Pages

Tuesday, 26 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 2

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 2

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर भाग 2

History of Jharkhand Qstn Ans

झारखंड का इतिहास
History of Jharkhand




1. कलिंग राजा खारवेल किस रास्ते से मगध पर विजय हासिल करने में सफल हुआ ?
a) छत्तीसगढ़
b) राजस्थान
c) झारखंड
d) बंगाल
c

2. झारखंड में कनिष्क जो कुशान वंश का सबसे महान राजा था | उसके समय के सिक्के कहां से प्राप्त हुए हैं ?
a) रांची 
b) सिंहभूम
c) धनबाद
d) a और b दोनों
d

3. निम्न में से कौन नागवंशी राजा समुद्रगुप्त के समकालीन थे ?
a) मदन राय
b) प्रताप राय
c) कंदरिया राय
d) इनमें से सभी
d

4. बेनीसागर के शिव मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
a) हर्ष
b) समुद्रगुप्त
c) शशांक
d) पुष्यमित्र
c

5. कन्नौज के राजा यशोवर्मन के दिग्विजय के समय मगध के किस राजा को झारखंड में शरण लेनी पड़ी थी ?
a) जीवगुप्त-ll
b) राजेंद्र
c) महिपाल
d) कोई नहीं
a

6. निम्न में से किस स्थल से पाल शासक महेंद्र पाल के शिलालेख मिले हैं ?
a) दूधपानी
b) इटखोरी
c) पांडू
d) बेनीसागर
b

7. इटखोरी स्थित मां भद्रकाली की मूर्ति का निर्माण संभवत: हुआ था-
a) मौर्य काल में
b) गुप्त काल में
c) पाल काल में
d) इनमें से कोई नहीं
c

8. नागवंशी राजा मोहन राय तथा गजघंट राय किस पाल कालीन राजा के समकालीन थे
a) गोपाल
b) महिपाल
c) महेंद्र पाल
d) इनमें से कोई नहीं
c

9. पूर्व मध्यकालीन संस्कृत साहित्य में झारखंड को क्या कहा जाता था ?
a) पुंडरीक देश
b) पशु भूमि
c) किकट देश
d) कलिंद देश
d

10. निम्न में से किस कवि के सांस्कृतिक परंपरा से झारखंड का संबंध रहा है ?
a) जयदेव
b) गोपीनाथ
c) तुलसीदास
d) कालिदास
a

11.12 वीं सदी में पहली बार उड़ीसा के किस राजा ने खुद को झारखंड का राजा घोषित किया था ?
a) नरसिंह देव प्रथम
b) नरसिंह देव द्वितीय
c) सिंह देव
d) नरसिंह वर्मन तृतीय
b

12. निम्न में से किस शासक ने 1206 ईस्वी में नदिया (बंगाल) पर आक्रमण, झारखंड से होकर किया था ?
a) मोहम्मद गौरी
b) कुतुबुद्दीन ऐबक
c) बलबन
d) बख्तियार खिलजी
d

13. निम्न में से किस वंश के समय मुस्लिम सेनाओं की छावनी या झारखंड की सीमाओं पर कायम किए गए ?
a) गुलाम वंश
b) खिलजी वंश
c) तुगलक वंश
d) लोदी वंश
a

14. अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति मलिक काफूर जब दक्षिण भारत के विजय के लिए निकला तो वह किस राज्य से होकर गुजरा था ?
a) मिजोरम 
b) अरुणाचल प्रदेश 
c) त्रिपुरा
d) झारखंड
d

15. मुगल काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
a) पशु भूमि
b) पुंडरीक देश
c) खोखरा
d) रूर प्रदेश
c

16. खानदेश के किस शासक को इतिहासकारों ने 'झारखंडी सुल्तान' की उपाधि दी है ?
a) आदिल शाह प्रथम
b) आदिल शाह द्वितीय
c) अलाउद्दीन शाह
d) अलाउद्दीन द्वितीय
b

17. झारखंड में मुस्लिम प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने का श्रेय किसे जाता है ?
a) बाबर
b) हुमायूं 
c) अकबर
d) शेरशाह 
d

18. शेरशाह ने बंगाल पर अधिकार के क्रम में झारखंड के किस रास्ते का प्रयोग किया था ?
a) तेलियागड़ी
b) बगोदर 
c) सरिया
d) बरही
a

19. झारखंड को किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम अपना करदाता प्रदेश बनाया था ?
a) बाबर
b) हुमायूं
c) अकबर
d) जहांगीर
c

20. मुगल शासक अकबर ने कब झारखंड को अपनाकर दाता प्रदेश बनाया था ?
a) 1583
b) 1584
c) 1585
d) 1586
c

21.1592 ईस्वी में अकबर के सेनापति मानसिंह ने झारखंड के किस स्थान को बिहार एवं बंगाल की राजधानी बनाई थी ?
a) राजमहल
b) सतगामा
c) चाईबासा
d) कतरास
a

22. राजा मानसिंह ने पलामू के किस चेरो राजा को पराजित कर उसे मुगलों की अधीनता स्वीकार करने को विवश किया था ?
a) मेदिनी राय
b) चित्रित राय
c) सबल राय
d) भागवत राय
d

23. किस मुगल शासक के समय झारखंड पर मुगलों का अधिकार स्थापित हुआ ?
a) अकबर
b) जहांगीर
c) शाहजहां
d) औरंगजेब
b

24. जहांगीर के समय खोखरा झारखंड प्रदेश का राज्यपाल कौन था
a) इब्राहिम खान फतेह
b) इस्माइल खान
c) सलीम खान
d) शाह आलम खान
a

25. जहांगीर के समय शंख नदी किस लिए प्रसिद्ध था ?
a) हीरा
b) चांदी
c) तांबा
d) लोहा
a

26. झारखंड के नागवंशी राजा दुर्जन साल को गिरफ्तार कर कहां रखा गया था ?
a) दिल्ली
b) ग्वालियर 
c) पंजाब
d) कोलकाता
b

27. नागवंशी राजा दुर्जन साल कितने वर्षों तक ग्वालियर के किले में बंद रहा ?
a) 2
b) 10
c) 12
d) 14
c

28. निम्न में से कौन-सा नागवंशी राजा हीरा का सबसे बड़ा पारखी था ?
a) दुर्जनसाल
b) मधुकर शाह
c) बैरीशाह
d) रघुनाथ शाह
a

29. जहांगीर ने नागवंशी राजा दुर्जन साल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
a) कर्ण
b) सिंह
c) राय साहब
d) शाह
d

30. निम्न में से कौन सा चेरो राजा जहांगीर के समकालीन थे ?
a) अनंत राय
b) सहबल राय
c) मेदिनी राय
d) a एवं b दोनों
d

31. औरंगजेब के शासनकाल में नागवंशी राजा कौन था ?
a) प्रताप कर्ण
b) आनंद राय
c) गज घंट राय
d) रघुनाथ शाह
d

32. औरंगजेब के शासनकाल में चेरो राजा कौन था ?
a) दरिया राय
b) तेज राय
c) मेदनी राय
d) इनमें से कोई नहीं
c

33. किस चेरो राजा को 'सन्यासी राजा' कहा जाता था ?
a) मेदनी राय
b) साहबल राय
c) प्रताप राय
d) भूखन सिंह
a

35. किसके शासनकाल को 'चेरो शासन का स्वर्ण युग' के रूप में जाना जाता है ?
a) रामचंद्र सिंह
b) मेदिनी राय
c) प्रताप राय
d) सबल राय
b

36. औरंगजेब ने बिहार के किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने हेतु भेजा था ?
a) शाइस्ता खान 
b) बख्तियार खान
c) अब्दुल्ला खान 
d) दाऊद खान
d

37. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखंड स्वतंत्र हो गया ?
a) औरंगजेब
b) जहांगीर
c) शाहजहां
d) बहादुर शाह प्रथम
a

38. निम्न में से किस के आक्रमणों के फलस्वरूप झारखंड पर से मुगल प्रभाव का अंत हो गया ?
a) मराठा
b) फ्रांसीसी
c) डेनिश
d) डच
a

39. झारखंड में अंग्रेजों का आगमन सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ ?
a) सिंहभूम
b) पलामू
c) हजारीबाग
d) संथाल परगना
a

40. अंग्रेजों के सिंहभूम प्रवेश के समय यहां के प्रमुख राज्य थे -
a) ढाल राजाओं का धालभूम
b) सिंह राजाओं का पोरहाट
c) हो लोगों का कोल्हान
d) उपरोक्त सभी
d

41. घाटशिला के महल पर अंग्रेजो का कब्जा कब हुआ ?
a) 15 जनवरी 1767 
b) 25 अप्रैल 1767
c) 22 मार्च 1767
d) 30 अप्रैल 1767
c

42. निम्न में से किस वर्ष हो लोगों ने आत्मसमर्पण किया और सीधा कंपनी को कर देने के लिए तैयार हुआ ?
a) 1834 ईसवी
b) 1837 ईस्वी
c) 1841 ईसवी
d) 1868 ईसवी
b

43. किस वर्ष कोल्हान क्षेत्र को एक नई प्रशासनिक इकाई बनाकर एक अंग्रेज अधिकारी के अधीन कर दिया गया ?
a) 1834 ईसवी
b) 1837 ईस्वी
c) 1841 ईसवी
d) 1868 ईसवी
b

44. ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्राप्त होने के कितने वर्षों के पश्चात कोल्हान क्षेत्र पर अंग्रेजों का आधिपत्य स्थापित हो सका ?
a) 51
b) 62
c) 72
d) 82
c

45. अंग्रेजों के छोटानागपुर प्रवेश के समय यहां का राजा कौन था ?
a) दुर्जन साल
b) एनी शाह
c) दर्पनाथ साह
d) रघुनाथ शाह
c

46.1771 ईस्वी में दर्पनाथ शाह ने अंग्रेजों के साथ मित्रता कर ली | वह पटना काउंसिल को कितने रुपए सालाना कर देने को तैयार हुआ था !
a) ₹12,000
b) ₹36,000
c) ₹41,000
d) ₹51,000
a

47. हजारीबाग क्षेत्र में अंग्रेजी कंपनी को सर्वाधिक विरोध का सामना किस राज्य से करना पड़ा ?
a) पंचेत 
b) रक्सौल
c) चेरो 
d) रामगढ़
d

48. हजारीबाग में अंग्रेजों का प्रवेश किसके नेतृत्व में हुआ ?
a) फर्गुसन
b) कैमक
c) विलकिंग्सन
d) कुक
b

49. निम्न में से रामगढ़ का कौन-सा राजा शुरू से अंत तक अंग्रेजों का विरोध करता रहा ?
a) तेज सिंह
b) हेमंत सिंह
c) मुकुंद सिंह
d) कामाख्या नारायण सिंह
c

50. रामगढ़ राज्य के संबंध में कौन सा-कथन सत्य है ?
a) 1772 ईस्वी में रामगढ़ राज्य पर चढ़ाई की गई  
b) मुकुंद सिंह भागकर पंचेत चला गया |
c) तेज सिंह को रामगढ़ का राजा घोषित किया गया 
d) उपरोक्त सभी
d



For PDF Click Below 👇👇 

No comments:

Post a Comment