झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET
👇👇👇👇👇👇
झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट #5👈JSSC CGL PRACTICE SET #5👈 |
1. झारखंड सरकार के फैसले के अनुसार अब राज्य का वित्तीय वर्ष कब से कब तक चलेगा ?
a) अप्रैल से मार्च 👈
b) जनवरी से दिसंबर
c) जुलाई से जून
d) इनमें से कोई नहीं
b
2. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है ?
a) मालवा का पठार 👈
b) दक्कन का पठार
c) छोटा नागपुर का पठार
d) प्रायद्वीप का पठार
a
3. निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ द्वारा चंद्रमा भेजा गया रोबोटिक अंतरिक्ष यान मिशनों की एक श्रृंखला है?
a) मैरिनर कार्यक्रम (Mariner program)
b) रेंजर प्रोग्राम (Ranger program)
d) ज़ोंड कार्यक्रम (Zond program)
c
4. निम्नलिखित से कौन सा भारतीय राज्य प्रतिशत के मामले में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है?
a) असम
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) मिज़ोरम👈
d
5. दलमा अभयारण्य का स्थापना कब हुआ था ?
a) 1976👈
b) 1970
c) 1978
d) 1979
a
6. मयूराक्षी नदी का उदगम स्थल कहां से है ?
a. राजमहल की पहाड़ी
b. बॉसपहाड़ी ( गुड्डा जिला )
c. छोटा नागपुर का पठार
d. त्रिकुट पहाड़ ( देवघर )👈
d
7. विश्व कप क्रिकेट 2019 में सर्वाधिक रन किसने बनाए?
a) रोहित शर्मा👈
b) डेविड वॉर्नर
c) साकिब उल हसन
d) केन विलियमसन
a
8. झारखंड के किस जिले में E - समाधान योजना चलाया जा रहा है ?
a) गिरिडीह👈
b) धनबाद
c) पलामू
d) रांची
a
9. 26 जुलाई को मनाया जाता है ?
a). वन महोत्सव दिवस
b). विश्व जनसंख्या दिवस
c). अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस
d). कारगिल विजय दिवस👈
d
10. रुधिरानु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है !
a) 60%
b) 80%
c) 90%👈
d) 40%
11. कुआ और नलकूपों द्वारा सिचाई में अग्रणी राज्य कौन सा है ?
a. गुजरात 👈
b. उत्तर प्रदेश
c. झारखंड
d. राजस्थान
a
12. कौन-सा निकाय राज्य का पहला कैशलेस निकाय बना ?
a) रांची 👈
b) धनबाद
c) चास
d) आदित्यपुर
a
13. शीतकालीन ओलंपिक 2026 की मेजबानी किसे सौंपी गई है ?
a) फ्रांस
b) इटली 👈
c) जर्मनी
d) जापान
b
14. निम्नलिखित में कौन-सी बीमारी वायरस से फैलता है ?
a) इनफ्लुएंजा 👈
b) डिप्थीरिया
c) टाइफाइड
d) कोलेरा
a
15. जापान की राजधानी निम्नलिखित द्वीपों में से कहा पर स्थित है?
a). होकाईडो
b). होन्शू👈
c). शिकोकू
d). क्यूशू
b
16. तिलका आंदोलन की अवधि क्या थी ?
a) 1783-85👈
b) 1784-86
c) 1785-87
d) 1790-92
a
17. तिलकामांझी को पकड़वाने में किस पहाड़ियां सरदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
a) रमना पहाड़ी
b) जाड़राह👈
c) बीरबल
d) विष्णु मानकी
b
18.भारत एवं विश्व के अन्य देशों में झारखंड की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) दीपिका कुमारी
c) सुधीर होरो 👈
d) वरुण एरोन
c
19. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य कावेरी जल विवाद से संबंधित राज्य है ?
a). पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी
b). केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना
c). केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी👈
d). केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी
c
20. झारखंड में अब तक कुल कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है ?
a) 1
b) 2
c) 3👈
d) 4
21. अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक किसके द्वारा ले जाया जाता है ?
a) अंड वाहिनी या डिंब वाहिनी नलिका द्वारा👈
b) गर्भाशय ग्रीवा द्वारा
c) मूत्र वाहिनी के द्वारा
d) बीज वाहिका द्वारा
a
22. झारखंड पार्टी का गठन किसने किया था ?
a) जयपाल सिंह👈
b) शिबू सोरेन
c) पाल दयाल
d) ठेबिली वराम
a
23. जयपाल सिंह का मूल नाम क्या था ?
a) वेनंद पाहन👈
b) मूल शंकर
c) बोनीफेस लकड़ा
d) कार्तिक उरांव
a
24.केरोसिन तेल में बिचौलियों को समाप्त करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ?
a) पलामू
b) चतरा 👈
c) हजारीबाग
d) रांची
b
25. "बिरसा भगवान" जैविक उद्यान कहां अवस्थित है !
