Pages

Tuesday, 7 January 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 17

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET 



1. छोटानागपुर को "मुरुडं देश" कहा गया है, इसका उल्लेख कहां मिलता है ?
a) अशोक के शिलालेख में   
b) अर्थशास्त्र में
c) प्रयाग प्रशस्ति में
d) मुद्राक्षस में
c

2.  किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है ?
a) लोगो  
b) पायलट
c) बेसिक
d) जावा
a

3. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 12 जनवरी  
b) 10 जनवरी
c) 9 जनवरी
d) 8 जनवरी
c

4. बैगा जनजाति किस को एक पवित्र पशु मानती है ?
a) बाघ   
b) शेर
c) हाथी
d) सूअर
a

5. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप क्या हुआ ?
a) वनों का संरक्षण   
b) प्रदूषण में बढ़ोतरी
c) वनों का संरक्षण
d) परिस्थितिकी संतुलन
b

#. औद्योगिक क्रांति के फल स्वरुप प्रदूषण में बढ़ोतरी हुआ है क्योंकि विज्ञान प्रगति के बाद so2, nh3, CO2 आदि गैसों के वृद्धि के कारण वातावरण प्रदूषित हुआ है !

6. झारखंड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
a) धनबाद   
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
d

7. 'चरक' किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे ?
a) हर्ष   
b) चंद्रगुप्त मौर्य
c) अशोक
d) कनिष्क
d

8. जुबली पार्क झारखंड में कहां स्थित है ?
a) दुमका   
b) रांची
c) बोकारो
d) जमशेदपुर
d

9. एक दाब मापी को एक बेलजार में रखा गया है उस बेलजार से वायु को धीरे धीरे निकालने पर क्या होता है?
a) पारे का स्तर बढ़ने लगता है
b) पारे का स्तर घटने लगता है
c) पारे का स्तर अपरिवर्तित रहता है
d) बेलजार फट जाता है
a

10. झारखंड की हाइडल पावर प्रोजेक्ट कहां है ?
a) जमशेदपुर   
b) रांची
c) तिलैया
d) हजारीबाग
c

#. अय्यर बांध का निर्माण दामोदर नदी पर किया गया !

11. भारत में अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था ?
a) 2004   
b) 2005
c) 2006
d) 2007
b

12. जब हम भूमध्य रेखा से उत्तरी ध्रुव की ओर जाते हैं, 'g' ( गुरुत्वाकर्षण का त्वरण ) कैसा हो जाता है ?
a) बराबर रहता है
b) बढ़ता है  
c) घटता है
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
b

#. g का मान भूमध्य रेखा पर न्यूनतम होता है |ध्रुव की ओर बढ़ने पर इस का मान अधिक होता जाता है |

13. गोस्सनर मिशन के वास्तविक संस्थापक कौन थे ?
a) डॉ. हेक्लीन
b) फादर लीवेंस
c) गोन वापईस्ट
d) कैंपबेल
a

14. विश्व शांति स्तूप कहां स्थित है ?
a) बोधगया   
b) पटना
c) वैशाली
d) राजगीर
d

#. राजगीर में स्थित जापानी मंदिर विश्व शांति स्तूप के नाम से विख्यात है यह बौद्ध धर्म के संबंधी जापानी मंदिर है इसे जापान सरकार ने बनवाया है !

15. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है ?
a) आवृत्ति   
b) तीव्रता
c) आयाम
d) वेग
a

16. झारखंड राज्य के किस स्थान पर नॉलेज सिटी की स्थापना की गई है ?
a) चतरा   
b) कोडरमा
c) खूंटी
d) गुमला
c

17. सूर्य पूर्व दिशा से उगता है और पश्चिम में डूबता है इसका कारण क्या है ?
a) पृथ्वी की आकृति
b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण
c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूर्णन
d) सूर्य की गति
c

18. बासुकीनाथ धाम मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
a) वासुदेव राय
b) पूरणमल
c) शीतलनाथ जी
d)बासाकी तांती
d

19. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पकड़ा गया कौन सा क्रांतिकारी गोड्डा जेल में पुलिस की यातनाओं के कारण शहीद हो गया ?
a) बादलमल पहाड़ी
b) सुखबीर सिंह
c) नंदलाल पहाड़िया
d) सुरेंद्र लाल पहाड़िया
a

20. महात्मा गांधी किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे ?
a) 1912   
b) 1916
c) 1915
d) 1914
c

21. वर्तमान में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कौन है ?
a) प्रफुल पटेल
b) गैरी सिंगर
c) विक्रम राठौड़
d) इगोर स्टमक
d

