Tuesday 15 October 2019

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2019 (1)

1. ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किस अमर शहीद के ग्राम से किया गया ?
a) सिद्धू - कान्हू
b) तिलका मांझी
c) बिरसा मुंडा
d) रणधीर वर्मा
c

#. खूंटी जिले के उलीहातू ग्राम से इसका शुभारंभ किया गया !
#. इस योजना का उद्देश्य है शहीदों के घर वालों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना जैसे कि घर शौचालय और भी अनेक प्रकार की सुविधाएं !

2. 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किस सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया है ?
a) स्वर्णरेखा परियोजना
b) मंडल डैम परियोजना
c) तेनुघाट परियोजना
d) गौतम धारा परियोजना
b

#. यह परियोजना उत्तर कोयल नदी पर बनाया गया है !
#. यह पलामू जिले में स्थित है !
#. इसकी शुरुआत 1970 में हुई थी !


3. झारखंड की किस आंगनवाड़ी सेविका को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से आंगनबाड़ी वर्कर्स फॉर एक्सीलेंस अचीवमेंट फॉर द ईयर 2017 - 18 से सम्मानित किया गया है ?
a) वैजयंती तिर्की
b) रानी चौरसिया
c) प्रियंका माझी
d) शांति मुर्मू
d

#. शांति मुर्मू पूर्वी सिंहभूम की रहने वाली है !
#. इन्हें केंद्रीय एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के द्वारा सम्मानित किया गया है !


4. किस वर्ष रांची में अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं खाद शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ !
a) 2016
b) 2017
c) 2018
d) 2019
c

#. 29 - 30 नवंबर 2018 को यह रांची में संपन्न हुआ !


5. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इस योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए 26 लाख परिवारों की बच्चियों को मिलेगा।



6. किस आदिम जनजाति के लोगों के लिए पहाड़ पर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था की जा रही है ?
a) खरवार
b) पहाड़िया
c) लोहरा 
d) कोई नहीं
b

#. गोंडा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड मैं इस योजना को चलाया गया है !


7. झारखंड के किस शहर में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने स्टील शोध टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) रांची
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) बोकारो
a

#. केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने इसकी हरी झंडी दे दी !
#. इसके साथ-साथ राउरकेला औद्योगिक क्षेत्र, दुर्गापुर, बर्णपुर भी रांची से नजदीक है।


8. झारखंड के किस वरिष्ठ पत्रकार को तरुण भारत पर्यावरण रक्षक सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया है ?
a) रवि कुमार
b) मधुकर
c) रवीश कुमार
d) रघु दास
b

#. महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी और परपौत्र तरुण गांधी के द्वारा अलवर ( राजस्थान ) में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार अवार्ड से मधुकर को सम्मानित किया गया !


9. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

#. इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 प्रदान किया जाएगा !
#. पहले इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना के नाम से जाना जाता था !


10. किस देश में वर्ष 2022 का फीफा विश्वकप आयोजित किया जाएगा ?
a) ब्राज़ील
b) कतर
c) फ्रांस
d) रूस
b

#. राजधानी - दोहा
#. मुद्रा - कतरी रियाल
#. 2018 फीफा विश्व कप रूस में आयोजित हुआ और फ्रांस ने जीता क्रोएशिया को हराकर !
 

11. झारखंड का नया विधानसभा का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
a) नामकुम ( रांची )
b) हटिया ( रांची )
c) झरिया ( धनबाद )
d) लालपुर ( रांची )
b


#. 12 सितंबर 2019 को प्रधान नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया !



12. लोकसभा चुनाव 2019 में रांची लोकसभा क्षेत्र से निम्न में से कौन सा प्रत्याशी विजय हुआ ?
a) सुबोध कांत सहाय ( कांग्रेश )
b) विजय सेठ ( भाजपा )
c) रामटहल चौधरी ( निर्दलीय )
d) सी.पी. सिंह ( निर्दलीय )
b

#. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं
इसमें से 12 भाजपा को और 2 सीटें कांग्रेस और जेएमएम को मिला !
#. झारखंड में चुनाव 4 चरणों में संपन्न हुआ !


13. झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष वर्तमान में कौन हैं ?
a) कल्याणी सरन
b) आरती राणा
c) पूनम प्रकाश
d) शर्मिला सोरेन
a


#. आरती राणा, पूनम प्रकाश और शर्मिला सोरेन यह सभी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं !


14. हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता ?
a) मानुषी छिल्लर
b) प्रियंका आहूजा
c) सुमन राव
d) अनुकृति व्यास
c

#. यह राजस्थान से बिलॉन्ग करती है !
#. इसमें उपविजेता संजना बिज थी जो कि तेलंगाना से बिलॉन्ग करती है !


15. जी.एस.टी पारित करने मैं झारखंड भारत में किस स्थान पर है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c


#. जी.एस.टी सबसे पहले 1954 में फ्रांस में लगा था !
#. भारत में आसाम राज्य में सबसे पहले GST लगा गया, फिर बिहार उसके बाद झारखंड में !
#. भारत का जीएसटी कनाडा कि जीएसटी पर बेस्ड है !


16. 2019 में बछेंद्री पाल को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) पद्मश्री
b) पद्म विभूषण
c) पद्म भूषण
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. मशहूर पर्वत रोही एवं वर्तमान में टाटा स्टील जमशेदपुर की अधिकारी बछेंद्री पाल माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला है !


17. वर्ष 2018 का संथाली भाषा का "साहित्य अकादमी पुरस्कार" श्याम बेसरा को उसके किस उपन्यास के लिए दिया गया है ?
a) झोपड़ी
b) रास्ते का आदमी
c) कमल का फूल
d) मोड़ोम
d


#. इसके पूर्व उन्हें डॉक्टर अंबेडकर फैलोशिप सम्मान तथा भारतीय दलित साहित्यकार अकादमी से सम्मानित किया जा चुका है !



18. वर्ष 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में रांची जो झारखंड की राजधानी है कौन सा स्थान प्राप्त हुआ !
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ
a


19. झारखंड के विधानसभा में बजट किस तिथि को पेश किया गया था ?
a) 26 जनवरी 2019
b) 15 जनवरी 2019
c) 22 जनवरी 2019
d) 12 जनवरी 2019
c


#. कुल बजट - 85,429 करोड
#. इसे मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री - रघुवर दास के द्वारा पेश किया गया था !


20.  झारखंड कौशल विकास मिशन के द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल ऐप का नाम क्या रखा गया है ?
a) मेरा जीविका
b) मेरा हुनर
c) आत्मनिर्भर
d) कोई नहीं
b


#. भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले को चुना गया है !


21. हाल ही में किसे मिसाइल सिस्टम अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
a) के सिवान
b) एस. किरण कुमार
c) जी. सतीश रेड्डी
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह ( DRDO ) defence research and development organisation के अध्यक्ष है !
#. इसकी स्थापना 1958, मुख्यालय नई दिल्ली है !


22. झारखंड स्टेट गेम्स 2019 का शुभंकर क्या था ?
a) बुच्चु
b) छउआ
c) पलाश
d) हिरण
a

#. इसे झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा 16 वर्ष बाद 14 फरवरी 2019 को शुरू किया गया !
#. 2003 के बाद से इस गेम का आयोजन नहीं हो पा रहा था !


23. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2 जून 2019 को किस स्थान से झारखंड में ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की ?
a) ढाका ( दुमका )
b) बरही ( हजारीबाग )
c) बरवाडी ( लातेहार )
d) इटखोरी ( चतरा )
a


24. झारखंड राज्य जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन से नंबर का राज्य है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

25. निम्न में से किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में झारखंड राज्य का गठन हुआ था ?
a) डॉ मनमोहन सिंह
b) पी.वी. नरसिंगा राव
c) इंद्रकुमार गुलजार
d) अटल बिहारी वाजपेई
d


#. इनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था,
और मृत्यु 16 अगस्त 2018
#. अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल का नाम है "सदैव अटल" जो कि दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित है !

 For PDF Click Below 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