IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019
झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
a) गोरखा रेजीमेंट बटालियन
b) पैराशूट रेजीमेंट बटालियन
c) मराठा रेजीमेंट बटालियन
d) जाट रेजीमेंट बटालियन
b
2. महेंद्र सिंह धोनी को पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से कौन सी पद दी गई है ?
a) कर्नल
b) लेफ्टिनेंट कर्नल
c) जनरल
d) हेड कांस्टेबल
b
3. झारखंड पुलिस में पहाड़िया समुदाय के लिए कितने बटालियन का गठन किया गया है ?
a) 5
b) 3
c) 2
d) 13
c
4. वन सर्वेक्षण विभाग 2019 के अनुसार झारखंड के किस जिले में ( भौगोलिक क्षेत्रफल का ) सर्वाधिक वन है ?
a) पलामू
b) लातेहार
c) चतरा
d) पश्चिमी सिंहभूम
B
5. झारखंड के किस स्थान पर स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है ?
a) हटिया ( रांची )
b) धुर्वा ( रांची )
c) नामकुम ( रांची )
d) खेलगांव ( रांची )
b
6. निम्न में से किसे झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष चुना गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) सुखदेव महतो
c) नेहा महतो
d) दीपिका कुमारी
a
7. रांची स्थित 'प्रभात तारा' मैदान का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
a) श्री जमशेदजी मैदान
b) एम एस धोनी मैदान
c) श्री जगन्नाथ HEC मैदान
d) श्री बिरसा मुंडा मैदान
c
8. ए.के. राय जिनका हाल ही में निधन हो गया है उनका किस क्षेत्र से संबंधित था ?
a) वैज्ञानिक
b) लेखक
c) पत्रकार
d) राजनीतिक
d
9. झारखंड के राजनीतिक संत ए.के. राय कितनी बार संसद रह चुके थे ?
a) 5
b) 3
c) 2
d) 4
b
10. "समाज संस्कृति और झारखंड" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) बिंदेश्वर पाठक
b) लक्ष्मी मुर्मू
c) राजेश मुंडा
d) ईश्वरी प्रसाद
d
11. 'आदिम' जनजातियों के आवास के लिए कौनसी आवास योजना चलाई जा रही है ?
a) थ्बरसा आवास योजना
b) विरसा आवास योजना
c) भारतुबा आवास योजना
d) इनमें से कोई नहीं
b
12. राज्य में झारखंड की जनजातीय संस्कृति और कला का संरक्षण हेतु किस भवन का निर्माण कराया जा रहा है ?
a) धूमकुड़िया भवन
b) विरसा भवन
c) गांधी भवन
d) सिंहबंगा भवन
a
13. झारखंड में एकलव्य विद्यालय का निर्माण कहां किया जा रहा है ?
a) गढ़वा
b) सिमडेगा
c) रांची
d) बोकारो
a
14. झारखंड में एस्ट्रोटर्फ हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कहां खोला जा रहा है ?
a) रामगढ़
b) जमशेदपुर
c) खूंटी
d) दुमका
c
15. किस देश की कृषि तकनीक के आधार पर अब झारखंड में खेती की शुरुआत की गई है ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) मिस्र
c
16. किस वर्ष तक राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है ?
a) 2022
b) 2021
c) 2025
d) 2019
a
17. हाल ही में झारखंड के किस लघु खोरठा फिल्म का चयन "झारखंड राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल" में किया गया है ?
a) झारखंड की बेटियां
b) पिता का मान बेटियां
c) बेटी की शिक्षा
d) राज्य की बेटियां
b
18. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के माध्यम से झारखंड के सभी बेटियों को उनके जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कितने हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी ?
a) 30,000
b) 40,000
c) 50,000
d) 60,000
19. नई दिल्ली के किस स्थान पर झारखंड भवन का निर्माण कराया जा रहा है ?
a) मुखर्जी नगर
b) सांसद भवन
c) राजघाट
d) कनॉट प्लेस
d
20. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सितंबर 2018 में निम्न में से किस देश के दौरे पर गए थे ?
a) अमेरिका
b) इजरायल
c) जापान
d) चीन
d
21. झारखंड को कब तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) दिसंबर 2018
b) दिसंबर 2022
c) जनवरी 2020
d) दिसंबर 2023
a
22. झारखंड में 2022 तक गेहूं की पैदावार कितने टन प्रति हेक्टेयर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2 टन
b) 5 टन
c) 10 टन
d) 20 टन
b
23. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) राहुल पुरवार
b) अरविंद प्रसाद
c) आर.एन. सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
b
24. झारखंड सरकार द्वारा कुल कितने शहरों में मुफ्त वाई - फाई उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है ?
a) 2
b) 5
c) 8
d) 12
c
25. झारखंड में 2022 तक कितनी बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2000 मेगावाट
b) 4000 मेगावाट
c) 1500 मेगावाट
d) 5000 मेगा वाट
b
Dhoni was tranning in pera suit btaliyan not a gorkha btaliyan
ReplyDelete