Friday 18 October 2019

Jharkhand current affairs 2019 (jan-oct) 3





1. गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले राज्यों के क्रम में झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

#. पहले स्थान पर गुजरात रहा !
#. यह 16 जनवरी 2019 से झारखंड राज्य में होने वाले नियुक्ति और शैक्षणिक संस्थानों में लागू कर दिया गया है !

2. रांची विमेंस कॉलेज की प्रचारक का नाम बताइए जिन्हें 2019 का विदुषी सम्मान दिया गया ?
a) डॉ मंजू सिन्हा
b) डॉ माला अग्रवाल
c) डॉ सीता मेहता
d) डॉ रीवा डिसूजा
a


3. विश्व शौचालय दिवस ( 19 नवंबर ) पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का पूरे देश में कौन सा स्थान रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

#. झारखंड में सबसे अच्छा काम हजारीबाग जिला ने किया है !

4. झारखंड की किन दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम में किया गया है ?
a) आरती सहाय और पूजा मंडल
b) समीरा टुडू और गीता मुंडा
c) सलीमा टेटे और निक्की प्रधान
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. सलीमा टेटे देगा की रहने वाली है वही निक्की प्रधान खूंटी की !


5. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना
d) a और b दोनों
d

#. इस योजना के तहत ₹12 हजार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे !

6. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के किस स्थान से शुरू की गई ?
a) बरही ( 24 जनवरी )
b) उलीहातू गांव ( 24 जनवरी )
c) चाईबासा ( 24 जनवरी )
d) रामगढ़ ( 24 जनवरी )
c

#. इससे इस योजना से 27 लाख परिवारों को लाभ अर्जित होगा !

7. भारत सरकार ने झारखंड के किन हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की है !
a) डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
b) बुलु इमाम
c) जमुना टुडू
d) करिया मुंडा
d

#. इनका जन्म ( 20 अप्रैल 1936 ) को झारखंड राज्य के रांची जिले में हुई है !
#. करिया मुंडा बीजेपी राजनीतिक दल से संबंधित है !

8.नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

#. इनका जन्म ( 3 मई 1968 ) को जमशेदपुर में हुआ !
#. इनके नाम झारखंड के सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है !

9. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d


#.  18 मार्च 2003 को अर्जुन मुंडा झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री चुने गये। उसके बाद 12 मार्च 2005 को दुबारा उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

10. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

#. इस पर कार्य 30 अप्रैल 2019 से शुरू है और इससे मई 2020 में करने का लक्ष्य रखा गया !
#. इस राडार को लगाने में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी !


11. पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेन झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

#. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग के पिता ने झारखण्ड से मिलने वाली राशि 10 लाख रुपये लेने से इनकार कर दिया है। शहीद के पिता बृज सोरेंग ने कहा, 'यूपी सरकार 25 लाख, केरल सरकार 1 करोड़ दे रही है। वंही झारखण्ड सरकार ने 10 लाख देने की घोषणा की है।' उन्होंने कहा, 'यह एक तरह से शहीदों के साथ भेदभाव है। इसलिए हमने झारखण्ड सरकार के 10 लाख रुपये लेने से इनकार किया है।'

12. झारखंड सरकार ने छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
a) मुख्यमंत्री UPSC योजना
b) sc-st सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
c) झारखंड जनजाति प्रोत्साहन योजना
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इसके तहत ST/SC छात्र पीटी परीक्षा पास करने पर ₹1.0 लाख दिए जाने की घोषणा की गई है !

13. झारखंड में 9वी हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में किस टीम को हराकर विजय हासिल किया ?
a) मुंबई
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) हरियाणा
d

#. इसमें झारखंड लगातार दूसरे वर्ष विजेता रहा !

14. रांची में JSCA क्रिकेट स्टेडियम का कौन सा स्टैंड पूर्व भारतीय कप्तान "एम.एस. धोनी" के नाम पर रखा गया है ?
a) ईस्ट पवेलियन
b) साउथ फैमिली
c) नॉर्थ पवेलियन
d) वेस्ट पवेलियन
b

#. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में स्थित है !

15. स्वच्छता के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित देश के 12 मुखिया में से एक विंकू उरांव का संबंध झारखंड के किस जिले से है ?
a) पलामू
b) खूंटी
c) लातेहार
d) सिमडेगा
a

#. जियानकी पंचायत की मुखिया विंकू उरांव स्वच्छ ( शक्ति अवॉर्ड ) मिला है !

16. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 में कौन सा जिला ओवरऑल चैंपियन रहा ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

#. 50 गोल्ड के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन !


17. झारखंड की "मधुमिता" का संबंध निम्न में से कौन से खेल से है !
a) हॉकी
b) तीरंदाजी
c) कुश्ती
d) खो-खो
b

#. एशियन गेम में तीरंदाजी में रजत पदक जीत कर झारखंड की मधुमिता ने झारखंड का नाम रोशन किया !

18. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
a

#. इसकी शुरुआत रांची जिले से की जा रही है !

19. राज्य में किस स्थान पर 34 एकड़ जमीन पर विरसा स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

#.रांची का भगवान बिरसा स्मृति पार्क झारखंडी कला, संस्कृति, सभ्यता, भाषा और रहन-सहन खासकर जनजातियों की जीवनशैली का वृहद केंद्र बनेगा।
#. इस पर लगभग 106 करोड रुपए की लागत आएगी !


20. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो
b) धनबाद
c) लोहरदगा
d) रांची
d

#. रांची के इटकी में बनने वाले मेडिको सिटी की टेंडर रद्द कर दी गई है अब नए सिरे से इस टेंडर को चालू किया जाएगा !


21. हॉकी झारखंड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) निक्की प्रधान
b) सिल्वानस डुंगडुंग
c) सूमुरई टेटे
d) पुष्पा प्रधान
c

#. यह भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रही है !
#. उन्हें राज्यस्तरीय हॉकी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।


22. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अनुसार राज्य के स्वच्छ विद्यालयों को कितने रुपए का इनाम राशि के रूप में मिलेगा ?
a) 1 लाख
b) 2लाख
c) 3लाख
d) 4लाख
b

#. इसमें हर वर्ष 119 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा !
#. झारखंड के शिक्षा मंत्री नीरा यादव है !

23. झारखंड के किस तीरंदाजी ने 39वी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) मनु साहनी
c) अंकिता भगत
d) मधुमिता कुमारी
c

#. इन्होंने हरियाणा की रिद्धि कुमारी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया !
#. इन्होंने स्वर्ण पदक जीता है और मधुमिता कुमारी ने इसी खेल में रजत पदक जीता !


24. झारखंड के किस लाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत सॉरी चक्र प्रदान किया है ?
a) रणधीर वर्मा
b) जयप्रकाश उरांव
c) अल्बर्ट एक्का
d) जीतू भगत
b

#. उग्रवादियों से मुठभेड़ करते यह शहीद हो गए यह आसाम राइफल के जवान थे !


25. फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) रघु सहाय
b) डेविड कुशवाहा
c) मेकर मेघनाथ
d) अंजू मेहता
c


#. जाने-माने डॉक्यूमेंट्री मेकर मेघनाथ, फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्यक्ष बनाये गये है !

For PDF Click Below 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