BEST CURRENT AFFAIRS OF 2018-19
2018-19 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Q1. हरियाणा के सोनीपत के राय में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
(A) कपिल देव
(B) सुनील गावस्कर
(C) रवि शास्त्री
(D) गौतम गांगुली
a
Q2. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला सैन्य राजनयिक है?
(A) प्रेरणा पाठक
(B) राधिका शुक्ला
(C) अंजलि सिंह
(D) देवांशी श्रीवास्तव
c
Q3. भरोसा सेविंग अकाउंट किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(B) जियो
(C) वोडाफोन
(D) आईडिया
a
Q4. LRO का विस्तार
(A) लूनर रिवॉल्विंग ऑर्बिटर (Lunar Revolving Orbiter)
(B) स्थानीय टोही ऑर्बिटर (Local reconnaissance Orbiter)
(C) लेवल रेकनाइसेन्स ओजोन (Level Reconnaissance Ozone)
(D) लूनर रिकॉनेनेस ऑर्बिटर (Lunar Reconnaissance Orbiter)
d
Q5. SITMEX-19 किन देशों के बीच एक त्रिपक्षीय अभ्यास है?
(A) श्रीलंका, भारत और थाईलैंड
(B) सिंगापुर, भारत, थाईलैंड
(C) श्रीलंका, भारत और तिब्बत
(D) सिंगापुर, भारत और तिब्बत
b
Q6. स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य एक स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त भारत की प्राप्ति था?
(A) 2021
(B) 2020
(C) 2019
(D) 2025
a
Q7. _____________ ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड चैम्पियनशिप में 150 के भीतर 4 वां फाइनल जीतकर 22 वां खिताब जीता है?
(A) कार्लो बायडो
(B) जैसन शॉ
(C) चांग जून-लिन
(D) पंकज अडवाणी
d
Q8. दिनेश मोंगिया हाल ही में निम्नलिखित में से किस खेल से सेवानिवृत्त हुए?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) फ़ुटबॉल
(D) टेनिस
a
Q9. किस सरकार ने राज्य के मंत्रियों के आयकर का भुगतान करने वाले चार दशक पुराने कानून को रद्द करने का फैसला किया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
c
Q10. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2019 के लिए विषय क्या था?
(A) फर्स्ट एड एंड रोड सेफ्टी
(B) माय हेल्थ, माय राइट
(C) फर्स्ट ऐड एंड एक्सक्लूडेड पीपल
(D) गेटिंग टू जीरो
c
Q11. दूरदर्शन किस वर्ष में शुरू हुआ?
(A) 1959
(B) 1949
(C) 1969
(D) 1939
a
Q12. किन्हें भारत के प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
(A) राजीव कुमार
(B) कलराज मिश्र
(C) डॉ0 प्रमोद कुमार मिश्रा
(D) विजय कुमार
c
Q13. भारत में पहली बार किसी भारतीय कंपनी द्वारा समुद्री संचार सेवा कहाँ शुरू की गई है?
(A) पोरबंदर, गुजरात
(B) कोच्चि, केरल
(C) मुंबई, महाराष्ट्र
(D) चेन्नई, तमिलनाडु
c
Q14. भारत में हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 14 अक्टूबर
(B) 14 सितंबर
(C) 02 सितंबर
(D) 02 अक्टूबर
b
Q15. किस बैंक ने इंडियन बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी है?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
a
Q16. 10 वें एशियाई प्रशांत युवा खेल कहाँ खेला गया था?
(A) ज़ाग्रेब, क्रोएशिया
(B) लजूबलजाना, स्लोवेनिया
(C) वियना, ऑस्ट्रिया
(D) व्लादिवोस्तोक, रूस
d
Q17. फुट एंड माउथ डिजीज (FMD) के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य FMD को मिटाना है:
(A) 2025
(B) 2035
(C) 2030
(D) 2027
c
Q18. प्रधान मंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में कौन पदभार ग्रहण करता है?
(A) विनीत जैन
(B) जयदीप शंकर
(C) अजय कुमार
(D) पी के सिन्हा
d
Q19. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ____________ ने संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया की पहली सीमा पार पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन का उद्घाटन किया:
(A) बांग्लादेश की प्रधान मंत्री, शेख हसीना
(B) नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली
(C) चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग
(D) म्यांमार के राष्ट्रपति, विन माइंट
b
Q20. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 के अनुसार, किस विश्वविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया है?
(A) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(B) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
a
Q21. किस लघु वीडियो ने यूएनडब्ल्यूटीओ पर्यटन वीडियो प्रतियोगिता 2019 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 'सर्वश्रेष्ठ वीडियो' पुरस्कार जीता है।
(A) Yogi of the Racetrack
(B) Plus Minus
(C) Ambani The investor
(D) Teaspoon
a
Q22. किस राज्य सरकार ने अपने इनोवेशन विजन अभियान के तहत 'जन सूना पोर्टल' लॉन्च किया है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र
b
Q23. _____________ ने बाबा गुरु नानक देव, विश्व भाषाओं में सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए एक अनुवाद का प्रकाशन करने का फैसला किया है।
(A) यूनेस्को
(B) यूएनआईडीओ
(C) आईटीयू
(D) यूएनडब्ल्यूटीओ
a
Q24. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स सम्मानित करेंगे…………. एनुअल 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड' से?
(A) बोरिस जॉनसन
(B) नरेंद्र मोदी
(C) जस्टिन ट्रूडो
(D) स्कॉट मॉरिसन
b
Q25. निम्नलिखित में से कौन दुनिया में 44 वें व्यक्ति हैं और एंडुरोमन खत्म करने वाले पहले भारतीय हैं?
(A) संजय पुरी
(B) मयंक वैद
(C) असद उल्लाह खान
(D) शॉन रे चौधरी
b
Q26. तेलंगाना सरकार द्वारा किस वर्ष को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष माना जाएगा?
(A) 2020
(B) 2023
(C) 2025
(D) 2027
a
Q27. किस स्टेशन को ग्रीन प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
(A) सिकंदराबाद
(B) प्रयाग राज
(C) अहमदाबाद
(D) कटक
a
Q28. दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू किया गया तत्पर ऐप निम्न से संबंधित है:
(A) बुज़ुर्ग लोगों की सुरक्षा
(B) महिलाओं की सुरक्षा
(C) मोबाइल के माध्यम से एफआईआर दर्ज करना या ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान करना।
(D) बलात्कार पीड़ितों के लिए
c
Q29. ई सिगारेट जिसे हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, द्वारा आविष्कार किया गया था?
(A) हर्बर्ट ए0 गिल्बर्ट
(B) मैट्यू क्राउम
(C) एंड्रयू रोनाल्ड
(D) मिलर के
a
Q30. मोती बाग, डॉक्यूमेंट्री जो ऑस्कर के लिए नामांकित है, निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित है?
(A) किसान का जीवन
(B) एलजीबीटी
(C) यौन उत्पीड़न
(D) नरेंद्र मोदी
a
For PDF Click Below 👇
No comments:
Post a Comment