Thursday, 5 March 2020

Jharkhand sachivalaya practice set 28

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

1. साहित्य सेवी पुरस्कार' किसे प्रदान किया गया है ?
a) पवन वर्मा 
b) मिथिलेश गुप्ता
c) मृत्युंजय कुमार सिंह
d) देविका रानी
c

#. साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए DGP मृत्युंजय कुमार सिंह को साहित्य सेवी पुरस्कार प्रदान किया गया है |

2. इनमें से कौन सी सबसे लंबी नदी है जिसका उद्गम भारत में हुआ है ?
a) महानदी 
b) ब्रह्मपुत्र
c) झेलम
d) गंगा
d

#. गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री के पास गोमुख हिमनद से हुआ है |
#. गंगा नदी की लंबाई 25 से 25 किलोमीटर है |
#. भारत से होकर बहने वाली सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र ( 2900 ) किलोमीटर है |
#. सिंधु और ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल तिब्बत के मानसरोवर झील के पास हिमनद है |
#. झेलम नदी का उद्गम स्थल शेषनाग झील बेरीनाग के पास है |

3. किसका पुराना नाम पलाउन है ?
a) रांची 
b) जमशेदपुर
c) पलामू
d) धनबाद
c

4. 'बर्तन बैंक' की शुरुआत किस शहर में की गई है ?
a) जमशेदपुर 
b) धनबाद
c) जामताड़ा
d) रांची
d

#. इसकी शुरुआत श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर कमेटी की ओर से की गई है |
#. कमेटी शादी सामाजिक और धार्मिक आयोजन समिति ने त्योहारों के लिए 1000 स्टील के बर्तन समेत थाली सेट आम जनों को उपलब्ध कराएगी |

5. 'माजवान' है—
a) संथालों का दोपहर का भोजन
b) संथालों का रात का भोजन
c) संथालों का सुबह का नाश्ता
d) संथालों का उपवास का समय
c

6. झारखंड सहित 12 अन्य राज्यों में कब राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू की गई है ?
a) 5 जनवरी 
b) 8 जनवरी
c) 10 जनवरी
d) 12 जनवरी
c

#. वन नेशन 1 कार्ड खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा इसे लागू किया जा रहा है |
#. वर्तमान में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान है

7. निम्नलिखित में से कौन सी धातु जल के साथ आसानी से अभिक्रिया कर सकती है ?
a) लेड
b) एलुमिनियम
c) पोटेशियम
d) जिंक
c

#. पोटेशियम ( K ) सबसे अधिक  अभिक्रियाशील धातु है |
#. पोटेशियम के बाद सबसे अभिक्रियाशील धातु सोडियम है |
#. सबसे कम अभिक्रियाशील धातु सोना है |

8. लोहड़ी पर्व किसके द्वारा मनाया जाता है ?
a) हिंदू 
b) मुस्लिम
c) सिख
d) ईसाई
a

9. कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है ?
a) दार्जिलिंग 
b) गुवाहाटी
c) बेंगलुरु
d) तिरुवनंतपुरम
c

#. रबर बोर्ड – कोट्टायम ( केरल )
#. टी बोर्ड – कोलकाता
#. तंबाकू बोर्ड – गुंटुर ( आंध्र प्रदेश )
#. मसाला बोर्ड – कोच्ची ( केरल )
#. राष्ट्रीय जूट बोर्ड – कोलकाता

10. राज्य के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल स्तर पर खेलोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा
a) 14 जनवरी 
b) 16 जनवरी
c) 18 जनवरी
d) 20 जनवरी
b

#. राज्य के सरकारी स्कूलों में 16-17 जनवरी को खेलोउत्सव का आयोजन किया जाएगा |

11. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में पूर्ण संयोजी कोश और रासायनिक रूप से निष्क्रिय तत्व होते हैं ?
a) 15
b) 18
c) 12
d) 14
b

#. आधुनिक आवर्त सारणी 1913 ईस्वी में हेनरी मोसले ने दिया |
#. आवर्त सारणी के समूह 18 में उत्कृष्ट गैसों को ( हिलियम, नियॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनोन,  रेडॉन  ) इत्यादि को रखा गया है |
#. आवर्त सारणी के समूह 17 में हैलोजन तत्व को रखा गया है |

12. झारखंड के किस नृत्य शैली को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?
a) कईका
b) जादूर
c) जत्रा
d) छऊ
a