a) बेतला ( लातेहार )
b) ओरमांझी ( रांची )
c) बरही ( हजारीबाग )
d) कालामाटी ( रांची )👈
d
26. निम्न में कौन सा ग्लेशियर सबसे बड़ा है ?
a) सियाचिन 👈
b) बाल्टोरा
c) चोंगो लुंगमा
d) बियाफो
a
27. 'विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है?
a). 21 मार्चको
b). 4 अक्टूबरको👈
c). 5 जूनको
d). 21 जूनको
B
28. इलेक्ट्रॉन वाहन करता है -
a. एक यूनिट ऋणआवेश 👈
b. एक यूनिट धनआवेश
c. दो यूनिट ऋणआवेश
d. दो यूनिट धनआवेश
a
29.अभी तक के झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार किस वर्ष बनी है ?
a) 2,000
b) 2005
c) 2010
d) 2015 👈
d
30. टुसू पर्व संबंधित है ?
a) दुर्गा पूजा से
b) सूर्य पूजा से 👈
c) काली पूजा से
d) लक्ष्मी पूजा से
31. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन सी है ?
a. गल्फ स्ट्रीम जलधारा 👈
b. लैबराडोर जलधारा
c. बेंगुएला जलधारा
d. इनमें से कोई नहीं
a
32.झारखंड का एकमात्र छावनी बोर्ड कहां कार्यरत है ?
a) रांची में
b) धनबाद में
c) रामगढ़ में 👈
d) जमशेदपुर में
c
33.विंबलडन टेनिस 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन हैं?
a) रोजर फेडरर
b) एंडी मरे
c) नोवाक जोकोविच👈
d) राफेल नडाल
c
34. झारखंड में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन लागू करने के समय मुख्यमंत्री कौन थे ?
a) बाबूलाल मरांडी
b) शिबू सोरेन👈
c) अर्जुन मुंडा
d) मधु कोड़ा
b
35. झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किस कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने की घोषणा की गई है ?
a) 5
b) 7
c) 8👈
d) 9
c
36. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह को 'सैंडविच द्वीप' कहा जाता है?
a). हवाई द्वीप👈
b). फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
c). ग्रीनलैंड
d). तुवालु
a
37. चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करती है ?
a. पूर्व
b. पश्चिम
c. उत्तर 👈
d. दक्षिण
c
38. लिपुलेख दर्रा कहां स्थित है ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड 👈
c) सिक्किम
d) कश्मीर
b
39. दामोदर नदी की कुल लंबाई कितनी है ?
a. 599 km
b. 680 km
c. 524 km👈
d. 857 km
c
40. भारतीय रेलवे का विद्युतीकरण 100% पूरा हो जाएगा किस वर्ष तक ?
a) 2020
b) 2025
c) 2022👈
d) 2030
c
41. अक्षय पात्र योजना के लिए झारखंड के किस जिले का चयन किया गया है ?
a) हजारीबाग👈
b) रांची
c) खूंटी
d) पलामू
a
42. रक्त का Ph मान कितना है ?
a) 4.7
b) 6
c) 6.5
d) 7.4👈
43. भागलपुर के जिस स्थान पर तिलकामांझी को फांसी दी गई थी, वह स्थान आज किस नाम से जाना जाता है ?
a) कारगिल चौक
b) शहीद चौक
c) बाबा तिलकामांझी चौक👈
d) तिलका आंदोलन चौक
c
44. दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही है ?
a) बछेंद्री पाल
b) संतोष यादव 👈
c) चंद्रप्रभा
d) जया देवी
b
45. तिलकामांझी के नाम पर किस विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है ?
a) भागलपुर विश्वविद्यालय👈
b) रांची विश्वविद्यालय
c) कोल्हान विश्वविद्यालय
d) इनमें से कोई नहीं
a
46. निम्नलिखित में कौन-सी दवा एंटीबायोटिक है ?
a) एस्पीरियन
b) पेरासिटामोल
c) पेनिसिलिन 👈
d) निमेटोड
c
47. डायमंड रिंग किस प्रकार के सूर्य ग्रहण में दिखाई देती है?
a). पूर्ण सूर्य ग्रहण👈
b). आंशिक सूर्य ग्रहण
c). वलयाकार सूर्य ग्रहण
d). उपरोक्त में से कोई नहीं
a
48.निम्नलिखित में से कौन उत्तरी प्रशांत महासागर में ज्वालामुखीय द्वीपों की एक श्रृंखला है?
a). हवाई द्वीप👈
b). वैंकूवर द्वीप
c). गैलापागोस द्वीपसमूह
d). वानुआ लेवु द्वीप
a
49. झारखंड सरकार ने वर्ष 2018 को ........................घोषित किया है ?
a) कुपोषण निवारण दिवस
b) बाल निरोग वर्ष 👈
c) महिला उद्यमी वर्ष
d) स्वच्छता वर्ष
b
50.अक्रिय गैस परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
a) 4
b) 6
c) 8👈
d) 2
c
For PDF Click Below 👇 👇👇 👇
No comments:
Post a Comment