झारखंड सचिवालय
100 प्रश्नों का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND CGL PRACTICE SET
1. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) स्थित ह ै?
(A) त्रिवेन्द्रपुरम
(B) बंगलौर
(C) ट्राम्बे
(D) श्रीहरिकोटा
Ans . A
2. गारो हिल्स (Garo hills) कहाँ है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड में
(C) मणिपुर में
(D) मेघालय में
Ans . D
3. मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Ans . B
4. निम्नलिखित में से किस नदी को जीवित
व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सरस्वती
Ans . A
5. मेंडलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के गुण किस पर निर्भर करते हैं ?
a. परमाणु संख्या
b. परमाणु द्रव्यमान
c. परमाणु के आकार
d. आयनीकरण
b
6. सर्च लाइट में दर्पण प्रयोग किया जाता है ?
a. उत्तल दर्पण
b. अवतल दर्पण
c. बेलनाकार दर्पण
d. समतल दर्पण
b
7. उस धातु का नाम बताइए जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
a. सोडियम
b. तांबा
c. सोना
d. एलुमिनियम
a
8. अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' किस वर्ष प्रारंभ किया था ?
a. 1570
b. 1572
c. 1575
d. 1582
d
9. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
a. 343 अनुच्छेद
b. 345 अनुच्छेद
c. 346 अनुच्छेद
d. 348 अनुच्छेद
a
10. शिवाजी सर्वाधिक किन से प्रभावित है ?
a. मीराबाई
b. हजरत महल
c. जीजाबाई
d. चांदबीबी
c
11. न्यूलैंड्स की वर्गीकरण में कौन सा तत्व अंतिम तत्व है ?
a. रेडियम
b. थोरियम
c. लोहा
d. रोडियम
b
12. विश्व में पाए जाने वाले अधिकांश कोयला किस प्रकार का है ?
a. एन्थर्रासाइट
b. विटुमिनास
c. लिग्नाइट
d. पीट
b
13. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?
a. एनीमोमीटर
b. रेनगेज
c. नेफोस्कोप
d. हाइड्रोमीटर
c
14. न्यूटन मीटर किसका s.i. यूनिट है ?
a. त्वरण
b. बल
c. शक्ति
d. ऊर्जा
d
15. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाला राज्य कौन सा है ?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. झारखंड
d. छत्तीसगढ़
b
16. आधुनिक ओलंपिक खेल का प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
a. 1886
b. 1896
c. 1893
d. 1916
b
17. मानव मस्तिष्क में ध्वनि का अनुगूंज कितनी देर तक कायम रहती है ?
a. 1 सेकंड
b. 0.2 सेकंड
c. 0.1 सेकंड
d. 0.5 सेकंड
c
18. इनमें से कौन सी नोबल गैस नहीं हैं ?
a. रेडान
b. क्रिप्टोन
c. जेनोन
d. हाइड्रोजन
d
19. कौन सा भारतीय राज्य सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
a. आंध्र प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश
c
20. 2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास 'सीता : वॉरियर आफ मिथिला' के लेखक कौन हैं ?
a. रोबिन शर्मा
b. अमीश त्रिपाठी
c. राहुल मेहता
d. चेतन भगत
b
21. E-Commerce मे 'E' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
a. इकोनॉमिक्स
b. इलेक्ट्रॉनिक्स
c. एसेंशियल
d. इकोनॉमिकल
b
22. आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था ?
a. खैबर
b. बोलन
c. काराकोरम
d. शिपकीला
a
23. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे गहरा स्थलरुद्ध और संरक्षित बंदरगाह है?
a.विशाखापत्तनम
b. चेन्नई
c. पारादीप
d. कांडला
a
24. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 किन स्थानों के बीच स्थित है?
a. सादिया से धुबरी पट्टी
b. कोल्लम से कोट्टापुरम
c. काकीनाडा से मरक्कानम
d. प्रयागराज से हल्दिया
d
25. जनवरी 2019 में निम्नलिखित में से किसने ICC के क्रिकेटर, टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था?
a. एम एस धोनी
b. भुवनेश्वर कुमार
c. चेतेश्वर पुजारा
d. विराट कोहली
d
26. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) इंडिया का नया अध्यक्ष है?
