Sunday, 22 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 10


झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


1. किसके शासनकाल को 'चेरो शासन का स्वर्ण युग' के रूप में जाना जाता है ?
a) रामचंद्र सिंह
b) मेदिनी राय
c) प्रताप राय
d) सबल राय
b

2. चौथा हिंद महासागर सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
a) माले, मालदीव
b) नई दिल्ली भारत
c) नैरोबी, केन्या
d) जिबूती
a

3. गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले राज्यों के क्रम में झारखंड का स्थान कौन सा है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
b

#. पहले स्थान पर गुजरात रहा !
#. यह 16 जनवरी 2019 से झारखंड राज्य में होने वाले नियुक्ति और शैक्षणिक संस्थानों में लागू कर दिया गया है !

4. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है ?
a) मालवा का पठार
b) दक्कन का पठार
c) छोटा नागपुर का पठार
d) प्रायद्वीप का पठार
a

5. औरंगजेब ने बिहार के किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने हेतु भेजा था ?
a) शाइस्ता खान
b) बख्तियार खान
c) अब्दुल्ला खान
d) दाऊद खान
d

6. फिल्म गली बॉय को भारत की 92 वीं आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है:
a) ऑस्कर अवार्ड्स
b) एमी पुरस्कार
c) फिल्मफेयर
d) अकादमी पुरस्कार
a

7. रांची विमेंस कॉलेज की प्रचारक का नाम बताइए जिन्हें 2019 का विदुषी सम्मान दिया गया ?
a) डॉ मंजू सिन्हा
b) डॉ माला अग्रवाल
c) डॉ सीता मेहता
d) डॉ रीवा डिसूजा
a

8. निम्नलिखित में किसकी वेधन क्षमता अधिक है ?
a) एल्फा-किरणें
b) बीटा-किरणें
c) गामा-किरणें
d) न्यूट्रॉन
c

9. दुनिया का पहला ऊंट अस्पताल _______ में स्थित है।
a) मास्को
b) इस्तांबुल
c) दुबई
d) काहिरा
c

10. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखंड स्वतंत्र हो गया ?
a) औरंगजेब
b) जहांगीर
c) शाहजहां
d) बहादुर शाह प्रथम
a

11. बराकर, बोकारो, कोनार, एवं भेड़ा किसकी सहायक नदी है ?
a) उत्तर कोयल
b) दक्षिण कोयल
c) स्वर्णरेखा
d) दामोदर
d

12. झारखंड में जिला परिषदों की संख्या कितनी है ?
a) 18
b) 20
c) 22
d) 24
d

13. विश्व शौचालय दिवस ( 19 नवंबर ) पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में झारखंड का पूरे देश में कौन सा स्थान रहा ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
a

#. झारखंड में सबसे अच्छा काम हजारीबाग जिला ने किया है !

14. राज्य की सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन सी है ?
a) ग्राम पंचायत
b) पंचायत समिति
c) जिला परिषद
d) प्रखंड समिति
a

#. ग्राम पंचायत का प्रमुख मुखिया होता है !

15. निम्न में से किस के आक्रमणों के फलस्वरूप झारखंड पर से मुगल प्रभाव का अंत हो गया ?
a) मराठा
b) फ्रांसीसी
c) डेनिश
d) डच
a

16. भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क बनाने के लिए NTPC कंपनी ने किस राज्य में खोलने का निर्णय लिया है ?
a) तमिलनाडु
b) कोलकाता
c) राजस्थान
d) गुजरात
d

17. झारखंड की किन दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम में किया गया है ?
a) आरती सहाय और पूजा मंडल
b) समीरा टुडू और गीता मुंडा
c) सलीमा टेटे और निक्की प्रधान
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. सलीमा टेटे देगा की रहने वाली है वही निक्की प्रधान खूंटी की !