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार कोई भी व्यक्ति उपराष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए पात्र नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक ना हो, 35 वर्ष की आयु पूरी ना कर चुका हो और राज्य परिषद के सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए योग्यता ना रखता हो ?
a) अनुच्छेद 63 
b) अनुच्छेद 64
c) अनुच्छेद 66
d) अनुच्छेद 65
c

#. उपराष्ट्रपति पद का गठन अनुच्छेद 63 के अंतर्गत किया जाता है |
#. अनुच्छेद 64 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं |
#. उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति पद के रिक्त होने पर कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं यह अनुच्छेद 65 में उल्लेखित है ( अधिकतम 6 माह तक ) |


14. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से किस ने इस्तीफा दिया है ?
a) नीरज अख्तर
b) पूजा सिंघल
c) रतन कुमार
d) अभय सिंह
c

#. 2016 में रतन कुमार को JSSC का अध्यक्ष बनाया गया था, 2021 तक इनका कार्यकाल था लेकिन हेल्थ के प्रॉब्लम से इन्हें इस्तीफा देना पड़ा |

15. ध्वनि ............ का एक रूप है जो सुनने की अनुभूति पैदा करती है ?
a) यांत्रिक ऊर्जा 
b) अनुगूंज
c) विद्युत चुंबकीय तरंग
d) कंपन उर्जा
a

#. ध्वनि तरंग अनुधैर्य तरंग है |
#. ध्वनि के लिए माध्यम का होना अनिवार्य है |
#. ध्वनि निर्वात में गमन नहीं कर सकता है |
#. निर्वात में प्रकाश गमन कर सकता है  |
#. ध्वनि पर तापमान का प्रभाव पड़ता है |
#. तापमान 1 डिग्री C बढ़ने पर ध्वनि की चाल 0.61 m/s से बढ़ जाता है |
#. धोनी पर दाब का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |

16. कौन-सा लोकनाट्य राम और सीता के विवाहित जीवन को दर्शाता है ?
a)  सामा-चकेवा 
b) जट-जटिन
c) बकुली-बंका
d) कीर्तनया
b

17. किस वर्ष स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की ?
a) 1893
b) 1895
c) 1897
d) 1899
c

#. बेलूर मठ की स्थापना 1887 ई. में स्वामी विवेकानंद द्वारा किया गया था |
#. रामकृष्ण परमहंस नरेंद्र दत्त के गुरु थे |
#. नरेंद्र दत्त स्वामी विवेकानंद का बचपन का नाम था |
#. स्वामी विवेकानंद नाम 'खेतड़ी के राजा' ने दिया |

18. रांची रेल मंडल द्वारा RPF कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए किसे सम्मानित किया गया है ?
a) नरेंद्र कुमार 
b) बालेश्वर प्रसाद
c) ए. के. सिंह
d) बलराम कुमार
b

#. रांची स्टेशन पर एक महिला रेल यात्री नूतन कुमारी की जान बचाने वाले RPF बालेश्वर प्रसाद को पुरस्कृत किया गया |

19. अमृत ( AMRUT ) का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation
b) Atal Mode for Roads and Urban Transformation
c) All Mode for Rejuvenation and Urban Transformation
d) All Mission for Roads and Urban Transformation
a

#. अमृत योजना 25 जून 2015 में आरंभ किया गया
इस योजना के तहत एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में पेयजल, स्थानीय यातायात सहित आधारित संरचना का विकास करना था |

20. पशु पर्व से संबंध रखने वाली चित्रकारी है–
a) जादोपतिया 
b) कोहबर
c) सोहराय
d) इनमें से कोई नहीं
c

21. किसी निकाय को एक समान वृत्तीय गति से चलाने में लगने वाले आवश्यक नियत बल को क्या कहा जाता है ?
a) यांत्रिक बल 
b) अभिकेंद्रीय बल
c) गुरुत्वाकर्षण बल
d) अपकेंद्री बल
b

#. जब कोई वस्तु किसी वृत्ताकार मार्ग पर चलती है, तो उस पर एक बल वृत्त के केंद्र की ओर कार्य करता है, इस बल को ही अभिकेंद्रीय बल कहते हैं |

22.  'नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो' द्वारा जारी की गई नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा मानव तस्करी की शिकायत किस राज्य में मिली है ?
a) झारखंड 
b) बिहार
c) छत्तीसगढ़
d) उड़ीसा
a

23. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में योग्य होने के लिए एक व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कितने वर्ष की न्यूनतम अवधि तक कार्य का अनुभव होना चाहिए ?
a) 12
b) 10
c) 15
d) 5
b

#. उच्चतम न्यायालय का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 124 से 147
के बीच वर्णित है |
#. उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को महाभियोग से हटाया जा सकता है |

24. कजरी कब गाया जाता है ?
a) रबी फसल के समय 
b) होली के समय
c) वर्षा ऋतु में
d) चैत्र मास में
c

25. भारत की रक्षा मंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ?
a) सुषमा स्वराज 
b) ममता बनर्जी
c) सरोजिनी नायडू
d) इंदिरा गांधी
d

#. भारत की प्रथम महिला पूर्ण कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण थी |
निर्मला सीतारमण भारत की प्रथम महिला वित्त मंत्री बनी |

26. देश का पहला ग्राम संगठन कार्यालय कहां खोला गया है ?
a) धनबाद 
b) हजारीबाग
c) जमशेदपुर
d) रांची
d

#. केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड की राजधानी रांची में पहली ग्राम संगठन कार्यालय का शुभारंभ किया |

27. निम्न में से किस में तीन कक्षीय ह्रदय होता है ?
a) उभयचर 
b) पक्षी
c) मछली
d) सरीसृप
a

#. मत्स्य वर्ग में हृदय दो कक्षीय होता है |
#. पक्षी वर्ग का ह्रदय चार कक्षीय होता है |
#. स्तनी वर्ग का हृदय चार कक्षीय होता है |
#. कॉकरोच के ह्रदय में 13 गज होते हैं |

28. पलामू किला झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू 
b) रांची
c) हजारीबाग
d) लातेहार
d

29. ............ बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक उत्तक के रूप में कार्य करता है ?
a) बीजांड 
b) अंडाशय
c) भ्रूणपोष
d) युगमनज
c

30. झारखंड के किस जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ?
a) बूढ़ाघाघ 
b) पेरवाघाघ
c) हुंडरू जलप्रपात
d) सीता जलप्रपात
b

#. यह खूंटी जिले में स्थित है |

31. ध्वनि की प्रबलता किसमें मापी जाती है ?
a) प्रतिध्वनि 
b) आवृत्ति
c) हॉट्स
d) डेसीबल
d

#. 55 से 60 डेसीबल से अधिक की ध्वनि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है |
#. पाराध्वनि गति को मैप में मापते हैं |

32. पंचायत समिति की स्थापना किस स्तर पर होती है ?
a) ग्राम स्तर पर
b) जिला स्तर पर
c) प्रखंड स्तर पर
d) अनुमंडल स्तर पर
c

33.  भारत में किस वर्ष खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम पारित किया गया था ?
a) 2006 
b) 2003
c) 2009
d) 2000
a

#. यह विधेयक उपभोक्ता के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान कराता है |

34. हाल ही में 'नाबार्ड' द्वारा किस खेल महोत्सव का आयोजन रांची में किया गया है ?
a) खेलो महोत्सव 2022 
b) नबोत्सव 2020
c) रंगोत्सव 2020
d) वन उत्सव 2020
b

#. नाबार्ड का अखिल भारतीय स्पोर्ट्स मीट उत्सव 2020 समापन रांची में डॉ. राम दयाल मुंडा राजकीय कला भवन में किया गया |

35. ऋषिकेश भारतीय राज्य उत्तराखंड के किस जिले में स्थित एक शहर है ?
a) रुड़की
b) नैनीताल
c) रुद्रपुर
d) देहरादून
d

#. ऋषिकेश में ही भारत का पहला गिलास ब्रिज बन रहा है |
#. ऋषिकेश में दवा निर्माण उद्योग स्थित है |
#. रुड़की में भारत का प्रथम अभियंता कॉलेज का स्थापना किया गया |

36. राज्य का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी कौन होता है ?
a) डी.जी.पी.
b) ए.डी.जी.
c) आई.जी.
d) डी.आई.जी.
a

37.'चैल' वन जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
a) दिल्ली 
b) उत्तराखंड
c) पंजाब
d) हिमाचल प्रदेश
d

