Saturday, 14 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 8

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET

1. झारखंड में मानसून कब प्रवेश करता है ?
a) 10 जून👈
b) 15 जून
c) 10 जुलाई
d) 15 जुलाई
a

2. भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन हैं ?
a) एस.के. गंगवार
b) राम विलास पासवान👈
c) निर्मला सीतारमण
d) रामदास अठावले
B

3. तिलका आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ?
a) तिलका मांझी👈
b) बिरसा मुंडा
c) सिद्धू कानहू
d) विष्णु मानकी
a


4. चौथा हिंद महासागर सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
a) माले, मालदीव👈
b) नई दिल्ली भारत
c) नैरोबी, केन्या
d) जिबूती
a

5. स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ द झारखंड' का खिताब किसे प्राप्त हुआ ?
a) राघवी सोरेन
b) रागिनी मुंडा
c) दुर्गा बनर्जी
d) माधवी विलोचन👈
d

6. चन्द्र  ग्रहण क्यों होता हैं?
a) जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आता है.
b) जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आती है👈
c) जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है.
d) जब पृथ्वी, सूर्य और अन्य दिव्य निकायों के बीच आती है.
B

7. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कैद में हिरणों के प्रजनन के लिए एक प्राकृतिक आवास प्रदान करता है ?
a) भगवान बिरसा जैविक पार्क
b) दलमा वन्य जीव अभ्यारण
c) मुरी तुग्रीन पार्क
d) बिरसा मृग विहार👈
d

8. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे ?
a) रघुवर दास
b) हेमंत सोरेन
c) बाबूलाल मरांडी
d) अर्जुन मुंडा👈
d

9. किस चंद्रमा की स्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है?
a) हाफ मून (Half Moon)
b) फुल मून (Full Moon)👈
c) विषुव (Equinox)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
B

10. झारखंड की उस बेटी का नाम क्या है, जिसे ब्रिटेन द्वारा प्रतिष्ठित डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
a) लक्ष्मी कुमारी
b) रेखा कुमारी
c) चंपा कुमारी👈
d) नेहा कुमारी
c

11. झारखंड में औसतन वार्षिक वर्षा कितना होता है ?
a) 110 सेमी
b) 120 सेमी
c) 130 सेमी
d) 140 सेमी👈
d

12. तेलंगाना में पहला मेगा फूड पार्क कहां बनाया गया है?
A) निर्मल, निजामाबाद जिला
B) जगतियाल, निजामाबाद जिला
C) लक्कमपल्ली, निजामाबाद जिला👈
D) बेलगामपल्ली, निजामाबाद जिला
c

13. झारखंड के दो क्रिकेटर का नाम बताइए जिनका चयन इंडिया अंडर-19 टीम में किया गया ?
a) राहुल साहू और सुमन मिश्रा
b) राजू सिंह और दीपक ठाकुर
c) रमेश लकड़ और प्रदीप संथाल
d) सुशांत मिश्र और पंकज यादव👈
d

14. इनमें से कौन हिमालय श्रेणी का हिस्सा नहीं है?
a) पीर पंजाल पर्वत श्रेणी
b) धौलाधार पर्वत श्रेणी
c) ज़स्कर पर्वत श्रेणी
d) अरावली पर्वत श्रेणी👈
D

15. झारखंड का नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड पूर्ण स्वामित्व वाली किसकी सहायक कंपनी है ?
a) बालमुकुंद प्राइवेट लिमिटेड
b) कोहिनूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
c) जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड👈
d) शिवम ग्रुप ऑफ़ कंपनीज
c

16. निम्नलिखित में से कौन-सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है ?
a) आकर्षण ऊर्जा
b) स्थितिज ऊर्जा
c) गतिज ऊर्जा👈
d) स्थैतिक ऊर्जा
c

17. झारखंड क्षेत्र में बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने एक धर्म अधिकारी भेजा था जिसका नाम क्या था ?
a) नाग सेन
b) राहुल
c) संघमित्रा
d) रक्षित👈
d

18. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे ऊंची साथ सम्मिट, सातवी महाद्वीप चोटी चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी ?
a) ताशी मलिक
b) प्रेमलता अग्रवाल👈
c) नुंग्सी मलिक
d) मालावत पूर्णा
b

19. कौन-सी ऊर्जा में दो प्रकार की ऊर्जा होती है
A. विद्युत
B. रसायनिक
C. ध्वनि
D. यांत्रिक👈
d

20.……. भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं।
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) हरसिमरत कौर बादल👈
c) श्रीपद येस्सो नाइक
d) निर्मला सीथारमन
B

21. किस फिल्म ने 76 वें वेनिस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
a) अटलांटिस👈
b) डार्लिंग
c) यू विल डाई एट टवेंटी
d) अबाउट एंडलेसनेस
a

22. मायका युक्त मिट्टी झारखंड में निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर पाई जाती है ?
(i) कोडरमा (ii) झुमरीतिलैया (iii) सिंहभूम
a) (i) और (ii)👈
b) केवल (iii)
c) (ii) और (iii)
d) केवल (i)
a

23. फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
a) रघु सहाय
b) डेविड कुशवाहा
c) मेकर मेघनाथ👈
d) अंजू मेहता
c

24. निम्नलिखित राज्यों में से नन्दा देवी पर्वत कहा स्थित है?
a) हिमाचल प्रदेश
a) जम्मू और कश्मीर
c) उत्तराखंड👈
d) उत्तर प्रदेश
C