18. झारखंड में प्रखंडों की संख्या कितनी है ?
a) 212
b) 260
c) 263
d) 264
d

#. पहले प्रखंडों की कुल संख्या 260 थी !
#. प्रखंड का प्रधान प्रखंड विकास पदाधिकारी होता है !


19. झारखंड की किस नदी को देव नदी के नाम से भी जाना जाता है ?
a) दामोदर
b) मयूराक्षी
c) स्वर्णरेखा
d) गंगा
a

20. झारखंड में अंग्रेजों का आगमन सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ ?
a) सिंहभूम
b) पलामू
c) हजारीबाग
d) संथाल परगना
a

21. तेलंगाना में पहला मेगा फूड पार्क कहां बनाया गया है?
a) निर्मल, निजामाबाद जिला
b) जगतियाल, निजामाबाद जिला
c) लक्कमपल्ली, निजामाबाद जिला
d) बेलगामपल्ली, निजामाबाद जिला
c

22. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए कौन सी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
a) मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना
b) विद्यालक्ष्मी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना
c) मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना
d) a और b दोनों
d

#. इस योजना के तहत ₹12 हजार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे !

23. वर्तमान में तमिलनाडु के राज्यपाल कौन हैं ?
a) सत्यपाल मलिक
b) के पनीरसेलवम
c) बनवारीलाल पुरोहित
d) बी डी मिश्रा
c

24. उस धातु का नाम बताइए जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
a) सोडियम
b) तांबा
c) सोना
d) एलुमिनियम
a

25. अंग्रेजों के सिंहभूम प्रवेश के समय यहां के प्रमुख राज्य थे -
a) ढाल राजाओं का धालभूम
b) सिंह राजाओं का पोरहाट
c) हो लोगों का कोल्हान
d) उपरोक्त सभी
d

26. किस फिल्म ने 76 वें वेनिस फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
a) अटलांटिस
b) डार्लिंग
c) यू विल डाई एट टवेंटी
d) अबाउट एंडलेसनेस
a

27. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुकन्या योजना की शुरुआत झारखंड के किस स्थान से शुरू की गई ?
a) बरही ( 24 जनवरी )
b) उलीहातू गांव ( 24 जनवरी )
c) चाईबासा ( 24 जनवरी )
d) रामगढ़ ( 24 जनवरी )
c

#. इससे इस योजना से 27 लाख परिवारों को लाभ अर्जित होगा !

28. निम्न में कौन सा ग्लेशियर सबसे बड़ा है ?
a) सियाचिन
b) बाल्टोरा
c) चोंगो लुंगमा
d) बियाफो
a

29. झारखंड में सर्वाधिक वर्षा कहां पर होती है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) राजमहल
d) नेतरहाट
d

30. मुगल काल में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था ?
a) पशु भूमि
b) पुंडरीक देश
c) खोखरा
d) रूर प्रदेश
c

31. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2019 के लिए विषय क्या था?
a) Together for Peace
b) Partnerships for Peace
c) The Right to Peace
d) Climate Action for Peace


32. भारत सरकार ने झारखंड के किन हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की है !
a) डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
b) बुलु इमाम
c) जमुना टुडू
d) करिया मुंडा
d

#. इनका जन्म ( 20 अप्रैल 1936 ) को झारखंड राज्य के रांची जिले में हुई है !
#. करिया मुंडा बीजेपी राजनीतिक दल से संबंधित है !

