Thursday 3 October 2019

JSSC CGL CURRENT AFFAIRS 2019 part 4


IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND FOR JHARKHAND CGL/SACHIVALAYA 2019 


झारखंड सीजीएल / सचिवालय 2019 की परीक्षा के लिए झारखंड के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 


1. झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना
d) a और b दोनों
d

2. झारखंड की प्रथम महिला पायलट कौन बनी ?
a) ईशा सहाय
b) प्रीति जायसवाल
c) शालू सिन्हा
d) नम्रता गुप्ता
a

3. अभी तक के झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार किस वर्ष बनी है ?
a) 2,000
b) 2005
c) 2010
d) 2015
d

4. झारखंड सरकार के फैसले के अनुसार अब राज्य का वित्तीय वर्ष कब से कब तक चलेगा ?
a) अप्रैल से मार्च
b) जनवरी से दिसंबर
c) जुलाई से जून
d) इनमें से कोई नहीं
b

5. झारखंड सरकार के नए फैसले के अनुसार महिला के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री का स्टांप शुल्क कितने रुपए निर्धारित किए गए हैं ?
a) 1 ₹
b) 100 ₹
c) 1000 ₹
d) 10000 ₹
a

6. स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार 2019 में पूरे देश में झारखंड का स्थान कौन सा था ?
a) 2
b) 1
c) 4
d) 3
b

7. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 मार्च 2019 को निम्न में से कहां कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया ?
a) हजारीबाग
b) चाईबासा
c) बोकारो
d) रांची
b

8. झारखंड के किस शहर को "ओडीएफ प्लस सिटी" का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) चांस
d) जमशेदपुर
a

9. वर्ष 2019 का G -20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
a) भारत
b) जापान
c) सऊदी अरब
d) ब्राज़ील
b

10. झारखंड का नया विधानसभा और उच्च न्यायालय का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया जा रहा है ?
a) नामकुम ( रांची )
b) हटिया ( रांची )
c) झरिया ( धनबाद )
d) लालपुर ( रांची )
b

11. झारखंड में कृषि महाविद्यालयों की संख्या कितनी है ?
a) 3
b) 5
c) 8
d) 10
d

12. किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम भरने वाला भारत का इकलौता राज्य कौन सा है ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) आसाम
d) उत्तर प्रदेश
a

13. लौह अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

14. तांबा अयस्क के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) चौथा
c) दूसरा
d) तीसरा
d

15. बॉक्साइट के भंडारण की दृष्टि से झारखंड का भारत में स्थान कौन सा है ?
a) पांचवा
b) छठा
c) चौथा
d) सातवा
d

16. हाल ही में देश का पहला Space Tech पार्क कहां पर खोला गया ?
a) झारखंड
b) बिहार
c) केरल
d) तमिलनाडु
c

17. वर्ष 2019 का US Open का खिताब पुरुषों में किसने जीता है ?
a) राफेल नडाल
b) नोवाक जोकोविच
c) रोजर फेडरर
d) इनमें से कोई नहीं
b

18. झारखंड में बनी किस हिंदी फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ ?
a) झारखंड
b) लोहरदगा
c) बनफूल
d) फूलमनिया
b

19. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019
का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) पलामू
c

20. 2019 के भारत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) भूपेन हजारीका
b) प्रणब मुखर्जी
c) नानाजी देशमुख
d) इनमें से सभी
d

21. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 Best Actress एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता ?
a) आलिया भट्ट
b) दीपिका पादुकोण
c) कृति सुरेश
d) कृति सेनन
c

22. निम्न में से किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) सतीश कुमार
b) विकास मुंडा
c) गोपाल दुबे
d) मुकुंद नायक
d

23. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) बिरसा मुंडा
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

24. हाल ही में झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा किस पहाड़ को अपने जिम में लिया है ?
a) कलेश्वरी पहाड़
b) सर्वत पहाड़
c) छियांकी पहाड़
d) गोंडा पहाड़
a

25. कौन अब तक का सबसे युवा लोकसभा सांसद बन गया है ?
a) राजेश्वरी टूडू
b) चंद्र प्रकाश दुबे
c) चंद्रानी मुरमू
d) हेमंत सोरेन
c


For PDF Click Below 👇

1 comment:

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