25. बहुत छोटे समय को मापने के लिए किस घड़ी का प्रयोग किया जाता है
A. क्रिस्टल घड़ी
B. आणविक घड़ी
C. क्वाट्ज घड़ी
D. कमानी घड़ी👈
b

26. आवर्त सारणी में मौजूद उपधातु की कुल संख्या है?
a. 6
b. 8
c. 7👈
d. 9
c

27. इनमें से कौन सा शिल्प झारखंड की शिल्प कौशल की एक प्रमुख विशेषता है ?
a) पयलटकर चित्रकला
b) छाऊ मुखौटा
c) काशी ग्रास
d) इनमें से सभी👈
d

28. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है क्योंकि
a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
b) वायुदाब बढ़ जाता है
c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
d) वायु दाब घट जाता है👈
d

29. लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं?
a. S – Block
b. p – Block
c. d - Block
d. f – Block👈
d

30. मनमोहन सिंह सरकार के अधीन कार्यरत उस केंद्रीय कोयला मंत्री की पहचान करें जिन्हें अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद इस्तीफा देना पड़ा ?
a) रघुवर दास 
b) शिबू सोरेन👈
c) हेमंत सोरेन
d) द्रौपदी मुर्मू
b

31.प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं
a) नीला+पीला+लाल
b) पीला+मैजेंटा+पिकअप ब्लू
c) सफेद+हरा+पीला
d) लाल+हरा+नीला👈
d

32. झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
a) दक्षिण पूर्वी मानसून
b) दक्षिण पश्चिम मानसून👈
c) उत्तर पूर्वी मानसून
d) उत्तर पश्चिम मानसून
b

33. भारत के आदिवासी मामलों के मंत्री कौन हैं ?
a) जुअल ओरम
b) थावर चंद गहलोत
c) अर्जुन मुंडा👈
d) राजीव प्रताप रूडी
C

34. रुग देव एवं कोन्ता मुंडा का संबंध किस विद्रोह से है ?
a) कोल विद्रोह👈
b) संथाल विद्रोह
c) मुंडा विद्रोह
d) तना भगत आंदोलन
a

35.अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2019 के लिए विषय क्या था?
a) Together for Peace
b) Partnerships for Peace
c) The Right to Peace
d) Climate Action for Peace👈
d

36. झारखंड के किस लाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत सॉरी चक्र प्रदान किया है ?
a) रणधीर वर्मा
b) जयप्रकाश उरांव👈
c) अल्बर्ट एक्का
d) जीतू भगत
b

37.ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में किस नाम से जानी जाती है?
a) जमुना👈
b) पद्मा
c) मेघना
d) मडुवा
A

38.लाल और पीकॉक ब्लू रंग को मिला देने से कौन सा रंग बनेगा
a) काला
b) सफेद👈
c) पीला
d) हरा
b

39. अशोक ने शिलालेख 13 में झारखंड क्षेत्र की चर्चा किस नाम से की है?
a) अटावी👈
b) कर्क खंड
c) अखड़ा भूमि
d) इनमें से कोई नहीं
a

40. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन-सी आदिवासी महिला की पारंपरिक पोशाक है ?
a) पंची और फरहन👈
b) मेखला चादर
c) भगवान
d) फेरन
a

41. पानी में हवा के बुलबुले किसके भाती कार्य करता है
a) उत्तल लेंस
b) अवतल लेंस👈
c) उभयोत्तल लेंस
d) इनमें से कोई नहीं
b

42. मौर्य सम्राट अशोक के किस शिलालेख में झारखंड क्षेत्र की चर्चा की गई है ?
a) 5
b) 6
c) 13👈
d) 14
c

43. आधुनिक आवर्त सारणी में गैर-धातुओं की कुल संख्या
a) 18
b) 19
c) 20👈
d) 21
c

44.झारखंड के किस तीरंदाजी ने 39वी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ?
a) दीपिका कुमारी
b) मनु साहनी
c) अंकिता भगत👈
d) मधुमिता कुमारी
c

45. झारखंड की जलवायु किस प्रकार की है ?
a) शीतोष्ण कटिबंधीय मानसूनी
b) उष्णकटिबंधीय मानसूनी👈
c) उपोष्ण कटिबंधीय आर्द्र
d) इनमें से कोई नहीं
b

46.भारत के रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
a) डी.वी. सदानंद गौड़ा👈
b) नीतीश कुमार
c) श्रीपाद येसो नाइक
d) गिरिराज सिंह
A

47.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
a) ठाकुर भोलानाथ सिंह👈
b) ठाकुर अर्जुन सिंह
c) अंकुर दुर्जन सिंह
d) ठाकुर कन्हैया दयाल सिंह
a

48.1783 ईस्वी में हुए तमाड़ विद्रोह के समय नागवंशी राजा कौन था ?
a) एनी शाह
b) दुर्जन शाह
c) दर्पनाथ शाह👈
d) बेनू शाह
c

48. किस समिति ने अन्य राज्यों में स्टार्टअप्स के लिए तेलंगाना स्टार्टअप नीति की सिफारिश की है?
a) यूके सिन्हा समिति👈
b) सच्चर कमेटी
c) अजीत कुमार समिति
d) चंद्र शेखर समिति
a

49. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक" किन्हे माना जाता है
a) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
b) डॉ. विक्रम साराभाई👈
c) डॉ. के कस्तूरीरंगन
d) प्रो. सतीश धवन
b

50. निम्नलिखित में से कौन असम के ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बसा एक बड़ा नदी द्वीप है।
a) मजुली👈
b) डिब्रू सैखोवा
c) श्रीरंगम
d) भवानी द्वीप
A

For PDF Click Below 👇 👇


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