Friday 18 October 2019

Jharkhand current affairs 2019 (jan-oct) 3





1. गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले राज्यों के क्रम में झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

#. पहले स्थान पर गुजरात रहा !
#. यह 16 जनवरी 2019 से झारखंड राज्य में होने वाले नियुक्ति और शैक्षणिक संस्थानों में लागू कर दिया गया है !

2. रांची विमेंस कॉलेज की प्रचारक का नाम बताइए जिन्हें 2019 का विदुषी सम्मान दिया गया ?
a) डॉ मंजू सिन्हा
b) डॉ माला अग्रवाल
c) डॉ सीता मेहता
d) डॉ रीवा डिसूजा
a


3. विश्व शौचालय दिवस ( 19 नवंबर ) पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का पूरे देश में कौन सा स्थान रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

#. झारखंड में सबसे अच्छा काम हजारीबाग जिला ने किया है !

4. झारखंड की किन दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम में किया गया है ?
a) आरती सहाय और पूजा मंडल
b) समीरा टुडू और गीता मुंडा
c) सलीमा टेटे और निक्की प्रधान
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. सलीमा टेटे देगा की रहने वाली है वही निक्की प्रधान खूंटी की !


5. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना
d) a और b दोनों
d

#. इस योजना के तहत ₹12 हजार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे !

6. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के किस स्थान से शुरू की गई ?
a) बरही ( 24 जनवरी )
b) उलीहातू गांव ( 24 जनवरी )
c) चाईबासा ( 24 जनवरी )
d) रामगढ़ ( 24 जनवरी )
c

#. इससे इस योजना से 27 लाख परिवारों को लाभ अर्जित होगा !

7. भारत सरकार ने झारखंड के किन हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की है !
a) डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
b) बुलु इमाम
c) जमुना टुडू
d) करिया मुंडा
d

#. इनका जन्म ( 20 अप्रैल 1936 ) को झारखंड राज्य के रांची जिले में हुई है !
#. करिया मुंडा बीजेपी राजनीतिक दल से संबंधित है !

8.नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

#. इनका जन्म ( 3 मई 1968 ) को जमशेदपुर में हुआ !
#. इनके नाम झारखंड के सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है !

9. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d


#.  18 मार्च 2003 को अर्जुन मुंडा झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री चुने गये। उसके बाद 12 मार्च 2005 को दुबारा उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

10. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

#. इस पर कार्य 30 अप्रैल 2019 से शुरू है और इससे मई 2020 में करने का लक्ष्य रखा गया !
#. इस राडार को लगाने में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी !


11. पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेन झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

#. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग के पिता ने झारखण्ड से मिलने वाली राशि 10 लाख रुपये लेने से इनकार कर दिया है। शहीद के पिता बृज सोरेंग ने कहा, 'यूपी सरकार 25 लाख, केरल सरकार 1 करोड़ दे रही है। वंही झारखण्ड सरकार ने 10 लाख देने की घोषणा की है।' उन्होंने कहा, 'यह एक तरह से शहीदों के साथ भेदभाव है। इसलिए हमने झारखण्ड सरकार के 10 लाख रुपये लेने से इनकार किया है।'

12. झारखंड सरकार ने छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
a) मुख्यमंत्री UPSC योजना
b) sc-st सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
c) झारखंड जनजाति प्रोत्साहन योजना
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इसके तहत ST/SC छात्र पीटी परीक्षा पास करने पर ₹1.0 लाख दिए जाने की घोषणा की गई है !

13. झारखंड में 9वी हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में किस टीम को हराकर विजय हासिल किया ?
a) मुंबई
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) हरियाणा
d

#. इसमें झारखंड लगातार दूसरे वर्ष विजेता रहा !

14. रांची में JSCA क्रिकेट स्टेडियम का कौन सा स्टैंड पूर्व भारतीय कप्तान "एम.एस. धोनी" के नाम पर रखा गया है ?
a) ईस्ट पवेलियन
b) साउथ फैमिली
c) नॉर्थ पवेलियन
d) वेस्ट पवेलियन
b

#. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में स्थित है !

15. स्वच्छता के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित देश के 12 मुखिया में से एक विंकू उरांव का संबंध झारखंड के किस जिले से है ?
a) पलामू
b) खूंटी
c) लातेहार
d) सिमडेगा
a

#. जियानकी पंचायत की मुखिया विंकू उरांव स्वच्छ ( शक्ति अवॉर्ड ) मिला है !

16. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 में कौन सा जिला ओवरऑल चैंपियन रहा ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

#. 50 गोल्ड के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन !


17. झारखंड की "मधुमिता" का संबंध निम्न में से कौन से खेल से है !
a) हॉकी
b) तीरंदाजी
c) कुश्ती
d) खो-खो
b

#. एशियन गेम में तीरंदाजी में रजत पदक जीत कर झारखंड की मधुमिता ने झारखंड का नाम रोशन किया !

18. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
a

#. इसकी शुरुआत रांची जिले से की जा रही है !

19. राज्य में किस स्थान पर 34 एकड़ जमीन पर विरसा स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

#.रांची का भगवान बिरसा स्मृति पार्क झारखंडी कला, संस्कृति, सभ्यता, भाषा और रहन-सहन खासकर जनजातियों की जीवनशैली का वृहद केंद्र बनेगा।
#. इस पर लगभग 106 करोड रुपए की लागत आएगी !


20. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो
b) धनबाद
c) लोहरदगा
d) रांची
d

#. रांची के इटकी में बनने वाले मेडिको सिटी की टेंडर रद्द कर दी गई है अब नए सिरे से इस टेंडर को चालू किया जाएगा !


21. हॉकी झारखंड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) निक्की प्रधान
b) सिल्वानस डुंगडुंग
c) सूमुरई टेटे
d) पुष्पा प्रधान
c

#. यह भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रही है !
#. उन्हें राज्यस्तरीय हॉकी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।


22. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अनुसार राज्य के स्वच्छ विद्यालयों को कितने रुपए का इनाम राशि के रूप में मिलेगा ?
a) 1 लाख
b) 2लाख
c) 3लाख
d) 4लाख
b

#. इसमें हर वर्ष 119 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा !
#. झारखंड के शिक्षा मंत्री नीरा यादव है !

