Saturday, 28 September 2019

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2019 part 3

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 


1. झारखंड के किस स्थान पर प्लास्टिक पार्क बनाया जाएगा ?
a) लातेहार
b) धनबाद
c) रांची
d) देवघर
d

2. किस कॉलेज का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय किया गया है ?
a) रांची कॉलेज
b) जी.एल.ए कॉलेज
c) कोऑपरेटिव कॉलेज
d) बी.आई.टी  मेसारा
a

3. हाल ही में झारखंड सरकार ने किस उद्योग को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) पीतल उद्योग
b) बीड़ी उद्योग
c) डेरी उद्योग
d) हंडिया उद्योग
c

4. सरायकेला में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला
b) तीसरा
c) पांचवा
d) चौथा
a

5. झारखंड के किस ग्राम को जल संरक्षण की दृष्टि से आदर्श गांव का सम्मान प्राप्त हुआ ?
a) बाघमारा
b) सोनुआ बेड़ा
c) कपूरिया
d) उलीहातू
b

6. नवनिर्मित नगर पंचायत ( डोमचांच ) किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू
b) रामगढ़
c) गिरिडीह
d) कोडरमा
d

7. राज्य के किस विद्यालय में योग में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू की गई है ?
a) कोल्हान विश्वविद्यालय
b) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c

8. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम कौन सा है ?
a) मांगो
b) गिरिडीह
c) मेदनीनगर
d) आदित्यपुर
b

9. शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी
b) उलीहातू
c) चिंगरी
d) जरी
b

10. राज्य में किस जलप्रपात को सर्वश्रेष्ठ जलप्रपात का पुरस्कार दिया गया है ?
a) लोधा - घाग
b) मिर्चिया
c) हुंडरू
d) इनमें से कोई नहीं
c

11. निम्न में से किस भाषा और झारखंड के स्कूली कोर्स में शामिल किया गया है ?
a) तुलु
b) मगही
c) अंगिका
d) कोंकणी
d

12. झारखंड के किस व्यक्ति को फ्रांस में ( आयरन मैन ) की उपाधि से नवाजा गया है ?
a) कृष्णा प्रकाश
b) कृष्णा तीरथ
c) कृष्णा चंदर
d) रजत सेठ
a

12. " जोहार झारखंड " की शुरुआत झारखंड में कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2016
b) 15 नवंबर 2017
c) 15 नवंबर 2018
d) 15 नवंबर 2015
b

13. झारखंड में चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार ने कौन सा नंबर जारी किया है ?
a) 104
b) 106
c) 110
d) 108
d

14. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) लातेहार
d

15. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कितना दूध दिया जाता है ?
a) 100 ml
b) 150 ml
c) 200 ml
d) 250 ml
c

16. वर्तमान समय में झारखंड राज्य की कृषि सचिव कौन है ?
a) पूजा सिंघल
b) अमित खरे
c) निधि खरे
d) राजबाला वर्मा
a

17. झारखंड सरकार ने वर्ष 2018 को ........................घोषित किया है ?
a) कुपोषण निवारण दिवस
b) बाल निरोग वर्ष
c) महिला उद्यमी वर्ष
d) स्वच्छता वर्ष
b

18. झारखंड के किस जिले में E - समाधान योजना चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a

19. भारत एवं विश्व के अन्य देशों में झारखंड की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) दीपिका कुमारी
c) सुधीर होरो
d) वरुण एरोन
c

20. निम्न में से किसे झारखंड हॉकी का ब्रांड मैनेजर बनाया गया है?
a) समुराई टेटे
b) अंशुताल लकड़ा
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) इनमें से कोई नहीं
a

21. कौन सा निकाय राज्य का पहला कैशलेस निकाय बना ?
a) रांची
b) धनबाद
c) चास
d) आदित्यपुर
a

22. केरोसिन तेल में बिचौलियों को समाप्त करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ?
a) पलामू
b) चतरा
c) हजारीबाग
d) रांची
b

23. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 9
c

24. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a

25. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विधेयक पारित करने वाला झारखंड भारत का कौन सा राज्य बना ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) पंचम
c

For PDF Click Below 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