Friday, 22 November 2019

SCHEMES OF JHARKHAND/ झारखंड की योजनाएं

झारखंड की प्रमुख योजनाएं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇


IMPORTANT SCHEMES OF JHARKHAND



1. राज्य में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत कब की गई ?
a) 25 दिसंबर, 2018
b) 24 जनवरी, 2019
c) 15 नवंबर, 2018
d) 2 अक्टूबर, 2019
b

#. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत चाईबासा से की गई है !
#. इसका प्रमुख उद्देश्य गांव के जन्म से 18 वर्ष की उम्र तक ₹40000 की मदद की जाएगी !

2. "PTG डाकिया योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 6 अप्रैल 2017
b) 15 नवंबर 2018
c) 9 जून 2017
d) 22 फरवरी 2019
a

#. इसका मुख्य उद्देश्य 70 हजार आदिम परिवारों को प्रत्येक माह 35 किलो चावल उपलब्ध कराना है !

3. "जोहार योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2017
b) 15 नवंबर 2018
c) 15 नवंबर 2015
d) 15 नवंबर 2016
a

#. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु कौशल को बढ़ावा देना है !

4. "आयुष्मान भारत योजना" की शुरुआत झारखंड के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान से किस दिन की गई ?
a) 13 सितंबर 2018
b) 17 सितंबर 2018
c) 23 सितंबर 2018
d) 25 सितंबर 2018
c

#.

5. झारखंड में बाल विवाह को रोकने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है ?
a) कन्याश्री योजना
b) विवाह संबंधी योजना
c) मुखबिर योजना
d) बाल विवाह योजना
c

#. इसकी शुरुआत 16 जून 2018 से की गई है !
#. इसमें बाल विवाह के इंफॉर्मेशन देने वाले को 1000 से ₹5000 तक का इनाम भी रखा गया है !
#. यह हेल्प नंबर 104 जारी की गई है !

6. झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुभारंभ कब की गई ?
a) 10 जून 2019
b) 10 जुलाई 2019
c) 10 अगस्त 2019
d) 10 सितंबर 2019
c

#. इसका शुभारंभ हरमू मैदान रांची मैं हमारे उपराष्ट्रपति श्री वेंकट नायडू के द्वारा किया गया !
#. इसमें जिन किसानों के पास 1 एकड़ से 5 एकड़ तक की जमीन है उसे न्यूनतम 5000 से ₹25000 तक की राशि दी जाएगी !

7. झारखंड SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत SC/ST छात्रों को PT पास करने के बाद कितने रुपए दिए जाएंगे ?
a) 50 हजार
b) 1 लाख
c) 2 लाख
d) 3 लाख
b

8. "मीठी क्रांति योजना" किसके लिए लाई गई है ?
a) मधुमक्खी
b) गन्ना
c) मछली
d) हाथी
A

#. नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 16 अप्रैल 2016 में साहिबगंज से लांच किया था | इस बार बजट में थोड़ा मॉडिफाई करके फंड को बढ़ाकर इसे फिर से शुरू किया गया !



9. "मनरेगा योजना" झारखंड के सभी जिलों में कब लागू हुआ ?
a) 1 अप्रैल 2010
b) 2 फरवरी 2006
c) 9 फरवरी 2009
d) 1 अप्रैल 2008
d

10. "सर्व शिक्षा अभियान" का आरंभ किस वर्ष में किया गया ?
a) 2002
b) 2001
c) 2003
d) 2000
c

#. सर्व शिक्षा योजना के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय पोषण का अनुपात 50 : 50 है !
#. इस योजना के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना है !

11. "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" किस वर्ष प्रारंभ की गई ?
a) 2015
b) 2016
c) 2017
d) 2018
b

#. इस योजना का उद्देश्य गरीब वृद्ध को राज्य में तथा राज्य के बाहर तीर्थ यात्रा करवाना है !
#. इस योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 लाभुकों को तीर्थ कराया जाएगा !

12. मुख्यमंत्री से सीधे संवाद के लिए कौनसी टोल फ्री नंबर शुरू की गई है ?
a) 159
b) 181
c) 122
d) 111
b

#. राज्य में हेल्थ इंफॉर्मेशन हेल्पलाइन नंबर 104 की शुरुआत भी की गई है !

13. "जल क्रांति अभियान" मैं 24 जीलो में कितने ग्रामों को शामिल किया गया है ?
a) 48
b) 42
c) 50
d) 44
a

#. इस योजना की शुरुआत 2015 - 16 में की गई !

