Pages

Wednesday, 27 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 3

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 3

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर भाग 3

History of Jharkhand Qstn Ans


1. संथाल परगना में अंग्रेजों का आगमन निम्न में से किस युद्ध के पूर्व हुआ था ?
a) प्लासी का युद्ध
b) बक्सर का युद्ध
c) चंदेरी का युद्ध
d) इनमें से कोई नहीं
b

2. सरायकेला राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) अर्जुन सिंह
b) भूखन सिंह
c) विक्रम सिंह
d) राम सिंह
c

3. सरायकेला राज्य का मुख्यालय कहां था ?
a) जमशेदपुर
b) सरायकेला
c) चाईबासा
d) चक्रधरपुर
b

4. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखंड में प्रवेश करने में प्राय कितने दशकों का समय लगा ?
a) 5
b) 9
c) 8
d) 7
d

5. राजमहल के उधवानाला में मीर कासिम के साथ किसका युद्ध हुआ था ?
a) अंग्रेजों का
b) फ्रांसीसीयो का
c) मुगलों का
d) मराठों का
a

6.1778 ईस्वी में झारखंड में प्रशासन हेतु वृहत योजना किसने प्रदान की ?
a) विलकिंग्सन
b) रॉबर्ट ब्राउन
c) कैमक
d) फर्गुसन
b

7. झारखंड क्षेत्र में पहाड़ी असेंबली की स्थापना किसने की ?
a) क्लीवलैंड
b) डाल्टन
c) कैमक
d) रॉबर्ट ब्राउन
a

8. झारखंड क्षेत्र में पहला नागरिक प्रशासक कौन था ?
a) विलकिंग्सन
b) रॉबर्ट ब्राउन
c) चैपमैन/हिवटले
d) रॉबर्ट हापकिंस
c

9. ढाल विद्रोह का प्रारंभ कब हुआ ?
a) 1767 ईस्वी
b) 1759 ईस्वी
c) 1768 ईस्वी
d) 1770 ईस्वी
a

10. ढाल विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
a) अजीत ढाल
b) जगन्नाथ ढाल
c) अर्जुन ढाल
d) नींबू ढाल
b

11. ढाल विद्रोह कितने वर्षों तक चला था ?
a) 3
b) 5
c) 10
d) 15
c

12. जगन्नाथ ढाल को अपदस्थ कर अंग्रेजों ने किसे धालभूम का राजा बनाया था ?
a)नीमू ढाल
b) अर्जुन ढाल
c) जगदीश ढाल
d) सुबह ढाल
a

13. निम्न में से किसे ढालभूम का राजा बनाने के पश्चात ढाल विद्रोह शांत हुआ ?
a) अर्जुन ढाल
b) सुलभ हाल
c) जगन्नाथ धाम
d) इनमें से कोई नहीं
c

14. जगन्नाथ पाल को अंग्रेजों द्वारा पुनः धालभूम का राजा किस वर्ष बनाया गया ?
a)1767 ईस्वी
b) 1759 ईस्वी
c) 1768 ईस्वी
d) 1777 ईस्वी
d


15. अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था ?
a) सिंहभूम
b) पलामू
c) संथाल परगना
d) इनमें से कोई नहीं
a

16. निम्न में से कहां के भूमियों को चुआड़/चुआर कहा जाता था ?
a) पलामू
b) संथाल परगना
c) जंगल महल
d) इनमें से कोई नहीं
c

17. सबसे पहले बड़ाभूम एवं घाटशिला के चुआड़ ने किस वर्ष विद्रोह किया ?
a) 1766 ईस्वी में
b) 1769 ईस्वी में
c) 1798 ईस्वी में
d) 1802 ईस्वी में
b

18. निम्न में से किस विद्रोह को दबाने हेतु लेफ्टिनेंट फॉरविस और गुडयार को भेजा गया था
a) चेरो विद्रोह
b) मुंडा विद्रोह
c) हूल विद्रोह
d) चुआड़
d

19. झारखंड में चुआड़ विद्रोह कहां हुआ था ?
a) वीरभूम
b) मानभूम
c) सिंहभूम
d) धालभूम
a

20. झारखंड का प्रथम जनजातीय विद्रोह कौन-सा था ?
a) पहाड़िया विद्रोह
b) मुंडा विद्रोह
c) संथाल विद्रोह
d) तिलका विद्रोह
a

21. झारखंड में पहाड़िया विद्रोह कब-से-कब तक हुआ ?
a) 1766 से 1767
b) 1775 से 1780
c) 1772 से 1782
d) 1801 से 1805
c

22. पहाड़िया विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था ?
a) सूरज सिंह
b) रमना आहाड़ी
c) सुंदरा पहाड़ियां
d) इनमें से कोई नहीं
b

23. पहाड़िया विद्रोह में कहां की रानी ने सहयोग किया था ?
a) पदमा की रानी
b)रातु की रानी
c) महेशपुर की रानी
d) रंका की रानी
c

24. महेशपुर राजा की रानी महेश्वरी के नेतृत्व में अंग्रेजी कंपनी के शासन के विरुद्ध विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
a) 1671 से 1672
b) 1770 से 1771
c) 1766 से 1767
d) 1781 से 1782
d

25. दामिन-ए कोह-एक की कब घोषणा की गई ?
a) 1822 ईसवी
b) 1823 ईसवी
c) 1824 ईसवी
d) 1825 ईसवी
c

