Wednesday, 9 October 2019

JSSC CGL GK PRACTICE SET 2

JHARKHAND GK PRACTICE SET FROM 5 OTHER TOPICS


Current Affairs 

""""""""""""""""""""""""""

1. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 9
c

2. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a

3. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विधेयक पारित करने वाला झारखंड भारत का कौन सा राज्य बना ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) पंचम
c



4. झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना
d) a और b दोनों
d

5. झारखंड की प्रथम महिला पायलट कौन बनी ?
a) ईशा सहाय
b) प्रीति जायसवाल
c) शालू सिन्हा
d) नम्रता गुप्ता
a

झारखंड की जलवायु

""""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड की जलवायु कैसी है ?
a) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
b) शीतोष्ण
c) सीत
d) इनमें से कोई नहीं
a

2. झारखंड में मानसून का प्रवेश प्राया कब होता है ?
a) 15 मई
b) 1 जून
c) 10 जून
d) 15 जून
d

3. झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
a) दक्षिण - पश्चिम मानसून
b) उत्तर - पूर्वी मानसून
c) नॉर्वेस्टर
d) इनमें से कोई नहीं
a

4. झारखंड में मानसून कब लौटता है ?
a) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
b) मध्य अक्टूबर में
c) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
d) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
b

5. झारखंड मैं औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
a) 100 सेमी
b) 140 सेमी
c) 180 सेमी
d) 200 सेमी
b

6.झारखंड में सर्वाधिक वर्षा कहां पर होती है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) राजमहल
d) नेतरहाट
d

झारखंड की नदियां

""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड की किस नदी को देव नदी के नाम से भी जाना जाता है ?
a) दामोदर
b) मयूराक्षी
c) स्वर्णरेखा
d) गंगा
a

2. बराकर, बोकारो, कोनार, एवं भेड़ा किसकी सहायक नदी है ?
a) उत्तर कोयल
b) दक्षिण कोयल
c) स्वर्णरेखा
d) दामोदर
d

3. धनबाद एवं गिरिडीह किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
a) स्वर्णरेखा
b) अजय
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
c

4. झारखंड की एकमात्र नदी जो स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
a) सोन
b) स्वर्णरेखा
c) दामोदर
d) मयूराक्षी
b

5. दामोदर नदी की कुल लंबाई झारखंड में कितनी है ?
a) 240 किमी
b) 260 किमी
c) 290 किमी
d) 250 किमी

झारखंड की नदी घाटी परियोजनाएं

"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. किस नदी पर स्वतंत्र भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना बनाई गई है ?
a) भाखड़ा
b) दामोदर
c) गंगा
d) सतलज
b



2. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध है ?
a) 3
b) 5
c) 6
d) 8
d

3. बेरमो और अय्यर बांध किस नदी पर है ?
a) दामोदर
b) बोकारो
c) बढ़ाकर
d) स्वर्णरेखा
a

4. चांडिल डैम किस नदी पर है ?
a) दामोदर
b) मयूराक्षी
c) सोनू
d) स्वर्णरेखा
d

5. कनाडा बांध का निर्माण किस देश की सहायता से बनाया गया है ?
a) आयरलैंड
b) इंग्लैंड
c) कनाडा
d) भूटान
c


#

झारखंड के जलप्रपात

"""""""""""""""""""""""""""""
1. झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ?
a) बूढ़ाघाग
b) दशम
c) हुंडरू
d) जोन्हा
a


# बूढ़ा घाघ जलप्रपात लातेहार जिले में स्थित है !
# धुआंधार जलप्रपात बूढ़ा घाघ नदी पर ही स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 450 फीट है !
# इसे लोधा घाघ भी कहा जाता है !

2. हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) दामोदर
b) शंख
c) अजय
d) स्वर्णरेखा
d


# यह झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात है !
# यह रांची जिले में स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 243 फीट है !

3. दशम जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
a) गुमला
b) लातेहार
c) रांची
d) खूंटी
c


# दशम जलप्रपात कांची नदी पर स्थित है !
# इसकी ऊंचाई 130 फीट है !

4. गौतमधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) स्वर्णरेखा
b) राढू
c) कोयल
d) बढ़ाकर
b


# रांची जिले में स्थित है !
# इसे जोन्हा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है !
# इसकी ऊंचाई 55 फीट है !

5. रजरप्पा जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
a) हजारीबाग
b) रामगढ़
c) खूंटी
d) रांची
b


# रजरप्पा जलप्रपात 'दामोदर - भेड़ा' नदी पर स्थित है !


FOR PDF CLICK BELOW 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