23. झारखंड के किस तीरंदाजी ने 39वी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) मनु साहनी
c) अंकिता भगत
d) मधुमिता कुमारी
c

#. इन्होंने हरियाणा की रिद्धि कुमारी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया !
#. इन्होंने स्वर्ण पदक जीता है और मधुमिता कुमारी ने इसी खेल में रजत पदक जीता !


24. झारखंड के किस लाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत सॉरी चक्र प्रदान किया है ?
a) रणधीर वर्मा
b) जयप्रकाश उरांव
c) अल्बर्ट एक्का
d) जीतू भगत
b

#. उग्रवादियों से मुठभेड़ करते यह शहीद हो गए यह आसाम राइफल के जवान थे !


25. फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) रघु सहाय
b) डेविड कुशवाहा
c) मेकर मेघनाथ
d) अंजू मेहता
c


#. जाने-माने डॉक्यूमेंट्री मेकर मेघनाथ, फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्यक्ष बनाये गये है !

For PDF Click Below 👇

Tuesday 15 October 2019

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2019 (1)

1. ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किस अमर शहीद के ग्राम से किया गया ?
a) सिद्धू - कान्हू
b) तिलका मांझी
c) बिरसा मुंडा
d) रणधीर वर्मा
c

#. खूंटी जिले के उलीहातू ग्राम से इसका शुभारंभ किया गया !
#. इस योजना का उद्देश्य है शहीदों के घर वालों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना जैसे कि घर शौचालय और भी अनेक प्रकार की सुविधाएं !

2. 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किस सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया है ?
a) स्वर्णरेखा परियोजना
b) मंडल डैम परियोजना
c) तेनुघाट परियोजना
d) गौतम धारा परियोजना
b

#. यह परियोजना उत्तर कोयल नदी पर बनाया गया है !
#. यह पलामू जिले में स्थित है !
#. इसकी शुरुआत 1970 में हुई थी !


3. झारखंड की किस आंगनवाड़ी सेविका को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से आंगनबाड़ी वर्कर्स फॉर एक्सीलेंस अचीवमेंट फॉर द ईयर 2017 - 18 से सम्मानित किया गया है ?
a) वैजयंती तिर्की
b) रानी चौरसिया
c) प्रियंका माझी
d) शांति मुर्मू
d

#. शांति मुर्मू पूर्वी सिंहभूम की रहने वाली है !
#. इन्हें केंद्रीय एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के द्वारा सम्मानित किया गया है !


4. किस वर्ष रांची में अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं खाद शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ !
a) 2016
b) 2017
c) 2018
d) 2019
c

#. 29 - 30 नवंबर 2018 को यह रांची में संपन्न हुआ !


5. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इस योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए 26 लाख परिवारों की बच्चियों को मिलेगा।



6. किस आदिम जनजाति के लोगों के लिए पहाड़ पर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था की जा रही है ?
a) खरवार
b) पहाड़िया
c) लोहरा 
d) कोई नहीं
b

#. गोंडा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड मैं इस योजना को चलाया गया है !


7. झारखंड के किस शहर में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने स्टील शोध टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) रांची
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) बोकारो
a

#. केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने इसकी हरी झंडी दे दी !
#. इसके साथ-साथ राउरकेला औद्योगिक क्षेत्र, दुर्गापुर, बर्णपुर भी रांची से नजदीक है।


8. झारखंड के किस वरिष्ठ पत्रकार को तरुण भारत पर्यावरण रक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया है ?
a) रवि कुमार
b) मधुकर
c) रवीश कुमार
d) रघु दास
b

#. महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी और परपौत्र तरुण गांधी के द्वारा अलवर ( राजस्थान ) में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार अवार्ड से मधुकर को सम्मानित किया गया !


9. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

#. इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 प्रदान किया जाएगा !
#. पहले इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना के नाम से जाना जाता था !


10. किस देश में वर्ष 2022 का फीफा विश्वकप आयोजित किया जाएगा ?
a) ब्राज़ील
b) कतर
c) फ्रांस
d) रूस
b

#. राजधानी - दोहा
#. मुद्रा - कतरी रियाल
#. 2018 फीफा विश्व कप रूस में आयोजित हुआ और फ्रांस ने जीता क्रोएशिया को हराकर !
 

11. झारखंड का नया विधानसभा का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
a) नामकुम ( रांची )
b) हटिया ( रांची )
c) झरिया ( धनबाद )
d) लालपुर ( रांची )
b


#. 12 सितंबर 2019 को प्रधान नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया !



12. लोकसभा चुनाव 2019 में रांची लोकसभा क्षेत्र से निम्न में से कौन सा प्रत्याशी विजय हुआ ?
a) सुबोध कांत सहाय ( कांग्रेश )
b) विजय सेठ ( भाजपा )
c) रामटहल चौधरी ( निर्दलीय )
d) सी.पी. सिंह ( निर्दलीय )
b

#. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं
इसमें से 12 भाजपा को और 2 सीटें कांग्रेस और जेएमएम को मिला !
#. झारखंड में चुनाव 4 चरणों में संपन्न हुआ !


13. झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष वर्तमान में कौन हैं ?
a) कल्याणी सरन
b) आरती राणा
c) पूनम प्रकाश
d) शर्मिला सोरेन
a


#. आरती राणा, पूनम प्रकाश और शर्मिला सोरेन यह सभी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं !


14. हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता ?
a) मानुषी छिल्लर
b) प्रियंका आहूजा
c) सुमन राव
d) अनुकृति व्यास
c

#. यह राजस्थान से बिलॉन्ग करती है !
#. इसमें उपविजेता संजना बिज थी जो कि तेलंगाना से बिलॉन्ग करती है !