a. नारायणस्वामी श्रीनिवासन
b. जहीर अब्बास
c. विक्रमजीत साहनी
d. श्रीनिवासन
c
27. आधुनिक आवर्त सारणी में गैर-धातुओं की कुल संख्या
a. 18
b. 19
c. 20
d. 21
c
28. लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं?
a. S – Block
b. p – Block
c. d - Block
d. f – Block
d
29. आवर्त सारणी में मौजूद उपधातु की कुल संख्या है?
a. 6
b. 8
c. 7
d. 9
c
30. भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
a. गॉडविन ऑस्टिन
b. कंचनजंगा
c. नंदादेवी
d. एवरेस्ट
a
31. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
a. उपभोग एवं मांग
b. पूर्ति एवं मांग
c. मुद्रा के प्रचलन
d. घाटे की अर्थव्यवस्था
c
32. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
a. 18 वर्ष
b. 20 वर्ष
c. 21 वर्ष
d. 30 वर्ष
c
33. संसद के कितने सत्र होते हैं ?
a. बजट सत्र
b. मानसून सत्र
c. शीतकालीन सत्र
d. उपर्युक्त सभी
d
34. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया था ?
a. लॉर्ड कर्जन
b. लॉर्ड लिटन
c. लॉर्ड रिपन
d. लॉर्ड कैनिंग
c
35. काला सागर ( Black sea ) किस देश में स्थित है ?
a. फ्रांस
b. रूस
c. तुर्की
d. इंग्लैंड
b
36. प्रवाल ( Corals ) क्या है ?
a. एक वन कास्ट
b. एक समुद्री जीव
c. एक जड़ी बूटी
d. एक स्थलीय जीव
b
37. किस देश को ' वनों का देश ' कहा जाता है ?
a. रूस
b. सूरीनाम
c. ब्राजील
d. कांगो
d
38. कुआ और नलकूपों द्वारा सिचाई में अग्रणी राज्य कौन सा है ?
a. गुजरात
b. उत्तर प्रदेश
c. पश्चिम बंगाल
d. राजस्थान
a
39. इलेक्ट्रॉन वाहन करता है -
a. एक यूनिट ऋणआवेश
b. एक यूनिट धनआवेश
c. दो यूनिट ऋणआवेश
d. दो यूनिट धनआवेश
a
40. चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करती है ?
a. पूर्व
b. पश्चिम
c. उत्तर
d. दक्षिण
c
41. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन सी है ?
a. गल्फ स्ट्रीम जलधारा
b. लैबराडोर जलधारा
c. बेंगुएला जलधारा
d. इनमें से कोई नहीं
a
42. भारत में पोलो खेल का प्रारंभ किसने किया था ?
a. यूनानी
b. अंग्रेज
c. तुर्की
d. पुर्तगाली
c
43. कर्नाटक का कंबला त्यौहार किस से संबंधित है ?
a. मुर्गों की लड़ाई
b. सांडों की लड़ाई
c. भैंसों की दौड़
d. आदिवासी नृत्य
c
44. मेघदूत क्या है ?
(A) चम्पुकाव्य
(B) गीतिकाव्य
(C) महाकाव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
45. मुद्राराक्षस किसकी रचना है ?
(A) कालिदास
(B) विशाखदत्त
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
46. संगम साहित्य (Sangam literature) किस क्षेत्र का साहित्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans . B
47. हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?
(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
(B) एक धूमकेतु
(C) बृहस्पति का नया उपग्रह
(D) एक आकाशगंगा
Ans . A
48. पृथ्वी की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
(A) 10%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 20%
Ans . D
49. पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने
समय में एक चक्कर लगाती है ?
(A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
(B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
(C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
Ans. D
50. आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी
किसके समान है?
(A) बुध
(B) यूरेनस
(C) मंगल
(D) शुक्र
Ans . D
51. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने
सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans . C
52. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे
शुरू होता है?
(A) एक बजे
(B) दस बजे
(C) बारह बजे
(D) दो बजे
Ans . C
53. VINBAX2018 किन देशों के बीच होने
वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत और वियतनाम
(B) उत्तरी कोरिया और जापान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Ans . A
54. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू
किया गया है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . A
55. ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके
द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
(C) आई.एम.एफ़.
