Pages

Sunday, 26 April 2020

GK for ARMY, SSC GD & DEFENCE 3

GK for ARMY & Defence

IMPORTANT GK FOR ARMY/ SSC GD


INDIAN ARMY GK/ SSC GD GK



1. ध्वनि ............ का एक रूप है जो सुनने की अनुभूति पैदा करती है ?
a) यांत्रिक ऊर्जा   
b) अनुगूंज
c) विद्युत चुंबकीय तरंग
d) कंपन उर्जा
a

#. ध्वनि तरंग अनुधैर्य तरंग है |
#. ध्वनि के लिए माध्यम का होना अनिवार्य है |
#. ध्वनि निर्वात में गमन नहीं कर सकता है |
#. निर्वात में प्रकाश गमन कर सकता है  |
#. ध्वनि पर तापमान का प्रभाव पड़ता है |
#. तापमान 1 डिग्री C बढ़ने पर ध्वनि की चाल 0.61 m/s से बढ़ जाता है |
#. ध्वनि पर दाब का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |

2. किस मंत्रालय ने #my book my friend अभियान की शुरुआत की है ?
a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
b) कृषि मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
a

#. इस योजना को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुरू किया |

3. 'कर्क रेखा' कहां से होकर नहीं गुजरती है ?
a) राजस्थान   
b) छत्तीसगढ़
c) त्रिपुरा
d) उड़ीसा
d

#. भारत में कर्क रेखा:- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम कुल 8 राज्य से होकर गुजरती है |

4. पंचायत समिति की स्थापना किस स्तर पर होती है ?
a) ग्राम स्तर पर
b) जिला स्तर पर
c) प्रखंड स्तर पर
d) अनुमंडल स्तर पर
c

5. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं ?
a) IV A
b) IV B
c) V
d) IV
a

#. नागरिकों के मौलिक कर्तव्य 1976 में द्वारा गठित स्वर्णसिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन के IV A भाग में जोड़े गए |

6. किसी निकाय को एक समान वृत्तीय गति से चलाने में लगने वाले आवश्यक नियत बल को क्या कहा जाता है ?
a) यांत्रिक बल   
b) अभिकेंद्रीय बल
c) गुरुत्वाकर्षण बल
d) अपकेंद्री बल
b

#. जब कोई वस्तु किसी वृत्ताकार मार्ग पर चलती है, तो उस पर एक बल वृत्त के केंद्र की ओर कार्य करता है, इस बल को ही अभिकेंद्रीय बल कहते हैं |

7. 'टोडा जनजाति' कहां पाए जाते हैं ?
a) तमिलनाडु   
b) राजस्थान
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
a

#. टोडा लोग तमिलनाडु के पृथक नीलगिरी पठार पर रहने वाले छोटे से देहाती समुदाय हैं |
#. टोडा समुदाय की जमीन आज नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है |

8.  'नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो' द्वारा जारी की गई नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा मानव तस्करी की शिकायत किस राज्य में मिली है ?
a) झारखंड   
b) बिहार
c) छत्तीसगढ़
d) उड़ीसा
a

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
a) 1857
b) 1885
c) 1905
d) 1901
b

#. इसकी स्थापना 'भारतीय राष्ट्रीय संघ' नाम से हुआ था, दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' कर दिया गया इसकी स्थापना ( ए ओ ह्यूम ) ने किया था |

10. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में योग्य होने के लिए एक व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कितने वर्ष की न्यूनतम अवधि तक कार्य का अनुभव होना चाहिए ?
a) 12
b) 10
c) 15
d) 5
b

#. उच्चतम न्यायालय का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 124 से 147
के बीच वर्णित है |
#. उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को महाभियोग से हटाया जा सकता है |

11. वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री कौन हैं ?
a) प्रेमा खांडू 
b) भूपेश बघेल
c) विजय रुपाणी
d) जयराम ठाकुर

#. 7 अगस्त 2016 से कार्यरत हैं |
#. भारतीय जनता पार्टी 
#. प्रेम खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं
#. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं
#. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं

12. हाल ही में किस देश ने कोरोना महामारी और व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह 'नूर' का प्रक्षेपण किया ?
a) पाकिस्तान  
b) ईरान
c) इराक
d) अफगानिस्तान
b

#. अमेरिका के सहयोग से ईरान ने इस उपग्रह को लांच किया |
#. यह ईरान का पहला सेंड उपग्रह है |
#. 22 अप्रैल 2020 को इसे प्रक्षेपित किया गया और यह सफल रहा |

13. 'राष्ट्रगीत' के रचयिता कौन हैं ?
a) रविंद्र नाथ टैगोर
b) सत्येंद्र नाथ टैगोर
c) ए आर रहमान
d) बंकिम चंद्र चटर्जी
d

#. भारत का 'राष्ट्रगीत' वंदे मातरम है |
#. इस गीत को बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित आनंदमठ उपन्यास से लिया गया है |
#. यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों की प्रेरणा का स्रोत माना जाता था  |
#. संविधान परिषद में 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय गीत का गौरव प्राप्त किया गया |

14. भारत की रक्षा मंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ?
a) सुषमा स्वराज   
b) ममता बनर्जी
c) सरोजिनी नायडू
d) इंदिरा गांधी
d

#. भारत की प्रथम महिला पूर्ण कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण थी |
निर्मला सीतारमण भारत की प्रथम महिला वित्त मंत्री बनी |

15. भारत में किस वर्ष खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम पारित किया गया था ?
a) 2006   
b) 2003
c) 2009
d) 2000
a

#. यह विधेयक उपभोक्ता के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान कराता है |

16. निम्न में से किस में तीन कक्षीय ह्रदय होता है ?
a) उभयचर   
b) पक्षी
c) मछली
d) सरीसृप
a