15. जी.एस.टी पारित करने मैं झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c


#. जी.एस.टी सबसे पहले 1954 में फ्रांस में लगा था !
#. भारत में आसाम राज्य में सबसे पहले GST लगा गया, फिर बिहार उसके बाद झारखंड में !
#. भारत का जीएसटी कनाडा कि जीएसटी पर बेस्ड है !


16. 2019 में बछेंद्री पाल को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) पद्मश्री
b) पद्म विभूषण
c) पद्म भूषण
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. मशहूर पर्वत रोही एवं वर्तमान में टाटा स्टील जमशेदपुर की अधिकारी बछेंद्री पाल माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला है !


17. वर्ष 2018 का संथाली भाषा का "साहित्य अकादमी पुरस्कार" श्याम बेसरा को उसके किस उपन्यास के लिए दिया गया है ?
a) झोपड़ी
b) रास्ते का आदमी
c) कमल का फूल
d) मोड़ोम
d


#. इसके पूर्व उन्हें डॉक्टर अंबेडकर फैलोशिप सम्मान तथा भारतीय दलित साहित्यकार अकादमी से सम्मानित किया जा चुका है !



18. वर्ष 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में रांची जो झारखंड की राजधानी है कौन सा स्थान प्राप्त हुआ !
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ
a


19. झारखंड के विधानसभा में बजट किस तिथि को पेश किया गया था ?
a) 26 जनवरी 2019
b) 15 जनवरी 2019
c) 22 जनवरी 2019
d) 12 जनवरी 2019
c


#. कुल बजट - 85,429 करोड
#. इसे मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री - रघुवर दास के द्वारा पेश किया गया था !


20.  झारखंड कौशल विकास मिशन के द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल ऐप का नाम क्या रखा गया है ?
a) मेरा जीविका
b) मेरा हुनर
c) आत्मनिर्भर
d) कोई नहीं
b


#. भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले को चुना गया है !


21. हाल ही में किसे मिसाइल सिस्टम अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
a) के सिवान
b) एस. किरण कुमार
c) जी. सतीश रेड्डी
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह ( DRDO ) defence research and development organisation के अध्यक्ष है !
#. इसकी स्थापना 1958, मुख्यालय नई दिल्ली है !


22. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 का शुभंकर क्या था ?
a) बुच्चु
b) छउआ
c) पलाश
d) हिरण
a

#. इसे झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा 16 वर्ष बाद 14 फरवरी 2019 को शुरू किया गया !
#. 2003 के बाद से इस गेम का आयोजन नहीं हो पा रहा था !


23. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2 जून 2019 को किस स्थान से झारखंड में ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की ?
a) ढाका ( दुमका )
b) बरही ( हजारीबाग )
c) बरवाडी ( लातेहार )
d) इटखोरी ( चतरा )
a


24. झारखंड राज्य जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन से नंबर का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

25. निम्न में से किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में झारखंड राज्य का गठन हुआ था ?
a) डॉ मनमोहन सिंह
b) पी.वी. नरसिंगा राव
c) इंद्रकुमार गुलजार
d) अटल बिहारी वाजपेई
d


#. इनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था,
और मृत्यु 16 अगस्त 2018
#. अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल का नाम है "सदैव अटल" जो कि दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित है !

 For PDF Click Below 👇

Friday 11 October 2019

JSSC CGL practice set 1

प्रश्न 1:- नवपाषाण काल में लोगों द्वारा पाला गया प्रथम पशु कौन था ?
A. भेड़
B. बकरी
C. कुत्ता
D. घोड़ा
a


# पशुओं के पालतूकरण के मानव प्रयास मध्य पाषाण काल से ही प्रारंभ हो चुके थे.
मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया था वह कुत्ता था. कुत्ते को प्रायः 15000 ईसा पूर्व में मानव द्वारा घरों में पाला गया.
भेड़ दूसरा पशु था जिसे मानव ने पालतू पशु के रूप में अपनाया.
ऐसी मान्यता है कि प्रायः 11000 ईसा पूर्व से 9000 ईसा पूर्व के मध्य दक्षिण पश्चिम एशिया में भेड़ पालतू पशु के रूप में विकसित की गई.
चुकी लगभग यही काल नवपाषाण काल का है अतः इस प्रश्न का उत्तर भेड़ होगा.
सूअर...9000 ईसा पूर्व
बकरी गाय...8000 ईसा पूर्व
बिल्ली...7500 ईसा पूर्व
मुर्गी...6000 ईसा पूर्व
गधा घोड़ा...4000


प्रश्न 2:- सबसे पहले कौन सा हड़प्पा कालीन स्थल खोजा गया था ?
A. हड़प्पा
B. Mohenjo-daro
C. लोथल
D. सुत्कागेनडोर
a

# सबसे पहले वर्ष 1921 में दयाराम साहनी के नेतृत्व में पश्चिमी पंजाब के हड़प्पा नामक स्थल में हुए उत्खनन में हड़प्पा सभ्यता का पता लगाया गया था.


प्रश्न 3:- सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
A. विष्णु
B. ब्रह्मा
C. इंद्र और वरुण
D. पशुपति
d

# मोहनजोदड़ो में पशुपति की मूर्ति मिली है, जिस पर शिव की आकृति जैसा चित्र मिलता है.
हास कारों ने निष्कर्ष निकाला है कि तत्कालीन समाज में पशुपति की पूजा होती थी



प्रश्न 4:- आयुर्वेद का जनक किन्हे कहा जाता है?
A. मनु
B. धनवंतरी
C. नागार्जुन
D. चरक
d


# चरक कुषाण शासक कनिष्क के राज्य वैद्य थे
संहिता औषधी शास्त्र से संबंधित प्राचीनतम रचना है


प्रश्न 5:- सिंधु घाटी सभ्यता का वृहत स्नानागार किस स्थल पर पाया गया है?
A. मोहनजोदड़ो में
B. हड़प्पा में
C. लोथल में
D. कालीबंगा में
a

प्रश्न 6:- हड़प्पा की सभ्यता निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
A. कांस्य युग
B. नवपाषाण युग
C. पुरापाषाण युग
D. लौह युग
a

# सिंधु सभ्यता युग में तांबे और टीन को मिलाकर कांसा का निर्माण किया जाता था
इस युग की प्रमुख धातु का साथी इसी कारण इसे कांस्ययुगीन सभ्यता भी कहा जाता है.



