GK for ARMY & Defence
IMPORTANT GK FOR ARMY/ SSC GD
ARMY GK / SSC GD GK |
1. भारतीय सेना का स्थापना कब हुआ था ?
a) 1950
b) 1850
c) 1895
d) 1965
c
#. वर्तमान में भारतीय सेना का 7 कमान कार्यरत है |
#. वर्तमान में भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवानी है |
2. "इंडियन इंडिपेंडेंस लीग" की स्थापना किसने की थी ?
a) रासबिहारी बोस
b) सुभाष चंद्र बोस
c) सत्येंद्र नाथ बनर्जी
d) बिपिन चंद्र पाल
a
#. आजाद हिंद फौज की स्थापना रासबिहारी बोस ने 1942 ईस्वी में किया था |
#. सुभाष चंद्र बोस ने जवाहरलाल नेहरू के साथ मिलकर "इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग" की स्थापना किया |
3. दूध का pH मान कितना होता है ?
a) 6
b) 2.2
c) 7.4
d) 6.4
d
#. मानव मूत्र का pH मान 6 है |
#. नींबू का pH मान 2.2 है |
#. रक्त का पीएच मान 7.4 है |
4. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
a) 15 जून
b) 21 जून
c) 1 जून
d) 28 जून
b
#. U.n.o ने 2015 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना शुरू किया |
5. भारत की तरफ आने वाले समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी ?
a) बाबर
b) तस्मान
c) गैलिलियो
d) वास्कोडिगामा
d
#. वास्कोडिगामा ने भारत में प्रथम बार 1498 में कालीकट आया था |
#. दूसरी बार वास्कोडिगामा 1502 में भारत आया था |
6. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ?
a) पश्चिम बंगाल
b) महाराष्ट्र
c) बिहार
d) उत्तर प्रदेश
c
7. मायोपिया मानव शरीर के किस अंग से संबंधित है ?
a) कान
b) दांत
c) आंख
d) गला
c
#. निकट दृष्टि दोष को मायोपिया के नाम से जाना जाता है |
#. जिसे ठीक करने के लिए अवतल लेंस की आवश्यकता होती है |
8. "मालदीव" की राजधानी क्या है ?
a) जकार्ता
b) माले
c) थिंपू
d) प्रिटोरिया
b
9. "राजीव गांधी क्रिकेट ग्राउंड" किस शहर में स्थित है ?
a) हैदराबाद
b) कोच्चि
c) चेन्नई
d) बेंगलुरु
a
#. चेपक स्टेडियम क्रिकेट से संबंधित है चेन्नई में #. ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में क्रिकेट से संबंधित है |
10. 'ब्रोमीन' किस वर्ग का है ?
a) हैलोजन
b) अर्धचालक
c) न्यूट्रल गैस
d) सुनने गैस
a
#. ब्रोमीन, क्लोरीन, आयोडीन तथा फ्लोरीन हैलोजन ( Halogen) वर्ग का है |
11. मानव बम विस्फोट से 'राजीव गांधी' की मृत्यु कहां हुई थी ?
a) नई दिल्ली
b) श्रीपेरंबदूर
c) चेन्नई
d) कोलंबो
b
#. भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान आत्मघाती बम हमले द्वारा की गई थी |
12. निजता का अधिकार किस अनुच्छेद में निहित है
a) अनुच्छेद 21
b) अनुच्छेद 20
c) अनुच्छेद 24
d) अनुच्छेद 23
a
#. अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता से संबंधित है |
#. अनुच्छेद 21 (क) 6 से 14 वर्ष के आयु के समस्त बच्चों को नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराएगा |
13. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण कौन सा है ?
a) सोडियम कार्बोनेट
b) सोडियम सल्फेट
c) कैलशियम बाइकार्बोनेट
d) सोडियम क्लोराइड
d
#. सोडियम का सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण सोडियम क्लोराइड ( NaCl ) है |
14. लंबी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं –
a) अवरक्त किरणें
b) पराबैगनी किरणे
c) रेडियो तरंगे
d) सूक्ष्म किरणे
c
15. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं ?
a) का आकार बढ़ जाता है
b) की संख्या बढ़ जाती है
c) का आकर छोटा हो जाता है
d) की संख्या घट जाती है
b
16. हिमालय का कौन-सा शिखर भारत के अंतर्गत आता है ?
a) मकालु
b) धौलागिरी
c) अन्नपूर्णा
d) कंचनजंगा
d
#. कंचनजंगा सिक्किम और नेपाल सीमा पर अवस्थित है |
17. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है ?
a) रेडियो फॉस्फोरस
b) रेडियो कोबाल्ट
c) रेडियो सीसा
d) रेडियो आयोडीन
a
18. शुद्धवैत्ता किसका दर्शनशास्त्र है ?
a) कबीर
b) रामानुज
c) वल्लभ
d) चैतन्य
c
#. वल्लभाचार्य ने कृष्ण की उपासना पर केंद्रित परंपरा पुष्टिमार्ग की स्थापना भी की थी |
19. 'नीलगिरी' की पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) कर्नाटक
b
20. 'चंद्रशेखर वेंकटरमन' ने नोबेल पुरस्कार प्राप्त किए हैं –
a) गणित
b) रसायन
c) भौतिक
d) साहित्य
c
#. रमन प्रभाव की खोज के लिए वर्ष 1930 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार सर चंद्रशेखर वेंकटरमन को प्रदान किया गया |
#. इस प्रभाव की खोज की तिथि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है |
21. सूचनाओं का वह समूह जो एक कंप्यूटर को निर्देश करता है, क्या कहलाता है ?
a) स्टोरेज
b) लॉजिक
c) मेमोरी
d) प्रोग्राम
d
22. निम्नलिखित में से सबसे अधिक सुधारवादी भक्ति संत कौन थे ?
a) रामानंद
b) तुलसीदास
c) नामदेव
d) कबीर
d
#. कबीर मुक्ति काल के निर्गुण भक्ति धारा के कवि तथा समाज सुधारक थे |
23. धातु की 4 गेंदों को सूर्य के प्रकाश में रखा गया है, कौन सबसे अधिक गर्म होगा |
a) मैग्नीशियम
b) लोहा
c) तांबा
d) एलुमिनियम
c
#. चांदी ऊष्मा की सबसे बेहतर सुचालक होती है | दूसरा स्थान तांबा का है | उचित क्रम इस प्रकार होगा – तांबा > एलुमिनियम > लोहा > मैग्नीज
24. निम्नलिखित में से कौन उस्मा रोधी नहीं है ?
a) हवा
b) कांच
c) एलुमिनियम
d) पत्थर
c
#. एलुमिनियम ऊष्मा का सुचालक होता है | हवा, कांच, पत्थर में ऊष्मा का चालन सरलता से नहीं या बहुत कम होता है | इन्हें कुचालक कहते हैं |
25. भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है ?
a) कावेरी
b) नर्मदा
c) गोदावरी
d) महानदी
c
26. बड़ा इमामबाड़ा कहां है ?
a) आगरा
b) लखनऊ
c) पटना
d) अमृतसर
b
#. बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में स्थित है । इसका निर्माण लखनऊ के नवाब आसफुदौला ने 1784 इसवी में कराया था ।
27. भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी रखी गई है ?
a) 30 वर्ष
b) 21 वर्ष
c) 25 वर्ष
d) 35 वर्ष
c
#. लोकसभा और विधानसभा के सदस्य का 25 वर्ष है, राज्यसभा और विधान परिषद की 30 वर्ष है |
28. कोविड-19 के लिए अभी तक खोजी गई दवाओं में से कौन-सी कुछ हद तक कारगर रही है ?
a) क्लोरोमायसेटिन
b) एंटीमायोसिन
c) हाइड्रो क्लोरोक्वीन
d) बीसीजी
c
29. पत्थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है ?
a) सिलिकॉन
b) कार्बन
c) हाइड्रोजन
d) एलुमिनियम
a
#. भूपर्पटी पर ऑक्सीजन के बाद सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व सिलिकॉन है | यह प्रतिशत मात्रा में लगभग 28.2 % है | प्रकृति में यह रेत एवं पत्थर के रूप में पाया जाता है |
30. निम्न में से कौन-सी धातु वायु के साथ अभिक्रिया नहीं करती है ?
a) रजत, प्लैटिनम
b) स्वर्ण, प्लैटिनम
c) पोटेशियम, निकेल
d) स्वर्ण, रजत
b
#. स्वर्ण एवं प्लेटिनम धातुओं में वायु का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अतः यह वायु से अभिक्रिया नहीं करती है |
#. उत्कृष्ट धातुओं में रजत कुछ विशेष परिस्थितियों यथा जल के द्वारा अभिक्रिया करता है किंतु वायुमंडल में ऑक्सीजन का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता |
For PDF Click Below 👇
No comments:
Post a Comment