झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET
JHARKHAND CGL PRACTICE SET |
1. झारखंड के किस महिला को मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2020 का खिताब दिया गया है ?
a) परिधि
b) प्रियंका कुमारी
c) अंजलि माथुर
d) सीमा शाह
a
#. परिधि रांची की रहने वाली है |
#. यह अवार्ड ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा दिल्ली में दिया गया है |
2. खजुराहो का स्मारक समूह किस राजवंश से संबंधित है ?
a) चंदेल
b) मुगल
c) गुलाम
d) शुंग
a
#. चंदेल वंश के संस्थापक नानुक ने किया |
#. खजुराहो में अनेक मंदिर बनाया जिसमें कंदरिया महादेव का मंदिर, चतुर्भुज मंदिर बहुत प्रसिद्ध है |
3. एम. एस. धोनी को लगातार किस वर्ष ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला था ?
a) 2008 और 2009
b) 2009 और 2010
c) 2011 और 2012
d) 2006 और 2007
a
4. RNA का प्राथमिक कार्य होता है |
a) प्रकाश संश्लेषण
b) प्रोटीन संश्लेषण
c) प्राकृतिक बनाना
d) अनुवाद करना
b
5. "फिट इंडिया स्कूल" प्रतियोगिता की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?
a) उड़ीसा
b) पश्चिम बंगाल
c) झारखंड
d) छत्तीसगढ़
c
6. जीव जंतु तथा पेड़ों के वर्गीकरण के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
a) सरपेंटोलॉजी
b) वायरोलॉजी
c) टैक्सनॉमी
d) फिजियोलॉजी
c
#. कैरोलस लीनियस को टेक्सोनोमी का पिता कहा जाता है |
#. वर्गीकरण के अंतर्गत प्रथम शब्द वंश का तथा दूसरा शब्द जाति का नाम कहलाता है |
7. झारखंड के तन्त्री और मल्हौर समुदाय झारखंड के किस प्रकार की शिल्पकला से जुड़े हुए हैं
a) खिलौने बनाना
b) कठपुतली बनाना
c) धातु का काम
d) लकड़ी का काम
c
8. निम्नलिखित तत्वों में से किसका सबसे कम गलनांक है ?
a) आयोडीन
b) रिलेटिव
c) मरकरी
d) टीन
c
#. मरकरी –39°C पर जमता है |
#. पारा का प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है |
#. पारा एकमात्र धातु है जो द्रव अवस्था में होता है |
9. आम बजट 2020-21 मई झारखंड में निम्न में से किस की स्थापना करने की घोषणा की गई है ?
a) आदिवासी पुस्तकालय
b) आदिवासी विश्वविद्यालय
c) आदिवासी संग्रहालय
d) आदिवासी संस्कृति भवन
c
10. गणेश महोत्सव का प्रारंभ किसने किया था ?
a) महात्मा गांधी
b) इंदिरा गांधी
c) जवाहरलाल नेहरू
d) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
d
#. गणेश महोत्सव की शुरुआत 1893 में किया गया |
#. बाल गंगाधर तिलक द्वारा 1895 ई. में शिवाजी उत्सव शुरू किया गया |
#. गणेश महोत्सव और शिवाजी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र को बढ़ाना, जन जागरण कराना था |
11. संविधान सभा में छोटानागपुर के इनमें से कौन से आदिवासी नेता सदस्य थे ?
a) एनी होरो
b) जयपाल सिंह
c) सुशील कुमार बागे
d) कार्तिक उरांव
b
12. रेक्टिफायर्स ..............परिवर्तित करते हैं |
a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
b) कम वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
c) एसी को डीसी में
d) डीसी को एसी में
c
#. ट्रांसफार्मर द्वारा उच्च AC को निम्न AC में तथा निम्न AC को उच्च AC में प्रयोग होता है |
13. 1 सप्ताह राष्ट्र के नाम कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के किस शहर में की गई है ?
a) सिमडेगा
b) गुमला
c) लातेहार
d) खूंटी
b
#. डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल औरंगाबाद महाराष्ट्र द्वारा विकास भारती के मुख्यालय वीशनपुर गुमला में 3 से 8 फरवरी तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
14. दोनों गोलार्ध पर समान दिन रात किस दिनों में होता है ?
a) 21 जून, 22 सितंबर
b) 3 जनवरी, 4 जुलाई
c) 21 मार्च, 23 सितंबर
d) 5 जुलाई, 21 सितंबर
c
#. 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन होता है और उसी दिन को उत्तरी गोलार्ध में कर्क संक्रांति कहते हैं |
#. 22 दिसंबर को दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन होता है इसे मकर संक्रांति कहते हैं |
15. 'द खड़ीयाज' के लेखक कौन हैं ?
a) डॉक्टर रोज मुंडा
b) वंदना टेटे
c) जुबेल सोरेन
d) शरतचंद्र राय
d
16. परमाणु रिएक्टर का आविष्कार किसने किया ?
