Saturday, 30 November 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 1

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

JSSC CGL PRACTICE SET#1


झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट#१



1. बॉक्साइट का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में पाया जाता है ?
a. ओडिशा
b. झारखंड
c. आंध्र प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
a

2. जोको विडोडो हाल ही में दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
a. इंडोनेशिया
b. भूटान
c. इराक
d. फिनलैंड
a

3. भारत में किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी है ?
a. तमिलनाडु
b. राजस्थान
c. उत्तर प्रदेश
d. महाराष्ट्र
d

4. भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
a. 1 अप्रैल 1949
b. 1 मार्च 1949
c. 1 अप्रैल1950
d. 1 जनवरी 1949
d

5. निम्नलिखित में से किस संशोधन के अंतर्गत शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया है ?
a. 2003 में हुए 83 वा संशोधन
b. 2002 में हुए 83 वा संशोधन
c. 2002 में हुए 86 वा संशोधन
d. 2003 में हुए 87 वा संशोधन
c

6. 'गूगल' के संस्थापक कौन हैं ?
a. लैरी पेज व सर्जरी बिन
b. स्टीव चेन व चाड हर्ले
c. मार्क ज़ुकेरबर्ग
d. पियारे मुराद
a

7. महाराष्ट्र और कर्नाटक को संयुक्त रूप से किस उत्पादन के लिए GI टैग दिया गया है ?
a. सेला चावल
b. बांसुरी
c. कोल्हापुरी चप्पल
d. अल्फांसो आम
c

8. समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला प्रथम एशियाई देश कौन सा है ?
a. फिलीपींस
b. इंडोनेशिया
c. ताइवान
d. जापान
c

9. सल्तनत कालीन किस शासक ने 'दाग और हुलिया'  प्रथा को आरंभ किया ?
a. कुतुबुद्दीन ऐबक
b. बलवान
c. इल्तुतमिश
d. अलाउद्दीन खिलजी
d

10. जनगणना 2011 के अनुसार भारत के निम्न में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है ?
a. नागालैंड
b. अरुणाचल प्रदेश
c. मणिपुर
d. हिमाचल प्रदेश
b

11. UNESCO ने निम्नलिखित में से किस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' घोषित किया था ?
a. 8 दिसंबर
b. 8 सितंबर
c. 8 अक्टूबर
d. 8 नवंबर
b

12. निम्न में कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है ?
a. कांगो
b. अमेजॉन
c. नाइजर
d. नील
a

13. बीज किसके बिना अंकुरित हो सकती है ?
a. आद्रता
b. ताप
c. प्रकाश
d. ऑक्सीजन
c

14. गतिशील विद्युत आवेश पैदा करता है ..
a. चुंबकीय क्षेत्र
b. ध्वनि तरंगें
c. प्रकाश किरणे
d. उस्मा तरंगे
a

15. 'चिकन पॉक्स' निम्नलिखित में से किससे होता है ?
a. प्रोटोजोआ
b. जीवाणु
c. विषाणु
d. कवक
c

16. संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव' किसने प्रस्तुत किया था ?
a. सच्चिदानंद सिन्हा
b. डॉ. बी आर अंबेडकर
c. महात्मा गांधी
d. जवाहरलाल नेहरू
d

17. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
a. उत्तराखंड
b. हिमाचल प्रदेश
c. सिक्किम
d. जम्मू कश्मीर
c

18. 'माय लाइफ-माय मिशन' निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?
a. बाबा रामदेव
b. बाबा आमटे
c. बाबा सतगुरु जी
d. स्वामी नित्यानंद
a

19. विश्व भर में विलुप्त हो चुके लंगूर की एक प्रजाति 'चंबा सैक्रेड लंगूर' किस राज्य में फिर से पाई गई ?
a. असम
b. हिमाचल प्रदेश
c. मेघालय
d. इनमें से कोई नहीं
b

20. नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने प्रथम भारतीय कौन है ?
a. हरगोविंद खुराना
b. रविंद्र नाथ टैगोर
c. मदर टेरेसा
d. अमरत्य सेन
c

21. निम्नलिखित में से कौन मौर्य वंश का अंग नहीं था ?
a. अजातशत्रु
b. बिंबिसार
c. चंद्रगुप्त मौर्य
d. इनमें से कोई नहीं
a

22. 'पोंगल' किस राज्य से संबंधित है ?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. असम
d. तमिलनाडु
d

23. मानव नेत्र लेंस होता है ?
a. अवतल लेंस
b. उत्तल लेंस
c. अवतल लेंस
d. बाय फोकल लेंस
b

24. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब एवं कहां किया था ?
a. 18 मई, 1976 पोखरण
b. 18 मई, 1974 नागौर
c. 18 मई, 1974 उदयपुर
d. 18 मई, 1974 पोखरण
d

25. भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम क्या है ?
a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंद्रानी मुर्मू
d. प्रतिभा आनंद
c

26. विंबलडन टेनिस 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन हैं?
 a) रोजर फेडरर
 b) एंडी मरे
c) नोवाक जोकोविच
d) राफेल नडाल
c

27. र्वश्व कप क्रिकेट 2019 में सर्वाधिक रन किसने बनाए?
a) रोहित शर्मा
b) डेविड वॉर्नर
c) साकिब उल हसन
d) केन विलियमसन
a

28. फीफा का महिलाओं का विश्व कप 2019 में कहां हुआ ?
a) कनाडा
b) फ्रांस
c) अमेरिका
d) जापान
b

 29. फीफा का महिलाओं का विश्व कप 2019 का विजेता कौन रहा?
a) अमेरिका
b) नीदरलैंड
c) स्वीडन
d) इंग्लैंड
a

30. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा ?
a) पाकिस्तान
b) जापान
c) कनाडा
d) भारत
d

31. शीतकालीन ओलंपिक 2026 की मेजबानी किसे सौंपी गई है ?
a) फ्रांस
b) इटली
c) जर्मनी
d) जापान
b

32. जहांगीर ने नागवंशी राजा दुर्जन साल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
a) कर्ण
b) सिंह
c) राय साहब
d) शाह
d

33. निम्न में से कौन सा चेरो राजा जहांगीर के समकालीन थे ?
a) अनंत राय
b) सहबल राय
c) मेदिनी राय
d) a एवं b दोनों
d

34. औरंगजेब के शासनकाल में नागवंशी राजा कौन था ?
a) प्रताप कर्ण
b) आनंद राय
c) गज घंट राय
d) रघुनाथ शाह
d

35. औरंगजेब के शासनकाल में चेरो राजा कौन था ?
a) दरिया राय
b) तेज राय
c) मेदनी राय
d) इनमें से कोई नहीं
c

36. किस चेरो राजा को 'सन्यासी राजा' कहा जाता था ?
a) मेदनी राय
b) साहबल राय
c) प्रताप राय
d) भूखन सिंह
a

37. किसके शासनकाल को 'चेरो शासन का स्वर्ण युग' के रूप में जाना जाता है ?
a) रामचंद्र सिंह
b) मेदिनी राय
c) प्रताप राय
d) सबल राय
b

38. ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्राप्त होने के कितने वर्षों के पश्चात कोल्हान क्षेत्र पर अंग्रेजों का आधिपत्य स्थापित हो सका ?
a) 51
b) 62
c) 72
d) 82
c

39. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d

40. झारखंड का पुलिस महानिदेशक ( DGP ) किसे बनाया गया है ?
a) डी.के. पांडे
b) वी. के. राव
c) कमल नयन चौबे
d) राजीव कुमार
c

41. झारखंड का मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
a) सुधीर त्रिपाठी
b) सुखदेव सिंह
c) डॉ. शांतनु अग्रहरी
d) डॉ. डी.के. तिवारी
d

42. पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
a) करिया मुंडा
b) जे.आर.डी. टाटा
c) जमुना टूडू
d) बुलु इमाम
c

43. समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बुलु इमाम
b) शिबू सोरेन
c) मुकुंद नायक
d) इनमें से कोई नहीं
a

44. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
b) जमुना टूडू
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

45. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां 'टूरिस्ट कंपलेक्स' का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c

46. झारखंड के किस जिले को 'बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक' का पुरस्कार मिला है ?
a) हजारीबाग
b) चतरा
c) गिरिडीह
d) रांची
c

47." स्टैचू ऑफ उलगुलान " की ऊंचाई कितनी है ?
a) 200 फीट
b) 100 फीट
c) 150 फीट
d) 300 फीट
c

48. झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) सुदेश महतो
c) पी.सी. चौधरी
d) अर्जुन मुंडा
d

49. झारखंड के किस जिले को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड प्रैक्टिसेज का अवार्ड प्रदान किया गया ?
a) हजारीबाग
b) पलामू
c) चतरा
d) पाकुड़
d

50. कोलंबो ( श्रीलंका ) में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
a) चंदा कुमारी
b) सपना कुमारी
c) अमीषा कुमारी
d) रुबी कुमारी
b
For PDF Click Below 👇 👇


Thursday, 28 November 2019

CENTRAL CABINET MINISTER 2019

केंद्रीय मंत्रिमंडल 2019 से संबंधित प्रश्न
मोदी सरकार 2.O का मंत्रिमंडल
CABINET MINISTER OF MODI GOVERNMENT 2.O



1. निम्नलिखित में से किसके पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय है?
a) निर्मला सीतारमण
b) नरेंद्र मोदी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) अमित शाह
B

2. नए गृह मंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) स्मृति ईरानी
b) नितिन गडकरी
c) राजनाथ सिंह
d) अमित शाह
D

3. भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) राजनाथ सिंह
c) उमा भारती
d) निर्मला सीतारमण
B

4. नई मोदी सरकार में वित्त विभाग किसे दिया गया है?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) निर्मला सीतारमण
D

5. नवगठित भारत सरकार में कितनी महिला कैबिनेट मंत्री (राज्य मंत्रियों के अलावा) शामिल हैं?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
A

#. निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर बादल,

6. निम्नलिखित में से कौन मोदी सरकार 2.0 के तहत नए विदेश मंत्री हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) स्मृति ईरानी
c) एस जयशंकर
d) अमित शाह
C

7. सड़क परिवहन और राजमार्ग शिपिंग मंत्री कौन है?
a) नितिन जयराम गडकरी
b) हर्षवर्धन
c) निर्मला सीतारमण
d) जगत प्रकाश नड्डा
A

