Pages

Wednesday 22 April 2020

GK for ARMY, SSC GD & DEFENCE 2

GK for ARMY & Defence

IMPORTANT GK FOR ARMY/ SSC GD



1. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी विषाणु जनित है ?

a) टाइफाइड   
b) टीवी
c) हैजा
d) हेपेटाइटिस
d

#. हेपेटाइटिस एक विषाणु जनित रोग है | यह यकृत को प्रभावित करता है | यह प्रदूषित जल, रक्त आधान अथवा संक्रमित सुई से फैलता है |

2. भारतीय सेना का 'पूर्वी कमान' का मुख्यालय कहां है ?
a) विशाखापटनम 
b) मुंबई
c) कोलकाता
d) नई दिल्ली
c

#. भारतीय सेना का उत्तरी कमान उधमपुर में है |
#. पश्चिमी कमान का मुख्यालय चंडीगढ़ है |
#. दक्षिणी कमान का मुख्यालय पुणे है |

3. अहमदाबाद किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
a) गंगा   
b) यमुना
c) सतलज
d) साबरमती
d

#. पटना कानपुर गंगा नदी के तट पर बसा है |
#. दिल्ली यमुना नदी के तट पर बसा है |
#. फिरोजपुर सतलज नदी के तट पर बसा है |

4. आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौन-सी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है ?
a) निकेल
b) जस्ता
c) क्रोमियम
d) सीसा
C

5. 'अगरतला' किस राज्य की राजधानी है ?
a) सिक्किम   
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) आसाम
b

#. सिक्किम का राजधानी गंगतोक है |
#. मेघालय का राजधानी शिलांग है |
#. आसाम का राजधानी दिसपुर है |

6. 'नाइट्रोजन फिक्सिंग' जीवाणु सामान्यता पाए जाते हैं –
a) परजीवी पौधे में   
b) अधिपादपय पौधे में
c) लुमिनस पौधे में
d) जलीय पौधे में
c

#. लेगमाइनस पौधों या दलहनी पौधों की जड़ों में सामान्यता nitrogen-fixing जीवाणु पाए जाते हैं, जो कि नाइट्रोजन का योगिक की करण करते हैं |

7. समोच्च रेखा समान ................ के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा है ?
a) बारिश   
b) आद्रता
c) उच्चता
d) तापमान
c

#. भूगोल के क्षेत्र में संभोग जिले का समान ऊंचाई वाले स्थानों को जोड़ती है | इस संदर्भ में ऊंचाई का आकलन समुद्र तल से किया जाता है |

8. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है ?

a) रेडियो सीसा
b) रेडियो कोबाल्ट
c) रेडियो फॉस्फोरस
d) रेडियो आयोडीन

#. इसकी परमाणु संख्या 15 है |
#. फास्फोरस एक ज्वलनशील आइसोटोप है |

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी नौकरियों में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है ?
a) अनुच्छेद-22   
b) अनुच्छेद-20
c) अनुच्छेद-16
d) अनुच्छेद-25
c

#. यह अनुच्छेद राज्य को किसी के भी खिलाफ केवल धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, वंश, जन्म स्थान या इनमें से किसी एक के आधार पर भेदभाव करने से रोकता है |

10. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
a) घर्षण बल
b) अभिकेन्द्रीय बल
c) अपकेन्द्रीय बल
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. वॉशिंग मशीन भी अपकेंद्री बल पर कार्य करता है |

11. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
a) राष्ट्रपति  
b) उपराष्ट्रपति
c) प्रधानमंत्री
d) राज्यपाल
b

#. उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होना आवश्यक है |
#. वर्तमान में उपराष्ट्रपति का वेतन ₹4 लाख प्रतिमाह है |

12. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
a) आयतन
b) घनत्व
c) द्रव्यमान
d) भार
b

13. 'NCERT' का अर्थ है :
a) नेशनल कमेटी ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग
b) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग
c) नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टीचिंग
d) नेशनल काउंसिल ऑफ एंप्लॉयमेंट रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग
b

14. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
a) गुरुत्वाकर्षण का नियम
b) समकोण त्रिभुज का नियम
c) प्लवन का नियम
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. आर्कमिडीज ने ही तैरने का सिद्धांत भी दिया था |

15. "बंद अर्थव्यवस्था" का क्या अर्थ है ?
a) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान ना हो |
b) निजी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान ना हो |
c) आर्थिक नीति सुपारीभाषित ना हो |
d) ऐसा देश जिसमे कोई आयात एवं निर्यात ना हो |
d

