झारखंड का संविधान
CONSTITUTION OF JHARKHAND
राज्यपाल
"""""""""""""
1. राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) उप राज्यपाल
d) उपमुख्यमंत्री
a
#. राज्य की समस्त कार्यवाही राज्यपाल के नाम से ही की जाती है !
#. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है !
#. राज्यपाल बनने की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होता है !
2. राज्यपाल किसके प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है ?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) गृहमंत्री
d) रक्षामंत्री
b
#. राज्यपाल की पदावली 5 वर्षों की होती है !
#. राज्यपाल को पद की गोपनीयता की शपथ राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश दिलाता है !
3. राज्यपाल को निम्न में से किस प्रकार की शक्तियां प्राप्त नहीं है ?
a) विधाई शक्ति
b) कार्यपालिका शक्ति
c) न्यायिक शक्ति
d) सैन्य शक्ति
d
#. राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
#. राज्य मंत्री परिषद की नियुक्ति भी राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
4. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
a) मुख्यमंत्री
b) गृह मंत्री
c) राज्यपाल
d) उपराज्यपाल
c
#. राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा किया जाता है !
#. राज्यपाल विधान सभा में अंकल भारतीयों समुदाय के एक सदस्य को मनोनीत करता है !
#. राज्य के विश्व विश्वविद्यालयों का कुलपति राज्यपाल होता है !
5. राज्यपाल को किसी अपराध में दंडित व्यक्ति को सजा माफ करने, स्थगित करने और कम करने का अधिकार है | क्या वह मृत्यु दंड को भी माफ कर सकता है !
a) हां
b) नहीं
c) केवल विशेष परिस्थितियों में
d) इनमें से कोई नहीं
b
#. राज्यपाल को 356 अनुच्छेद के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने का अधिकार है !
#. राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाकर पांच लाख रुपये, उपराष्ट्रपति का चार लाख रुपये और राज्यों के राज्यपालों का वेतन बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये हो गई है !
मुख्यमंत्री
"""""""""""""
6. राज्य में शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) विधानसभा अध्यक्ष
d) कैबिनेट सचिव
b
#. राज्य मंत्री परिषद का निर्माता तथा प्रदाता मुख्यमंत्री होता है !
#. राज्य के अन्य मंत्री मुख्यमंत्री के सलाह पर राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं !
7. राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद के बीच की कड़ी कौन होता है ?
a) मुख्यमंत्री
b) विधानसभा अध्यक्ष
c) मुख्य सचिव
d) कैबिनेट सचिव
a
#. राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधानसभा के प्रति उत्तरदाई होता है !
#. राज्य मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से राज्यपाल के प्रति उत्तरदाई होता है !
8. कोई व्यक्ति यदि मंत्री बन जाता है तो उसे कम से कम कितने दिनों के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य होता है ?
a) 1 वर्ष
b) 6 महीना
c) 3 महीना
d) 15 दिन
b
#. राज्य मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है !
9. 91वे संविधान संशोधन के अनुसार झारखंड में मुख्यमंत्री सहित मंत्री परिषद की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 24
b
#. मुख्यमंत्री राज्य मंत्री परिषद का अध्यक्ष होता है !
#. राज्य की मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभाग राज्यपाल, मुख्यमंत्री के परामर्श से बैठता है !
10. राज्य की मंत्रिपरिषद के सदस्यों के वेतन तथा भत्ते कौन निर्धारित करता है ?
a) राज्य विधानमंडल
b) सांसद
c) राज्यपाल राष्ट्रपति के परामर्श से
d) इनमें से कोई नहीं
a
#. राज्य के मंत्री परिषद के सदस्यों को शपथ राज्यपाल के द्वारा दिलाया जाता है !
#. मुख्यमंत्री के निधन अथवा त्यागपत्र देने पर राज्यपाल तुरंत एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त करता है !
महाधिवक्ता
"""""""""""""""
11. राज्य सरकार को कानून संबंधी विषयों पर सलाह कौन देता है ?
a) मुख्य न्यायाधीश
b) महाधिवक्ता
c) राज्यपाल
d) मुख्यमंत्री
b
#. महाधिवक्ता की योग्यता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर होनी चाहिए !
12. महाधिवक्ता 'सदन में मतदान कर सकता है' यह कथन सही है या गलत ?
a) गलत
b) सही
c) दोनों पक्षों के मत बराबर होने पर कर सकता है |
d) इनमें से कोई नहीं
a
#. महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल करता है !
विधानमंडल
""""""""«"""""""
13. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ?
a) अनुच्छेद 166
b) अनुच्छेद 167
c) अनुच्छेद 170
d) अनुच्छेद 179
c
#. झारखंड में विधानमंडल एक सदन आत्मक है !
#. विधानसभा के सदस्य जनता द्वारा चुने जाते हैं !
14. झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 80
b) 81
c) 82
d) 83
c
#. झारखंड में 81 राज्य विधानसभा निर्वाचित क्षेत्र है !
#. विधान सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या 1 है, जो एंग्लो इंडिया का सदस्य होता है !
15. झारखंड विधानसभा में सामान्य वर्ग के सीटों की संख्या कितनी है ?
a) 40
b) 42
c) 44
d) 45
c
#. झारखंड विधानसभा में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है !
#. 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है !
16. विधानसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए ?
a) 18
b) 21
c) 25
d) 35
c
#. सामान्यता विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है !
#. विधानसभा में धन विधेयक राज्यपाल के पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जाता है !
17. विधानसभा का सत्र 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना चाहिए ?
a) एक बार
b) दो बार
c) तीन बार
d) चार बार
b
#. झारखंड विधानसभा द्वारा 22 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया जाता है !
#. विधानसभा की कार्यवाही का संचालन विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा किया जाता है !
18. विधानसभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है ?
a) राज्यपाल
b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
c) विधानसभा के उपाध्यक्ष
d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं
a
#. विधानसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र विधानसभा उपाध्यक्ष को देता है !
#. अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष ( प्रोटेम स्पीकर ) की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
19. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) महाधिवक्ता
d) विधानसभा अध्यक्ष
d
#. विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर पद से हटाया जा सकता है | ऐसा कोई प्रस्ताव पेश करने के 14 दिन पूर्व इसकी सूचना उस देनी पड़ती है !
20. झारखंड में राज्यसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 6
b) 8
c) 10
d) 14
a
#. झारखंड में लोकसभा के सीटों की कुल संख्या 14 है | जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें आरक्षित है, अनुसूचित जातियों के लिए एक सीट, और शेष 8 सामान्य वर्ग के सीटों की संख्या है !
21. झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र कौन सा है ?
a) जमशेदपुर
b) दुमका
c) सिंहभूम
d) कोडरमा
c
#. झारखंड का सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र चतरा है !
22. झारखंड उच्च न्यायालय किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
a) 22 नवंबर 2000
b) 15 नवंबर 2000
c) 15 नवंबर 2001
d) 22 नवंबर 2002
b
#. झारखंड का उच्च न्यायालय देश का 21 वा उच्च न्यायालय है !
#. झारखंड राज्य का उच्च न्यायालय रांची में अवस्थित है !
23. झारखंड उच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी है ?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 21
d
#. उच्च न्यायालय का मुख्य की नियुक्ति भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है !
24. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश किस आयु पर अवकाश प्राप्त करते हैं ?
a) 60 वर्ष
b) 62 वर्ष
c) 65 वर्ष
d) 70 वर्ष
b
#. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के प्रति माह का वेतन 2.5 लाख रुपया है | और अन्य न्यायाधीशों का वेतन ₹2.25 लाख है !
25. उच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए लेख जारी करने का अधिकार है | यह अधिकार इसे किस अनुच्छेद द्वारा दिया गया है ?
a) अनुच्छेद 225
b) अनुच्छेद 226
c) अनुच्छेद 227
d) अनुच्छेद 228
b
#. उच्च न्यायालय प्रत्यय रूप से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है !
#. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है !
वर्तमान में वेतन प्रति महीने
""""""""
¤ भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख है !
¤ भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन 4 लाख है !
¤ भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 1.6 लाख है !
¤ लोकसभा अध्यक्ष का वेतन 4 लाख है !
¤ राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख है !
¤ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2.8 लाख है !
¤ सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों का वेतन 2.5 लाख है !
¤ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2.5 लाख है !
¤ उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों का वेतन 2.25 लाख है !
¤ RBI के गवर्नर का वेतन 2.5 लाख है !
¤ RBI के डिप्टी गवर्नर का वेतन 2.25 लाख है !
¤ चीफ स्टाफ ( नौ सेना थल सेना वायु सेना ) का वेतन 2.5 लाख है !
¤ भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का वेतन 2.5 लाख है !
¤ संघ लोक सेवा आयोग का वेतन 2.5 लाख है !
¤ भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त 2.5 लाख है !
¤ सांसद का वेतन 50 हजार है !
For PDF Click Below 👇
CONSTITUTION OF JHARKHAND
राज्यपाल
"""""""""""""
1. राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) उप राज्यपाल
d) उपमुख्यमंत्री
a
#. राज्य की समस्त कार्यवाही राज्यपाल के नाम से ही की जाती है !
#. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है !
#. राज्यपाल बनने की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष होता है !
2. राज्यपाल किसके प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है ?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) गृहमंत्री
d) रक्षामंत्री
b
#. राज्यपाल की पदावली 5 वर्षों की होती है !
#. राज्यपाल को पद की गोपनीयता की शपथ राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश दिलाता है !
3. राज्यपाल को निम्न में से किस प्रकार की शक्तियां प्राप्त नहीं है ?
a) विधाई शक्ति
b) कार्यपालिका शक्ति
c) न्यायिक शक्ति
d) सैन्य शक्ति
d
#. राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
#. राज्य मंत्री परिषद की नियुक्ति भी राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
4. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
a) मुख्यमंत्री
b) गृह मंत्री
c) राज्यपाल
d) उपराज्यपाल
c
#. राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा किया जाता है !
#. राज्यपाल विधान सभा में अंकल भारतीयों समुदाय के एक सदस्य को मनोनीत करता है !
#. राज्य के विश्व विश्वविद्यालयों का कुलपति राज्यपाल होता है !
5. राज्यपाल को किसी अपराध में दंडित व्यक्ति को सजा माफ करने, स्थगित करने और कम करने का अधिकार है | क्या वह मृत्यु दंड को भी माफ कर सकता है !
a) हां
b) नहीं
c) केवल विशेष परिस्थितियों में
d) इनमें से कोई नहीं
b
#. राज्यपाल को 356 अनुच्छेद के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने का अधिकार है !
#. राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाकर पांच लाख रुपये, उपराष्ट्रपति का चार लाख रुपये और राज्यों के राज्यपालों का वेतन बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये हो गई है !
मुख्यमंत्री
"""""""""""""
6. राज्य में शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) विधानसभा अध्यक्ष
d) कैबिनेट सचिव
b
#. राज्य मंत्री परिषद का निर्माता तथा प्रदाता मुख्यमंत्री होता है !
#. राज्य के अन्य मंत्री मुख्यमंत्री के सलाह पर राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं !
7. राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद के बीच की कड़ी कौन होता है ?
a) मुख्यमंत्री
b) विधानसभा अध्यक्ष
c) मुख्य सचिव
d) कैबिनेट सचिव
a
#. राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधानसभा के प्रति उत्तरदाई होता है !
#. राज्य मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से राज्यपाल के प्रति उत्तरदाई होता है !
8. कोई व्यक्ति यदि मंत्री बन जाता है तो उसे कम से कम कितने दिनों के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य होता है ?
a) 1 वर्ष
b) 6 महीना
c) 3 महीना
d) 15 दिन
b
#. राज्य मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है !
9. 91वे संविधान संशोधन के अनुसार झारखंड में मुख्यमंत्री सहित मंत्री परिषद की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 24
b
#. मुख्यमंत्री राज्य मंत्री परिषद का अध्यक्ष होता है !
#. राज्य की मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभाग राज्यपाल, मुख्यमंत्री के परामर्श से बैठता है !
10. राज्य की मंत्रिपरिषद के सदस्यों के वेतन तथा भत्ते कौन निर्धारित करता है ?
a) राज्य विधानमंडल
b) सांसद
c) राज्यपाल राष्ट्रपति के परामर्श से
d) इनमें से कोई नहीं
a
#. राज्य के मंत्री परिषद के सदस्यों को शपथ राज्यपाल के द्वारा दिलाया जाता है !
#. मुख्यमंत्री के निधन अथवा त्यागपत्र देने पर राज्यपाल तुरंत एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त करता है !
महाधिवक्ता
"""""""""""""""
11. राज्य सरकार को कानून संबंधी विषयों पर सलाह कौन देता है ?
a) मुख्य न्यायाधीश
b) महाधिवक्ता
c) राज्यपाल
d) मुख्यमंत्री
b
#. महाधिवक्ता की योग्यता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर होनी चाहिए !
12. महाधिवक्ता 'सदन में मतदान कर सकता है' यह कथन सही है या गलत ?
a) गलत
b) सही
c) दोनों पक्षों के मत बराबर होने पर कर सकता है |
d) इनमें से कोई नहीं
a
#. महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल करता है !
विधानमंडल
""""""""«"""""""
13. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ?
a) अनुच्छेद 166
b) अनुच्छेद 167
c) अनुच्छेद 170
d) अनुच्छेद 179
c
#. झारखंड में विधानमंडल एक सदन आत्मक है !
#. विधानसभा के सदस्य जनता द्वारा चुने जाते हैं !
14. झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 80
b) 81
c) 82
d) 83
c
#. झारखंड में 81 राज्य विधानसभा निर्वाचित क्षेत्र है !
#. विधान सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या 1 है, जो एंग्लो इंडिया का सदस्य होता है !
15. झारखंड विधानसभा में सामान्य वर्ग के सीटों की संख्या कितनी है ?
a) 40
b) 42
c) 44
d) 45
c
#. झारखंड विधानसभा में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है !
#. 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है !
16. विधानसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए ?
a) 18
b) 21
c) 25
d) 35
c
#. सामान्यता विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है !
#. विधानसभा में धन विधेयक राज्यपाल के पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जाता है !
17. विधानसभा का सत्र 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना चाहिए ?
a) एक बार
b) दो बार
c) तीन बार
d) चार बार
b
#. झारखंड विधानसभा द्वारा 22 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया जाता है !
#. विधानसभा की कार्यवाही का संचालन विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा किया जाता है !
18. विधानसभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है ?
a) राज्यपाल
b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
c) विधानसभा के उपाध्यक्ष
d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं
a
#. विधानसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र विधानसभा उपाध्यक्ष को देता है !
#. अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष ( प्रोटेम स्पीकर ) की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा ही किया जाता है !
19. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
a) राज्यपाल
b) मुख्यमंत्री
c) महाधिवक्ता
d) विधानसभा अध्यक्ष
d
#. विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर पद से हटाया जा सकता है | ऐसा कोई प्रस्ताव पेश करने के 14 दिन पूर्व इसकी सूचना उस देनी पड़ती है !
20. झारखंड में राज्यसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 6
b) 8
c) 10
d) 14
a
#. झारखंड में लोकसभा के सीटों की कुल संख्या 14 है | जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें आरक्षित है, अनुसूचित जातियों के लिए एक सीट, और शेष 8 सामान्य वर्ग के सीटों की संख्या है !
21. झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र कौन सा है ?
a) जमशेदपुर
b) दुमका
c) सिंहभूम
d) कोडरमा
c
#. झारखंड का सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र चतरा है !
22. झारखंड उच्च न्यायालय किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
a) 22 नवंबर 2000
b) 15 नवंबर 2000
c) 15 नवंबर 2001
d) 22 नवंबर 2002
b
#. झारखंड का उच्च न्यायालय देश का 21 वा उच्च न्यायालय है !
#. झारखंड राज्य का उच्च न्यायालय रांची में अवस्थित है !
23. झारखंड उच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी है ?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 21
d
#. उच्च न्यायालय का मुख्य की नियुक्ति भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है !
24. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश किस आयु पर अवकाश प्राप्त करते हैं ?
a) 60 वर्ष
b) 62 वर्ष
c) 65 वर्ष
d) 70 वर्ष
b
#. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के प्रति माह का वेतन 2.5 लाख रुपया है | और अन्य न्यायाधीशों का वेतन ₹2.25 लाख है !
25. उच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए लेख जारी करने का अधिकार है | यह अधिकार इसे किस अनुच्छेद द्वारा दिया गया है ?
a) अनुच्छेद 225
b) अनुच्छेद 226
c) अनुच्छेद 227
d) अनुच्छेद 228
b
#. उच्च न्यायालय प्रत्यय रूप से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है !
#. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है !
वर्तमान में वेतन प्रति महीने
""""""""
¤ भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख है !
¤ भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन 4 लाख है !
¤ भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 1.6 लाख है !
¤ लोकसभा अध्यक्ष का वेतन 4 लाख है !
¤ राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख है !
¤ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2.8 लाख है !
¤ सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों का वेतन 2.5 लाख है !
¤ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2.5 लाख है !
¤ उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों का वेतन 2.25 लाख है !
¤ RBI के गवर्नर का वेतन 2.5 लाख है !
¤ RBI के डिप्टी गवर्नर का वेतन 2.25 लाख है !
¤ चीफ स्टाफ ( नौ सेना थल सेना वायु सेना ) का वेतन 2.5 लाख है !
¤ भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का वेतन 2.5 लाख है !
¤ संघ लोक सेवा आयोग का वेतन 2.5 लाख है !
¤ भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त 2.5 लाख है !
¤ सांसद का वेतन 50 हजार है !
For PDF Click Below 👇
Very Nice मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? प्रधानमंत्री का वेतन कितना है? Nice Think.
ReplyDelete