8. भारत के कपड़ा मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) जगत प्रकाश नड्डा
d) श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी
D

9. भारत के रेल मंत्री कौन हैं ?
a) हर्षवर्धन
b) अर्जुन मुंडा
c) सुरेश प्रभु
d) पीयूष गोयल
D

10. भारत के रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
a) डी.वी. सदानंद गौड़ा
b) नीतीश कुमार
c) श्रीपाद येसो नाइक
d) गिरिराज सिंह
A

11. भारत के आदिवासी मामलों के मंत्री कौन हैं ?
a) जुअल ओरम
b) थावर चंद गहलोत
c) अर्जुन मुंडा
d) राजीव प्रताप रूडी
C

12. ……. भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं।
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) हरसिमरत कौर बादल  
c) श्रीपद येस्सो नाइक
d) निर्मला सीथारमन
B

13. भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन हैं ?
a) एस.के. गंगवार
b) राम विलास पासवान
c) निर्मला सीतारमण
d) रामदास अठावले
B

14. भारत के कानून और न्याय मंत्री कौन हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) धर्मेंद्र प्रधान
A

15. भारत के इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री कौन हैं?
a) राजीव प्रताप रूडी
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) चौधरी बीरेंद्र सिंह
B

16. भारत के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राधा मोहन सिंह
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) एम.एल. खुराना
C

17. भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) रामदास अठावले
c) थावर चंद गहलोत
d) राजीव प्रताप रूडी
C

18. भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राजीव प्रताप रूडी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल
D

19. भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) डॉ. एस जयशंकर
c) डॉ. हर्षवर्धन
d) अशोक गजपति राजू पुष्पति
C

20. …… पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं।
a) रविशंकर प्रसाद
b) प्रकाश जावड़ेकर
c) एच.के. बादल
d) अनुराग ठाकुर
B

21. भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री कौन हैं?
a) मुख्तार अब्बास नकवी
b) हर्षवर्धन
c) श्रीपाद येसो नाइक
d) उमा भारती
A

22. भारत का कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री कौन है? 
a) महेन्द्रनाथ  पांडेय 
b) धर्मेंद्र  प्रधान 
c) रवि  शंकर  प्रसाद 
d) हरसिमरत  कौर  बादल
A

23. कोयला और खान मंत्री कौन हैं?
a) नितिन गडकरी
b) जे.पी.नड्डा
c) राजीव शुक्ला
d) प्रल्हाद जोशी
D

24. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जल शक्ति कौन हैं?
a) प्रकाश जावड़ेकर
b) डी। वी। सदानंद गौड़ा
c) डॉ। हर्षवर्धन
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
D

25. भारत के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री कौन हैं?
a) अशोक गजपति राजू पुसापति
b) गिरिराज सिंह
c) जगत प्रकाश नड्डा
d) निर्मला सीतारमण
B

26. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
a) रंजन गोगोई
b) दीपक मिश्रा
c) जगदीश सिंह खेहर
d) शरद अरविंद बोबडे
d

27. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन है ?
a) सुमित्रा महाजन
b) ओम बिरला
c) ओम प्रकाश कोहली
d) हरिवंश नारायण सिंह
B

28. वर्तमान में राज्यसभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) रामनाथ कोविंद
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) राजनाथ सिंह
d) वेंकैया नायडू
d

29. वर्तमान में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है ?
a) राजीव कुमार
b) राजेश रंजन
c) राजीव महर्षि
d) हेमलता अग्रवाल
c

30. वर्तमान में भारत के युवा कल्याण और खेल मंत्री कौन हैं ?
a) किरण रिजिजू
b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
c) प्रहलाद सिंह शेखावत
d) शशांक मनोहर
a

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


Wednesday, 27 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 3

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 3

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर भाग 3

History of Jharkhand Qstn Ans


1. संथाल परगना में अंग्रेजों का आगमन निम्न में से किस युद्ध के पूर्व हुआ था ?
a) प्लासी का युद्ध
b) बक्सर का युद्ध
c) चंदेरी का युद्ध
d) इनमें से कोई नहीं
b

2. सरायकेला राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) अर्जुन सिंह
b) भूखन सिंह
c) विक्रम सिंह
d) राम सिंह
c

3. सरायकेला राज्य का मुख्यालय कहां था ?
a) जमशेदपुर
b) सरायकेला
c) चाईबासा
d) चक्रधरपुर
b

4. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखंड में प्रवेश करने में प्राय कितने दशकों का समय लगा ?
a) 5
b) 9
c) 8
d) 7
d

5. राजमहल के उधवानाला में मीर कासिम के साथ किसका युद्ध हुआ था ?
a) अंग्रेजों का
b) फ्रांसीसीयो का
c) मुगलों का
d) मराठों का
a

6.1778 ईस्वी में झारखंड में प्रशासन हेतु वृहत योजना किसने प्रदान की ?
a) विलकिंग्सन
b) रॉबर्ट ब्राउन
c) कैमक
d) फर्गुसन
b

7. झारखंड क्षेत्र में पहाड़ी असेंबली की स्थापना किसने की ?
a) क्लीवलैंड
b) डाल्टन
c) कैमक
d) रॉबर्ट ब्राउन
a

8. झारखंड क्षेत्र में पहला नागरिक प्रशासक कौन था ?
a) विलकिंग्सन
b) रॉबर्ट ब्राउन
c) चैपमैन/हिवटले
d) रॉबर्ट हापकिंस
c

9. ढाल विद्रोह का प्रारंभ कब हुआ ?
a) 1767 ईस्वी
b) 1759 ईस्वी
c) 1768 ईस्वी
d) 1770 ईस्वी
a

10. ढाल विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
a) अजीत ढाल
b) जगन्नाथ ढाल
c) अर्जुन ढाल
d) नींबू ढाल
b

11. ढाल विद्रोह कितने वर्षों तक चला था ?
a) 3
b) 5
c) 10
d) 15
c

12. जगन्नाथ ढाल को अपदस्थ कर अंग्रेजों ने किसे धालभूम का राजा बनाया था ?
a)नीमू ढाल
b) अर्जुन ढाल
c) जगदीश ढाल
d) सुबह ढाल
a

13. निम्न में से किसे ढालभूम का राजा बनाने के पश्चात ढाल विद्रोह शांत हुआ ?
a) अर्जुन ढाल
b) सुलभ हाल
c) जगन्नाथ धाम
d) इनमें से कोई नहीं
c

14. जगन्नाथ पाल को अंग्रेजों द्वारा पुनः धालभूम का राजा किस वर्ष बनाया गया ?
a)1767 ईस्वी
b) 1759 ईस्वी
c) 1768 ईस्वी
d) 1777 ईस्वी
d


15. अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था ?
a) सिंहभूम
b) पलामू
c) संथाल परगना
d) इनमें से कोई नहीं
a

16. निम्न में से कहां के भूमियों को चुआड़/चुआर कहा जाता था ?
a) पलामू
b) संथाल परगना
c) जंगल महल
d) इनमें से कोई नहीं
c

17. सबसे पहले बड़ाभूम एवं घाटशिला के चुआड़ ने किस वर्ष विद्रोह किया ?
a) 1766 ईस्वी में
b) 1769 ईस्वी में
c) 1798 ईस्वी में
d) 1802 ईस्वी में
b

18. निम्न में से किस विद्रोह को दबाने हेतु लेफ्टिनेंट फॉरविस और गुडयार को भेजा गया था
a) चेरो विद्रोह
b) मुंडा विद्रोह
c) हूल विद्रोह
d) चुआड़
d

19. झारखंड में चुआड़ विद्रोह कहां हुआ था ?
a) वीरभूम
b) मानभूम
c) सिंहभूम
d) धालभूम
a

20. झारखंड का प्रथम जनजातीय विद्रोह कौन-सा था ?
a) पहाड़िया विद्रोह
b) मुंडा विद्रोह
c) संथाल विद्रोह
d) तिलका विद्रोह
a

21. झारखंड में पहाड़िया विद्रोह कब-से-कब तक हुआ ?
a) 1766 से 1767
b) 1775 से 1780
c) 1772 से 1782
d) 1801 से 1805
c

22. पहाड़िया विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था ?
a) सूरज सिंह
b) रमना आहाड़ी
c) सुंदरा पहाड़ियां
d) इनमें से कोई नहीं
b

23. पहाड़िया विद्रोह में कहां की रानी ने सहयोग किया था ?
a) पदमा की रानी
b)रातु की रानी
c) महेशपुर की रानी
d) रंका की रानी
c

24. महेशपुर राजा की रानी महेश्वरी के नेतृत्व में अंग्रेजी कंपनी के शासन के विरुद्ध विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
a) 1671 से 1672
b) 1770 से 1771
c) 1766 से 1767
d) 1781 से 1782
d

25. दामिन-ए कोह-एक की कब घोषणा की गई ?
a) 1822 ईसवी
b) 1823 ईसवी
c) 1824 ईसवी
d) 1825 ईसवी
c

26. दामिन-ए-कोह क्या है ?
a) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी संपत्ति के रूप में घोषणा !
b) अंग्रेजों द्वारा दमन की एक प्रक्रिया !
c) एक ऐसी संपत्ति जो जमीदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक रूप में प्रयुक्त की जाती है ?
d) इनमें से सभी
a

27. तमाड़ विद्रोह कब आरंभ हुआ ?
a) 1789 ईस्वी
b) 1779 ईस्वी
c) 1780 ईस्वी
d) 1782 ईस्वी
d

28.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
a) ठाकुर भोलानाथ सिंह
b) ठाकुर अर्जुन सिंह
c) अंकुर दुर्जन सिंह
d) ठाकुर कन्हैया दयाल सिंह
a

29.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह के समय नागवंशी राजा कौन था ?
a) एनी शाह
b) दुर्जन शाह
c) दर्पनाथ शाह
d) बेनू शाह
c

30. 1882 ईसवी में हुए तमाड़ विद्रोह को दबाने के लिए किस अंग्रेज अधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई ?
a) जेम्स कॉफ़र्ड
b) कैप्टन मॉर्गन
c) कूपर
d) लेनिन
a

31. रुग देव एवं कोन्ता मुंडा का संबंध किस विद्रोह से है ?
a) कोल विद्रोह
b) संथाल विद्रोह
c) मुंडा विद्रोह
d) तना भगत आंदोलन
a

32. तिलका आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ?
a) तिलका मांझी
b) बिरसा मुंडा
c) सिद्धू कानहू
d) विष्णु मानकी
a

