Sunday, 19 April 2020

Jharkhand current affairs April 2020

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS APRIL 2020






1. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी शिक्षकों के लिए पढ़ाने और सीखने की कला को बेहतर करने के लिए कौन-सी ऐप लॉन्च की है ?
a) दीक्षा एप
b) शिक्षा ऐप
c) द टीचर एप
d) एजुकेशन ऐप
c

#. झारखंड में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन और स्कूलों के बंद रहने पर शिक्षक 'द टीचर ऐप' के जरिए संवर्धन का पाठ पढ़ सकेंगे |

2. झारखंड राज्य की तीसरी हॉस्पिटल कौन-सी है जिसमें कोरोनावायरस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ?
a) एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
b) रिम्स अस्पताल रांची
c) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
d) सदर अस्पताल रांची
c

#. एमजीएम और रिम्स के बाद अब धनबाद के पीएमसीएच में भी कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है |

3. झारखंड राज्य में 'आकस्मिक खाद्यान्न कोष' के तहत असहाय लोगों को कितनी मात्रा में निशुल्क चावल देने की घोषणा की गई है ?
a) 10 किलो   
b) 15 किलो
c) 20 किलो
d) 25 किलो
a

#. कोरोना वायरस संक्रमण के संकट को देखते हुए जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए खाद्यान्न की आपातकालीन व्यवस्था की गई है |

4. पश्चिमी सिंहभूम के 'आदित्य कुमार' ने कोरोना लड़ाई में एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो संक्रमित मरीजों को दवा से लेकर खाना तक पहुंचाएगा उस रोबोट का नाम क्या रखा गया है ?                     
a) कोरोना डिवाइस
b) डिलीवरी रोबोट
c) कोबोट
d) आरोग्य रोबोट
c

#. इस रोबोट को चक्रधरपुर के हॉस्पिटल में लगाया गया है |
#. इस रोबोट को रिमोट से संचालित किया जा रहा है |

5. झारखंड में चालू 'शैक्षणिक सत्र' कितने माह का होगा ?
a) 12 माह
b) 11 माह
c) 10 माह
d) 09 माह
c

#. करोना संक्रमण की भयावहता की वजह से राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र जून से शुरू होगा एवं 12 महीने की जगह 10 महीने का ही होगा |

6. राज्य के स्कूल में मिड डे मील में निम्नलिखित में से कौन-सा 'आहार' शामिल किया गया है ?
a) अंडा   
b) मिल्क पाउडर
c) फल जूस
d) अंकुरित अनाज
b

#. कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के प्रत्येक बच्चों को पाउडर दूध दिया जाएगा, जिसे वे अपने घरों में पी सकेंगे |

7.क्रिकेटोर ऐप किसके द्वारा शुरू की गई है जो क्रिकेट कोचिंग ऐप है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी   
b) मिहिर दिवाकर
c) ए और बी दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. कोरोना वायरस के कहर के कारण ठप खेल गतिविधियों के बीच क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी एवं उनके दोस्त मिहिर दिवाकर ने क्रिकेटोर नामक ऐप लॉन्च किया है |

8. कोरोना जांच के लिए राज्य के किस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ?
a) एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
b) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
c) रिम्स अस्पताल रांची
d) एम्स अस्पताल देवघर
c

#. 5 सदस्य टीम को रिम्स में 3 दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा केंद्र सरकार की अनुमति के बाद अस्पताल में होगी करो ना जान |

9. झारखंड में कोरोना से पहली मौत किस जिले में हुई है ?
a) धनबाद   
b) रांची
c) देवघर
d) बोकारो
d

#. राज्य के बोकारो जिले के 'सलीम' 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग के राज्य में पहली मौत करो ना सही है |

10. झारखंड के कितने प्रखंडों को राज्य सरकार ने सूखाग्रस्त घोषित किया है ?
a) 58
b) 55
c) 45
d) 60
b

#. झारखंड कैबिनेट ने राज्य के 7 जिलों के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है |
#. वर्ष 2019 में मानसून के आगमन में देरी और प्रारंभ में कमजोर रहने के कारण यह घोषणा किया है |

11. 'हुनर हाट' का आयोजन किस शहर में किया गया है ?
a) रांची   
b) सिमडेगा
c) जमशेदपुर
d) लातेहार
a

#. इसका उद्देश्य लुप्त हो रही शिल्पकार ई व दस्तकारी को बाजार मिल रहा है |
#. इस मेले में 22 राज्यों के शिल्पकार भाग ले रहे हैं |