16. 'क्यूसेक' से क्या मापा जाता है ?
a) जल की बहाव
b) जल की गहराई
c) जल की मात्रा
d) जल की शुद्धता
a

17. निम्नलिखित में से किस राज्य ने नीम वृक्ष को राज्य वृक्ष अंगीकार किया है ?
a) महाराष्ट्र   
b) तमिलनाडु
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
d

#. महाराष्ट्र का राज्य वृक्ष आम है |
#. केरल का राज्य वृक्ष नारियल है |
#. तमिलनाडु का राज्य वृक्ष ताड़ का पेड़ है |

18. निम्नलिखित में से किस कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है ?
a) फिक्सर वाले रंगीन प्रिंट
b) पिक्सर के बिना रंगीन प्रिंट
c) श्वेत-श्याम प्रिंट
d) कंप्यूटर विकसित श्वेत-श्याम प्रिंट
C

19. 'निप्पॉन' किस का पुराना नाम है ?
a) हांगकांग   
b) जापान
c) मकाउ
d) ताइवान
b

#. जापान की दृष्टि से इसका अर्थ है सूर्य जापान से निकलता है |
#. जापान को उगते सूर्य का भूमि भी कहा जाता है |

20. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है ?
a) हाइड्रोजन
b) ऑक्सीजन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) इनमें से कोई नही
C

21. 'शिवसमुद्रम' जलप्रपात किस राज्य में है ?
a) तमिलनाडु   
b) गुजरात
c) कर्नाटक
d) पश्चिम बंगाल
c

#. यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात है |यह एक खंडित जलप्रपात है | चट्टान पर गिरने से पहले दो या दो से अधिक चैनलों में जलप्रपात विभाजित हो जाता है |

22. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है ?
a) लाल, नीला, पीला
b) लाल, पीला, हरा
c) लाल, नीला, हरा
d) नीला, पीला, हरा

23. बाढ़ सुपर पावर परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
a) उत्तर प्रदेश   
b) उत्तराखंड
c) झारखंड
d)बिहार
d

24. निम्नलिखित में से कौन सी रेखा दो देशों के बीच सीमा रेखा नहीं होती ?
a) अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा   
b) मैक मोहन रेखा
c) रेडक्लिफ रेखा
d) डूरंड रेखा
a

#. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशांत महासागर के बीचो-बीच 180 डिग्री देशांतर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा है |
#. मैक मोहन रेखा भारत चीन के बीच सीमा रेखा है |
#. रेडक्लिफ रेखा भारत पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा है |
#. डूरंड रेखा पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच सीमा रेखा है |

25. बैक्टीरिया प्रत्येक मिनट में विकसित होता है तथा 1 घंटे में वह एक कप को भर देता है आधे कप को भरने में कितना समय लगेगा ?
a) 15 मिनट
b) 30 मिनट
c) 59 मिनट
d) 60 मिनट
c

#. प्रत्येक जीवाणु कोशा ( Binary Fission) विभाजन द्वारा तेजी से विभाजित होकर विकसित होते हैं यह प्रत्येक विभाजन में अपनी संख्या दोगुनी कर लेती है |

26. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष "डेविड मालपास" किस देश के नागरिक हैं ?
a) पुर्तगाल
b) अमेरिका
c) ब्राजील
d) अर्जेंटीना
b

#. डेविड मालपास विश्व बैंक के 13 वे अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाले |

27. MMR का टीका किस बीमारी में दिया जाता है ?
a) Small-pox, Mumps, Rabies
b) Measles, Mumps, Rubella
c) Mumps, Measles, Rabies
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. MMR का टीका खसरा, गलसुआ और रूबेला ( Measles, Mumps, Rubella ) की बीमारी में दिया जाता है |

28. सार्क ( SAARC) की स्थापना कब हुई थी ?
a) 1982
b) 1983
c) 1980
d) 1985
d

#. "दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ ( SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर, 1985 को हुई थी |

29. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का उद्देश्य है –
a) अंतर्राष्ट्रीय समझ विकसित करना
b) राष्ट्रीय आय बढ़ाना
c) भूटान में असंतुलन सही करना
d) निर्यात को प्रोत्साहन
b

30. ऐडेक्स इंडिया रिसर्च 2019 के अनुसार सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी किसे घोषित किया गया है
a) विराट कोहली 
b) अमिताभ बच्चन  
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) हिमा दास
c

#. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक इंडिया ऐडेक्स के रिसर्च में यह बात सामने आई है कि विज्ञापनों के मामले में धोनी सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी हैं |
#. 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न 
#. 2009 में पद्मश्री 
#. 2018 में पद्म भूषण

For PDF Click Below 👇👇

No comments:

Post a Comment