33. तिलका मांझी कब आंदोलन शुरू किया था ?
a) 1781 ईस्वी
b) 1783 ईस्वी
c) 1784 ईस्वी
d) 1750 ईस्वी
b

35. तिलका आंदोलन का क्षेत्र कौन सा था ?
a) सिंहभूम
b) मानभूम
c) संथाल परगना
d) पलामू
c

36. तिलका आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
a) आदिवासी स्वायत्ता का रक्षा |
b) अपने क्षेत्र से अंग्रेजों को खदेड़ने
c) अंग्रेजों एवं उनके पीठुवादी और साहूकारों तथा सामान्य वादी प्रथा के समर्थन से मुक्त
d) उपरोक्त सभी
d

37. तिलकामांझी द्वारा गांव में विद्रोह का संदेश किस माध्यम से भेजा जाता था ?
a) सखुआ (साल) के पत्ते से
b) महुआ के पत्ते से
c) पान के पत्ते से
d) पीपल के पत्ते से
a

38. निम्न में से किस विद्रोह का केंद्र बिंदु  वनचरीजोर (भागलपुर) था ?
a) चुआर विद्रोह
b) चेरो विद्रोह
c) तमाड़ विद्रोह
d) तिलका विद्रोह
d

39. तिलका मांझी ने कहां कि पहाड़ियों से छापामार युद्ध का नेतृत्व किया ?
a) घाटशिला
b) पारसनाथ
c) सुल्तानगंज
d) सिंहभूम
c

40. तिलकामांझी के तीरों से मारा जाने वाला अंग्रेज अधिकारी कौन था ?
a) विलकिंग्सन
b) अगस्टिन क्लीवलैंड
c) रफसीज
d) हैबिट
b

41. निम्न में से किस विद्रोह का स्वरूप गुरिल्ला युद्ध था ?
a) तमाड़ विद्रोह
b) तिलका विद्रोह
c) चेरो विद्रोह
d) इनमें से कोई नहीं
b

42. तिलकामांझी को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष धोखे से पकड़ा गया था ?
a) 1783 ईस्वी
b) 1784 ईस्वी
c) 1785 ईस्वी
d) 1786 ईस्वी
c

43. तिलकामांझी को किस वर्ष फांसी दी गई ?
a) 1783 ईस्वी
b) 1784 ईस्वी
c) 1785 ईस्वी
d) 1786 ईस्वी
c

44. तिलकामांझी को कहां फांसी दी गई ?
a) दुमका
b) पलामू
c) साहिबगंज
d) भागलपुर
d

45. तिलकामांझी को किस वृक्ष पर लटका कर फांसी दी गई थी ?
a) बरगद
b) कदम
c) पीपल
d) आम
a

46. भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद कौन थे ?
a) बिरसा मुंडा
b) भागीरथ माझी
c) सिद्धू कानू
d) तिलका मांझी
d

47. तिलका आंदोलन की अवधि क्या थी ?
a) 1783-85
b) 1784-86
c) 1785-87
d) 1790-92
a

48. तिलकामांझी को पकड़वाने में किस पहाड़ियां सरदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
a) रमना पहाड़ी
b) जाड़राह
c) बीरबल
d) विष्णु मानकी
b

49. भागलपुर के जिस स्थान पर तिलकामांझी को फांसी दी गई थी, वह स्थान आज किस नाम से जाना जाता है ?
a) कारगिल चौक
b) शहीद चौक
c) बाबा तिलकामांझी चौक
d) तिलका आंदोलन चौक
c

50. तिलकामांझी के नाम पर किस विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है ?
a) भागलपुर विश्वविद्यालय
b) रांची विश्वविद्यालय
c) कोल्हान विश्वविद्यालय
d) इनमें से कोई नहीं
a

For PDF Click Below 👇👇

Tuesday, 26 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 2

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 2

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर भाग 2

History of Jharkhand Qstn Ans

झारखंड का इतिहास
History of Jharkhand




1. कलिंग राजा खारवेल किस रास्ते से मगध पर विजय हासिल करने में सफल हुआ ?
a) छत्तीसगढ़
b) राजस्थान
c) झारखंड
d) बंगाल
c

2. झारखंड में कनिष्क जो कुशान वंश का सबसे महान राजा था | उसके समय के सिक्के कहां से प्राप्त हुए हैं ?
a) रांची 
b) सिंहभूम
c) धनबाद
d) a और b दोनों
d

3. निम्न में से कौन नागवंशी राजा समुद्रगुप्त के समकालीन थे ?
a) मदन राय
b) प्रताप राय
c) कंदरिया राय
d) इनमें से सभी
d

4. बेनीसागर के शिव मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
a) हर्ष
b) समुद्रगुप्त
c) शशांक
d) पुष्यमित्र
c

5. कन्नौज के राजा यशोवर्मन के दिग्विजय के समय मगध के किस राजा को झारखंड में शरण लेनी पड़ी थी ?
a) जीवगुप्त-ll
b) राजेंद्र
c) महिपाल
d) कोई नहीं
a

6. निम्न में से किस स्थल से पाल शासक महेंद्र पाल के शिलालेख मिले हैं ?
a) दूधपानी
b) इटखोरी
c) पांडू
d) बेनीसागर
b

7. इटखोरी स्थित मां भद्रकाली की मूर्ति का निर्माण संभवत: हुआ था-
a) मौर्य काल में
b) गुप्त काल में
c) पाल काल में
d) इनमें से कोई नहीं
c

8. नागवंशी राजा मोहन राय तथा गजघंट राय किस पाल कालीन राजा के समकालीन थे
a) गोपाल
b) महिपाल
c) महेंद्र पाल
d) इनमें से कोई नहीं
c

9. पूर्व मध्यकालीन संस्कृत साहित्य में झारखंड को क्या कहा जाता था ?
a) पुंडरीक देश
b) पशु भूमि
c) किकट देश
d) कलिंद देश
d

10. निम्न में से किस कवि के सांस्कृतिक परंपरा से झारखंड का संबंध रहा है ?
a) जयदेव
b) गोपीनाथ
c) तुलसीदास
d) कालिदास
a

11.12 वीं सदी में पहली बार उड़ीसा के किस राजा ने खुद को झारखंड का राजा घोषित किया था ?
a) नरसिंह देव प्रथम
b) नरसिंह देव द्वितीय
c) सिंह देव
d) नरसिंह वर्मन तृतीय
b

12. निम्न में से किस शासक ने 1206 ईस्वी में नदिया (बंगाल) पर आक्रमण, झारखंड से होकर किया था ?
a) मोहम्मद गौरी
b) कुतुबुद्दीन ऐबक
c) बलबन
d) बख्तियार खिलजी
d

13. निम्न में से किस वंश के समय मुस्लिम सेनाओं की छावनी या झारखंड की सीमाओं पर कायम किए गए ?
a) गुलाम वंश
b) खिलजी वंश
c) तुगलक वंश
d) लोदी वंश
a

14. अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति मलिक काफूर जब दक्षिण भारत के विजय के लिए निकला तो वह किस राज्य से होकर गुजरा था ?
a) मिजोरम 
b) अरुणाचल प्रदेश 
c) त्रिपुरा
d) झारखंड
d

15. मुगल काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
a) पशु भूमि
b) पुंडरीक देश
c) खोखरा
d) रूर प्रदेश
c

16. खानदेश के किस शासक को इतिहासकारों ने 'झारखंडी सुल्तान' की उपाधि दी है ?
a) आदिल शाह प्रथम
b) आदिल शाह द्वितीय
c) अलाउद्दीन शाह
d) अलाउद्दीन द्वितीय
b

17. झारखंड में मुस्लिम प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने का श्रेय किसे जाता है ?
a) बाबर
b) हुमायूं 
c) अकबर
d) शेरशाह 
d

18. शेरशाह ने बंगाल पर अधिकार के क्रम में झारखंड के किस रास्ते का प्रयोग किया था ?
a) तेलियागड़ी
b) बगोदर 
c) सरिया
d) बरही
a

19. झारखंड को किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम अपना करदाता प्रदेश बनाया था ?
a) बाबर
b) हुमायूं
c) अकबर
d) जहांगीर
c

20. मुगल शासक अकबर ने कब झारखंड को अपनाकर दाता प्रदेश बनाया था ?
a) 1583
b) 1584
c) 1585
d) 1586
c

21.1592 ईस्वी में अकबर के सेनापति मानसिंह ने झारखंड के किस स्थान को बिहार एवं बंगाल की राजधानी बनाई थी ?
a) राजमहल
b) सतगामा
c) चाईबासा
d) कतरास
a

22. राजा मानसिंह ने पलामू के किस चेरो राजा को पराजित कर उसे मुगलों की अधीनता स्वीकार करने को विवश किया था ?
a) मेदिनी राय
b) चित्रित राय
c) सबल राय
d) भागवत राय
d

23. किस मुगल शासक के समय झारखंड पर मुगलों का अधिकार स्थापित हुआ ?
a) अकबर
b) जहांगीर
c) शाहजहां
d) औरंगजेब
b

24. जहांगीर के समय खोखरा झारखंड प्रदेश का राज्यपाल कौन था
a) इब्राहिम खान फतेह
b) इस्माइल खान
c) सलीम खान
d) शाह आलम खान
a

25. जहांगीर के समय शंख नदी किस लिए प्रसिद्ध था ?
a) हीरा
b) चांदी
c) तांबा
d) लोहा
a

26. झारखंड के नागवंशी राजा दुर्जन साल को गिरफ्तार कर कहां रखा गया था ?
a) दिल्ली
b) ग्वालियर 
c) पंजाब
d) कोलकाता
b

27. नागवंशी राजा दुर्जन साल कितने वर्षों तक ग्वालियर के किले में बंद रहा ?
a) 2
b) 10
c) 12
d) 14
c

28. निम्न में से कौन-सा नागवंशी राजा हीरा का सबसे बड़ा पारखी था ?
a) दुर्जनसाल
b) मधुकर शाह
c) बैरीशाह
d) रघुनाथ शाह
a

29. जहांगीर ने नागवंशी राजा दुर्जन साल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
a) कर्ण
b) सिंह
c) राय साहब
d) शाह
d

30. निम्न में से कौन सा चेरो राजा जहांगीर के समकालीन थे ?
a) अनंत राय
b) सहबल राय
c) मेदिनी राय
d) a एवं b दोनों
d