a) एनरिको फर्मी
b) रोजर बेकन
c) सेंडफोर्ड फ्लेमिंग
d) ई. टोरशैली
a
#. परमाणु रिएक्टर 1942 ईस्वी में प्रोफेसर इनरिको फर्मी के निर्देशन में शिकागो विश्वविद्यालय में बनाया गया |
17. राज्य में किस भाषा को 'मोबाइल रेडियो' की शुरुआत की गई है ?
a) संथाली
b) मुंडा
c) हो
d) असुर
d
#. हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार असुर जनजाति की जनसंख्या 7 से 8 हजार ही बची है जो लुप्त होने के कगार पर है |
#. इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की |
18. 'प्राग' किस देश क किस देश की राजधानी है ?
a) कनाडा
b) ब्राजील
c) चेक गनराज
d) ग्वाटेमाला
c
19. रांची 90.4 FM का प्रसारण कब से किया जाएगा ?
a) 7 मार्च
b) 8 मार्च
c) 9 मार्च
d) 10 मार्च
b
#. इस रेडियो स्टेशन की प्रक्रिया एक लंबे समय से चल रही है इसकी प्रक्रिया वर्ष 2010 से चल रही है | इसे 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इसकी प्रसारण की जाएगी
20. नवमी डोल मेला का आयोजन रांची जिले के किस स्थान पर किया जाता है ?
a) टाटीसिल्वे
b) नामकुम
c) कांके
d) हटिया
a
21. किस वर्ष शिवाजी को छत्रपति का ताज पहनाया गया था ?
a) 1608
b) 1646
c) 1710
d) 1674
d
#. 1674 ईस्वी में शिवाजी ने रायगढ़ में गंगभट्ट नामक ब्राह्मण से रोजअभिषेक करवाया |
#. राज्य अभिषेक के 13वें दिन माता की मृत्यु होने पर पुनः तांत्रिक विधि से राज्यअभिषेक किया |
#. शिवाजी का जन्म 1627 ईस्वी में और मृत्यु 1680 ईस्वी में हुई |
22. बजट 2020 में राज्य के नागरिकों को कितना यूनिट "मुफ्त बिजली" देने की घोषणा सरकार ने की है
a) 50 यूनिट
b) 100 यूनिट
c) 200 यूनिट
d) 500 यूनिट
b
#. सरकार द्वारा 300 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है |
23. किस देश में कोयले का सर्वोच्च भंडार है ?
a) रूस
b) भारत
c) चीन
d) यू.एस.ए
d
#. यू.एस.ए में कोयला का सर्वोच्च भंडार है |
#. सबसे अधिक कोयले का उत्पादन चीन में होता है |
#. कोयला अवसादी चट्टान से प्राप्त होता है |
24. मुंडा विद्रोह का क्या कारण था ?
a) राजस्व दर ऊंचा होना
b) इसाई मिशनरियों की दोषपूर्ण नीति
c) जमीदार और साहूकारों की शोषक नीति
d) उपरोक्त सभी
d
#. बिरसा मुंडा के आंदोलन का केंद्र खूंटी था |
#. मुंडा विद्रोह का प्रारंभ 1895 में हुआ |
#. बिरसा मुंडा आंदोलन का अन्य नाम उलगुलान आंदोलन था |
25. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना कब किया गया था ?
a) 1925
b) 1955
c) 1999
d) 1885
c
#. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार हैं |
26. राज्य को किस फसल के बेहतर उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है ?
a) चना
b) दलहन
c) तिलहन
d) धान
d
27. निम्नलिखित यौगिकों के बीच में से किसमें सबसे मजबूत हाइड्रोजन बंधन है ?
a) HI
b) HCL
c) HF
d) HBr
c
#. हाइड्रोजन फ्लोराइड में H विद्युत धनात्मक एवं F विद्युत ऋण आत्मक तत्व है |
#. फ्लोरीन की विद्युत ऋण आत्मक का सबसे अधिक होती है |
28. गांधी जी का देवघर में पहली बार आगमन कब हुआ ?
a) 1925
b) 1924
c) 1923
d) 1926
a
29. हॉफमैन कप किस खेल से संबंधित है ?
a) बैडमिंटन
b) लॉन टेनिस
c) क्रिकेट
d) हॉकी
b
#. नारंग कप का संबंध बैडमिंटन से है |
#. वेलिंगटन कप का संबंध किससे है |
30. "ईज ऑफ लिविंग सर्वे 2019" में रांची को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 28वां
b) 48वां
c) 52वां
d) 58वां
d
#. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश के 114 शहरों में हुए इस ऑफ लिविंग सर्वे 2019 में रांची को 98 स्थान मिला है
#. देश के टॉप शहरों में 'इंदौर' ( मध्य प्रदेश ) पहले 'सलेम' ( तमिलनाडु ) दूसरे स्थान पर रहा |
31. कीटों में स्थित स्वसन अंग का नाम है—
a) त्वचा
b) शरीर का सतह
c) गलफड़े
d) श्वास-नली
d
32. पतरातू परियोजना किस नदी पर आधारित है ?
a) दामोदर
b) भेड़ा
c) कारो
d) नलकारी
d
33. क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था ?