26. दामिन-ए-कोह क्या है ?
a) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी संपत्ति के रूप में घोषणा !
b) अंग्रेजों द्वारा दमन की एक प्रक्रिया !
c) एक ऐसी संपत्ति जो जमीदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक रूप में प्रयुक्त की जाती है ?
d) इनमें से सभी
a

27. तमाड़ विद्रोह कब आरंभ हुआ ?
a) 1789 ईस्वी
b) 1779 ईस्वी
c) 1780 ईस्वी
d) 1782 ईस्वी
d

28.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
a) ठाकुर भोलानाथ सिंह
b) ठाकुर अर्जुन सिंह
c) अंकुर दुर्जन सिंह
d) ठाकुर कन्हैया दयाल सिंह
a

29.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह के समय नागवंशी राजा कौन था ?
a) एनी शाह
b) दुर्जन शाह
c) दर्पनाथ शाह
d) बेनू शाह
c

30. 1882 ईसवी में हुए तमाड़ विद्रोह को दबाने के लिए किस अंग्रेज अधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई ?
a) जेम्स कॉफ़र्ड
b) कैप्टन मॉर्गन
c) कूपर
d) लेनिन
a

31. रुग देव एवं कोन्ता मुंडा का संबंध किस विद्रोह से है ?
a) कोल विद्रोह
b) संथाल विद्रोह
c) मुंडा विद्रोह
d) तना भगत आंदोलन
a

32. तिलका आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ?
a) तिलका मांझी
b) बिरसा मुंडा
c) सिद्धू कानहू
d) विष्णु मानकी
a

33. तिलका मांझी कब आंदोलन शुरू किया था ?
a) 1781 ईस्वी
b) 1783 ईस्वी
c) 1784 ईस्वी
d) 1750 ईस्वी
b

35. तिलका आंदोलन का क्षेत्र कौन सा था ?
a) सिंहभूम
b) मानभूम
c) संथाल परगना
d) पलामू
c

36. तिलका आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
a) आदिवासी स्वायत्ता का रक्षा |
b) अपने क्षेत्र से अंग्रेजों को खदेड़ने
c) अंग्रेजों एवं उनके पीठुवादी और साहूकारों तथा सामान्य वादी प्रथा के समर्थन से मुक्त
d) उपरोक्त सभी
d

37. तिलकामांझी द्वारा गांव में विद्रोह का संदेश किस माध्यम से भेजा जाता था ?
a) सखुआ (साल) के पत्ते से
b) महुआ के पत्ते से
c) पान के पत्ते से
d) पीपल के पत्ते से
a

38. निम्न में से किस विद्रोह का केंद्र बिंदु  वनचरीजोर (भागलपुर) था ?
a) चुआर विद्रोह
b) चेरो विद्रोह
c) तमाड़ विद्रोह
d) तिलका विद्रोह
d

39. तिलका मांझी ने कहां कि पहाड़ियों से छापामार युद्ध का नेतृत्व किया ?
a) घाटशिला
b) पारसनाथ
c) सुल्तानगंज
d) सिंहभूम
c

40. तिलकामांझी के तीरों से मारा जाने वाला अंग्रेज अधिकारी कौन था ?
a) विलकिंग्सन
b) अगस्टिन क्लीवलैंड
c) रफसीज
d) हैबिट
b

41. निम्न में से किस विद्रोह का स्वरूप गुरिल्ला युद्ध था ?
a) तमाड़ विद्रोह
b) तिलका विद्रोह
c) चेरो विद्रोह
d) इनमें से कोई नहीं
b

42. तिलकामांझी को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष धोखे से पकड़ा गया था ?
a) 1783 ईस्वी
b) 1784 ईस्वी
c) 1785 ईस्वी
d) 1786 ईस्वी
c

43. तिलकामांझी को किस वर्ष फांसी दी गई ?
a) 1783 ईस्वी
b) 1784 ईस्वी
c) 1785 ईस्वी
d) 1786 ईस्वी
c

44. तिलकामांझी को कहां फांसी दी गई ?
a) दुमका
b) पलामू
c) साहिबगंज
d) भागलपुर
d

45. तिलकामांझी को किस वृक्ष पर लटका कर फांसी दी गई थी ?
a) बरगद
b) कदम
c) पीपल
d) आम
a

46. भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद कौन थे ?
a) बिरसा मुंडा
b) भागीरथ माझी
c) सिद्धू कानू
d) तिलका मांझी
d

47. तिलका आंदोलन की अवधि क्या थी ?
a) 1783-85
b) 1784-86
c) 1785-87
d) 1790-92
a

48. तिलकामांझी को पकड़वाने में किस पहाड़ियां सरदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
a) रमना पहाड़ी
b) जाड़राह
c) बीरबल
d) विष्णु मानकी
b

49. भागलपुर के जिस स्थान पर तिलकामांझी को फांसी दी गई थी, वह स्थान आज किस नाम से जाना जाता है ?
a) कारगिल चौक
b) शहीद चौक
c) बाबा तिलकामांझी चौक
d) तिलका आंदोलन चौक
c

50. तिलकामांझी के नाम पर किस विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है ?
a) भागलपुर विश्वविद्यालय
b) रांची विश्वविद्यालय
c) कोल्हान विश्वविद्यालय
d) इनमें से कोई नहीं
a

For PDF Click Below 👇👇

No comments:

Post a Comment