22. शुद्ध जल विद्युत का कुचालक है क्योंकि यह -
a) स्वल्प आयनिक होता है
b) वाष्पसील नहीं होता है
c) अति उत्तम विलायक है
d) और ध्रुवीय विलायक है
a

23. निम्नलिखित में से किस जनजातीय त्यौहार को झारखंड के नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है ?
a) चतरा मेला
b) सरहुल
c) वंदना 
d) लावालॉन्ग मेला
c

24. ग्रहण किस प्रकाशीय परिघटना के कारण लगते हैं ?
a) परावर्तन    
b) अपवर्तन
c) रिजु रेखीय संचरण
d) विवर्तन
d

25. सारंडा वन मुख्यतः झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) गुमला   
b) सिमडेगा
c) गिरिडीह
d) पश्चिमी सिंहभूम
d

26. हाल ही में कौन T20 में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने हैं
a) जसप्रीत बुमराह
b) रबाडा
c) चाहल
d) मुजीब उर रहमान
d

27. सूर्य का निकटतम ग्रह कौन सा है ?
a) शुक्र   
b) बृहस्पति
c) मंगल
d) बुध
d

28. झारखंड का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
a) 97,455 वर्ग कि.मी.
b) 1,07,893 वर्ग कि.मी.
c) 79,714 वर्ग कि.मी.
d) 97,877 वर्ग कि.मी.
c

29. सफा-होर आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है ?
a) मुंडा  
b) हो 
c) संथाल
d) खड़िया
c

30. विश्व भर से समाप्त कर दिया गया रोग कौन सा है ?
a) कुष्ठ रोग
b) पोलियोमाइलाइटिस
c) छोटी माता
d) चेचक
d

31. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है ?
a) कवर
b) कोरा
c) करमाली 
d) कोरबा
a

32. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर 
b) स्किल 
c) मेरा हुनर 
d) माई टैलेंट
c

33. DPT वैक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है ?
a) डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस
b) डेंगू, काली खांसी, टाइफाइड
c) डेंगू, पोलियो, टिटनस 
d) डिप्थीरिया, काली खांसी, टाइफाइड
a

34. हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा खिला हुआ फूल की खोज की गई है ?
a) इंडोनेशिया
b) अमेरिका
c) ब्राजील
d) भारत
a

35. झारखंड में वार्षिक वर्षा अंतराल है :
a) 60 से एक 100 सेंटीमीटर के मध्य
b) 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य
c) 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य
d) 300 सेंटीमीटर से अधिक
b

36. निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-सा खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है ?
a) शनि  
b) यूरेनस
c) नेप्चून
d) प्लूटो
d

37. झारखंड निवासी दीप सेनगुप्ता का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
a) तीरंदाजी   
b) बास्केटबॉल
c) एथलेटिक्स
d) शतरंज
d

38. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग 
b) नगरी थाना 
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

39. पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम क्या है ?
a) गर्त
b) रंध्र
c) त्वचा रोम
d) जलरंध्र
b

40. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना 
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना 
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

41. निम्नलिखित में से मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा कौन सा है ?
a) फाइकस
b) सेंटेलम
c) कसकुटा
d) यूफोब्रिया
c

42. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5 
b) 10 
c) 15
d) 20
a

43. मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम कहां अवस्थित है ?
a) जमशेदपुर   
b) सिमडेगा
c) बोकारो
d) धनबाद
c

44. येस्ट, महत्वपूर्ण स्रोत है
a) विटामिन B का
b) इनवर्टिस का
c) विटामिन C का
d) प्रोटीन का
a

45. राज्य में किस स्थान पर 165 एकड़ जमीन पर स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

46. झारखंड की पहली हॉकी खिलाड़ी जिसने ओलंपिक खेला ?
a) अंशिता अकड़ा
b) निक्की प्रधान
c) सावित्री पुती
d) समुराई टेटे
b

47. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक उत्तक को क्या कहते हैं ?
a) हाइपोकोटाइल
b) एंब्रियो
c) एंडोस्पर्म
d) न्यूसेलस
c

48. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो 
b) धनबाद 
c) लोहरदगा
d) रांची
d

49. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किस की मौजूदगी को सिद्ध किया ?
a) सभी पदार्थों में परमाणु   
b) परमाणु में इलेक्ट्रॉन
c) परमाणु में न्यूट्रॉन
d) परमाणु में न्यूक्लियस
d

50. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है ?
a) दिनेश मोंगिया
b) दिनेश कार्तिक
c) इरफान पठान
d) महेंद्र सिंह धोनी
c

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment