Thursday 26 December 2019

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 13

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


1. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
a) हेमेटाइट  -  तांबा   
b) बॉक्साइट  -  एलमुनियम
c) मोनाजाइट  -  थोरियम
d) पिचब्लेड  -  यूरेनियम
a

#. हेमेटाइट लोहा का अयस्क है !

2. जहांगीर ने झारखंड के किस राजा को शाही की पदवी दी
a) दुर्जन साल   
b) दुष्यंत साल
c) भगवत राय
d) परिमल राय
a

3. हिमनद का पिघलना सागर का जलस्तर बढ़ने से जुड़ा हुआ एक सामान्य घटना है हिमनद अधिकतर पाए जाते हैं ?
a) ग्रीनलैंड में   
b) दक्षिणी ध्रुव में
c) हिमालय में
d) उत्तरी ध्रुव में
d

4. भारत का सबसे प्राचीन भाषा कौन सा है ?
a) तेलुगू
b) हिंदी  
c) तमिल
d) पंजाबी
c

5. 44 वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा विधिक अधिकार बन गया है ?
a) शिक्षा का अधिकार 
b) संपत्ति का अधिकार
c) न्याय उपचार का अधिकार
d) काम का अधिकार
b

#. 1978 ईस्वी

6. किस जनजाति में संगोत्री विवाह वर्जित है ?
a) उरांव   
b) मुंडा
c) भगत
d) महाली
b

7. भारतीय संविधान का अभी रक्षक कौन है ?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
c) भारत का प्रधानमंत्री
d) राज्यसभा का अध्यक्ष
b

8. कृत्रिम वर्षा के लिए मेघविजन के लिए प्रयुक्त रसायन है ?
a) सिल्वर नाइट्रेट
b) पोटेशियम ब्रोमाइड  
c) सिल्वर आयोडाइड
d) पोटेशियम नाइट्रेट
c

9. झारखंड राज्य के किस जिले में जनजातीय शोध संस्थान अवस्थित है ?
a) बोकारो 
b) रांची
c) गुमला 
d) चतरा
b

10. पी.टी. उषा की आत्मकथा का क्या नाम है ?
a) उड़न परी
b) धावक परी
c) माय स्ट्रगल
d) गोल्डन गर्ल
D

11. 17वीं लोकसभा चुनाव झारखंड में कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
c

12. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा निम्न में से किस लोकसभा क्षेत्र से विजय हुए हैं ?
a) जमशेदपुर 
b) सिंहभूम 
c) रांची 
d) खूंटी
d

13. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के किस नेता को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) जसवंत सिन्हा
c) पी एन सिंह 
d) सुदर्शन भगत
a

13. माचिस की तीली पर किसका मसाला होता है ?
a) फास्फोरस
b) सोडियम
c) मैगजीन
d) कैल्शियम
A

14. बिरसा मुंडा के पिता का नाम क्या था ?
a) सुखदेव मुंडा 
b) राम मुंडा
c) भैरव मुंडा
d) सुगना मुंडा
d

15. भारत में स्वीकार्य " ध्वनि प्रदूषण स्तर " की सीमा है :
a) 15 - 35 dec के बीच   
b) 40 - 45 dec के बीच
c) 70 - 100 dec के बीच
d) 10 - 15 dec के बीच
b

16. नौलखा मंदिर के नाम से कौनसा मंदिर प्रसिद्ध है ?
a) उग्रतारा मंदिर
b) तपोवन मंदिर
c) युगल मंदिर
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह मंदिर देवघर में स्थित है, इसके निर्माण में ₹9 लाख खर्च हुए थे !

17. `कार्बन` का अधिकतम प्रतिशत किस्में होता है ?
a) पीट
b) लिग्नाईट
c) एन्थेसाईट
d) बिटुमिनस
C

18.अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ?
a) संसदीय कार्य
b) कोयला 
c) परीवाहन 
d) जनजातीय मामला
d

19. झारखंड के किस स्थान पर 2020 तक डॉप्लर रडार लगाने की घोषणा की गई है ?
a) पलामू 
b) रांची 
c) धनबाद 
d) बोकारो
b

20. एथेनॉल को विकृत करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
a) मिथाइल अल्कोहल
b) प्रोपाइल अल्कोहल
c) फिनोल
d) मिथेन
a

21. निम्न में से किन्हें मन्मथ के नाम से भी जाना जाता है?
a) कृष्ण को
b) इन्द्र को
c) कामदेव को
d) कार्तिकेय को
C

22. पुलवामा में शहीद होने वाले विजय सोरेन झारखंड के किस जिले के निवासी थे ?
a) रांची 
b) गुमला 
c) खूंटी 
d) साहिबगंज
b

23. हमारे संविधान का अनुच्छेद 14 किससे संबंधित है ?
a) कानून के समक्ष समानता
b) धार्मिक स्वतंत्रता
c) सरकारी नौकरियों में समानता के अवसर
d) संस्कृति और शैक्षिक अधिकार
a


24. छोटा नागपुर पठार का सबसे ऊंचा स्थान क्या कहलाता है ?
a) पात्र
b) ढाल 
c) दोन
d) पाट
d

#. छोटा नागपुर पठार का सबसे नीचे स्थल दोन कहलाता है !

