Tuesday 24 September 2019

JHARKHAND CGL CURRENT AFFAIRS 1

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स


1.17वीं लोकसभा चुनाव झारखंड में कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
c

2. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा निम्न में से किस लोकसभा क्षेत्र से विजय हुए हैं ?
a) जमशेदपुर
b) सिंहभूम
c) रांची
d) खूंटी
d

3. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

4. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d

5. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

6. पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेन झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

7. झारखंड का पुलिस महानिदेशक ( DGP ) किसे बनाया गया है ?
a) डी.के. पांडे
b) वी. के. राव
c) कमल नयन चौबे 
d) राजीव कुमार
c

8. झारखंड का मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
a) सुधीर त्रिपाठी
b) सुखदेव सिंह
c) डॉ. शांतनु अग्रहरी
d) डॉ. डी.के. तिवारी
d

9. पर्यावरण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु झारखंड के किस महिला को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
a) करिया मुंडा
b) जे.आर.डी. टाटा
c) जमुना टूडू 
d) बुलु इमाम
c

10. पर्यावरण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु झारखंड के किस पुरुष को  2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बुलु इमाम 
b) शिबू सोरेन
c) मुकुंद नायक
d) इनमें से कोई नहीं
a

11. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
b) जमुना टूडू
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

12. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां टूरिस्ट कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c

13. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 24 जनवरी 2019 को कहां से किया गया ?
a) हजारीबाग
b) लातेहार
c) खूंटी
d) चाईबासा
d

14. झारखंड में सुरक्षित मातृत्व तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कौन सी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है ?
a)E - शिशु
b) E - मातृत्व
c) E - माता 
d) E - सतर्कता
c

15. झारखंड के किस स्थान पर CSR फंड से मड हाउस के निर्माण का प्रावधान है ?
a) लातेहार
b) दुमका
c) पलामू 
d) रांची
b

16. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का पुरस्कार मिला है ?
a) हजारीबाग
b) चतरा
c) गिरिडीह
d) रांची
c

17. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बच्चियों के पहले कक्षा में नामांकन होने पर उन्हें कितने ₹ प्रदान किए जाएंगे ?
a) 5,000
b) 10,000
c) 2,000
d) 8,000
a

18." स्टैचू ऑफ उलगुलान " की ऊंचाई कितनी है ?
a) 200 फीट
b) 100 फीट
c) 150 फीट
d) 300 फीट
c

19. झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) सुदेश महतो
c) पी.सी. चौधरी
d) अर्जुन मुंडा
d

20. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज का अवार्ड प्रदान किया गया ?
a) हजारीबाग
b) पलामू
c) चतरा
d) गुमला
d

21. कोलंबो ( श्रीलंका ) में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
a) चंदा कुमारी
b) सपना कुमारी 
c) अमीषा कुमारी
d) रुबी कुमारी
b

22. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा वर्ष 2019 - 20 हेतु कुल कितने करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया ?
a) 50429
b) 80428
c) 90529
d) 95400
b

23. झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा बजट किस वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत किया गया है ?
a) 2013 - 14
b) 2016 - 17
c) 2018 - 19
d) 2019 - 20
d

24. वित्तीय वर्ष 2019 20 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी होने का अनुमान है
a) 84313 रुपए
b) 80114 रुपए
c) 92204 रुपए
d) 83513 रुपए
d

25. डाक विभाग द्वारा झारखंड के किस स्थान पर इंटरनेशनल पार्सल हब स्थापित करने की योजना है ?
a) खूंटी
b) जमशेदपुर
c) कंके
d) झरिया
b

For PDF Click Below 👇


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