33. भारतीय गणराज्य में, 1 केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख को क्या कहा जाता है
a) उपराज्यपाल
b) राज्यपाल
c) राष्ट्रपति
d) प्रधानमंत्री
a
# भारतीय संविधान के अनुच्छेद 239-42 तक केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित हैं |

34. झारखंड मैं औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
a) 100 सेमी
b) 140 सेमी
c) 180 सेमी
d) 200 सेमी
b

35. खानदेश के किस शासक को इतिहासकारों ने 'झारखंडी सुल्तान' की उपाधि दी है ?
a) आदिल शाह प्रथम
b) आदिल शाह द्वितीय
c) अलाउद्दीन शाह
d) अलाउद्दीन द्वितीय
b

36. सर्च लाइट में दर्पण प्रयोग किया जाता है ?
a. उत्तल दर्पण
b. अवतल दर्पण
c. बेलनाकार दर्पण
d. समतल दर्पण
b

37. शतरंज की कौन सी गोटी सीधे चलती है, किंतु तिरछी मार करती है ?
a) घोड़ा
b) हाथी
c) बिशप
d) प्यादा
d
# शतरंज की शुरुआत भारत में हुआ
# विशप,चेकमेट आदि शब्दावली शतरंज से है |


38. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह
d) सुदर्शन भगत
a

#. इनका जन्म ( 3 मई 1968 ) को जमशेदपुर में हुआ !
#. इनके नाम झारखंड के सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है !

39. किस समिति ने अन्य राज्यों में स्टार्टअप्स के लिए तेलंगाना स्टार्टअप नीति की सिफारिश की है?
a) यूके सिन्हा समिति
b) सच्चर कमेटी
c) अजीत कुमार समिति
d) चंद्र शेखर समिति
a

40. झारखंड में मुस्लिम प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने का श्रेय किसे जाता है ?
a) बाबर
b) हुमायूं
c) अकबर
d) शेरशाह
d

41. निम्नलिखित में से किसी ध्वनि का तारत्व (Pitch) अधिक होगा ?
a) पुरषों की ध्वनि
b) शेर का दहाड़ना
c) मच्छर की भिनभिनाहट
d) इनमें से कोई नहीं
c

42. मांच (Maanch) किस राज्य का लोक नृत्य है
a) हरियाणा
b) केरल
c) असम
d) मध्य प्रदेश
d

43. अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला
c) परीवाहन
d) जनजातीय मामला
d

#.  18 मार्च 2003 को अर्जुन मुंडा झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री चुने गये। उसके बाद 12 मार्च 2005 को दुबारा उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

32. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू
b) रांची
c) धनबाद
d) बोकारो
b

#. इस पर कार्य 30 अप्रैल 2019 से शुरू है और इससे मई 2020 में करने का लक्ष्य रखा गया !
#. इस राडार को लगाने में लगभग 10 करोड़ की लागत आएगी !

44. जब मैक संख्या (Mack Number) एक हो, तो ध्वनि को .................. कहा जाता है ?
a) उपध्वनिक
b) ऊपराध्वनिक
c) ध्वनिक
d) इनमें से कोई नहीं
c

45. शेरशाह ने बंगाल पर अधिकार के क्रम में झारखंड के किस रास्ते का प्रयोग किया था ?
a) तेलियागड़ी
b) बगोदर
c) सरिया
d) बरही
a

46. लिपुलेख दर्रा कहां स्थित है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) सिक्किम
d) कश्मीर
b

47. 1902 इसी में पहली बार बड़े पैमाने पर विद्युतीय एयर कंडिशनिंग का आविष्कार और इसका प्रयोग किसके द्वारा किया गया था
a) विलिस कैरियर
b) जॉन गोरी
c) स्टुअर्ट केमर
d) एच एच शूल्ज
a

# A.C. का तापमान 23°C से 25°C के बीज रखा जाता है |

48. पुलवामा में शहीद होने वाले 'विजय सोरेन' झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची
b) गुमला
c) खूंटी
d) साहिबगंज
b

49. इटैलियन ग्रांड प्रिक्स 2019 का खिताब किसने जीता है?
a) सामी बोअजिला
b) वाल्टेरी बोटास
c) चार्ल्स लेक्लर
d) लुईस हैमिल्टन
c

50. झारखंड को किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम अपना करदाता प्रदेश बनाया था ?
a) बाबर
b) हुमायूं
c) अकबर
d) जहांगीर
c

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