प्रश्न 7:- हड़प्पा संस्कृति की मुद्राओं एवं पक्की मिट्टी की कलाकृति में किस पशु का चित्रण नहीं किया गया था ?
A. गाय
B. हाथी
C. गेंडा
D. बाघ
a

# हड़प्पा संस्कृति की एक मुहर पर पद्मासन मुद्रा में त्रिमुखी योगी  चित्रित है. जिसके दाहिनी ओर हाथी तथा बाघ और भाई ओर गैंडा तथा भैंसा एवं सिंहासन के नीचे दो हिरण खड़े हैं .


प्रश्न 8:- हिंदू घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था?
A. लोथल
B. हड़प्पा
C. रोपड़
D. बनवाली
a

# यह अभी गुजरात के अहमदाबाद जिले में भोगवा नामक नदी के किनारे स्थित है.
के पूर्वी भाग में एक बंदरगाह के साक्ष्य मिले हैं
इस स्थल की खोज आर. एस. राव ने की थी.


प्रश्न 9 :- कौन से देश पाक जलडमरूमध्य से जुड़े हुए हैं ?
A. भारत और श्रीलंका
B. उत्तर और दक्षिण कोरिया
C. भारत और पाकिस्तान
D. भारत और चीन
a

# पाक जलडमरूमध्य भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है
इसे पाक जलसंधि के नाम से भी जाना जाता है

प्रश्न 10: - भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है?
A. लेह
B. बीकानेर
C. जैसलमेर
D. जयपुर
a


प्रश्न 11: - 10 डिग्री चैनल किसके बीच स्थित है ?
A. छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
B. छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
C. छोटा अंडमान एवं बड़ा निकोबार
D. छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान
c


# 10 डिग्री चैनल से छोटा अंडमान और कार (बड़ा) निकोबार द्वीपसमूह अलग होता है.



प्रश्न 12: - कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है ?
A. जम्मू एवं कश्मीर
B. हिमाचल प्रदेश
C. बिहार
D. झारखंड
d


# भारत में कर्क रेखा पश्चिम से पूर्व निम्न राज्यों से होकर गुजरती है
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.


प्रश्न 13:- ढक्कन पास किसके मध्य स्थित है ?
A. दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच
B. उत्तरी एवं दक्षिणी अंडमान के बीच
C. उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच
D. अंडमान एवं निकोबार के बीच
a



प्रश्न 14: - हिमालय की सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है ?
A.  8,200 मीटर
B. 8,848 मीटर
C. 8,500 मीटर
D. 9,000 मीटर
b



प्रश्न 15 :- भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा कहलाती है ?
A. मैक मोहन रेखा
B. डूरंड रेखा
C. लाल रेखा
D. रेडक्लिफ रेखा
a




प्रश्न 16: - भारत और श्रीलंका के बीच कौन सा द्वीप है ?
A. लक्षद्वीप
B. रामेश्वरम
C. नाद्रिका
D. म्यानमार
b

# भारत एवं श्रीलंका के बीच स्थित रामेश्वरम तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले का एक द्वीपीय कस्बा है जो भारत की मुख्य भूमि से पंबन चैनल द्वारा अलग होता है.


प्रश्न 17: - कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
A. पालनी
B. नीलगिरी
C. विंध्याचल
D. अरावली
a


प्रश्न 18: - भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन है?
A. पिंडारी
B. गंगोत्री
C. यमुनोत्री
D. सियाचिन
d





प्रश्न 19: - गीत "जन मन गण" को भारत के राष्ट्रगान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया ?
A. वर्ष 1947 में
B. वर्ष 1949 में
C. वर्ष 1950 में
D. वर्ष 1951 में
c



प्रश्न 20: - राष्ट्रगान को कितने समय में गाया जाता है ?
A. 55 सेकंड में
B. 52 सेकंड में
C. 60 सेकंड में
D. 90 सेकंड में
b

# राष्ट्रगान की गायन अवधि 52 सेकंड है लेकिन संक्षिप्त रूप से इसे 20 सेकंड में भी गाया जाता है



प्रश्न 21: - भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ?
A. वर्ष 1912 में
B. वर्ष 1919 में
C. वर्ष 1929 में
D. वर्ष 1911 में
d


# इसका गायन सर्वप्रथम 1911 में कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में हुआ था.



प्रश्न 22: - भारत का अंतिम अंग्रेज वायसराय कौन था ?
A. लॉर्ड कर्जन
B. लॉर्ड वेवेल
C. लॉर्ड माउंटबेटन
D. लॉर्ड इरविन
c

# लॉर्ड माउंटबेटन का कार्यकाल 23 मार्च 1947 से 15 अगस्त 1947 तक था
इसके अतिरिक्त भारत के गवर्नर जनरल के रूप में इनका कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 21 जून 1948 तक रहा.



प्रश्न 23: - भारत की संविधान सभा के अस्थाई सभापति कौन थे?
A. श्री सच्चिदानंद सिन्हा
B. डॉ राजेंद्र प्रसाद
C. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
D. पंडित जवाहरलाल नेहरू
a


# 9 दिसंबर 1946 को आयोजित संविधान सभा की प्रथम बैठक में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थाई सभापति बनाया गया था.