31. औरंगजेब के शासनकाल में नागवंशी राजा कौन था ?
a) प्रताप कर्ण
b) आनंद राय
c) गज घंट राय
d) रघुनाथ शाह
d

32. औरंगजेब के शासनकाल में चेरो राजा कौन था ?
a) दरिया राय
b) तेज राय
c) मेदनी राय
d) इनमें से कोई नहीं
c

33. किस चेरो राजा को 'सन्यासी राजा' कहा जाता था ?
a) मेदनी राय
b) साहबल राय
c) प्रताप राय
d) भूखन सिंह
a

35. किसके शासनकाल को 'चेरो शासन का स्वर्ण युग' के रूप में जाना जाता है ?
a) रामचंद्र सिंह
b) मेदिनी राय
c) प्रताप राय
d) सबल राय
b

36. औरंगजेब ने बिहार के किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने हेतु भेजा था ?
a) शाइस्ता खान 
b) बख्तियार खान
c) अब्दुल्ला खान 
d) दाऊद खान
d

37. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखंड स्वतंत्र हो गया ?
a) औरंगजेब
b) जहांगीर
c) शाहजहां
d) बहादुर शाह प्रथम
a

38. निम्न में से किस के आक्रमणों के फलस्वरूप झारखंड पर से मुगल प्रभाव का अंत हो गया ?
a) मराठा
b) फ्रांसीसी
c) डेनिश
d) डच
a

39. झारखंड में अंग्रेजों का आगमन सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ ?
a) सिंहभूम
b) पलामू
c) हजारीबाग
d) संथाल परगना
a

40. अंग्रेजों के सिंहभूम प्रवेश के समय यहां के प्रमुख राज्य थे -
a) ढाल राजाओं का धालभूम
b) सिंह राजाओं का पोरहाट
c) हो लोगों का कोल्हान
d) उपरोक्त सभी
d

41. घाटशिला के महल पर अंग्रेजो का कब्जा कब हुआ ?
a) 15 जनवरी 1767 
b) 25 अप्रैल 1767
c) 22 मार्च 1767
d) 30 अप्रैल 1767
c

42. निम्न में से किस वर्ष हो लोगों ने आत्मसमर्पण किया और सीधा कंपनी को कर देने के लिए तैयार हुआ ?
a) 1834 ईसवी
b) 1837 ईस्वी
c) 1841 ईसवी
d) 1868 ईसवी
b

43. किस वर्ष कोल्हान क्षेत्र को एक नई प्रशासनिक इकाई बनाकर एक अंग्रेज अधिकारी के अधीन कर दिया गया ?
a) 1834 ईसवी
b) 1837 ईस्वी
c) 1841 ईसवी
d) 1868 ईसवी
b

44. ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्राप्त होने के कितने वर्षों के पश्चात कोल्हान क्षेत्र पर अंग्रेजों का आधिपत्य स्थापित हो सका ?
a) 51
b) 62
c) 72
d) 82
c

45. अंग्रेजों के छोटानागपुर प्रवेश के समय यहां का राजा कौन था ?
a) दुर्जन साल
b) एनी शाह
c) दर्पनाथ साह
d) रघुनाथ शाह
c

46.1771 ईस्वी में दर्पनाथ शाह ने अंग्रेजों के साथ मित्रता कर ली | वह पटना काउंसिल को कितने रुपए सालाना कर देने को तैयार हुआ था !
a) ₹12,000
b) ₹36,000
c) ₹41,000
d) ₹51,000
a

47. हजारीबाग क्षेत्र में अंग्रेजी कंपनी को सर्वाधिक विरोध का सामना किस राज्य से करना पड़ा ?
a) पंचेत 
b) रक्सौल
c) चेरो 
d) रामगढ़
d

48. हजारीबाग में अंग्रेजों का प्रवेश किसके नेतृत्व में हुआ ?
a) फर्गुसन
b) कैमक
c) विलकिंग्सन
d) कुक
b

49. निम्न में से रामगढ़ का कौन-सा राजा शुरू से अंत तक अंग्रेजों का विरोध करता रहा ?
a) तेज सिंह
b) हेमंत सिंह
c) मुकुंद सिंह
d) कामाख्या नारायण सिंह
c

50. रामगढ़ राज्य के संबंध में कौन सा-कथन सत्य है ?
a) 1772 ईस्वी में रामगढ़ राज्य पर चढ़ाई की गई  
b) मुकुंद सिंह भागकर पंचेत चला गया |
c) तेज सिंह को रामगढ़ का राजा घोषित किया गया 
d) उपरोक्त सभी
d



For PDF Click Below 👇👇 

Monday, 25 November 2019

JHARKHAND CGL GK PRACTICE SET 11

JHARKHAND CGL GK PRACTICE SET
झारखंड सचिवालय जीके प्रैक्टिस सेट


Q1.  किस प्रधानमंत्री का जन्म एक ऐसी तिथि को हुआ है जो चार वर्षो पर आती है ?
A. मोरारजी देसाई
B. अटल बिहारी वाजपेयी
C. चौधरी चरण सिंह
D. लाल बहादुर शास्त्री
a
   

Q2. महिलाओं के लिए ओलम्पिक में शुरू किया गया पहला खेल था
A. जिम्नास्टिक्स
B. वालीबाल
C. गोल्फ
D. बैडमिंटन
a
# भारत का प्रथम टीम 1900 ईस्वी ओलंपिक पेरिस से प्रवेश किया जहां पर एथलेटिक्स में भारत ने रजत पदक प्राप्त किया


Q3. रेलवे की दूरसंचार विग रेलटेल के साथ साझेदारी में, गूगल ने कौन से रेलवे स्टेशन पर पहली बार सार्वजनिक वाई-फाई सेवा शुरू की गई थी ?
A. त्रिवेंद्रम सेंट्रल
B. मुंबई सेंट्रल
C. हावड़ा स्टेशन
D. कानपुर सेंट्रल
b



Q4. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कौन थे
A. अजीत वाडेकर
B. सुनील गावस्कर
C. कपिल देव
D. सी.के. नायडू
a
# प्रथम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1971 में शुरू हुआ
# प्रथम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ


Q5. भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं
A. यूनाइटेड किंगडम
B. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. सोवियत संघ
D. ऑस्ट्रेलिया
c
# 1976 ईस्वी के 42 वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्य 10 जोड़ा गया था
# 2002 में 86 में संविधान संशोधन द्वारा और मौलिक कर्तव्य शिक्षा से संबंधित जोड़ा गया । वर्तमान में 11 मौलिक कर्तव्य हैं
# मौलिक कर्तव्य सरदार स्वर्ण सिंह समिति के संस्तुति पर जोड़ा गया


Q6. 2013 में स्टेम सेल की मदद से पहला मानव लिवर कहां पर विकसित किया गया था
A. जापान
B. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. जर्मनी
D. फ्रांस
a



Q7. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए पहले भारतीय कौन थे
A. रविंद्र नाथ टैगोर
B. महात्मा गांधी
C. सी.वी. रमन
D. मदर टेरेसा
a
# रविंद्रनाथ टैगोर को 1913 ईस्वी में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया था, इन्हें यह पुरस्कार गीतांजलि पुस्तक के लिए दिया गया था
# साहित्य में नोबेल अवार्ड पाने वाले प्रथम एशियाई रविंद्रनाथ टैगोर ही थे





Q8. " सत्यमेव जयते " का अर्थ क्या है
A. " सत्य की ही विजय होती है "
B. " सच्चा विश्वास दुर्लभ है "
C. " सत्य ईश्वर यह है "
D. " सत्य एक खजाना है "
a
# "सत्यमेव जयते" भारत का राष्ट्रीय वाक्य है



Q9. पंचतंत्र दंतकथाएं किसके द्वारा रचित मानी जाती है
A. मुल्ला नसरुद्दीन
B. विष्णु शर्मा
C. राजा सुदर्शन
D. तेनाली रामन
b
# पंचतंत्र बाइबल के बाद सबसे अधिक भाषा में अनुवादित पुस्तक है



Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है
A. गंगोत्री ग्लेशियर
B. द्रांग द्रंग ग्लेशियर
C. सियाचिन ग्लेशियर
D. शफात ग्लेशियर
c
# सियाचिन क्षेत्र भारत और पाकिस्तान के बीच है दोनों का उस पर अधिकार है
# सियाचिन ग्लेशियर विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध स्थल है । जहां पर भारत पाक सेना रहता है


Q11. स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे स्थित है
A. अमृत सरोवर झील
B. गोल्डन झील
C. हरीके झील
D. सुखना झील
a
# 1576 इस्वी में गुरुरामदास की पुत्री मिंनी को अकबर ने 500 बीघा जमीन उपहार में दिया जहां स्वर्ण मंदिर का निर्माण किया गया
# अमृत सरोवर के किनारे बने स्वर्ण मंदिर के छत महाराज रणजीतसिंह ने लगवाया


Q12. विश्व विरासत स्थल "बेसिलिका आफ बॉम जीसस" किस राज्य में है
A. गोवा
B. आंध्र प्रदेश
C. तमिलनाडु
D. केरल
a





Q13. किस त्यौहार के दिन जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था
A. बैसाखी
B. गुरु नानक जयंती
C. दीपावली
D. होली
a
# वैशाखी पुर्णिमा सिख का पवित्र दिन है, इसी गुरु पूर्णिमा भी कहते हैं जिसका बौद्ध धर्म में काफी महत्व है



Q14. मृगालिनी साराभाई किस किस कला से जुड़ी हुई थी
A. पट्टचित्र
B. तंजौर चित्रकारी
C. भारतनाट्यम
D. मधुबनी चित्रकारी
c



Q15. मौर्य वंश वंश का अंतिम सम्राट कौन था
A. चंद्रगुप्त
B. अशोक
C. बृहद्रथ
D. शतधन्वन
c
#  बृहद्रथ की हत्या उनके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने कर दिया था


Q16. जायकवाली परियोजना - बड़ी सिंचाई परियोजना है किस नदी पर स्थित है
A. गोदावरी
B. नर्मदा
C. कृष्णा
D. ताप्ती
a
# गोदावरी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी है
# गोदावरी नदी नासिक जिला में त्र्वंयक गांव से निकल कर बंगाल की खाड़ी में गिरती है



Q17. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला कौन थी
A. बछेंद्री पाल
B. जूनको तबी
C. अरुणिमा सिन्हा
D. प्रेमलता अग्रवाल
b