25. ग्रीन हाऊस इफैक्ट` के लिए इनमें से कौन से गैस प्रभावी है ?
a) कार्बन मोनो ऑक्साइड
b) ऑक्सीजन
c) कार्बन डाई ऑक्साइड
d) हाइड्रोजन
C

26. झारखंड का पुलिस महानिदेशक ( DGP ) किसे बनाया गया है ?
a) डी.के. पांडे 
b) वी. के. राव
c) कमल नयन चौबे 
d) राजीव कुमार
c

27. "ग्रीनपार्क स्टेडियम" कहां स्थित है ?
a) बेंगलुरु   
b) देहरादून
c) चंडीगढ़
d) कानपुर
d

28. "सदाकत आश्रम" कहां स्थित है ?
a) पटना   
b) गया
c) वैशाली
d) भागलपुर
a

29. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
a) लॉर्ड माउण्टबेटन
b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
c) जवाहरलाल नेहरू
d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B

30. झारखंड का मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
a) सुधीर त्रिपाठी 
b) सुखदेव सिंह
c) डॉ. शांतनु अग्रहरी 
d) डॉ. डी.के. तिवारी
d

31. कुनैन एक पादप से प्राप्त की जाती है पादप के किस अंग से यह औषधि प्राप्त की जाती है ?
a) पत्तियां   
b) फ़ल
c) जेड
d) तने या शाखाओं की छाल
d

32. 'बाबाधाम देवघर' किस प्रमंडल में स्थित है ?
a) संथाल परगना   
b) पलामू
c) कोल्हान
d) पश्चिमी सिंहभूम
a

33. 'ऋतुसंहार' के रचयिता कौन हैं?
a) भास
b) विशाखदत्त
c) कालिदास
d) अश्वघोष
c

34. पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
a) करिया मुंडा 
b) जे.आर.डी. टाटा 
c) जमुना टूडू 
d) बुलु इमाम
d

35. अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन कब मनाया जाता है ?
a) 25 नवंबर
b) 25 जनवरी
c) 25 अगस्त
d) 25 दिसंबर
d

36. 1928 ईस्वी में टाटा कंपनी में हुई लंबी हड़ताल ओं का समाधान किसने किया था ?
a) सी. एफ. एंड्रयूज
b) एन. एम. जोशी
c) जमुना दास
d) सुभाष चंद्र बोस
d

37. नग्न आंखों से देखे जा सकने वाले कोशाणु (cell) का सबसे छोटा आकार क्या होता है ?
a) 1 माइक्रोन
b) 10 माइक्रोन
c) 100 माइक्रोन
d) 1000 माइक्रोन
c

38. `उर्जा का स्रोत` के (अधिकतम प्रभावी) कौन सा है?
a) पेट्रोलियम
b) पौधे
c) लकड़ी
d) सूर्य
D

39. कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें 2019 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a) बुलु इमाम 
b) शिबू सोरेन 
c) मुकुंद नायक 
d) इनमें से कोई नहीं
a

40. RNA में थायमीन के स्थान पर कौन सा आवेश होता है ?
a) एडिनाइन
b) गुआनाइन
c) यूरेसिल
d) साइटोकिनिन
c


41. प्रथ्वी को कौन से परत सूर्य की `अल्ट्रा वॉयलट` किरणों से बचाती है ?
a) ओजोन परत
b) नाइट्रोजन परत
c) ऑक्सीजन परत
d) कार्बन डाई ऑक्साइड
A

42. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ काम करने वाले किस व्यक्ति को 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 
b) जमुना टूडू 
c) करिया मुंडा
d) राजेंद्र साहू
a

43. निम्नलिखित में से कौन से देश द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अक्ष शक्तियों का हिस्सा नहीं थे
a) इडली
b) रूस 
c) जर्मनी  
d) जापान
b

#. रूस मित्र राष्ट्रों के साथ था जिसमें ब्रिटेन फ्रांस अमेरिका इत्यादि थे ! जर्मनी के पराजित का श्रेय रूस को दिया जाता है !

44. भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोर में समय का अंतर कितना है ?
a) 1 घंटा 30 मिनट
b) 2 घंटा 15 मिनट
c) 2 घंटा
d) 3 घंटा 45 मिनट
c

45. झारखंड का सबसे अधिक लोकप्रिय सुशीर वाद्य कौन-सा है ?
a) बांसुरी
b) शहनाई
c)सिंगा
d) मदन बेरी
a

46. किस का मिलान सही नहीं किया गया है ?
a) लांगकाय - रूस
b) राइन - जर्मनी
c) ग्लास्गो - ग्रेट ब्रिटेन
d) पिट्सबर्ग - यूएसए
A


47. आसाम के मुख्यमंत्री कौन हैं ?
a) जगदीश मुखी
b) हेमंत सोरेन
c) सर्वानंद सोनोवाल
d) पीनारायी विजयन
c

48. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निम्न में से कहां टूरिस्ट कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ?
a) बरही (हजारीबाग)
b) इटखोरी (हजारीबाग)
c) मसानजोर डेम (दुमका )
d) नेत्रहाट (लातेहार)
c


49. भारत के कितने राज्य से समुद्र तट रेखा संलग्न है ?
a) 6
b) 8
c) 7
d) 9
D


50. बिरसा मुंडा के प्रारंभिक शिक्षक का क्या नाम था ?
a) जयपाल सिंह
b) जयपाल मुंडा
c) जयपाल नाग
d) जय देव नाग
c


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