Pages

Wednesday, 4 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 4

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

           👇👇👇👇👇👇


1. पूर्व मध्य काल में निर्मित 'टांगीनाथ मंदिर' ( शिव मंदिर ) झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a. रांची 
b. हजारीबाग 
c. गुमला  👈
d. पलामू
c

2. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ?
a) अनुच्छेद 166 
b) अनुच्छेद 167 
c) अनुच्छेद 170 👈
d) अनुच्छेद 179 
c

3. हजारीबाग अभ्यारण किस जिले में स्थित है !
a) कोडरमा 
b) चतरा
c) रामगढ़ 
d) हजारीबाग👈
d

4. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( आजसू ) का गठन कब हुआ था ?
a) 22 फरवरी 1985 
b) 20 जून 1986 
c) 22 जून 1986👈
d) 20 मई 1987
c

5. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 24 जनवरी 2019 को कहां से किया गया ?
a) हजारीबाग 
b) लातेहार 
c) खूंटी 
d) चाईबासा👈
d

6. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता 
है ?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम👈
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
B

7. बराकर नदी का मुहाना कहां है ?
a. स्वर्णरेखा नदी 
b. भागीरथी नदी 
c. दामोदर नदी👈
d. गंगा नदी
c

8. भारत के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) गिरिराज सिंह👈
c) जगत प्रकाश नड्डा
d) निर्मला सीतारमण
B

9. नीचे दिए गए सूची में कौन से खिलाड़ी झारखंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुख्य बाज हैं ?
i. दिवाकर प्रसाद
ii. लक्ष्मी पांड्या
iii. मिसल बेंजामिन लकड़ा

a) केवल (i) और (ii) 
b) केवल (ii) 
c) केवल (ii) और (iii) 
d) केवल (i) (ii) (iii) 👈
d

10. रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर ( काली मंदिर )है एक -
a. विष्णु मंदिर 
b. तांत्रिक पीठ 👈
c. बौद्ध स्तूप 
d. जैन मठ
b

11. झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 80 
b) 81 
c) 82 👈
d) 83
c

12. नीचे दिए गए सूची में से कौन से खिलाड़ी हॉकी और झारखंड से जुड़े हैं ?
i. विजेंद्र लकड़आ
ii. जयपाल सिंह मुंडा i
 दिवाकर प्रसाद
a)(i) (ii) (iii) 
b) केवल (i) और (ii) 
c) केवल (ii) और (iii) 
d) केवल (ii) 👈
d

13. पारसनाथ पहाड़ जहां जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का निर्माण हुआ, झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
a. गिरिडीह 👈
b. रांची 
c. हजारीबाग 
d. धनबाद
a

14. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 मार्च 2019 को निम्न में से कहां कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया ?
a) हजारीबाग
b) चाईबासा 👈
c) बोकारो 
d) रांची
b

15. झारखंड की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक जिसे झारखंड में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहा जाता है, मूल रूप से कब स्थापित किया गया था ?
a) 1955
b) 1954👈
c) 1944
d) 1953
b

16. तातापानी गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ?
a) पलामू 
b) गढ़वा
c) रांची 
d) लातेहार👈
d

17. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जल शक्ति कौन हैं?
a) प्रकाश जावड़ेकर
b) डी। वी। सदानंद गौड़ा
c) डॉ। हर्षवर्धन
d) गजेंद्र सिंह शेखावत👈
D

18. झारखंड धातु कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रसिद्ध है जो शानदार डिजाइन के सुंदर चौड़े कंगन बनाते हैं, जिन्हें....... कहा जाता है ?
a) चूर👈
b) पान कटा
c) बाला
d) तारा कटा
a

19. झारखंड के लोक संगीत का एक रूप निम्न में से कौन है ?
a) जनानी झूमर
b) घटवारी
c) नचनी👈
d) जादूर
c

20. झारखंड सरकार के उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 12 से 24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जाता है ?
a) अधिकार प्रदान
b) किशोरी सहारा
c) शक्ति
d) तेजस्विनी👈
d

21. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां टूरिस्ट कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )👈
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c

22. वर्ष 2000 में झारखंड नया राज्य बनाते समय बिहार के मुख्यमंत्री कौन थे ?
a) नीतीश कुमार
b) राबड़ी देवी👈
c) जीतन राम मांझी
d) लालू प्रसाद यादव
b

23. स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार 2019 में पूरे देश में झारखंड का स्थान कौन सा था ?
a) 2
b) 1👈
c) 4
d) 3
b

24. झारखंड आंदोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
a) जे. बारथोलमन👈
b) शिबू सोरेन 
c) यशपाल सिंह 
d) पॉल दयाल
a

25. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण 
क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस👈
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
B

