Pages

Sunday, 1 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 3

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET





1. वर्तमान समय में झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा
b) जस्टिस भगवती प्रसाद 
c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
d) जस्टिस रवि रंजन
d

2.एड्स वायरस के प्रति सबसे अधिक व्यापक रूप से परीक्षित औषधि कौन सी है ?
a) zidovudine
b) Miconozole
c) Nonoxynol 9
d) Virazole
a

3. 25. रोलेट एक्ट विरोधी सत्याग्रह ( 1919 ) का रांची में नेतृत्व किसने किया था ?
a. बालेश्वर सहाय 
b. गुलाब तिवारी 
c. a और b दोनों 
d. इनमें से कोई नहीं
c

4."उड़ान योजना" में झारखंड के कौन-कौन से डिस्ट्रिक्ट को शामिल किया गया है ?
a) जमशेदपुर
b) बोकारो 
c) दुमका 
d) इनमें से सभी
d

5. विधानसभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है ?
a) राज्यपाल 
b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
c) विधानसभा के उपाध्यक्ष
d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं
a

6. झारखंड राज्य महिला आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थी ?
a) लक्ष्मी सिंह
b) मंजू हेंब्रम
c) गीता देवी
d) सुशीला देवी
a

7. झारखंड में कार्तिक अमावस्या के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
a) सरहुल
b) सोहराय
c) टुसु
d) बंदना
d

8.निम्नलिखित में कौन-सी दवा एंटीबायोटिक है ?
a) एस्पीरियन 
b) पेरासिटामोल
c) पेनिसिलिन 
d) निमेटोड
c

9. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखंड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है ?
a) लीची
b) आम
c) पपीता
d) अंगूर
c

10. सोन की सहायक नदी इनमें से कौन सी है ?
a. दक्षिणी कोयल नदी 
b. उत्तरी कोयल नदी 
c. मयूराक्षी नदी
d. इनमें से कोई नहीं
a

11. झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का आयोजन किस मैदान में किया गया था ?
a) प्रभात तारा मैदान ( रांची )
b) बिरसा मुंडा स्टेडियम ( रांची )
c) कीनन स्टेडियम ( जमशेदपुर )
d) रेलवे ( धनबाद )
a

12. झारखंड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुनिया में लौह अयस्क का सबसे बड़ा एकल भंडार है ?
a) राजमहल
b) चिड़िया
c) सतबरवा
d) झरिया
b

13. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था ?
a) 1910
b) 1897
c) 1903
d) 1908
d

14. उत्तर से दक्षिण में झारखंड के जिलों का सही क्रम क्या है ?
a) पाकुड़-दुमका-बोकारो-साहिबगंज
b) साहिबगंज-दुमका-बोकारो-पाकुड़
c) बोकारो-साहिबगंज-पाकुड़-दुमका
d) साहिबगंज-पाकुड़-दुमका-बोकारो
d

15.निम्नलिखित में कौन सी बीमारी वायरस से फैलता है ?
a) इनफ्लुएंजा 
b) डिप्थीरिया
c) टाइफाइड 
d) कोलेरा
a

16. झारखंड में बनी किस हिंदी फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ ?
a) झारखंड 
b) लोहरदगा 
c) बनफूल 
d) फूलमनिया
b

17. झारखंड पर से मुगल प्रभाव का अंत किसने किया ?
a. राजपूतों ने 
b. मराठों ने 
c. अंग्रेजों ने 
d. इनमें से कोई नहीं
b

18. झारखंड के पश्चिम में कौन सा राज्य स्थित है ?
a) उड़ीसा
b) बिहार
c) छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
c

19.झारखंड में बलुई मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
a) पाठ क्षेत्र
b) दामोदर घाटी क्षेत्र
c) राजमहल पहाड़ी 
d) इनमें से कोई नहीं
b

20.अधातु तत्व .......... कमरे के ताप पर तरल अवस्था में होता है !
a) पारा 
b) कैल्शियम 
c) सल्फर 
d) ब्रोमीन
d

21. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस 
b) बिरसा मुंडा 
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

22. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सरहुल कब मनाया जाता है ?
a) श्रावण
b) फाल्गुन
c) वैशाख
d) चैत्र
d

23. 1857 के विद्रोह के क्रम में झारखंड में सर्वप्रथम कहां के सैनिकों ने 12 जून 1857 को विद्रोह किया ?
a. हजारीबाग 
b. रोहिणी 
c. रांची 
d. सिंहभूम
b

24. इनमें से कौन-सा स्थान झारखंड में तांबे की खानों के लिए प्रसिद्ध है ?
a) घाटशिला
b) लोहरदगा
c)  गुमला
d) धनबाद
a

25. वर्तमान समय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
a) नीरा यादव 
b) रणधीर कुमार सिंह
c) रामचंद्र चंद्रवंशी 
d) अमर कुमार बावरी
c