प्रश्न 24: - संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति (ड्राफ्टिंग कमिटी) के अध्यक्ष कौन थे ?
A. जे बी कृपलानी
B. राजेंद्र प्रसाद
C. जवाहरलाल नेहरू
D. बीआर अंबेडकर
d

# संविधान के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त 1946 को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया था.
इस समिति में अध्यक्ष सहित कुल 7 सदस्य थे


For PDF Click Below 👇

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2019

1. वर्तमान समय में झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा
b) जस्टिस भगवती प्रसाद
c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
d) जस्टिस देव शंकर
a

2. Chandrayaan-2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने वाले वैज्ञानिक की सूची में झारखंड से कौन व्यक्ति शामिल हैं ?
a) मोहन मुखर्जी
b) सीमा सेन
c) सोहन कुमार यादव
d) सुमन कुमार मिश्रा
c

3. झारखंड राज्य में कितने एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे जिसमें +2 तक की पढ़ाई होगी ?
a) 50
b) 70
c) 80
d) 100
b

4. झारखंड के वर्तमान डी.जी.पी. कौन है ?
a) शिवप्रसाद राम
b) कमल नयन चौबे
c) चंदन मिश्रा
d) अमित कुमार
b

5. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 15 जनवरी
b) 28 फरवरी
c) 21 मार्च
d) 21 जून
d

6. झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का आयोजन किस मैदान में किया गया था ?
a) प्रभात तारा मैदान ( रांची )
b) बिरसा मुंडा स्टेडियम ( रांची )
c) कीनन स्टेडियम ( जमशेदपुर )
d) रेलवे ( धनबाद )
a

7. झारखंड के किन दो क्रिकेटर का चयन बेंगलुरु में आयोजित एनसीए अंडर-19 बालक कैंप के लिए भारतीय सिलेक्टरों ने किया है ?
a) दीपक एवं राहुल
b) सुभाष एवं राजीव कुमार
c) पंकज यादव एवं श्रेष्ठ सागर
d) दीपक शर्मा एवं अनिल खन्ना
c

8. वर्तमान समय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
a) नीरा यादव
b) रणधीर कुमार सिंह
c) रामचंद्र चंद्रवंशी
d) अमर कुमार बावरी
c

9. झारखंड राज्य के वर्तमान में खेल मंत्री कौन है ?
a) नीरा यादव
b) रणधीर कुमार सिंह
c) बाबूलाल मरांडी
d) अमर कुमार बावरी
d

10. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितने लाख किसानों को ₹2100 करोड़ खाते में दिए जाएंगे ?
a) 35 लाख
b) 40 लाख
c) 25 लाख
d) 30 लाख
a


11. हाल ही में किसे एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन पदक 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) राम प्रसाद तिवारी
b) पंकज कुमार शर्मा
c) परमात्मा सिंह
d) परमेश्वर प्रसाद
d

12. हाल ही में झारखंड के कितने पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 24
b) 22
c) 30
d) 28
a

13. वर्ष 2019 में झारखंड के कितने पुलिसकर्मी को शौर्य पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 6
b) 4
c) 8
d) 2
b

14. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को कब तक अपना घर प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है ?
a) 2018
b) 2019
c) 2020
d) 2022
d

15. झारखंड के कितनेहवलदारो का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए किया गया है ?
a) 1
b) 3
c) 5
d) 6
b




16. झारखंड के किस प्रसिद्ध साहित्यकार को "युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार" दिए जाने की घोषणा की गई है ?
a) दीपक मरांडी
b) राजेश्वरी ठाकुर
c) कमला यादव
d) अनुज लुगुन
d

17. झारखंड सरकार ने नीति आयोग से केपा फंड के तहत किन दो नदियों को जोड़ने की मांग की है ?
a) दामोदर - स्वर्णरेखा
b) मयूराक्षी - स्वर्णरेखा
c) दामोदर - कोसी
d) बढ़ाकर - दामोदर
a

18. भारत के लोकसभा में केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री है ?
a) सरयू राय
b) अर्जुन मुंडा
c) रामधारी सिंह
d) नीरा यादव
b

19. हाल ही में झारखंड तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) पूर्णिमा महत्व
b) दीपा कुमारी
c) अर्जुन मुंडा
d) सुधीर त्रिपाठी
c

20. वर्ष 2018 में झारखंड राज्य के कितने जिलों को पूर्ण रूप से सूखाग्रस्त घोषित किया गया है ?
a) 9
b) 8
c) 7
d) 10
a

21. वर्तमान समय में झारखंड के जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री कौन है ?
a) नीरा यादव
b) रामचंद्र सहिस
c) सरयू राय
d) इनमें से कोई नहीं
b

22. झारखंड के किस तीरंदाजी कोच को हाल ही में भारतीय तीरंदाजी संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) पूर्णिमा महतो
c) सुधीर त्रिपाठी
d) अर्जुन मुंडा
b

23. बिहार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया है ?
a) जगन्नाथ मिश्रा
b) जीतन राम मांझी
c) कुलपति सहाय
d) रमेश यादव
a

24. झारखंड सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कौन सी योजना लॉन्च किया है ?
a) देश की मिट्टी
b) मिट्टी की डॉक्टर
c) मिट्टी
d) मिट्टी में खाद
b

25. वर्ष 2019 में रामदयाल मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई ?
a) 70
b) 90
c) 80
d) 100
c

For PDF Click Below 👇

Thursday 10 October 2019

JSSC CGL GK PRACTICE SET 3

GK MODEL PRACTICE SET FOR JHARKHAND SSC SACHIVALAYA EXAM 2019



झारखंड सचिवालय परीक्षा 2019 के लिए जीके का मॉडल प्रैक्टिस सेट 




For PDF Click Below 👇




Wednesday 9 October 2019

NOBEL PRIZE 2019 PART 1

NOBEL PRIZE 2019 IN THE FIELD OF OF PHYSICS, CHEMISTRY E AND MEDICINE

नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची भौतिकी रसायन और चिकित्सा के क्षेत्र में


FOR PDF CLICK BELOW 👇

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2019 part 5

IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 



झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 




1. महेंद्र सिंह धोनी किस बटालियन के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं ?
a) गोरखा रेजीमेंट बटालियन
b) पैराशूट रेजीमेंट बटालियन
c) मराठा रेजीमेंट बटालियन
d) जाट रेजीमेंट बटालियन
b

2. महेंद्र सिंह धोनी को पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से कौन सी पद दी गई है ?
a) कर्नल
b) लेफ्टिनेंट कर्नल
c) जनरल
d) हेड कांस्टेबल
b

3. झारखंड पुलिस में पहाड़िया समुदाय के लिए कितने बटालियन का गठन किया गया है ?
a) 5
b) 3
c) 2
d) 13
c

4. वन सर्वेक्षण विभाग 2019 के अनुसार झारखंड के किस जिले में ( भौगोलिक क्षेत्रफल का ) सर्वाधिक वन है ?
a) पलामू
b) लातेहार
c) चतरा
d) पश्चिमी सिंहभूम
B

5. झारखंड के किस स्थान पर स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है ?
a) हटिया ( रांची )
b) धुर्वा ( रांची )
c) नामकुम ( रांची )
d) खेलगांव ( रांची )
b

6. निम्न में से किसे झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष चुना गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) सुखदेव महतो
c) नेहा महतो
d) दीपिका कुमारी
a


7. रांची स्थित 'प्रभात तारा' मैदान का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
a) श्री जमशेदजी मैदान
b) एम एस धोनी मैदान
c) श्री जगन्नाथ HEC मैदान
d) श्री बिरसा मुंडा मैदान
c

8. ए.के. राय जिनका हाल ही में निधन हो गया है उनका किस क्षेत्र से संबंधित था ?
a) वैज्ञानिक
b) लेखक
c) पत्रकार
d) राजनीतिक
d

9. झारखंड के राजनीतिक संत ए.के. राय कितनी बार संसद रह चुके थे ?
a) 5
b) 3
c) 2
d) 4
b

10. "समाज संस्कृति और झारखंड" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) बिंदेश्वर पाठक
b) लक्ष्मी मुर्मू
c) राजेश मुंडा
d) ईश्वरी प्रसाद
d

11. 'आदिम' जनजातियों के आवास के लिए कौनसी आवास योजना चलाई जा रही है ?
a) थ्बरसा आवास योजना
b) विरसा आवास योजना
c) भारतुबा आवास योजना
d) इनमें से कोई नहीं
b

12. राज्य में झारखंड की जनजातीय संस्कृति और कला का संरक्षण हेतु किस भवन का निर्माण कराया जा रहा है ?
a) धूमकुड़िया भवन
b) विरसा भवन
c) गांधी भवन
d) सिंहबंगा भवन
a

13. झारखंड में एकलव्य विद्यालय का निर्माण कहां किया जा रहा है ?
a) गढ़वा
b) सिमडेगा
c) रांची
d) बोकारो
a

14. झारखंड में एस्ट्रोटर्फ हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कहां खोला जा रहा है ?
a) रामगढ़
b) जमशेदपुर
c) खूंटी
d) दुमका
c

15. किस देश की कृषि तकनीक के आधार पर अब झारखंड में खेती की शुरुआत की गई है ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) मिस्र
c

16. किस वर्ष तक राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है ?
a) 2022
b) 2021
c) 2025
d) 2019
a

17. हाल ही में झारखंड के किस लघु खोरठा फिल्म का चयन "झारखंड राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल" में किया गया है ?
a) झारखंड की बेटियां
b) पिता का मान बेटियां
c) बेटी की शिक्षा
d) राज्य की बेटियां
b

18. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के माध्यम से झारखंड के सभी बेटियों को उनके जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कितने हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी ?
a) 30,000
b) 40,000
c) 50,000
d) 60,000


19. नई दिल्ली के किस स्थान पर झारखंड भवन का निर्माण कराया जा रहा है ?
a) मुखर्जी नगर
b) सांसद भवन
c) राजघाट
d) कनॉट प्लेस
d

20. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सितंबर 2018 में निम्न में से किस देश के दौरे पर गए थे ?
a) अमेरिका
b) इजरायल
c) जापान
d) चीन
d

21. झारखंड को कब तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) दिसंबर 2018 
b) दिसंबर 2022
c) जनवरी 2020
d) दिसंबर 2023
a

22. झारखंड में 2022 तक गेहूं की पैदावार कितने टन प्रति हेक्टेयर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2 टन
b) 5 टन 
c) 10 टन
d) 20 टन
b

23. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) राहुल पुरवार
b) अरविंद प्रसाद 
c) आर.एन. सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
b

24. झारखंड सरकार द्वारा कुल कितने शहरों में मुफ्त वाई - फाई उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है ?
a) 2
b) 5
c) 8
d) 12
c

25. झारखंड में 2022 तक कितनी बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2000 मेगावाट
b) 4000 मेगावाट
c) 1500 मेगावाट
d) 5000 मेगा वाट
b


JSSC CGL GK PRACTICE SET 2

JHARKHAND GK PRACTICE SET FROM 5 OTHER TOPICS


Current Affairs 

""""""""""""""""""""""""""

1. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 9
c

2. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a

3. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विधेयक पारित करने वाला झारखंड भारत का कौन सा राज्य बना ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) पंचम
c



4. झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना
d) a और b दोनों
d

5. झारखंड की प्रथम महिला पायलट कौन बनी ?
a) ईशा सहाय
b) प्रीति जायसवाल
c) शालू सिन्हा
d) नम्रता गुप्ता
a

झारखंड की जलवायु

""""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड की जलवायु कैसी है ?
a) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
b) शीतोष्ण
c) सीत
d) इनमें से कोई नहीं
a

2. झारखंड में मानसून का प्रवेश प्राया कब होता है ?
a) 15 मई
b) 1 जून
c) 10 जून
d) 15 जून
d

3. झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
a) दक्षिण - पश्चिम मानसून
b) उत्तर - पूर्वी मानसून
c) नॉर्वेस्टर
d) इनमें से कोई नहीं
a

4. झारखंड में मानसून कब लौटता है ?
a) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
b) मध्य अक्टूबर में
c) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
d) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
b

5. झारखंड मैं औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
a) 100 सेमी
b) 140 सेमी
c) 180 सेमी
d) 200 सेमी
b

6.झारखंड में सर्वाधिक वर्षा कहां पर होती है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) राजमहल
d) नेतरहाट
d

झारखंड की नदियां

""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड की किस नदी को देव नदी के नाम से भी जाना जाता है ?
a) दामोदर
b) मयूराक्षी
c) स्वर्णरेखा
d) गंगा
a

2. बराकर, बोकारो, कोनार, एवं भेड़ा किसकी सहायक नदी है ?
a) उत्तर कोयल
b) दक्षिण कोयल
c) स्वर्णरेखा
d) दामोदर
d

3. धनबाद एवं गिरिडीह किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
a) स्वर्णरेखा
b) अजय
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
c

4. झारखंड की एकमात्र नदी जो स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
a) सोन
b) स्वर्णरेखा
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
b

5. दामोदर नदी की कुल लंबाई झारखंड में कितनी है ?
a) 240 किमी
b) 260 किमी
c) 290 किमी
d) 250 किमी

झारखंड की नदी घाटी परियोजनाएं

"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. किस नदी पर स्वतंत्र भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना बनाई गई है ?
a) भाखड़ा
b) दामोदर
c) गंगा
d) सतलज
b



2. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध है ?
a) 3
b) 5
c) 6
d) 8
d

3. बेरमो और अय्यर बांध किस नदी पर है ?
a) दामोदर
b) बोकारो
c) बढ़ाकर
d) स्वर्णरेखा
a

4. चांडिल डैम किस नदी पर है ?
a) दामोदर
b) मयूराक्षी
c) सोनू
d) स्वर्णरेखा
d

5. कनाडा बांध का निर्माण किस देश की सहायता से बनाया गया है ?
a) आयरलैंड
b) इंग्लैंड
c) कनाडा
d) भूटान
c


#

झारखंड के जलप्रपात

"""""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ?
a) बूढ़ाघाग
b) दशम
c) हुंडरू
d) जोन्हा
a


# बूढ़ा घाघ जलप्रपात लातेहार जिले में स्थित है !
# धुआंधार जलप्रपात बूढ़ा घाघ नदी पर ही स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 450 फीट है !
# इसे लोधा घाघ भी कहा जाता है !

2. हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) दामोदर
b) शंख
c) अजय
d) स्वर्णरेखा
d


# यह झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात है !
# यह रांची जिले में स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 243 फीट है !

3. दशम जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
a) गुमला
b) लातेहार
c) रांची
d) खूंटी
c


# दशम जलप्रपात कांची नदी पर स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 130 फीट है !

4. गौतमधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) स्वर्णरेखा
b) राढू
c) कोयल
d) बढ़ाकर
b


# रांची जिले में स्थित है !
# इसे जोन्हा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है !
# इसकी ऊंचाई 55 फीट है !

5. रजरप्पा जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
a) हजारीबाग
b) रामगढ़
c) खूंटी
d) रांची
b


# रजरप्पा जलप्रपात 'दामोदर - भेड़ा' नदी पर स्थित है !


FOR PDF CLICK BELOW 👇

Sunday 6 October 2019

Best 100 current affairs 3

BEST 100 CURRENT AFFAIRS OF 2019
THIS IS VERY IMPORTANT FOR RAILWAY SSC AND STATE LEVEL EXAMS


FOR PDF CLICK BELOW 👇

Thursday 3 October 2019

JSSC CGL GK PRACTICE SET 1

GK MODEL PRACTICE SET FOR JHARKHAND SSC SACHIVALAYA EXAM 2019



झारखंड सचिवालय परीक्षा 2019 के लिए जीके का मॉडल प्रैक्टिस सेट 


(1) Current Affairs 
""""""""""""""""""""""""""""""""
1. 23 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कौन सी योजना की शुरुआत की ?
a) आयुष्मान भारत
b) वर्धमान
c) उज्जवला
d) बिरसा आवास योजना
a

2. रघुवर दास ने किस जिले से हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत की है ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) रामगढ़
d

3. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर
b) स्किल
c) मेरा हुनर 
d) माई टैलेंट
c

4. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग
b) नगरी थाना
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

5. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

(2) मेला एवं पर्व - त्योहार
""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. हिजला मेला किस नदी के किनारे लगता है ?
a) स्वर्णरेखा
b) खरकाई
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
d

2. सूर्य कुंड मेला का आयोजन किस जिले में की जाती है ?
a) रांची
b) गिरिडीह
c) हजारीबाग
d) बोकारो
c

3. चंडी पर्व कब मनाया जाता है ?
a) माघ माह की पूर्णिमा को 
b) कार्तिक माह की पूर्णिमा को
c) चैत्र माह की पूर्णिमा को
d) फाल्गुन माह की पूर्णिमा को
a

4. निम्न में से कौन सा पर्व होली का झारखंडी रूप है ?
a) सोहराय
b) फगुआ
c) चंडी
d) मंडा
b

5. किस त्यौहार में 9 दिन उपवास के बाद 10वें दिन उपासक जलते कोयले पर नंगे पांव चलते हैं ?
a) सरहुल
b) बंदना
c) रोहिणी
d) मंडा
d

(3) व्यक्ति और उपनाम
""""""""""""""""""""""""""""""""
1. धरती आबा  के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) जयपाल सिंह
b) बिरसा मुंडा
c) जतरा भगत
d) तिलकामांझी
b

2. मरांग गोमके के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) जयपाल सिंह
b) बिरसा मुंडा
c) बुधु भगत
d) इनमें से कोई नहीं
a

3. "छोटानागपुर  केसरी" के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) सुखलाल सिंह
b) कृष्ण बल्लभ सहाय
c) राम नारायण सिंह 
d) कामाख्या नारायण सिंह
c

4. 'माही' के उपनाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) सौरभ तिवारी
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) वरुण आरोन
d) दीपिका कुमारी
b

5. 'चाचा' के उपनाम से कौन जाने जाते हैं ?
a) शिबू सोरेन
b) बसंत कुमार तिर्की 
c) रामदयाल मुंडा
d) इनमें से कोई नहीं
b

(4) झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. प्रशासन का मुख्य केंद्र गाना होता है ?
a) मुख्यमंत्री कार्यालय
b) सचिवालय
c) मुख्य सचिव कार्यालय
d) इनमें से कोई नहीं
b

2. राज्य प्रशासन की सिर्फ संस्था कौन सी होती है ?
a) सचिवालय
b) उपायुक्त कार्यालय
c) मुख्यमंत्री कार्यालय
d) मुख्य सचिव कार्यालय
a

3. झारखंड का नवनिर्मित प्रमंडल कौन सा है ?
a) पलामू
b) संथाल परगना
c) कोल्हान
d) उत्तरी छोटानागपुर
c

4. झारखंड राज्य के गठन के बाद कितने नए जिलों के गठन की गई ?
a) 4
b) 8
c) 10
d) 6
d

5. ग्राम पंचायत का प्रमुख कौन होता है ?
a) दलपति
b) पंचायत सेवक
c) प्रखंड प्रमुख
d) मुखिया
d

(5) जाति
""""""""""""""
1. जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की जनसंख्या में 'संथालओं' का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

2. 'संथालों ' में किस रक्त समूह की अधिकता पाई जाती है ?
a) A
b) B
c) O
d) AB
b

3. 'संथाल' में कितने गोत्र पाए जाते हैं ?
a) 12
b) 14
c) 16
d) 18

4. 'उरांव' जनजाति का मूल निवास कहां था ?
a) रोहतासगढ़
b) भभुआ
c) कोंकण
d) इनमें से कोई नहीं

5. 'खरवार' जनजाति कौन सी भाषा बोलते हैं ?
a) मुंडारी
b) खेरवाड़ी
c) संथाली
d) हो
b


For PDF Click Below 👇

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2019 part 4


IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 


1. झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना
d) a और b दोनों
d

2. झारखंड की प्रथम महिला पायलट कौन बनी ?
a) ईशा सहाय
b) प्रीति जायसवाल
c) शालू सिन्हा
d) नम्रता गुप्ता
a

3. अभी तक के झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार किस वर्ष बनी है ?
a) 2,000
b) 2005
c) 2010
d) 2015
d

4. झारखंड सरकार के फैसले के अनुसार अब राज्य का वित्तीय वर्ष कब से कब तक चलेगा ?
a) अप्रैल से मार्च
b) जनवरी से दिसंबर
c) जुलाई से जून
d) इनमें से कोई नहीं
b

5. झारखंड सरकार के नए फैसले के अनुसार महिला के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री का स्टांप शुल्क कितने रुपए निर्धारित किए गए हैं ?
a) 1 ₹
b) 100 ₹
c) 1000 ₹
d) 10000 ₹
a

6. स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार 2019 में पूरे देश में झारखंड का स्थान कौन सा था ?
a) 2
b) 1
c) 4
d) 3
b

7. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 मार्च 2019 को निम्न में से कहां कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया ?
a) हजारीबाग
b) चाईबासा
c) बोकारो
d) रांची
b

8. झारखंड के किस शहर को "ओडीएफ प्लस सिटी" का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) चांस
d) जमशेदपुर
a

9. वर्ष 2019 का G -20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
a) भारत
b) जापान
c) सऊदी अरब
d) ब्राज़ील
b

10. झारखंड का नया विधानसभा और उच्च न्यायालय का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया जा रहा है ?
a) नामकुम ( रांची )
b) हटिया ( रांची )
c) झरिया ( धनबाद )
d) लालपुर ( रांची )
b

11. झारखंड में कृषि महाविद्यालयों की संख्या कितनी है ?
a) 3
b) 5
c) 8
d) 10
d

12. किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम भरने वाला भारत का इकलौता राज्य कौन सा है ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) आसाम
d) उत्तर प्रदेश
a

13. लौह अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

14. तांबा अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) चौथा
c) दूसरा
d) तीसरा
d

15. बॉक्साइट के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पांचवा
b) छठा
c) चौथा
d) सातवा
d

16. हाल ही में देश का पहला Space Tech पार्क कहां पर खोला गया ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) केरल
d) तमिलनाडु
c

17. वर्ष 2019 का US Open का खिताब पुरुषों में किसने जीता है ?
a) राफेल नडाल
b) नोवाक जोकोविच
c) रोजर फेडरर
d) इनमें से कोई नहीं
b

18. झारखंड में बनी किस हिंदी फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ ?
a) झारखंड
b) लोहरदगा
c) बनफूल
d) फूलमनिया
b

19. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019
का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) पलामू
c

20. 2019 के भारत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) भूपेन हजारीका
b) प्रणब मुखर्जी
c) नानाजी देशमुख
d) इनमें से सभी
d

21. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 Best Actress एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता ?
a) आलिया भट्ट
b) दीपिका पादुकोण
c) कृति सुरेश
d) कृति सेनन
c

22. निम्न में से किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) सतीश कुमार
b) विकास मुंडा
c) गोपाल दुबे
d) मुकुंद नायक
d

23. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) बिरसा मुंडा
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

24. हाल ही में झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा किस पहाड़ को अपने जिम में लिया है ?
a) कलेश्वरी पहाड़
b) सर्वत पहाड़
c) छियांकी पहाड़
d) गोंडा पहाड़
a

25. कौन अब तक का सबसे युवा लोकसभा सांसद बन गया है ?
a) राजेश्वरी टूडू
b) चंद्र प्रकाश दुबे
c) चंद्रानी मुरमू
d) हेमंत सोरेन
c


For PDF Click Below 👇

Tuesday 1 October 2019

Jharkhand GK 4

झारखंड के प्रमुख नृत्य, लोकगीत एवं त्योहार
FAMOUS FOLK DANCE FOLK MUSIC AND FESTIVALS OF JHARKHAND

For PDF Click Below 👇



SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