38. झारखंड के सदानंद कुमार खेलो इंडिया यूथ गेम प्रतियोगिता 2020 में बालक अंडर-17 के 100 मीटर दौड़ इवेंट में कौन से पदक हासिल किए हैं ?
a) स्वर्ण पदक 
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. झारखंड के हजारीबाग जिले की सदानंद कुमार देश के सबसे तेज धावक बने उन्होंने 100 मीटर इवेंट में 10.95 सेकंड के समय में सबसे तेज धावक बन स्वर्ण पदक जीता |

39. गतिज ऊर्जा के बारे में कौन सा गलत है ?
a) स्थिर अवस्था के दौरान वस्तु में निहित ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहा जाता है |
b) एक वस्तु गति के आधार पर इसके द्वारा प्राप्त ऊर्जा को गतिज ऊर्जा के रूप में जाना जाता है |
c) इसकी गणना K.E = 1/2 (mv²) द्वारा की जाती है |
d) गतिमान वस्तुओं में गतिज ऊर्जा होती है |
a

40. अंग्रेजों ने रामगढ़ राज्य पर किस वर्ष अपना कब्जा जमाया ?
a) 1871 
b) 1771
c) 1872
d) 1773
b

41. निम्नलिखित में से कौन सा शहर साबरमती नदी के किनारे स्थित है ?
a) सूरत
b) दिल्ली
c) विशाखापट्टनम
d) अहमदाबाद
d

42. खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखंड की सू प्रीति कश्यप ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौन-सी पदक जीत हासिल की है ?
a) स्वर्ण 
b) रजत
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इसका आयोजन आसाम के गुवाहाटी में की जा रही है |
#. यह गुमला की रहने वाली है |
#. सुकृति कश्यप ने 3000 मीटर दौड़ में 10.00.02 सेकंड समय में दौड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया |

43. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची निम्नलिखित में से किसके बारे में है ?
a) निजता का अधिकार
b) दल-बदल विरोधी
c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
d) शिक्षा का अधिकार
b

#. दसवीं अनुसूची 1985 ईस्वी में 52 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया |
#. निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार उच्चतम न्यायालय ने माना है |
#. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार से संबंध है |


44. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?
a) दामोदर – भेड़ा 
b) दामोदर – शेरमुखी
c) दामोदर – बराकर
d) दामोदर – कोनार
a

45. निम्न में से कौन द्विबीजपत्री पौधा है ?
a) साइकस
b) देवदार
c) शकरकंद का बेल
d) गन्ना
c

#. डीबीज वर्ग में वे पौधे आते हैं जिनके पौधों के बीज में दो पत्र होते हैं |
#. मूली, शलजम, कपास, निंबू, करेला, मिर्च, सेव, नाशपाती, शकरकंद, आदि द्विबीजपत्री पौधे हैं |

46. झारखंड के कितने खिलाड़ी 'खेलो इंडिया यूथ गेम' में भाग लेंगे ?
a) 92
b) 102
c) 112
d) 122
c

#. असम की गुवाहाटी में 11 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन हो रहा है |

47. कार्बन का कौनसा अपरूप जिओडेसिक ग्लोब के रूप में है ?
a) फुलरीन
b) कार्बन नैनोट्यूब्स
c) हीरा
d) ग्रेफाइट
a

#. कार्बन के तीन अपरूप है – फुलरीन, हीरा और ग्रेफाइट |
#. कार्बन सार्वभौमिक तत्व है |
#. कार्बन सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है  #. कार्बन एक अधातु तत्व है |
#. कार्बन का परमाणु संख्या 6 है |

48. झारखंड की एकमात्र नदी जो बरसाती नदी नहीं है–
a) सोन 
b) उत्तरी कोयल
c) दक्षिणी कोयल
d) शंख
a

49. भारतीय संविधान के अनुसार अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
a) 5 वर्ष 
b) 3 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) अनिश्चित
d

#. भारतीय संविधान के अनुसार अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल अनिश्चित होता है |
#. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 में अटॉर्नी जनरल पद का उल्लेख है |
#. अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है |
#. यह अपने पद पर तब तक रहते हैं जब तक राष्ट्रपति का विश्वास प्राप्त हो |

50. सीनियर मिस्टर झारखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर झारखंड का खिताब किसने जीता ?
a) मन्नू राम 
b) किशन चौधरी
c) बिपिन चंद्र दत्ता
d) संजीव कुमार महतो
a

#. यह पश्चिमी सिंहभूम से संबंध रखते हैं |
#. किशन चौधरी उपविजेता रहे

For PDF Click Below 👇👇👇



No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