#. मत्स्य वर्ग में हृदय दो कक्षीय होता है |
#. पक्षी वर्ग का ह्रदय चार कक्षीय होता है |
#. स्तनी वर्ग का हृदय चार कक्षीय होता है |
#. कॉकरोच के ह्रदय में 13 गज होते हैं |

17. ऋषिकेश भारतीय राज्य उत्तराखंड के किस जिले में स्थित एक शहर है ?
a) रुड़की
b) नैनीताल
c) रुद्रपुर
d) देहरादून
d

#. ऋषिकेश में ही भारत का पहला गिलास ब्रिज बन रहा है |
#. ऋषिकेश में दवा निर्माण उद्योग स्थित है |
#. रुड़की में भारत का प्रथम अभियंता कॉलेज का स्थापना किया गया |

18. ............ बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक उत्तक के रूप में कार्य करता है ?
a) बीजांड   
b) अंडाशय
c) भ्रूणपोष
d) युगमनज
c

19. राज्य का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी कौन होता है ?
a) डी.जी.पी.
b) ए.डी.जी.
c) आई.जी.
d) डी.आई.जी.
a

20. निम्नलिखित में से कौन सी धातु जल के साथ आसानी से अभिक्रिया कर सकती है ?
a) लेड 
b) एलुमिनियम
c) पोटेशियम
d) जिंक
c

#. पोटेशियम ( K ) सबसे अधिक  अभिक्रियाशील धातु है |
#. पोटेशियम के बाद सबसे अभिक्रियाशील धातु सोडियम है |
#. सबसे कम अभिक्रियाशील धातु सोना है |

21. 'चैल' वन जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
a) दिल्ली   
b) उत्तराखंड
c) पंजाब
d) हिमाचल प्रदेश
d

22. कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है ?
a) दार्जिलिंग   
b) गुवाहाटी
c) बेंगलुरु
d) तिरुवनंतपुरम
c

#. रबर बोर्ड – कोट्टायम ( केरल )
#. टी बोर्ड – कोलकाता
#. तंबाकू बोर्ड – गुंटुर ( आंध्र प्रदेश )
#. मसाला बोर्ड – कोच्ची ( केरल )
#. राष्ट्रीय जूट बोर्ड – कोलकाता

23. गतिज ऊर्जा के बारे में कौन-सा गलत है ?
a) स्थिर अवस्था के दौरान वस्तु में निहित ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहा जाता है |
b) एक वस्तु गति के आधार पर इसके द्वारा प्राप्त ऊर्जा को गतिज ऊर्जा के रूप में जाना जाता है |
c) इसकी गणना K.E = 1/2 (mv²) द्वारा की जाती है |
d) गतिमान वस्तुओं में गतिज ऊर्जा होती है |
a

24. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में पूर्ण संयोजी कोश और रासायनिक रूप से निष्क्रिय तत्व होते हैं ?
a) 15
b) 18
c) 12
d) 14
b

#. आधुनिक आवर्त सारणी 1913 ईस्वी में हेनरी मोसले ने दिया |
#. आवर्त सारणी के समूह 18 में उत्कृष्ट गैसों को ( हिलियम, नियॉन, आर्गन, क्रिप्टन, जेनोन,  रेडॉन  ) इत्यादि को रखा गया है |
#. आवर्त सारणी के समूह 17 में हैलोजन तत्व को रखा गया है |

25. निम्नलिखित में से कौन सा शहर साबरमती नदी के किनारे स्थित है ?
a) सूरत
b) दिल्ली
c) विशाखापट्टनम
d) अहमदाबाद
d

26. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची निम्नलिखित में से किसके बारे में है ?
a) निजता का अधिकार
b) दल-बदल विरोधी
c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
d) शिक्षा का अधिकार
b

#. दसवीं अनुसूची 1985 ईस्वी में 52 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया |
#. निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार उच्चतम न्यायालय ने माना है |
#. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार से संबंध है |

27. निम्न में से कौन द्विबीजपत्री पौधा है ?
a) साइकस 
b) देवदार
c) शकरकंद का बेल
d) गन्ना
c

#. डीबीज वर्ग में वे पौधे आते हैं जिनके पौधों के बीज में दो पत्र होते हैं |
#. मूली, शलजम, कपास, निंबू, करेला, मिर्च, सेव, नाशपाती, शकरकंद, आदि द्विबीजपत्री पौधे हैं |

28. कार्बन का कौनसा अपरूप जिओडेसिक ग्लोब के रूप में है ?
a) फुलरीन
b) कार्बन नैनोट्यूब्स
c) हीरा
d) ग्रेफाइट
a

#. कार्बन के तीन अपरूप है – फुलरीन, हीरा और ग्रेफाइट |
#. कार्बन सार्वभौमिक तत्व है |
#. कार्बन सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है  #. कार्बन एक अधातु तत्व है |
#. कार्बन का परमाणु संख्या 6 है |

29. भारतीय संविधान के अनुसार अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
a) 5 वर्ष   
b) 3 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) अनिश्चित
d

#. भारतीय संविधान के अनुसार अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल अनिश्चित होता है |
#. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 में अटॉर्नी जनरल पद का उल्लेख है |
#. अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है |
#. यह अपने पद पर तब तक रहते हैं जब तक राष्ट्रपति का विश्वास प्राप्त हो |
    
30. ध्वनि की प्रबलता किसमें मापी जाती है ?
a) प्रतिध्वनि   
b) आवृत्ति
c) हॉट्स
d) डेसीबल
d

#. 55 से 60 डेसीबल से अधिक की ध्वनि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है |
#. पाराध्वनि गति को मैप में मापते हैं |



FOR PDF Click Below 👇👇👇

No comments:

Post a Comment