Thursday 26 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 12

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


1. झारखंड आंदोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
a) जे. बारथोलमन
b) शिबू सोरेन 
c) यशपाल सिंह 
d) पॉल दयाल
a

# झारखंड आंदोलन का कारण आदिवासियों की जमीन एवं एक पहचान !
# झारखंड आंदोलन ढाका से शुरुआत किया गया था !

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
a) ग्रेफाईट
b) हीरा
c) एल्युमिनियम
d) चांदी
B

3. मिस वर्ल्ड 2019 कौन बनी है ?
a) सुमन राव
b) वेनेसा पोंस
c) टोनी एन सिंह
d) मानुषी छिल्लर
c

#. जमैका की रहने वाली है !

4. इनमें से कौन सी नदियां हिमालय अपवाह तंत्र से संबंधित नहीं है ?
a) सिंधु
b) गंगा
c) ब्रह्मपुत्र
d) गोदावरी
d

5. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( आजसू ) का गठन कब हुआ था ?
a) 22 फरवरी 1985 
b) 20 जून 1986 
c) 22 जून 1986
d) 20 मई 1987
c

#. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( आजसू ) का गठन जमशेदपुर में हुआ था !
#. आजसू का गठन सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में हुआ था !

6. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
a) 1756 में
b) 1761 में
c) 1767 में
d) 1770 में
B

7. बड़ालाचा दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
a) सिक्किम
b) अरुणाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
b

8. IPL 2019 में ऑरेंज कैप किसे मिला है?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) केन विलियमसन
d) डेविड वॉर्नर
d

#. पर्पल कैप इमरान ताहिर को मिला

9. झारखंड समन्वय समिति का गठन कहां हुआ था ?
a) रांची 
b) रामगढ़ 
c) धनबाद 
d) जमशेदपुर
b

#. झारखंड समन्वय समिति का गठन 1987 ईस्वी में हुआ था !
#. झारखंड समन्वय समिति के प्रथम संयोजक विश्वेश्वर प्रसाद केसरी थे !

10. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
a) संसद
b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
c) राष्ट्रपति
d) प्रवर समिति (Secect Committee)
C

11. झारखंड का विस्तार उत्तर से दक्षिण की दूरी कितने किलोमीटर है ?
a) 380 कि.मी
b) 340 कि.मी
c) 400 कि.मी
d) 840 कि.मी
a

12. "जहां कोई कानून नहीं होता वहां कोई स्वतंत्रता नहीं होती" यह किसने कहा था ?
a) बेथम
b) लेनिन
c) मार्क्स
d) लॉक
d

#. इनका पूरा नाम जॉन लॉक है !

13. झारखंड पार्टी का गठन किसने किया था ?
a) जयपाल सिंह
b) शिबू सोरेन 
c) पाल दयाल 
d) ठेबिली वराम
a

#. झारखंड पार्टी का गठन 1950 ईस्वी में हुआ था !
#. झारखंड पार्टी का गठन जमशेदपुर में हुआ था !
#. झारखंड पार्टी के प्रथम अध्यक्ष जयपाल सिंह थे !
#. झारखंड पार्टी ने प्रथम बार चुनाव में 1952 को भाग लिए था !

14. सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
a) वायलेट
b) इन्फ़रारेड
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
B

15. निम्नलिखित में से क्या पूंजी का कार्य नहीं है ?
a) मूल्य अंतरण
b) मूल्य संग्रह
c) कीमत स्थिरीकरण
d) मूल्य मापन
c

16. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत किस देश के अल्पसंख्यकों को शामिल नहीं किया गया है?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
d

17. हूल झारखंड पार्टी का संस्थापक कौन था ?
a) जयपाल सिंह 
b) ठेवले उराव 
c) पाल दयाल 
d) जस्टिन रिचर्ड
d

18. निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
a) जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
b) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
c) जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
d) सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना
B

19. झारखंड का सबसे पुराना धर्म कौन सा है ?
a) हिंदू धर्म
b) सरना धर्म
c) मुस्लिम धर्म
d) ईसाई धर्म
b

20. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन सी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
a) हिलियम
b) क्रिप्टन
c) रेडॉन
d) आर्गन
a

21. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019
का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ? 
a) धनबाद 
b) बोकारो 
c) रांची
d) पलामू
c

22. तारे का रंग किसका सूचक है?
a) सूर्य से उसकी दूरी का
b) पृथ्वी से उसकी दूरी का
c) उसके ताप का
d) उसकी ज्योति का
C

23. कौन सा नृत्य 'हो' जनजातियों में प्रचलित नृत्य है ?
a) अग्नि नृत्य  भुंगा नृत्यरता नृत्य
b) नटुवा नृत्य
c) बोंग नृत्य
d) कठोरता नृत्य
c

24. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?   
a) रांची
b) धनबाद
c) बोकारो
d) साहिबगंज
b

25. प्रकृति में खुले रहने पर निम्नलिखित में से कौन सी लकड़ी सबसे अधिक जल्दी खराब हो जाएगी ?
a) मृदु लकड़ी
b) रेशेदार लकड़ी
c) रसदार लकड़ी
d) कठोर लकड़ी
c

26. 2019 के भारत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) भूपेन हजारीका
b) प्रणब मुखर्जी
c) नानाजी देशमुख
d) इनमें से सभी
d

27. सोडियम कार्बोनेट को बाजार की भाषा में क्या कहते हैं ?
a) धुलाई का सोडा
b) पकाने का सोडा
c) कास्टिक सोडा
d) सोडा लाइम
b

28. किसने संथाल विद्रोह को भारत की प्रथम जनक्रांति कहां है ?
a) मुले   
b) कार्ल मार्क
c) रीडर
d) थॉमस
b

29. भारी मात्रा में अल्कोहल पीने वाले लोग प्रायः मरते हैं :
a) यकृत या उधर कैंसर से
b) हिर्दय पेशियों के कमजोर होने के कारण कार्डियक अरेस्ट से
c) रुधिर कैंसर से
d) सिरोसिस से
d

30. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 Best Actress एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता ?
a) आलिया भट्ट
b) दीपिका पादुकोण 
c) कृति सुरेश
d) कृति सेनन
c

31. नाभिकीय विखंडन में उर्जा किस रूप में निकलती है ?
a) प्रकाश 
b) ऊष्मीय 
c) रासायनिक ऊर्जा
d) यांत्रिक ऊर्जा
b

32. नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में किसने पेश किया?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) रामनाथ कोविंद
c

33. पेनिसिलिन किससे निकाला जाता है ?
a) फफूंद
b) खमीर
c) शैवाल
d) इनमें से कोई नहीं
a

34. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5 
b) 10 
c) 15
d) 20
a

35. किस जनजाति का प्रमुख देवता धर्मेश है ?
a) उराव  
b) हो 
c) संथाल
d) मुंडा
a

36. विज्ञान में CGS पद्धति किस देश का देन है ?
a) इंग्लैंड
b) यूएसए
c) ग्रीस
d) फ्रांस
d

37. शिवराय की पहाड़ियां कहां स्थित है 
a) आंध्र प्रदेश 
b) कर्नाटक 
c) तमिलनाडु 
d) केरल
c

38. झारखंड का कौन सा जिला किसी भी राज्य को नहीं छूटा है ?
a) गुमला   
b) गोड्डा
c) लोहरदगा
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. झारखंड में लोहरदगा तथा खूंटी किसी भी राज्य की सीमा को नहीं सोते हैं !

39. जब किसी दर्पण से कोई प्रकाश तरंग परावर्तित होती है तब परिवर्तन होता है :
a) उसकी आवृत्ति में
b) उसके आयाम में
c) उसके तरंगधैर्य में
d) उसके वेग में
b

40. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना 
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना 
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

41. भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिल ट्रैक कहां बनाया गया है?
a) मनाली
b) लेह
c) लाहौल
d) स्पीति
a

42. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पौधे में पानी और कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है  ?
a) मैग्नीशियम  
b) तांबा
c) मॉलीब्लेडिनम 
d) बोरान
d

43. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस कहां स्थित है ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) रांची 
d) हजारीबाग
a

44. महात्मा गांधी और डॉक्टर बी आर अंबेडकर मे पुणे समझौता कब हुआ ?
a) 1928
b) 1918
c) 1932
d) 1940
c

45. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर 
b) स्किल 
c) मेरा हुनर 
d) माई टैलेंट
c

46. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग 
b) नगरी थाना 
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

47. झारखंड राज्य का सबसे बड़ा पठारी भाग कौन सा है ?
a) हजारीबाग पठार 
b) बहाए पठार
c) रांची पठार
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
c

48. एक रीट किसके द्वारा जारी की जाती है ?
a) कोई उच्च न्यायालय द्वारा
b) कोई उप न्यायालय द्वारा
c) जिला न्यायालय द्वारा
d) प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा
a

49.नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत नागरिकता लेने के लिए अल्पसंख्यकों को भारत में कितने समय तक रहना होगा ?
a) 5 वर्ष
b) 11 वर्ष
c) 7 वर्ष
d) ऐसा कुछ भी नहीं है
a

50. मंडी सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
a) महानदी   
b) रिहंद नदी
c) बेतवा नदी
d) व्यास नदी
d

#. हिमाचल प्रदेश में स्थित

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