Wednesday 18 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 9

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट

JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


1. झारखंड का वह एकमात्र आदिवासी नेता कौन है जिसका चित्र संसद के सेंट्रल हॉल में लगा हुआ है ?
a) सिद्धू मुर्मू
b) तिलकामांझी
c) बिरसा मुंडा👈
d) धनंजय महतो
c

2. ताइवान की मुद्रा क्या है ?
a) रुपया
b) डॉलर👈
c) दिनार
d) रियाल
b

3. रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है
a) रूटाइल
b) हेमाटाइट
c) चुना पत्थर
d) पिचब्लैंड👈
d

4. भारत की पहली बैटरी चालित सिटी बस सेवा कहाँ शुरू की गई?
a) गांधीनगर, गुजरात👈
b) नई दिल्ली
c) मुंबई, महाराष्ट्र
d) जयपुर, राजस्थान
a

5. झारखंड के मुंडा भाषा परिवार में निम्न में से कौन-सी भाषा शामिल है ?
a) कोरबा
b) खड़िया👈
c) पहाड़िया
d) खोरठा
b

6. "भीमराव अंबेडकर आवास योजना" की शुरुआत कब की गई ?
a) 14 अप्रैल 2015 👈
b) 14 अप्रैल 2016 
c) 15 नवंबर 2015
d) 2 अक्टूबर 2015
a

#. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत समतल तथा पहाड़ी इलाकों के लिए क्रमशः 70,000 व 75,000 की राशि निर्धारित की गई है !

7. 'माय लाइफ-माय मिशन' निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?
a. बाबा रामदेव 👈
b. बाबा आमटे 
c. बाबा सतगुरु जी 
d. स्वामी नित्यानंद
a

#. इन्होंने यह पुस्तक उदय माहुरकर के साथ लिखा है !
#. अगस्त 2019 में इसे लांच किया गया !
#. इनका जन्म 25 दिसंबर 1965 हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ !

8. आज का झारखंड पहले के किस क्षेत्र का पर्यायवाची शब्द माना जाता है ?
a) राजमहल
b) पलामू
c) रांची 
d) छोटानागपुर संथाल परगना👈
d

9. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें केसर की खेती की जाती है ?
a) जम्मू कश्मीर👈
b) उत्तर प्रदेश
c) असम
d) सिक्किम
a

10. रांची में "प्रधानमंत्री आवास योजना" किसके अंतर्गत आती है ?
a) रांची स्वास्थ्य विभाग
b) रांची विकास मंत्रालय
c) रांची नगर पालिका प्राधिकरण👈
d) रांची पर्यटन विभाग
c

11. निम्नलिखित में से कौन सी जगह टाइम मैगज़ीन के 'विश्व की सबसे महानतम स्थान 2019' में सूचीबद्ध है?
a) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात
b) सोहो हाउस, मुंबई
c) (ए) और (बी)👈
d) जयपुर, राजस्थान
c

12. किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' विकसित की?
a) ईरान
b) अफ़ग़ानिस्तान
c) इराक
d) पाकिस्तान👈
d

13. झारखंड मै पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ( मई 2018 ) का आयोजन कहां हुआ ?
a) पतरातू 
b) धनबाद 
c) जमशेदपुर
d) रांची👈
d

14. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?
a) एनीमोमीटर 
b) रेनगेज 
c) नेफोस्कोप 👈
d) हाइड्रोमीटर
c

15. झारखंड का तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है ?
a) पलामू
b) धनबाद
c) बोकारो👈
d) रांची
c

16. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
a) उत्तराखंड 
b) हिमाचल प्रदेश 
c) सिक्किम 👈
d) जम्मू कश्मीर
c

17. विश्व में पाए जाने वाले अधिकांश कोयला किस प्रकार का है ?
a)  एन्थर्रासाइट 
b) विटुमिनास 👈
c) लिग्नाइट 
d) पीट
b

18. किस हवाई अड्डे पर देश का पहला खादी स्टोर खोला गया है ?
a) सोनारी हवाई अड्डा 
b) बिरसा हवाई अड्डा👈
c) देवघर हवाई अड्डा 
d) बरवाडा हवाई अड्डा
b

19. कार्बोरेटर किस इंजन में होता है ?
a) पेट्रोल इंजन👈
c) डीजल इंजन
c) भाप इंजन
d) इनमें से कोई नहीं
a

20. झारखंड में किस वर्ष प्रथम औद्योगिक नीति को कारगर किया गया ?
a) 1999
b) 2000
c) 2001👈
d) 2007
c

21. 'चिकन पॉक्स' निम्नलिखित में से किससे होता है ?
a) प्रोटोजोआ 
b) जीवाणु 
c) विषाणु 👈
d) कवक
c

22. झारखंड में "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना" किसके लिए लांच की गई है ?
a) किसानों के लिए
b) पिछड़े वर्गों के लिए
c) सेना के सिपाहियों के लिए
d) सफाई कर्मियों के लिए👈
d

#. इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2018 को की गई !
#. इस योजना का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है !
#. इस योजना में प्रति व्यक्ति 10kg राशन का प्रावधान है !

23. न्यूलैंड्स की वर्गीकरण  में कौन-सा तत्व अंतिम तत्व है ?
a) रेडियम 
b) थोरियम👈
c) लोहा 
d) रोडियम
b

24. संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव' किसने प्रस्तुत किया था ?
a. सच्चिदानंद सिन्हा 
b. डॉ. बी आर अंबेडकर 
c. महात्मा गांधी 
d. जवाहरलाल नेहरू👈
d

25. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 झारखंड के कुल कितने जिले में लागू है ?
a) 16
b) 18👈
c) 22
d) 24
b

26. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
a) मजदूरों को हितों की रक्षा करना |
b) भूमि पर अवैध कब्जों को रोकना |👈
c) मुंडा एवं उरांव की भूमि की बिक्री को बढ़ावा देना |
d) उपरोक्त सभी
b

#. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 का ब्लूप्रिंट हॉफमैन ने तैयार किया था ?

