतारमण
d) जगत प्रकाश नड्डा
A

8. भारत के कपड़ा मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) जगत प्रकाश नड्डा
d) श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी
D

9. भारत के रेल मंत्री कौन हैं ?
a) हर्षवर्धन
b) अर्जुन मुंडा
c) सुरेश प्रभु
d) पीयूष गोयल
D

10. भारत के रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
a) डी.वी. सदानंद गौड़ा
b) नीतीश कुमार
c) श्रीपाद येसो नाइक
d) गिरिराज सिंह
A

11. भारत के आदिवासी मामलों के मंत्री कौन हैं ?
a) जुअल ओरम
b) थावर चंद गहलोत
c) अर्जुन मुंडा
d) राजीव प्रताप रूडी
C

12. ……. भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं।
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) हरसिमरत कौर बादल  
c) श्रीपद येस्सो नाइक
d) निर्मला सीथारमन
B

13. भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन हैं ?
a) एस.के. गंगवार
b) राम विलास पासवान
c) निर्मला सीतारमण
d) रामदास अठावले
B

14. भारत के कानून और न्याय मंत्री कौन हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) धर्मेंद्र प्रधान
A

15. भारत के इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री कौन हैं?
a) राजीव प्रताप रूडी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) चौधरी बीरेंद्र सिंह
B

16. भारत के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राधा मोहन सिंह
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) एम.एल. खुराना
C

17. भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) रामदास अठावले
c) थावर चंद गहलोत
d) राजीव प्रताप रूडी
C

18. भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राजीव प्रताप रूडी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल
D

19. भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) डॉ. एस जयशंकर
c) डॉ. हर्षवर्धन
d) अशोक गजपति राजू पुष्पति
C

20. …… पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं।
a) रविशंकर प्रसाद
b) प्रकाश जावड़ेकर
c) एच.के. बादल
d) अनुराग ठाकुर
B

21. भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री कौन हैं?
a) मुख्तार अब्बास नकवी
b) हर्षवर्धन
c) श्रीपाद येसो नाइक
d) उमा भारती
A

22. भारत का कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री कौन है? 
a) महेन्द्रनाथ  पांडेय 
b) धर्मेंद्र  प्रधान 
c) रवि  शंकर  प्रसाद 
d) हरसिमरत  कौर  बादल
A

23. कोयला और खान मंत्री कौन हैं?
a) नितिन गडकरी
b) जे.पी.नड्डा
c) राजीव शुक्ला
d) प्रल्हाद जोशी
D

24. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जल शक्ति कौन हैं?
a) प्रकाश जावड़ेकर
b) डी। वी। सदानंद गौड़ा
c) डॉ। हर्षवर्धन
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
D

25. भारत के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) गिरिराज सिंह
c) जगत प्रकाश नड्डा
d) निर्मला सीतारमण
B

26. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) रंजन गोगोई
b) दीपक मिश्रा
c) जगदीश सिंह खेहर
d) शरद अरविंद बोबडे
d

27. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन है ?
a) सुमित्रा महाजन
b) ओम बिरला
c) ओम प्रकाश कोहली
d) हरिवंश नारायण सिंह
B

28. वर्तमान में राज्यसभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) रामनाथ कोविंद
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) राजनाथ सिंह
d) वेंकैया नायडू
d

29. वर्तमान में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है ?
a) राजीव कुमार
b) राजेश रंजन
c) राजीव महर्षि
d) हेमलता अग्रवाल
c

30. वर्तमान में भारत के युवा कल्याण और खेल मंत्री कौन हैं ?
a) किरण रिजिजू
b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
c) प्रहलाद सिंह शेखावत
d) शशांक मनोहर
a

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


No comments:

Post a Comment