(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
Ans . B
56. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने
फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है ?
(A) 270 फूट
(B) 250 फूट
(C) 300 फूट
(D) 200 फूट
Ans . D
57. "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से
संबन्धित है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभास चन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans . D
58. "नचारी राग" व लगनी राग" का सृजन
किसने किया था ?
(A) कवि विद्यापति
(B) बुकानन
(C) रजाशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . A
59. प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
(A) याज्ञवलक्य
(B) ऋषि भृगु
(C) गौत्तम
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
60. हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?
(A) सेमसंग
(B) क्वालकॉम
(C) स्मार्ट फ्लैश एलएलस
(D) एनवीडिया
Ans . C
61. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Ans . C
62. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को
किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . A
63. कबीर के गुरु कौन थे ?
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Ans . A
64. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ
कब किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 अप्रैल 2017
Ans . D
65. वह संविधान संशोधन जिसके तहत
GST पारित किया गया ?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
Ans . B
66. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
Ans . C
67. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वत माला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
Ans . B
68. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
Ans . A
69. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू कर दिया गया ?
(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से
Ans . B
70. विश्व 'रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A). 3 मई
(B). 6 मई
(C). 8 मई
(D). 15 मई
Ans . C
71. भारत में प्रतिवर्ष अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 5 सितम्बर
(B). 2 अक्टूबर
(C). 14 अक्टूबर
(D). 20 दिसम्बर
Ans . A
72. 'सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
(A). नार्वे
(B). जापान
(C). ब्रिटेन
(D). फिनलैण्ड
Ans . B
73. 'अरब सागर की रानी' किस नगर को कहा जाता है?
(A). पणजी
(B). सूरत
(C). कोचीन
(D). मुम्बई
Ans . C
74. निम्नलिखित राज्यों में से किसे बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
(A). गोवा
(B). सिक्किम
(C). हरियाणा
(D). नागालैंड
Ans . A
75. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है?
(A). इंदिरागांधी
(B). राजीवगांधी
(C). महात्मागांधी
(D). संजयगांधी
Ans . B
76. निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A). 5 जून
(B). 15 सितम्बर
(C). 4 नवम्बर
(D). 14 दिसम्बर
Ans . D
77. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 24 अप्रैल
(B). 24 जनवरी
(C). 24 सितम्बर
(D). 24 अक्टूबर
Ans . D
78. 'मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है
(A). 20 अक्टूबरको
(B). 4 जुलाईको
(C). 8 अगस्तको
(D). 10 दिसम्बरको
Ans . D
79. विलास सिंचाई योजना का सम्बन्ध है ?
(A). बारां
(B). झालावाड़
(C). बूंदी
(D). गंगानगर
Ans . B
80. 26 जुलाई को मनाया जाता है ?
(A). वन महोत्सव दिवस
(B). विश्व जनसंख्या दिवस
(C). अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस
(D). कारगिल विजय दिवस
Ans . D
81. 'विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है?
(A). 21 मार्चको
(B). 4 अक्टूबरको
(C). 5 जूनको
(D). 21 जूनको
Ans . B
82. युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Ans . A
83. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता
के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
Ans . C
84. D.C.M. ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल
से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
Ans . C
85. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित
हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
Ans . D
86. अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
Ans . C
87. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन
ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
Ans . A
88. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
Ans . B
89. थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
90. ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में
से किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans . c
91. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9
Ans . B
92. 'सर डॉन ब्रैडमैन' ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय
ख्याति प्राप्त की है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Ans . C
93. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए
बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
Ans . C
94. राधामोहन कप का संबंध किस किस
खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Ans . D
95. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) 5 फुट
(C) 4 फुट
(D) 6 फुट
Ans . C
96. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में
कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25
Ans . B
97. पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा
जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज
(C) 9 गज
(D) 13 गज
Ans . B
98. निम्नलिखित में से किस खेल को
ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) हॉकी
(B) निशानेबाजी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
Ans . C
99. ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
(A) नदी का
(B) पर्वत का
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
100. ज्योति रंधाता किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बेसबॉल
Ans . A
101. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण
क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
Ans . B
102. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता
है ?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
For PDF Click Below 👇
No comments:
Post a Comment