Q18. मधुबनी कला क्या है
A. कहानी कहानी की कला
B. गुजरात की कला
C. बिहार में प्रचलित लोक कला
D. शहद निकालने की कला
c
# मधुबनी कला में अरिपान और कोवहार घर दो प्रकार के चित्रण किया जाता है
# मधुबनी कला में सिया देवी, महासुन्दरी देवी, शशि कला देवी आदि विख्यात कलाकार है

Q19. मसाई मारा नेशनल रिजर्व कहां है
A. माली
B. केन्या
C. गबॉन
D. जांबिया
b
# मसाई जनजाति का नाम है


Q20. जनवरी 1610 ईस्वी में गैलीलियो गैलीली द्वारा की गई खोज में गलीलियन के चंद्रमाओं की संख्या कितनी थी
A. 2
B. 3
C. 4
D. 5
c




Q21. माले (Male) किस देश की राजधानी है
A. मॉरीशस
B. लक्ष्यदीप
C. मालदीप
D. मलेशिया
c


Q22. चिपको आंदोलन कहां शुरू हुआ था
A. राजस्थान
B. असम
C. अरुणाचल प्रदेश
D. उत्तराखंड
d
# चिपको आंदोलन 1973 में शुरू किया गया, यह वन बचाओ आंदोलन से संबंधित है
# इस वन सत्याग्रह आंदोलन का नायक सुंदरलाल बहुगुणा है


Q23. युगांडा की राजधानी का नाम क्या है
A. मोगादिशु
B. कंपाला
C. लुसाका
D. बुलेंगा
b



Q24. किस शहर में सोने का मूल्य निर्धारित किया जाता है
A. कैलिफ़ोर्निया
B. सिडनी
C. रोम
D. लंदन
d
# सोना का सबसे अधिक आयात और उपयोग भारत करता है
# सोना का सबसे अधिक उत्पादन और संभावित भंडार दक्षिण अफ्रीका के पास है
# रेण्ड दक्षिण अफ्रीका का सोने के लिए विख्यात है




Q25. ठोस आयोडीन का रंग होता है
A. सफेद
B. रंगहीन
C. बैगनी भूरे से थोड़ा काला
D. लाल - भूरा
c
# आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है

For PDF Click Below 👇

Sunday, 24 November 2019

HISTORY OF JHARKHAND/ झारखंड का इतिहास 1

झारखंड के इतिहास से 500 महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 1

झारखंड का इतिहास  प्रश्न उत्तर

History of Jharkhand Qstn Ans

झारखंड के इतिहास से महत्वपूर्ण 500 प्रश्नों का संग्रह

1. झारखंड के किस स्थान में कब्रगाह के प्राचीन अवशेष मिले हैं ?
a) इसको 
b) लुपंगड़ी 
c) भवनाथपुर 
d) चक्रधरपुर
b

2. निम्न में से किस जिले से कहां से 'कांसा प्याला' प्राप्त हुआ है ?
a) रांची 
b) पलामू 
c) लोहरदगा 
d) धनबाद
c

3. निम्न में से किस स्थान से 'तांबे की सिकड़ी' और कांसा की अंगूठी मिली है ?
a) लूपंगडी 
b) इस्को 
c) रंगा 
d) मुरद
d

4. सिंहभूम के किस स्थान से सातवीं शताब्दी की 'जैन मूर्तियां' प्राप्त हुई है ?
a) बेनुसागर 
b) बालाघाट 
c) बोनगारा 
d) बारूडीह
a

5. निम्न में से किस स्थान से चारपाई वाली पत्थर की चौकी मिली है | जो पटना संग्रहालय में है ?
a) पांडू 
b) भवनाथपुर
c) दूधपानी 
d) रंगा
a

6. झारखंड के किस स्थान से बुद्ध की 'भूमि स्पर्श मुद्रा' में एक मूर्ति प्राप्त हुई है ?
a) पद्मा (हजारीबाग)
b) पलामू किला (लातेहार)
c) पालकोट (गुमला)
d) इनमें से कोई नहीं
b

7. झारखंड में गुप्त कालीन अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थान से मिली है ?
a) सिलवार 
b) चक्रधरपुर 
c) इटखोरी 
d) भवनाथपुर
c

8. कवि गंधार ( 1373 से 1378 ) द्वारा रचित प्रस्तर शिलालेख कहां से प्राप्त हुआ है ?
a) गोविंदपुर (धनबाद)
b) चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)
c) बरही (हजारीबाग)
d) चास (बोकारो)
a

9. झारखंड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया सर्वप्रथम किस जनजाति के लोगों ने शुरू किया ?
a) संथाल
b) उरांव
c) मुंडा
d) हो
c

10. नाग खंड राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) सुतिया पहन
b) फनीमुकुट राय
c) एनी शाह
d) बाघ देव सिंह
b

11. नागवंशी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में की गई थी ?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
a

12. प्रथम नागवंशी राजा कौन थे ?
a) शिवदास
b) एनी शाह
c) सौरभ नारायण
d) फनीमुकुट राय
d

13. फनीमुकुट राय ने किसे अपनी राजधानी बनाई थी ?
a) सतीआंबे
b) चुटिया
c) कुकरा
d) खोकरा
a

14. किस नागवंशी राजा को नागवंश का आदि पुरुष माना जाता है ?
a) प्रताप राय
b) भीम कर्ण
c) फनीमुकुट राय
d) एनी शाह
c

15. चुटिया किस नदी के तट पर बसा था ?
a) गंगा
b) स्वर्णरेखा
c) दामोदर
d) बराकर 
b

16. किसी राजा ने खोखरा को अपनी राजधानी बनाई थी ?
a) भीम कर्ण
b) भीमसेन
c) रघुनाथ शाह
d) एनी शाह
a

17. रांची स्थित जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किस नागवंशी शासक द्वारा कराई गई थी ?
a) फनीमुकुट राय
b) धवल राय
c) एनी शाह
d) भीम कर्ण
c

18. किस नागवंशी शासक ने डोइसा को अपनी राजधानी बनाई थी
a) भीम कर्ण
b) प्रताप राय
c) दुर्जन शाह
d) गंधर्व राय
c

19. रक्सेल वंश के लोग स्वयं को क्या कहते थे ?
a) देवपुत्र
b) राजपूत
c) भीम पुत्र
d) इनमें से कोई नहीं
b

20. पलामू में शेरों वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
a) मेदनी राय
b) प्रताप राय
c) धवल राय
d) भागवत राय
d

21. सिंहभूम के सिंह वंश की पहली शाखा के संस्थापक कौन थे ?
a) रामचंद्र सिंह
b) यमुना सिंह
c) काशीनाथ सिंह
d) कोई नहीं
c

22. रामगढ़ के राजा की मूल राजधानी कहां थी ?
a) रामगढ़
b) पदमा
c) हजारीबाग
d) इचाक
a

23. सिंहभूम के धालभूम क्षेत्र में किन राजाओं का शासन था ?
a) एक्स एल
b) चेरो
c) नाग
d) ढाल
d


24. खड़ागड्डीहा राज्य की स्थापना किसने की थी ?
a) हंसराज देव
b) बाघ देव
c) हेमंत सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
a

25. मानभूम क्षेत्र का सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य कौन था ?
a) खड़क डीहा
b) रामगढ़
c) पंचेत
d) इनमें से कोई नहीं
c

26. सोनपुरा रियासत किस जिले में अवस्थित थी ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) हजारीबाग
a

27. निम्न में से किस राज्य वंश के शासन काल में नरबलि प्रथा का प्रचलन था ?
a) चेरो वंश
b) सिंह वंश
c) रक्सेल वंश
d) ढाल वंश
d

28. निम्न में से किस राज्य के राजाओं को गोमुखी राजा कहा गया है ?
a) मानभूम
b) पलामू
c) पंचेत डैम
d) खड़ागड्डिया
b

29. रिग वैदिक काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
a) किकट प्रदेश
b) पुंडरीक देश
c) वन प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
a

30. निम्न में से किस देश का संबंध वर्तमान संथाल परगना क्षेत्र से है ?
a) अंग
b) बंग
c) कलिंग
d) सुह्मा
d

31. आर्य लोग संथाल एवं भूमिज जनजाति को क्या कहते थे ?
a) स्वान पूजक
b) ब्राह्मण विरोधी
c) मूर्ति पूजक
d) a और b 

32. वैदिक युग में निम्न में से कौन सी जनजातियां बहुसंख्यक थे ?
a) खड़िया और कवर
b) संथाल और भूमिज
c) कॉल और कवर
d) बिरहोर और हो
b

33. महाभारत काल में झारखंड किस सम्राट के अधिकार में था ?
a) जरासंग
b) बिंबिसार
c) अजातशत्रु
d) इनमें से कोई नहीं
a

35. अपने शत्रुओं को बंदी बनाकर जरा संग कहां के जंगल में छोड़ देते थे ?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़ 
c) मिजोरम
d) झारखंड
d

36. रांची के जोन्हा जलप्रपात, गुमला जिले के कूटगा ग्राम, जमशेदपुर के भुला तथा धनबाद के इचागढ़ स्थान से किस की मूर्तियां मिली है ?
a) बुद्ध
b) महावीर
c) पार्श्वनाथ
d) राम
a

37. झारखंड क्षेत्र में किसके प्रवेश के बाद बौद्ध धर्म का प्रभाव शुरू हुआ ?
a) चंद्रगुप्त
b) समुद्रगुप्त
c) अशोक
d) कोई नहीं
b

38. बंगाल के पाल शासकों के समय बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय झारखंड में फल - फूल रहा था ?
a) हीनयान
b) महायान
c) वज्रयान
d) इनमें से नहीं कोई
c

39. झारखंड के किस स्थान को जैन धर्म का मक्का कहा जाता है ?
a) पारसनाथ
b) रजरप्पा
c) देवघर
d) बगोदर
a

40. जैन धर्म के 24 में से कितने तीर्थकरो ने पारसनाथ पर्वत जिसे सम्मेद शिखर भी कहा जाता है, पर निर्वाण प्राप्त किया ?
a) 24
b) 23
c) 22
d)20
d

41. पारसनाथ पर्वत पर मोक्ष प्राप्त करने वाले अंतिम तीर्थंकर कौन थे ?
a) ऋषभदेव
b) चंद्रप्रभु
c) पार्श्वनाथ
d) महावीर
c