26. झारखंड पार्टी का मूल नाम क्या था जिसका गठन 1949 में किया गया था ?
a) कांग्रेस पार्टी
b) अखंड मुक्ति मोर्चा
c) आदिवासी महासभा👈
d) भारतीय समता पार्टी
c

27. झारखंड क्षेत्र मौर्य साम्राज्य के समीप राज्यों में से किस प्रदेश का एक हिस्सा था ?
a. आटवीका👈
b. राष्ट्रका
c. चोल
d. इनमें से कोई नहीं
a

28. पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा 
जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज👈
(C) 9 गज
(D) 13 गज
B

29. झारखंड के मुंडा भाषा परिवार में निम्न में से कौन सी भाषा शामिल है ?
a) कोरबा
b) खड़िया👈
c) पहाड़िया
d) खोरठा
b

30. ज्योति रंधावा किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) गोल्फ👈
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बेसबॉल
 A

31.1931 में ठेवले उरांव ने किस संगठन की स्थापना की थी, जिसका भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान था ?
a) दलित सभा
b) आदिवासी सभा
c) मजदूर सभा
d) किसान सभा👈
d

32. निम्नलिखित में से किसे भगवान का दर्जा दिया गया था जो आदिवासी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजो के खिलाफ लड़े थे ?
a) सिंधु मुर्मू
b) तिलकामांझी
c) बिरसा मुंडा👈
d) गंगा नारायण
c

33. तेतुलिया स्थित गर्म जलकुंड किस जिले में स्थित है ?
a) हजारीबाग
b) धनबाद 👈
c) लातेहार 
d) पलामू
b

35. धनबाद के निकट एक प्रसिद्ध उर्वरक कंपलेक्स, सिंदरी यूनिट झारखंड में किस नदी के तट पर स्थित है ?
a) दामोदर👈
b) मयूराक्षी
c) स्वर्णरेखा
d) सोन
a

36. झारखंड के किस पार्क को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है ?
a) बेतला नेशनल पार्क👈
b) दलमा अभयारण्य
c) तोपचांची अभ्यारण
d) पारसनाथ अभ्यारण
a

37. झारखंड सरकार के नए फैसले के अनुसार महिला के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री का स्टांप शुल्क कितने रुपए निर्धारित किए गए हैं ?
a) 1 ₹ 👈
b) 100 ₹
c) 1000 ₹
d) 10000 ₹
a

38. झारखंड के गुमला जिले में 'महामाया मंदिर' का निर्माण किसने करवाया था ?
a. भीम कर्ण 
b. दुर्जन शाह 
c. चक्रधर सिंह
d. राजघंट राय👈
d

39. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में 
कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18👈
(C) 22
(D) 25
B

40. हजारीबाग के उत्तर की ओर झारखंड में निम्न में से कौन से स्थान बौद्ध धर्म विरासत के अवशेषों का दावा करते हैं?
a) लुंबिनी  
b) सारनाथ
c) कुशीनगर 
d) इटखोरी👈
d

41. विधानसभा का सत्र 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना चाहिए ?
a) एक बार
b) दो बार 👈
c) तीन बार
d) चार बार
b

42. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 👈
b) जमुना टूडू 
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

43. झारखंड का एक नया राज्य बनने हेतु, बिहार में से 18 जिलों को निकालने के लिए बिहार पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया | उस समय के राष्ट्रपति के. आर. नारायण ने इस विधेयक को मंजूर कब दी थी ?
a)July 2000
b) January 2000
c) August 2000👈
d) November 2000
c

44. वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी होने का अनुमान है ?
a) 84,313 रुपए
b) 80,114 रुपए
c) 92,204 रुपए
d) 83,513 रुपए👈
d

45. गुप्त शासक समुद्रगुप्त की प्रयाग-प्रशस्ति में छोटानागपुर को क्या कहा गया है ?
a. मरूंड देश 👈
b. पुंडरीक देश 
c. नागदेश 
d. इनमें से कोई नहीं
a

46. गंगा नदी झारखंड के किस जिले से होकर बहती है ?
a. साहिबगंज👈
b. लातेहार
c. सिमडेगा 
d. पश्चिमी सिंहभूम
a

47. ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, 
जो नाम है एक ?
(A) नदी का
(B) पर्वत का👈
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
B

48. विधानसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए ?
a) 18 
b) 21 
c) 25 👈
d) 3
c

49. झारखंड का सर्वाधिक गर्म जलकुंड कौन सा है ?
a) सूर्य कुंड 👈
b) तेतुलिया कुंड
c) ताल्हा कुंड 
d) इनमें से कोई नहीं
a

50. हूल झारखंड पार्टी का संस्थापक कौन था ?
a) जयपाल सिंह 
b) ठेवले उराव 
c) पाल दयाल 
d) जस्टिन रिचर्ड👈
d
For PDF Click Below 👇👇 👇


No comments:

Post a Comment