27. झारखंड' शब्द का प्रथम पुरातात्विक उल्लेख मिलता है कहां से ?
a) 13 वी सदी के एक तामपत्र से 👈
b) 14 वी सदी के एक तामपत्र से
c) 15 वी सदी के एक तामपत्र से
d) 16 वी सदी के एक तामपत्र से
a

28. शिवाजी सर्वाधिक किन से प्रभावित है ?
a) मीराबाई 
b) हजरत महल 
c) जीजाबाई 👈
d) चांदबीबी
c

29. निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
a) 5 जून
b) 15 सितम्बर
c) 4 नवम्बर
d) 14 दिसम्बर👈
d

30. झारखंड निवासी सुब्रतो रे का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है ?
a) अभिनय
b) संगीत
c) चित्रकारी👈
d) लेखक
c

31. बारबाडोस की राजधानी क्या है ?
a) मोंटेवीडियो
b) कराकस
c) किंग्स्टन
d) ब्रिजटाउन👈
d

32. झारखण्ड के सिल्क उत्पाद किस ई-काॅमर्स वेबसाइट से प्राप्त होंगे?
a) फ्लिपकार्ड 
b) आमेजन👈
c) मिंत्रा
d) स्नैपडील
b

#. अमेजॉन के डायरेक्टर जैफ बेजॉस है !

33. बीज किसके बिना अंकुरित हो सकती है ?
a) आद्रता 
b) ताप 
c) प्रकाश 👈
d) ऑक्सीजन 
c

34. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
a) 343 अनुच्छेद👈
b) 345 अनुच्छेद
c) 346 अनुच्छेद
d) 348 अनुच्छेद
a

35. हो जनजाति में हठ-विवाह को क्या कहा जाता है ?
a) अनादर विवाह👈
b) बोला बापला
c) शिवानी बापला
d) गोलहर बापला
a

36. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है ?
a)  इंदिरा गांधी
b)  राजीव गांधी👈
c)  महात्मा गांधी
d) संजय गांधी
b

37. ऑनलाइन नक्सा पास कराने वाला
झारखण्ड राज्य का पहला नगर पंचायत कौन-सा बना ?
a) झरिया ( धनबाद )
b) चास ( बोकारो )
c) बुंडू ( रांची )👈
d) बरही ( हजारीबाग )
c

38. निम्नलिखित में से कौन वरूण ग्रह (नेप्च्यून) का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है?
a) टाइटन
b) आईओ 
c) यूरोपा
d) ट्राइटन👈
d

39. कौन-सी ऊर्जा में दो प्रकार की ऊर्जा होती है ?
a) विद्युत
b) रसायनिक
c) ध्वनि
d) यांत्रिक👈
d
# यांत्रिक ऊर्जा में दो प्रकार की ऊर्जा होती है :-
1. स्थितिज ऊर्जा 2. गतिज ऊर्जा

40. बोकारो जिले का मुख्यालय कहां स्थित है ?
a) गढ़वा
b) देवघर
c) चास👈
d) धनबाद
c

41. 1981 में, इसरो द्वारा प्रक्षेपित भारत के पहले जियोस्टेशनरी उपग्रह का नाम क्या है ?
a) आर्यभट्ट
b) एप्पल👈
c) भास्कर ll
d) इनसैट 1 बी
b

42. झारखंड राज्य की पहली महिला पायलट कौन बनी है ?
a) इशिता बनर्जी
b) ईशा मुखर्जी
c) प्रीति कुमारी
d) ईशा सहाय👈
d

43. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी किस नाम से जानी जाती है।
a) दिहांग
b) सीआंग
c) त्संगपो या साम्पो👈
d) जमुना
c

44. निम्न में कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है ?
a) कांगो 👈
b) अमेजॉन 
c) नाइजर 
d) नील
a

45. झारखंड की औद्योगिक राजधानी कहां है ?
a) धनबाद 
b) रांची  
c) बोकारो
d) जमशेदपुर👈
d

46. मूलतत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे ?
a) हेनरी मोसले
b) रॉबर्ट बॉयल
c) मेंडलीफ👈
d) जॉन न्यूलैंड्स
c

47. भारत का कौन सा क्षेत्र अपने पारंपरिक "शोंडोल" नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?
a) असम
b) मणिपुर
c) लद्दाख👈
d) हिमाचल प्रदेश
c

48. निम्नलिखित में से कौन-सा सही जोड़ी नहीं है ?
a) नाथपा झारी परियोजना - हिमाचल प्रदेश में सतलज नदी पर स्थित है
b) मयूराक्षी परियोजना - कानादा बांध
c) इंदिरा गांधी परियोजना - सबसे लंबा नहर
d) हीराकुंड बांध - नर्मदा नदी👈
D

49. निम्नलिखित में से कौन चन्द्रमा की उच्तम चोटी है?
a) माउंट लिबनिट्ज👈
b) माउंट इवालो
c) माउंट फोब्स
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
a

50. जनगणना 2011 के अनुसार झारखंड की जनसंख्या कितनी है ?
a) 2,60,99,428
b) 3,29,88,134👈
c) 3,69,09,428
d) 2,69,99,428
b

#. झारखंड की कुल जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का 2.72 प्रतिशत है 

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