42. पारसनाथ पर्वत जैन धर्म के किस संप्रदाय का पवित्र स्थल है ?
a) श्वेतांबर
b) दिगंबर
c) a और b
d) इनमें से कोई नहीं
c

43. पारसनाथ पर्वत झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) बोकारो
d) हजारीबाग
a

44. पलामू जिले के किस स्थान से जैनियों के पूजा स्थल मिले हैं ?
a) मेदनीनगर
b) हनुमंत गांव
c) पिंकी
d) लिसनिंग 
b

45. कोटेश्वर नाथ का स्तूप कहां स्थित है ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) बेनीसागर (पश्चिमी सिंहभूम)
c) इटखोरी (चतरा)
d) कतरास (धनबाद)
c

46. चाणक्य ने अपनी प्रसिद्ध रचना 'अर्थशास्त्र' में झारखंड को किस नाम से संबोधित किया है ?
a) पुंडरीक देश
b) कुकुट देश
c) पशु भूमि
d) मरूण्ड
b

47. चंद्रगुप्त मौर्य झारखंड प्रदेश से क्या चीज अपनी सेना के लिए लेता था ?
a) हाथी
b) सोना
c) तलवार
d) घोड़ा
a

48. मौर्य सम्राट अशोक के किस शिलालेख में झारखंड क्षेत्र की चर्चा की गई है ?
a) 5
b) 6
c) 13
d) 14
c

49. अशोक ने शिलालेख 13 में झारखंड क्षेत्र की चर्चा किस नाम से की है?
a) अटावी
b) कर्क खंड
c) अखड़ा भूमि
d) इनमें से कोई नहीं
a

50. झारखंड क्षेत्र में बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने एक धर्म अधिकारी भेजा था जिसका नाम क्या था ?
a) नाग सेन
b) राहुल
c) संघमित्रा
d) रक्षित
d
For PDF Click Below 👇

Friday, 22 November 2019

SCHEMES OF JHARKHAND/ झारखंड की योजनाएं

झारखंड की प्रमुख योजनाएं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇


IMPORTANT SCHEMES OF JHARKHAND



1. राज्य में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत कब की गई ?
a) 25 दिसंबर, 2018
b) 24 जनवरी, 2019
c) 15 नवंबर, 2018
d) 2 अक्टूबर, 2019
b

#. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत चाईबासा से की गई है !
#. इसका प्रमुख उद्देश्य गांव के जन्म से 18 वर्ष की उम्र तक ₹40000 की मदद की जाएगी !

2. "PTG डाकिया योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 6 अप्रैल 2017
b) 15 नवंबर 2018
c) 9 जून 2017
d) 22 फरवरी 2019
a

#. इसका मुख्य उद्देश्य 70 हजार आदिम परिवारों को प्रत्येक माह 35 किलो चावल उपलब्ध कराना है !

3. "जोहार योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2017
b) 15 नवंबर 2018
c) 15 नवंबर 2015
d) 15 नवंबर 2016
a

#. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु कौशल को बढ़ावा देना है !

4. "आयुष्मान भारत योजना" की शुरुआत झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान से किस दिन की गई ?
a) 13 सितंबर 2018
b) 17 सितंबर 2018
c) 23 सितंबर 2018
d) 25 सितंबर 2018
c

#.

5. झारखंड में बाल विवाह को रोकने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है ?
a) कन्याश्री योजना
b) विवाह संबंधी योजना
c) मुखबिर योजना
d) बाल विवाह योजना
c

#. इसकी शुरुआत 16 जून 2018 से की गई है !
#. इसमें बाल विवाह के इंफॉर्मेशन देने वाले को 1000 से ₹5000 तक का इनाम भी रखा गया है !
#. यह हेल्प नंबर 104 जारी की गई है !

6. झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुभारंभ कब की गई ?
a) 10 जून 2019
b) 10 जुलाई 2019
c) 10 अगस्त 2019
d) 10 सितंबर 2019
c

#. इसका शुभारंभ हरमू मैदान रांची मैं हमारे उपराष्ट्रपति श्री वेंकट नायडू के द्वारा किया गया !
#. इसमें जिन किसानों के पास 1 एकड़ से 5 एकड़ तक की जमीन है उसे न्यूनतम 5000 से ₹25000 तक की राशि दी जाएगी !

7. झारखंड SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत SC/ST छात्रों को PT पास करने के बाद कितने रुपए दिए जाएंगे ?
a) 50 हजार
b) 1 लाख
c) 2 लाख
d) 3 लाख
b

8. "मीठी क्रांति योजना" किसके लिए लाई गई है ?
a) मधुमक्खी
b) गन्ना
c) मछली
d) हाथी
A

#. नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 16 अप्रैल 2016 में साहिबगंज से लांच किया था | इस बार बजट में थोड़ा मॉडिफाई करके फंड को बढ़ाकर इसे फिर से शुरू किया गया !



9. "मनरेगा योजना" झारखंड के सभी जिलों में कब लागू हुआ ?
a) 1 अप्रैल 2010
b) 2 फरवरी 2006
c) 9 फरवरी 2009
d) 1 अप्रैल 2008
d

10. "सर्व शिक्षा अभियान" का आरंभ किस वर्ष में किया गया ?
a) 2002
b) 2001
c) 2003
d) 2000
c

#. सर्व शिक्षा योजना के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय पोषण का अनुपात 50 : 50 है !
#. इस योजना के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना है !

11. "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" किस वर्ष प्रारंभ की गई ?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
b

#. इस योजना का उद्देश्य गरीब वृद्ध को राज्य में तथा राज्य के बाहर तीर्थ यात्रा करवाना है !
#. इस योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 लाभुकों को तीर्थ कराया जाएगा !

12. मुख्यमंत्री से सीधे संवाद के लिए कौनसी टोल फ्री नंबर शुरू की गई है ?
a) 159
b) 181
c) 122
d) 111
b

#. राज्य में हेल्थ इंफॉर्मेशन हेल्पलाइन नंबर 104 की शुरुआत भी की गई है !

13. "जल क्रांति अभियान" मैं 24 जीलो में कितने ग्रामों को शामिल किया गया है ?
a) 48
b) 42
c) 50
d) 44
a

#. इस योजना की शुरुआत 2015 - 16 में की गई !

14. "फ्री मोबाइल फोन योजना" इस योजना की शुरुआत कब की गई ?
a) 22 जनवरी 2018
b) 22 जनवरी 2019
c) 22 फरवरी 2018
d) 22 फरवरी 2019
b

#. इस योजना के तहत झारखंड के 28 लाख किसानों को मोबाइल स्मार्ट फोन गिफ्ट में दी जाएगी !

15. झारखंड में "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना" किसके लिए लांच की गई है ?
a) किसानों के लिए
b) पिछड़े वर्गों के लिए
c) सेना के सिपाहियों के लिए
d) सफाई कर्मियों के लिए
d

#. इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2018 को की गई !
#. इस योजना का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है !
#. इस योजना में प्रति व्यक्ति 10kg राशन का प्रावधान है !

16. "भीमराव अंबेडकर आवास योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 14 अप्रैल 2015
b) 14 अप्रैल 2016
c) 15 नवंबर 2015
d) 2 अक्टूबर 2015
a

#. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत समतल तथा पहाड़ी इलाकों के लिए क्रमशः 70,000 व 75,000 की राशि निर्धारित की गई है !

17. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) लातेहार
d

#. इस योजना की शुरुआत लातेहार से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया !
#. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को 200 ml दूध दिया जाता है ?


18. झारखंड के किस जिले में "E - समाधान योजना" चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a

#. "ई-समाधान" का उपयोग कर आप अपनी समस्या/शिकायत को सीधे झारखण्ड पुलिस के संबधित अधिकारी तक पंहुचा सकते हैं।

19. "शहीद ग्राम विकास योजना" की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी
b) उलीहातू
c) चिंगरी
d) जरी
b

#. 17 सितंबर, 2017 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के खूंटी जिले के अमर शहीद बिरसा मुंडा के गांव ‘उलिहातू’ में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किया।

#. शहीदों के घरों में 2.63 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसका लाभ उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो कच्चे घरों में रहते हैं|

20. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना' को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इस योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए 26 लाख परिवारों की बच्चियों को मिलेगा।

21. "प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना" के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

#. इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 प्रदान किया जाएगा !
#. पहले इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना के नाम से जाना जाता था !

22. विश्व का सबसे बड़ा योजना "सुजलाम सुफलाम योजना" सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया !
a) झारखंड
b) बिहार
c) उड़ीसा
d) गुजरात
d

#. यह योजना सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की समस्या दूर करने के लिए नाला डैम झील एवं तालाबों का निर्माण का निर्माण करने के लिए इस योजना को लाया गया है !
#. झारखंड में इस योजना से 5 हजार तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है | इसका शुरुआत CM रघुवर दास ने दुमका में 24 फरवरी 2019 को किया था !

23. "उड़ान योजना" में झारखंड के कौन-कौन से डिस्ट्रिक्ट को शामिल किया गया है ?
a) जमशेदपुर
b) बोकारो
c) दुमका
d) इनमें से सभी
d

#. UDAN : उड़े देश का आम नागरिक !
#. इसका उद्देश्य छोटे शहर को देश के बड़े बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ना है !
#. इसकी शुरुआत 27 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली में शुरू की गई थी !

24. "मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना" की किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह योजना चलाई गई है ?
a) सातवीं
b) आठवीं
c) नौवीं
d) दसवीं
b

#. राज्य मेधा छात्रवृति योजना, राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति योजना एवं राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति योजना - इन तीनों को समाप्त कर मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई !

25. "साक्षर झारखंड अभियान" के तहत किस वर्ष तक झारखंड के साक्षरता दर को 66.41% से 81.25% तक करने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2020
b) 2022
c) 2023
d) 2024
a

#. इसके तहत झारखंड में 43 लाख निरक्षर को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है !
#. शुरुआत में 5 जिले को शामिल किया गया है उनमें शामिल हैं - पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, सिमडेगा और जामताड़ा !

For PDF Click Below 👇


Wednesday, 20 November 2019

JSSC CGL science practice set 3

झारखंड सचिवालय

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Important question of science for jssc



1. पके हुए आम में कौन - सा विटामिन होता है ?
a) विटामिन ए 
b) विटामिन बी
c) विटामिन सी
d) विटामिन ई
AC दोनों

#. पके हुए आम में विटामिन A तथा विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | प्रायः विटामिन C की मात्रा विटामिन A से अधिक होती है | आम में बहुत हल्का मात्रा में विटामिन B भी पाया जाता है |

2. एंटीबॉडी मुक्ता एक पदार्थ है -
a) प्रोटीन 
b) कार्बोहाइड्रेट 
c) मैलिक अम्ल 
d) कैल्शियम ऑक्सलेट
a

#. एंजाइम भी मूल रूप से प्रोटीन का ही भाग है !

3. निम्न में से कौन सा रस भोजन का पाचन करता है ?
a) पित्त 
b) इंसुलिन 
c) सोमेटोस्टेटिन 
d) ग्लूकागोन
a

#. यकृत के द्वारा पित्त रस का श्रवण होता है, जो भोजन को अम्लीय से छारीय बनाता है और भोजन का पाचन करता है हालांकि इसमें कोई पाचन रस नहीं होता है !

4. किस में प्रोटीन नहीं पाया जाता है ?
a) मांस 
b) दूध 
c) चावल 
d) दाल
c

#. चावल कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा स्रोत है !

5. निम्नलिखित में से कौन - सा रसायन जल में विलय है ?
a) स्टार्च
b) इंसुलिन 
c) ग्लाइकोजन 
d) इनमें से कोई नहीं
b

#. इंसुलिन का खोज बैटिंग ने किया है !

6. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है ?
a) उंगलियां 
b) मस्तिष्क 
c) छाती 
d) कशेरुकाएं
a

#. उंगलियां 56, मस्तिष्क 8, छाती 24, कशेरुकाओं 33 !

7. रेडियो कार्बन काल निर्धारण किससे संबंधित है ?
a) मृदा 
b) जीवाश्म 
c) भवन
d) शैल
b

#. पुरातात्विक अवशेषों मैं उपस्थित कार्बन-14 के आधार पर इसकी आयु की गणना करते हैं !

8. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है -
a) ट्यूब में निषेचन होना 
b) ट्यूब में अंडाणु और शुक्राणु का मिलना
c) जाईगुट का बन्ना 
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. विश्व का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी लुइस ब्राउन  25 जुलाई 1978 थी !
#. भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बेबी हर्षा चावड़ा 1986 थी !

9. निम्न में से कौन जिम्नोस्पर्म है ?
a) फर्न 
b) चीड़ 
c) आम 
d) काई
b

#. आवृत्तबीजी या जिम्नोस्पर्म नग्न बीज युक्त पौधे होते हैं | चीड़, देवदार, साइकस आदि इसके प्रमुख उदाहरण है !

10. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधे के तने के माध्यम से प्रजनन करता है ?
a) ब्रायोफिलम 
b) इमली 
c) ब्रायोफाइटा
d) गुलाब
d

#. गुलाब तथा अंगूर के पौधे तने के माध्यम से प्रजनन करते हैं !

11. जीवन की उत्पत्ति के समय निम्न में से कौन सी गैस वायुमंडल में उपस्थित नहीं थी ?
a) ऑक्सीजन 
b) कार्बन डाइऑक्साइड 
c) नाइट्रोजन 
d) हिलियम
a

12. वायु निम्नलिखित में से क्या है ?
a) कार्बनिक का वाष्पित रूप 
b) एक तत्व 
c) मिश्रण 
d) यौगिक
c

#. वायु विभिन्न गैसों का एक मिश्रण है इनमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प, अक्रिय गैस आदि होती हैं !

13. किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है ?
a) हाइड्रोजन सल्फाइड
b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
c) सल्फर डाइऑक्साइड
d) नाइट्रस ऑक्साइड
a

#. H2S हाइड्रोजन सल्फाइड गैस से सड़े अंडे की गंध आती है या एक रंग हिना तथा अधिक विषैली गैस है !

14. सभी अम्लों में सबसे अधिक सामान तत्व है -
a) हाइड्रोजन
b) क्लोरीन 
c) ऑक्सीजन 
d) गंधक
a

#. सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व हाइड्रोजन है !

15. एड्स वायरस के प्रति सबसे अधिक व्यापक रूप से परीक्षित औषधि कौन सी है ?
a) zidovudine
b) Miconozole
c) Nonoxynol 9
d) Virazole
a

#. AIDS एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम !

16. निम्नलिखित में कौन सी दवा एंटीबायोटिक है ?
a) एस्पीरियन 
b) पेरासिटामोल
c) पेनिसिलिन 
d) निमेटोड
c

#. पेनिसिलिन प्रथम एंटीबायोटिक है जिसकी खोज एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने 1928 में पेनिसिलियम नोटैटम एंड पेनिसिलियम क्राइसोजीनाम नामक कवक से की थी !

17. निम्नलिखित में कौन सी बीमारी वायरस से फैलता है ?
a) इनफ्लुएंजा 
b) डिप्थीरिया
c) टाइफाइड 
d) कोलेरा
a

#. इन्फ्लूएंजा जिसे आमतौर पर फ्लू के नाम से जाना जाता है एक विषाणु जनित रोग है !
#. टाइफाइड रोग : सालमोनेला टायफी नामक जीवाणु के कारण होता है !
#. कोलेरा या हैजा रोग : वाइब्रियो कॉलरी नामक जीवाणु के कारण होती है !
#. डिप्थीरिया रोग : का कारण कोरायन बैक्टेरियम डिप्थीरि जीवाणु होता है !

18. अधातु तत्व .......... कमरे के ताप पर तरल अवस्था में होता है !
a) पारा 
b) कैल्शियम 
c) सल्फर 
d) ब्रोमीन
d

#. ब्रोमीन ( Be) ही एकमात्र ऐसा अधातु तत्व है, जो कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पाया जाता है | पारा ( He) भी कमरे के ताप पर तरल अवस्था में पाया जाता है, लेकिन पारा एक धातु है !

19. किस तत्व को रसायन विज्ञान में आवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
a) कार्बन 
b) ऑक्सीजन
c) नाइट्रोजन
d) हाइड्रोजन
d

#. हाइड्रोजन बहुत हल्का एवं वायुमंडल के ऊपरी सतह पर होता है, इसलिए इसे आवारा तत्व कहते हैं !

20. डायनामाइट में मुख्य रूप से होता है -
a) TNT
b) नाइट्रोग्लिसरीन
c) पिक्रिक अम्ल
d) RDX
b

#. डायनामाइट की खोज अल्फ्रेड नोबेल ने की थी !

21. यूरिया है -
a) सोडियम उर्वरक 
b) फास्फोरस उर्वरक
c) पोटेशियम उर्वरक 
d) नाइट्रोजन उर्वरक
d

#. यूरिया का प्रयोग व्यापक रूप से उर्वरक के रूप में होता है तथा यह नाइट्रोजन का एक सुविधाजनक स्रोत है !

22. अक्रिय गैस परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
a) 4
b) 6
c) 8
d) 2
c

#. अक्रिय गैसों के परमाणु में उपस्थित सभी उपकोष पूर्णतया भरे होते हैं, इसी कारण यह तत्व क्रियाशील होते हैं !

23. अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक किसके द्वारा ले जाया जाता है ?
a) अंड वाहिनी या डिंब वाहिनी नलिका द्वारा
b) गर्भाशय ग्रीवा द्वारा
c) मूत्र वाहिनी के द्वारा
d) बीज वाहिका द्वारा
a

#. गर्भाशय में भोजन गर्भनाल के द्वारा जाता है !

24. रुधिरानु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है !
a) 60%
b) 80%
c) 90%
d) 40%
c

#. रक्त में श्वेत रुधिर कणिकाएं और लाल रुधिर कणिकाओं का अनुपात लगभग  1 : 600 होता है !

25. निम्नलिखित में कौन-सी जड़ है ?
a) प्याज 
b) आलू
c) गाजर 
d) अदरक
c

For PDF Click Below 👇


Sunday, 17 November 2019

JSSC GK PRACTICE 100 Qstns


झारखंड सचिवालय
100 प्रश्नों का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND CGL PRACTICE SET



1. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) स्थित ह ै?

(A) त्रिवेन्द्रपुरम
(B) बंगलौर
(C) ट्राम्बे
(D) श्रीहरिकोटा
Ans .  A

2. गारो हिल्स (Garo hills) कहाँ है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड में
(C) मणिपुर में
(D) मेघालय में
Ans .  D

3. मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Ans .  B

4. निम्नलिखित में से किस नदी को जीवित
व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सरस्वती
Ans .  A

5. मेंडलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के गुण किस पर निर्भर करते हैं ?
a.  परमाणु संख्या
b. परमाणु द्रव्यमान
c. परमाणु के आकार
d. आयनीकरण
b

6. सर्च लाइट में दर्पण प्रयोग किया जाता है ?
a. उत्तल दर्पण
b. अवतल दर्पण
c. बेलनाकार दर्पण
d. समतल दर्पण
b

7. उस धातु का नाम बताइए जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
a. सोडियम
b. तांबा
c. सोना
d. एलुमिनियम
a

8. अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' किस वर्ष प्रारंभ किया था ?
a. 1570
b. 1572
c. 1575
d. 1582
d

9. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
a. 343 अनुच्छेद
b. 345 अनुच्छेद
c. 346 अनुच्छेद
d. 348 अनुच्छेद
a

10. शिवाजी सर्वाधिक किन से प्रभावित है ?
a. मीराबाई
b. हजरत महल
c. जीजाबाई
d. चांदबीबी
c

11. न्यूलैंड्स की वर्गीकरण  में कौन सा तत्व अंतिम तत्व है ?
a. रेडियम
b. थोरियम
c. लोहा
d. रोडियम
b

12. विश्व में पाए जाने वाले अधिकांश कोयला किस प्रकार का है ?
a. एन्थर्रासाइट
b. विटुमिनास
c. लिग्नाइट
d. पीट
b

13. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?
a. एनीमोमीटर
b. रेनगेज
c. नेफोस्कोप
d. हाइड्रोमीटर
c

14. न्यूटन मीटर किसका s.i. यूनिट है ?
a. त्वरण
b. बल
c. शक्ति
d. ऊर्जा
d

15. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाला राज्य कौन सा है ?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. झारखंड
d. छत्तीसगढ़
b

16. आधुनिक ओलंपिक खेल का प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
a. 1886
b. 1896
c. 1893
d. 1916
b