26. इनमें से कौन 1857 के विद्रोह के साथ जुड़ा हुआ है ?
a) गंगा नारायण 
b) नारायण सिंह
c) शेख भीकारी 
d) बिरसा मुंडा
c

27. धनबाद एवं गिरिडीह किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
a. बराकर नदी
b. स्वर्णरेखा नदी 
c. उत्तरी कोयल 
d. नदी दामोदर नदी
d

28. भारत में रह के उत्पादन में झारखंड का कौन-सा स्थान है ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) दूसरा
d) चौथा
a

29.किस तत्व को रसायन विज्ञान में आवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
a) कार्बन 
b) ऑक्सीजन
c) नाइट्रोजन
d) हाइड्रोजन
d

30. 'धूमकुड़िया' किस जनजाति की सामाजिक संस्था है ?
a) उरांव
b) कुरुख
c)  मुंडा
d) संथाल
a

31. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को कब तक अपना घर प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है ?
a) 2018 
b) 2019 
c) 2020 
d) 2022
d

32. झारखंड में चमकती मिट्टी कहां पाई जाती है ?
a) हजारीबाग
b) लोहरदगा
c) रांची 
d) पाकुड़
a

33. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री 
c) महाधिवक्ता 
d) विधानसभा अध्यक्ष
d

35. हजारीबाग का सूर्य कुंड झारखंड का सबसे ज्यादा गर्म पानी का स्रोत है | इसका तापमान कितना है ?
a) 80 डिग्री सेंटीग्रेड (182 डिग्री फॉरेनहाइट )
b) 84 डिग्री सेंटीग्रेड (186 डिग्री फॉरेनहाइट )
c) 88 डिग्री सेंटीग्रेड (190 डिग्री फॉरेनहाइट )
d) 92 डिग्री सेंटीग्रेड (194 डिग्री फॉरेनहाइट )
c

36. जलियांवाला बाग पर एक किताब जिसका नाम _______ है, को यूएई  में जारी किया गया है।
A. खूनी बाग
B. लला वैशाखी
C. खूनी वैसाखी
D. लाल बाग
c

37. झारखंड सरकार ने नीति आयोग से केपा फंड के तहत किन दो नदियों को जोड़ने की मांग की है ?
a) दामोदर - स्वर्णरेखा 
b) मयूराक्षी - स्वर्णरेखा
c) दामोदर - कोसी
d) बढ़ाकर - दामोदर
a

38. किस फिल्म की पृष्ठभूमि झारखंड से संबंधित है ?
a) बैंड बाजा बारात 
b) लंच बॉक्स
c) गैंग्स ऑफ वासेपुर
d) KGF
c

39.वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन है ?
a) सुमित्रा महाजन
b) ओम बिरला
c) ओम प्रकाश कोहली
d) हरिवंश नारायण सिंह
B

40. रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर ( काली मंदिर )है एक -
a. विष्णु मंदिर 
b. तांत्रिक पीठ 
c. बौद्ध स्तूप 
d. जैन मठ
b

41.रुधिरानु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है !
a) 60%
b) 80%
c) 90%
d) 40%
c

42. किस मुगलकालीन आत्मकथा में स्थानीय लोगों द्वारा शंख नदी से हीरे प्राप्त करने के तरीके का विस्तृत वर्णन मिलता है ?
a. तुजुक-ए-बाबरी 
b. बाबरनामा 
c. तुजुक-ए-जहांगीरी 
d. अकबरनामा
c

43. बिरला तकनीकी संस्थान झारखंड के किस शहर में स्थित है ?
a) रांची
b) धनबाद 
c) बोकारो
d) जमशेदपुर
a

44. Chandrayaan-2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने वाले वैज्ञानिक की सूची में झारखंड से कौन व्यक्ति शामिल हैं ?
a) मोहन मुखर्जी
b) सीमा सेन
c) सोहन कुमार यादव
d) सुमन कुमार मिश्रा
c

45. झारखंड में राज्यसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 6
b) 8 
c) 10
d) 14
a

46.अक्रिय गैस परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
a) 4
b) 6
c) 8
d) 2
c

47. विश्व का सबसे बड़ा योजना "सुजलाम सुफलाम योजना" सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया !
a) झारखंड 
b) बिहार 
c) उड़ीसा 
d) गुजरात
d

48. झारखंड उच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी है ?
a) 10 
b) 12 
c) 15
d) 21
d

49.वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) रंजन गोगोई
b) दीपक मिश्रा
c) जगदीश सिंह खेहर
d) शरद अरविंद बोबडे
d

50. झारखंड सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कौन-सी योजना लॉन्च किया है ?
a) देश की मिट्टी
b) मिट्टी की डॉक्टर
c) मिट्टी
d) मिट्टी में खाद
b

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment