Sunday, 1 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 2

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET



1. भारत का सबसे बड़ा कोल वाशरी है :
a) धनबाद
b) हजारीबाग
c) बोकारो
d) रांची
c

2. विश्व विजेता बनने वाला झारखंड का प्रथम शतरंज खिलाड़ी कौन है ?
a) दीपक शाह
b) पंकज शाह
c) पी. हरीकृष्ण
d) दीप सेनगुप्ता
d

3. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली झारखंड की प्रथम महिला कौन है ?
a) प्रेमलता अग्रवाल
b) हेमलता अग्रवाल
c) निशा बानो
d) अंशुताल आंकड़ा
a

4. झारखंड का प्रथम बिजली घर कहां स्थापित किया गया है ?
a) मैथन
b) तिलैया
c) पतरातू
d) तेनुघाट
b

5. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध हैं ?
a) 3
b) 5
c) 6
d) 8
d

6.108 मंदिरों का गांव किसे कहा जाता है ?
a) देवघर
b) गोंडा
c) मलूटी ( दुमका )
d) रांची
c

7. झारखंड के किस स्थान पर मायका खान पाया जाता है ?
a) जमशेदपुर
b) कोडरमा
c) धनबाद
d) बोकारो
b

8. बेतला राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतः कहां स्थित है ?
a) लातेहार जिले में
b) धनबाद जिले में
c) हजारीबाग जिले में
d) सिंहभूम जिले में
a

9. झारखंड के किस प्रसिद्ध साहित्यकार को "युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार" दिए जाने की घोषणा की गई है ?
a) दीपक मरांडी
b) राजेश्वरी ठाकुर
c) कमला यादव
d) अनुज लुगुन
d

10. भारत में सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहां स्थित है ?
a) रांची
b) बोकारो
c) सिंदरी
d) आंध्र प्रदेश
c

11. निम्नलिखित में से किसे एशिया का सबसे बड़ा स्टील षड्यंत्र माना जाता है ?
a) टाटा स्टील
b) बोकारो स्टील प्लांट
c) जिंदल स्टील प्लांट
d) भिलाई स्टील प्लांट
b

12. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखंड का साक्षरता दर कितनी है ?
a) 66.40%
b) 70.12%
c) 53.40%
d) 62.18%
a

13. दीपिका कुमारी ने 2010 के राष्ट्रीय मंडल गेम में स्वर्ण पदक जीता उन्हें कहां प्रशिक्षण दिया गया था?
a) झारखंड धनुवर्धा अकादमी
b) टाटा फुटबॉल अकादमी
c) कान धनुवर्धा अकादमी
d) टाटा धनुवर्धा अकादमी
d

14.झारखंड राज्य के वर्तमान में खेल मंत्री कौन है ?
a) नीरा यादव
b) रणधीर कुमार सिंह
c) बाबूलाल मरांडी
d) अमर कुमार बावरी
d

15. छोटा नागपुर का पठार एक महाद्वीपीय पठार है | दामोदर द्रोण निम्नलिखित में से किसके बीच द्रोण बनाता है !
a) रांची और हजारीबाग का पठार
b) मानभूम और सिंहभूम का पठार
c) A तथा B दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
a

16. निम्न में से किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) चाईबासा
d) राजमहल
d

17. सन 1914 में कौन सा आंदोलन हुआ ?
a) मुंडा विद्रोह
b) खेरवार आंदोलन
c) तमाड़ विद्रोह
d) ताना भगत आंदोलन
d

18. झारखंड के सबसे पश्चिम में कौन सा जिला स्थित है ?
a) गढ़वा
b) लातेहार
c) गुमला
d) सिमडेगा
a

19. झूमर, पाईका, नटुवा तथा अग्नि ये सभी किसकी प्रकार है ?
a) गीतों के
b) भाषाओं के
c) नृत्य के
d) लिपियों के
c

20. झारखंड के किस शहर को "ODF प्लस सिटी" का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) चांस
d) जमशेदपुर
a

21. झारखंड में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ?
a) लोधा जलप्रपात
b) घाघरी जलप्रपात
c) हुंडरू जलप्रपात
d) इनमें से कोई नहीं
a

22. कोनार कुंड प्रोजेक्ट किस जिले में स्थित है ?
a) देवघर
b) पलामू
c) जामताड़ा
d) गिरिडीह
d

23. झारखंड का कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन आता है ?
a) 24.16%
b) 27.16%
c) 29.95%
d) 28.17%
c

24. किस संथाली नाटककार को उसके उपन्यास 'राही रावण काना' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया ?
a) विश्वनाथ टू डू
b) किरण खान
c) भोगला सोरेन
d) तिलका मांझी
c

25. निम्नलिखित में से कौन सा जिला अधिकांश वन क्षेत्र से आच्छादित है ?
a) गुमला
b) चतरा
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) कोडरमा
b

26. झारखंड राज्य से कितने संसद के सदस्य हैं ?
a) 14
b) 6
c) 20
d) 81
A

27. चित्रकला की कला 'जादू पतिया' किसकी विशेषता है ?
a) संथाल
b) बिरहोर
c) मुंडा
d) असुर
a

28.निम्न में से रामगढ़ का कौन-सा राजा शुरू से अंत तक अंग्रेजों का विरोध करता रहा ?
a) तेज सिंह
b) हेमंत सिंह
c) मुकुंद सिंह
d) कामाख्या नारायण सिंह
c

29. झारखंड के किस जिले में बाघों के लिए संरक्षित वन स्थित है ?
a) हजारीबाग
b) पलामू
c) रांची
d) गुमला
b

30. केंद्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना 1945 में किस स्थान पर की गई थी ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची
d) हजारीबाग
a

31. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी का गठन कब किया गया था ?
a) 1907
b) 1912
c) 1960
d) 1920
a

32. दामोदर नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
a) पारसनाथ
b) छोटा नागपुर का पठार
c) संथाल परगना
d) पश्चिमी घाट
b

33. निम्नलिखित में से कौन-सी सभा पंचायत से संबंधित है ?
a) गृह सभा
b) जिला सभा
c) नगर सभा
d) ग्राम सभा
d

35. भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद कौन थे ?
a) बिरसा मुंडा
b) भागीरथ माझी
c) सिद्धू कानू
d) तिलका मांझी
d

36. झारखंड की जनजातियों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए किस वर्ष छोटानागपुर उन्नति समाज का आरंभ हुआ ?
a) 1925
b) 1932
c) 1915
d) 1942
c

37. मुख्यमंत्री विकास योजना ....................से संबंधित है ?
a) राज्य के सर्वांगीण विकास
b) गांव के शिक्षा विकास
c) गांव के अन्न वितरण
d) गांव में साइकिल वितरण
a

38. झारखंड के किस जिले में गौतमबुद्ध वन जीव अभ्यारण स्थित है ?
a) लातेहार
b) हजारीबाग
c) कोडरमा
d) पलामू
c

39. संथाली भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची
वर्ष .... में आई ?
a) 2001
b) 2000
c) 2003
d) 2002
c

40. ब्रिटिश द्वारा तिलकामांझी को फांसी कब दी गई थी ?
a) 1784
b) 1785
c) 1790
d) 1783
b

41. रांची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना कब हुई थी ?
a) 1909
b) 1910
c) 1911
d) 1912
a

42. 1857 की क्रांति में संपूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे ?
a) राजा दुर्जन साल
b) राजा अर्जुन सिंह
c) ठाकुर विश्वनाथ शाही
d) टिकैत उरांव
b

43. संविधान सभा में छोटा नागपुर के इसमें से कौन से आदिवासी नेता सदस्य थे ?
a) एन आई होरो
b) जयपाल सिंह
c) सुशील कुमार
d) कार्तिक उरांव
b

44. तिलकामांझी को किस वृक्ष पर लटका कर फांसी दी गई थी ?
a) बरगद
b) कदम
c) पीपल
d) आम
a

45. बिरहोर का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
a) आम आदमी
b) प्रकृति प्रेमी आदमी
c) पवित्र आदमी
d) जंगल का आदमी
d

46. झारखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
a) सैयद सिब्ते रजी
b) रामा जोएक
c) प्रभात कुमार
d) इनमें से कोई नहीं
d

47. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्यौहार है ?
a) बिरहोर
b) संथाल
c) मुंडा
d) उरांव
b

48.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1 मार्च 2019 को निम्न में से कहां कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया ?
a) हजारीबाग
b) चाईबासा
c) बोकारो
d) रांची
b

49. पारसनाथ पहाड़ी की ऊंचाई कितनी है ?
a) 4380 फुट
b) 4480 फुट
c) 4580 फुट
d) 4680 फुट
b

50. झारखंड के आदिवासियों के फूलों के त्यौहार का नाम क्या है ?
a) टूशु
b) वाह
c) सरहुल
d) कर्मा
c
For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

2 comments:

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