14. "फ्री मोबाइल फोन योजना" इस योजना की शुरुआत कब की गई ?
a) 22 जनवरी 2018
b) 22 जनवरी 2019
c) 22 फरवरी 2018
d) 22 फरवरी 2019
b

#. इस योजना के तहत झारखंड के 28 लाख किसानों को मोबाइल स्मार्ट फोन गिफ्ट में दी जाएगी !

15. झारखंड में "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना" किसके लिए लांच की गई है ?
a) किसानों के लिए
b) पिछड़े वर्गों के लिए
c) सेना के सिपाहियों के लिए
d) सफाई कर्मियों के लिए
d

#. इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2018 को की गई !
#. इस योजना का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है !
#. इस योजना में प्रति व्यक्ति 10kg राशन का प्रावधान है !

16. "भीमराव अंबेडकर आवास योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 14 अप्रैल 2015
b) 14 अप्रैल 2016
c) 15 नवंबर 2015
d) 2 अक्टूबर 2015
a

#. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत समतल तथा पहाड़ी इलाकों के लिए क्रमशः 70,000 व 75,000 की राशि निर्धारित की गई है !

17. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची
b) गढ़वा
c) पलामू
d) लातेहार
d

#. इस योजना की शुरुआत लातेहार से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया !
#. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को 200 ml दूध दिया जाता है ?


18. झारखंड के किस जिले में "E - समाधान योजना" चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a

#. "ई-समाधान" का उपयोग कर आप अपनी समस्या/शिकायत को सीधे झारखण्ड पुलिस के संबधित अधिकारी तक पंहुचा सकते हैं।

19. "शहीद ग्राम विकास योजना" की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी
b) उलीहातू
c) चिंगरी
d) जरी
b

#. 17 सितंबर, 2017 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के खूंटी जिले के अमर शहीद बिरसा मुंडा के गांव ‘उलिहातू’ में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किया।

#. शहीदों के घरों में 2.63 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसका लाभ उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो कच्चे घरों में रहते हैं|

20. झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2019 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री लाडली योजना' को बंद कर किस योजना की शुरुआत की है ?
a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
c) मुख्यमंत्री बालिका योजना
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. इस योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए 26 लाख परिवारों की बच्चियों को मिलेगा।

21. "प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना" के बेहतर क्रियान्वयन हेतु देशभर के राज्यों में झारखंड को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) चतुर्थ
d) पंचम
a

#. इसमें गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 प्रदान किया जाएगा !
#. पहले इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व वंदना योजना के नाम से जाना जाता था !

22. विश्व का सबसे बड़ा योजना "सुजलाम सुफलाम योजना" सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया !
a) झारखंड
b) बिहार
c) उड़ीसा
d) गुजरात
d

#. यह योजना सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की समस्या दूर करने के लिए नाला डैम झील एवं तालाबों का निर्माण का निर्माण करने के लिए इस योजना को लाया गया है !
#. झारखंड में इस योजना से 5 हजार तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है | इसका शुरुआत CM रघुवर दास ने दुमका में 24 फरवरी 2019 को किया था !

23. "उड़ान योजना" में झारखंड के कौन-कौन से डिस्ट्रिक्ट को शामिल किया गया है ?
a) जमशेदपुर
b) बोकारो
c) दुमका
d) इनमें से सभी
d

#. UDAN : उड़े देश का आम नागरिक !
#. इसका उद्देश्य छोटे शहर को देश के बड़े बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ना है !
#. इसकी शुरुआत 27 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली में शुरू की गई थी !

24. "मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना" की किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह योजना चलाई गई है ?
a) सातवीं
b) आठवीं
c) नौवीं
d) दसवीं
b

#. राज्य मेधा छात्रवृति योजना, राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति योजना एवं राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति योजना - इन तीनों को समाप्त कर मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई !

25. "साक्षर झारखंड अभियान" के तहत किस वर्ष तक झारखंड के साक्षरता दर को 66.41% से 81.25% तक करने का लक्ष्य रखा गया है ?
a) 2020
b) 2022
c) 2023
d) 2024
a

#. इसके तहत झारखंड में 43 लाख निरक्षर को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है !
#. शुरुआत में 5 जिले को शामिल किया गया है उनमें शामिल हैं - पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, सिमडेगा और जामताड़ा !

For PDF Click Below 👇


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