17. मानव मस्तिष्क में ध्वनि का अनुगूंज कितनी देर तक कायम रहती है ?
a. 1 सेकंड
b. 0.2 सेकंड
c. 0.1 सेकंड
d. 0.5 सेकंड
c

18. इनमें से कौन सी नोबल गैस नहीं हैं ?
a. रेडान
b. क्रिप्टोन
c. जेनोन
d. हाइड्रोजन
d

19. कौन सा भारतीय राज्य सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
a. आंध्र प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश
c

20. 2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास 'सीता : वॉरियर आफ मिथिला' के लेखक कौन हैं ?
a. रोबिन शर्मा
b. अमीश त्रिपाठी
c. राहुल मेहता
d. चेतन भगत
b

21. E-Commerce मे 'E' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
a. इकोनॉमिक्स
b. इलेक्ट्रॉनिक्स
c. एसेंशियल
d. इकोनॉमिकल
b

22. आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था ?
a.  खैबर
b. बोलन
c. काराकोरम
d. शिपकीला
a

23. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे गहरा स्थलरुद्ध और संरक्षित बंदरगाह है?
a.विशाखापत्तनम
b. चेन्नई
c. पारादीप
d. कांडला
a

24. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 किन स्थानों के बीच स्थित है?
a. सादिया से धुबरी पट्टी
b. कोल्लम से कोट्टापुरम
c. काकीनाडा से मरक्कानम
d. प्रयागराज से हल्दिया
d

25. जनवरी 2019 में निम्नलिखित में से किसने ICC के क्रिकेटर, टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था?
a. एम एस धोनी
b. भुवनेश्वर कुमार
c. चेतेश्वर पुजारा
d. विराट कोहली
d

26. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) इंडिया का नया अध्यक्ष है?
a. नारायणस्वामी श्रीनिवासन
b. जहीर अब्बास
c. विक्रमजीत साहनी
d. श्रीनिवासन
c

27. आधुनिक आवर्त सारणी में गैर-धातुओं की कुल संख्या
a. 18
b. 19
c. 20
d. 21
c

28. लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं?
a. S – Block
b. p – Block
c. d - Block
d. f – Block
d

29. आवर्त सारणी में मौजूद उपधातु की कुल संख्या है?
a. 6
b. 8
c. 7
d. 9
c

30. भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
a. गॉडविन ऑस्टिन
b. कंचनजंगा
c. नंदादेवी
d. एवरेस्ट
a

31. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
a. उपभोग एवं मांग
b. पूर्ति एवं मांग
c. मुद्रा के प्रचलन
d. घाटे की अर्थव्यवस्था
c

32. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
a. 18 वर्ष
b. 20 वर्ष
c. 21 वर्ष
d. 30 वर्ष
c

33. संसद के कितने सत्र होते हैं ?
a. बजट सत्र
b. मानसून सत्र
c. शीतकालीन सत्र
d. उपर्युक्त सभी
d

34. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया था ?
a. लॉर्ड कर्जन
b. लॉर्ड लिटन
c. लॉर्ड रिपन
d. लॉर्ड कैनिंग
c

35. काला सागर ( Black sea ) किस देश में स्थित है ?
a. फ्रांस
b. रूस
c. तुर्की
d. इंग्लैंड
b

36. प्रवाल ( Corals ) क्या है ?
a. एक  वन कास्ट
b. एक समुद्री जीव
c. एक जड़ी बूटी
d. एक स्थलीय जीव
b

37. किस देश को ' वनों का देश ' कहा जाता है ?
a. रूस
b. सूरीनाम
c. ब्राजील
d. कांगो
d

38. कुआ और नलकूपों द्वारा सिचाई में अग्रणी राज्य कौन सा है ?
a.  गुजरात
b. उत्तर प्रदेश
c. पश्चिम बंगाल
d. राजस्थान
a

39. इलेक्ट्रॉन वाहन करता है -
a.  एक यूनिट ऋणआवेश
b. एक यूनिट धनआवेश
c. दो यूनिट ऋणआवेश
d. दो यूनिट धनआवेश
a

40. चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करती है ?
a.  पूर्व
b. पश्चिम
c. उत्तर
d. दक्षिण
c

41. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन सी है ?
a. गल्फ स्ट्रीम जलधारा
b. लैबराडोर जलधारा
c. बेंगुएला जलधारा
d. इनमें से कोई नहीं
a

42. भारत में पोलो खेल का प्रारंभ किसने किया था ?
a. यूनानी
b. अंग्रेज
c. तुर्की
d. पुर्तगाली
c

43. कर्नाटक का कंबला त्यौहार किस से संबंधित है ?
a. मुर्गों की लड़ाई
b. सांडों की लड़ाई
c. भैंसों की दौड़
d. आदिवासी नृत्य
c

44.  मेघदूत क्या है ?
(A) चम्पुकाव्य
(B) गीतिकाव्य
(C) महाकाव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  B

45. मुद्राराक्षस किसकी रचना है ?
(A) कालिदास
(B) विशाखदत्त
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  B

46. संगम साहित्य (Sangam literature) किस क्षेत्र का साहित्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans .  B

47. हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?
(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
(B) एक धूमकेतु
(C) बृहस्पति का नया उपग्रह
(D) एक आकाशगंगा
Ans .  A

48. पृथ्वी की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
(A) 10%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 20%
Ans .  D

49. पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने
समय में एक चक्कर लगाती है ?
(A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
(B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
(C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
 Ans.  D

50. आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी
किसके समान है?
(A) बुध
(B) यूरेनस
(C) मंगल
(D) शुक्र
Ans .  D

51. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने
सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans .  C

52. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे
शुरू होता है?
(A) एक बजे
(B) दस बजे
(C) बारह बजे
(D) दो बजे
Ans .  C

53. VINBAX2018 किन देशों के बीच होने
वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत और वियतनाम
(B) उत्तरी कोरिया और जापान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Ans .  A

54. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू
किया गया है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  A

55. ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके
द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
(C) आई.एम.एफ़.
(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
Ans .  B

56. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने
फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है ?
(A) 270 फूट
(B) 250 फूट
(C) 300 फूट
(D) 200 फूट
Ans .  D

57. "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से
संबन्धित है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभास चन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans .  D

58. "नचारी राग" व लगनी राग" का सृजन
किसने किया था ?
(A) कवि विद्यापति
(B) बुकानन
(C) रजाशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  A

59. प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
(A) याज्ञवलक्य
(B) ऋषि भृगु
(C) गौत्तम
(D) उपरोक्त सभी
Ans .  D

60. हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?
(A) सेमसंग
(B) क्वालकॉम
(C) स्मार्ट फ्लैश एलएलस
(D) एनवीडिया
Ans .  C

61. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Ans .  C

62. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को
किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans .  A

63. कबीर के गुरु कौन थे ?
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Ans .  A

64. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ
कब किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 अप्रैल 2017
Ans .  D

65. वह संविधान संशोधन जिसके तहत
GST पारित किया गया ?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
Ans .  B

66. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
Ans .  C

67. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट  पर्वत माला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
Ans .  B

68. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
Ans .  A

69. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू कर दिया गया ?
(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से
Ans .  B

70. विश्व 'रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
 (A). 3 मई
 (B). 6 मई
 (C). 8 मई
 (D). 15 मई
 Ans . C

71. भारत में प्रतिवर्ष अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है?
 (A). 5 सितम्बर
 (B). 2 अक्टूबर
 (C). 14 अक्टूबर
 (D). 20 दिसम्बर
 Ans . A

72. 'सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
 (A). नार्वे
 (B). जापान
 (C). ब्रिटेन
 (D). फिनलैण्ड
 Ans . B

73. 'अरब सागर की रानी' किस नगर को कहा जाता है?
 (A). पणजी
 (B). सूरत
 (C). कोचीन
 (D). मुम्बई
 Ans . C

74. निम्नलिखित राज्यों में से किसे बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
 (A). गोवा
 (B). सिक्किम
 (C). हरियाणा
 (D). नागालैंड
Ans . A

75. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है?
 (A). इंदिरागांधी
 (B). राजीवगांधी
 (C). महात्मागांधी
 (D). संजयगांधी
Ans . B

76. निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
 (A). 5 जून
 (B). 15 सितम्बर
 (C). 4 नवम्बर
 (D). 14 दिसम्बर
 Ans . D


77. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
 (A). 24 अप्रैल
 (B). 24 जनवरी
 (C). 24 सितम्बर
 (D). 24 अक्टूबर
Ans . D

78. 'मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है
 (A). 20 अक्टूबरको
 (B). 4 जुलाईको
 (C). 8 अगस्तको
 (D). 10 दिसम्बरको
 Ans . D

79. विलास सिंचाई योजना का सम्बन्ध है ?
 (A). बारां
 (B). झालावाड़
 (C). बूंदी
 (D). गंगानगर
 Ans . B

80. 26 जुलाई को मनाया जाता है ?
 (A). वन महोत्सव दिवस
 (B). विश्व जनसंख्या दिवस
 (C). अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस
 (D). कारगिल विजय दिवस
 Ans . D

81. 'विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है?
 (A). 21 मार्चको
 (B). 4 अक्टूबरको
 (C). 5 जूनको
 (D). 21 जूनको
 Ans . B

82. युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Ans .  A

83. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता
के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
Ans .  C

84. D.C.M. ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल
से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
Ans .  C

85. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित
 हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
Ans .  D

86. अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
Ans .  C

87. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन
ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
Ans .  A

88. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
Ans .  B

89. थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  B

90. ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में
से किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans . c

91. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9
Ans .  B

92. 'सर डॉन ब्रैडमैन' ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय
ख्याति प्राप्त की है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Ans .  C

93. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए
 बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
Ans .  C

94. राधामोहन कप का संबंध किस किस
खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Ans .  D

95. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) 5 फुट
(C) 4 फुट
(D) 6 फुट
Ans .  C

96. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में
कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25
Ans .  B

97. पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा
जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज
(C) 9 गज
(D) 13 गज
Ans .  B

98. निम्नलिखित में से किस खेल को
ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) हॉकी
(B) निशानेबाजी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
Ans .  C

99. ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
(A) नदी का
(B) पर्वत का
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  B

100. ज्योति रंधाता किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बेसबॉल
Ans .  A

101. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण
क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
Ans .  B

102. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता
है ?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans .  B

For PDF Click Below 👇

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