12. राज्य सरकार को राज्य में प्रभावी ढंग से कोरोना से लड़ने में मदद के लिए किसने कोरोना पर ऑनलाइन सर्वेक्षण की शुरुआत की है ?
a) सदर अस्पताल रांची
b) रिम्स रांची
c) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
d) अपोलो अस्पताल रांची
b

#. इस सर्वेक्षण के माध्यम से राज्य सरकार को राज्य में प्रभावी ढंग से को रोना शेर लड़ने में मदद मिलेगी |

13. हाल ही में 'श्रवण कुमार गोस्वामी' का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
a) लेखक   
b) साहित्यकार
c) प्रोफेसर
d) कलाकार
b

#. यह हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार थे |
#. रांची विश्वविद्यालय के बतौर प्रोफेसर सेवानिवृत्ति हुए थे |
#. झारखंड के नागपुरी भाषा में पहली पीएचडी की डिग्री इन्होंने ही हासिल किया था |

14. प्रति व्यक्ति आय में देश के 28 प्रमुख राज्यों में की गई रैंकिंग में झारखंड कितने स्थान पर है ?
a) 15
b) 28
c) 25
d) 9
c

#. इसमें सबसे खराब हालत में बिहार, मणिपुर और उत्तर प्रदेश झारखंड से नीचे है |

15. झारखंड सरकार किस संस्था के साथ मिलकर राज्य के स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में कोरोना संबंधी जानकारी दे रही है ?
a) यूनिसेफ 
b) रिलायंस
c) टी. सी. एस
d) डब्ल्यू. एच. ओ
a

#. जनजातीय भाषाओं में तैयार ऑडियो, वीडियो संदेश व्हाट्सएप द्वारा टिप्स दिया जा रहा है |

16. हाल ही में किस मंत्रालय ने "सहयोग मोबाइल एप्लीकेशन" जारी किया है ?
a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
d) कारपोरेट मामलों के मंत्रालय
c

#. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस एप्प को लॉन्च किया है, इसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है |

17. 'बैंक आपके द्वार योजना' किस विभाग द्वारा चलाई जा रही है ?
a) पेटीएम   
b) झारखंड बैंक संघ
c) डाक विभाग
d) बिजली विभाग
c

#. लोकडाउन में डाक विभाग की "बैंक आपके द्वार योजना" द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

18. 19 अप्रैल 2020 तक झारखंड में अभी तक कितने कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं ?
a) 27
b) 29
c) 33
d) 36
c

19. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a) 65वां  
b) 85वां
c) 95वां
d) 66वां
b

#. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 11 अप्रैल 1936 में किया गया था |

20. हाल ही में कौन-सा ऐप्प 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे तेज ऐप बन गया है ?
a) फेसबुक   
b) टिकटोक
c) आरोग्य सेतु
d) गूगल
c

#. इस ऐप को अभी तक 13 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है |

21. राज्य के बेरोजगार मजदूरों को राज्य सरकार कितनी सहायता राशि देगी ?
a) ₹5,000    
b) ₹1,000
c) ₹2,000
d) ₹500
b

#. राज्य के बेरोजगार हुए मजदूरों को ₹1000 प्रति परिवार दी जाएगी एवं राज्य के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के परिवारों को ₹2000 दिए जाएंगे |

22. वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) इंडिया ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया ?
a) सुनील शेट्टी   
b) करीना कपूर
c) अमिताभ बच्चन
d) विश्वनाथन आनंद
d

#. WWF ( world wide fund ) इसकी स्थापना 29 अप्रैल 1961 में हुई थी |
#. मुख्यालय ग्लेंड स्विट्ज़रलैंड |
#. सुनील शेट्टी को "NADA" का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है |
#. करीना कपूर को "PUMA" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
#. अमिताभ बच्चन को "IDFC first bank" के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए |

23. 'बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती' कब मनाया जाता है ?
a) 14 अप्रैल   
b) 15 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
a

#. इस बार इनकी यह 129वी जयंती मनाई गई |
#. इनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मऊ मध्य प्रदेश में हुआ था |

24. झारखंड के किस स्थान में "दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप" का निर्माण किया जाएगा ?
a) मधुबन  
b) इटकी
c) इटखोरी
d) झरिया
c

#. इटखोरी चतरा जिला में स्थित है |

25. वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए कुल कितनी राशि का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया है ?
a) 99,865 करोड़
b) 76,900 करोड़
c) 59,680 करोड़
d) 86,370 करोड़
d

#. झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए 86,370 करोड़ का बजट पेश किया गया है |


For PDF Click Below 👇👇👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