a) 1975
b) 1976
c) 1983
d) 1974
a
#. पहली बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था |
#. इंग्लैंड पहले तीन विश्व कप क्रिकेट का आयोजन किया था |
#. 1987 के विश्व कप क्रिकेट के बाद से यह टूर्नामेंट हर 4 साल बाद दूसरे देश में आयोजित होने लगा |
34. गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर राज्य के किस विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया था ?
a) लघु कुटीर उद्योग
b) वन एवं पर्यावरण विभाग
c) सूचना एवं प्रसारण विभाग
d) कला एवं संस्कृति विभाग
a
#. इसमें दूसरे स्थान पर पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग एवं तीसरे स्थान पर वन एवं पर्यावरण विभाग रहा |
35. मलेरिया-रोधी औषधि में किस योगिक का प्रयोग किया जाता है ?
a) एस्पिरिन
b) नियोस्प्रिन
c) क्लोरोक्वीन
d) एंटासिड
c
#. मलेरिया रोग तिल्ली एवं RBC को प्रभावित करता है |
#. मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी से होता है, इसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर है |
36. दामोदर घाटी में मुख्य रूप से किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
a) लाल मिट्टी
b) अभ्रकी मिट्टी
c) काली मिट्टी
d) लेटराइट मिट्टी
a
37. निम्नलिखित कॉलेजों में सर्वप्रथम किस की स्थापना हुई थी ?
a) हिंदू कॉलेज कोलकाता
b) दिल्ली कॉलेज
c) मेयो कॉलेज
d) मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज
a
#. राजा राममोहन राय ने डच घड़ीसाज हेयर के सहयोग से 1817 ई. में कोलकाता में हिंदू कॉलेज की स्थापना की |
38. काव्य संग्रह "आंगन की गौरैया" किसके द्वारा लिखा गया है ?
a) राकेश कुमार
b) रोहित रंजन
c) मुक्ति सहदेव
d) आनंद मोहन
c
#. इस पुस्तक में झारखंड के रीति-रिवाज, कल्चर और मिट्टी की खूबसूरती को दर्शाया गया है |
39. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार कब आरंभ किया गया ?
a) 1901
b) 1921
c) 1949
d) 1969
d
#. अल्फ्रेड नोबेल ने वर्ष 18 सो 95 में नोबेल पुरस्कार की स्थापना की थी
#. पहली बार पुरस्कार की घोषणा वर्ष 1901 में हुई थी
#. वर्ष 2019 में अर्थशास्त्र का नोबेल अवार्ड भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुप्लो अथवा माइकल क्रैमर ( अमेरिका ) को दिया गया |
40. झारखंड में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है ?
a) कागज उद्योग
b) बीड़ी उद्योग
c) लघु उद्योग
d) सूती उद्योग
a
#. भारत में कुल उत्पादन का 50% भाग झारखंड में होता है |
41. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रंथों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
a) प्रबंध
b) अंग
c) निबंध
d) चरित
b
#. जैन धर्म के साहित्य को आगम कहते हैं |
42. झारखंड के किस महिला का चयन राज्यसभा में संथाली भाषा के अनुवाद के रूप में हुआ है ?
a) अंजली कश्यप
b) प्रिया मरांडी
c) अनीता सिंह
d) पारूल वर्मा
b
#. झारखंड के प्रिया मरांडी साहिबगंज जिले की निवासी है |
43. शुक्र सूर्य से......... ग्रह है | (दूरी के अनुसार )
a) दूसरा
b) चौथा
c) छठा
d) आठवा
a
#. ग्रहों का क्रम सूर्य से दूरी के अनुसार : बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण
44. बोकारो इस्पात संयंत्र को कोयला की प्राप्ति किस क्षेत्र से होती है ?
a) झरिया
b) रांची
c) दुमका
d) कोडरमा
a
#. बोकारो इस्पात संयंत्र SAIL के अधीन कार्यरत है |
45. किस मुगल सम्राट ने अपने पिता को कैद में और अपने भाई को मार डाला था ?
a) बाबर
b) हुमायूं
c) औरंगजेब
d) शाह आलम ll
c
#. अपने पिता शाहजहां को आगरे के किले में कैद कर लिया जहां 1666 ईस्वी को उनकी मृत्यु हो गई |
#. औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दाराशिकोह को धर्म के आधार पर हत्या कर दिया |
46. 'राष्ट्रीय एकता शिविर' का आयोजन कहां किया गया है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) दुमका
d) जमशेदपुर
b
#. इस शिविर में झारखंड सहित देश के 13 राज्यों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक की भागीदारी रही |
47. "अनटचेबल" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) प्रेमचंद
b) सरोजिनी नायडू
c) के. नटवर सिंह
d) मुल्क राज आनंद
d
#. मुल्क राज आनंद - कूली, कन्वेंशन ऑफ ए लवर, द डेथ ऑफ ए हीरो, पुस्तक के लेखक हैं |
48. झारखंड राज्य में प्रथम सीमेंट उद्योग की स्थापना सन 1921 में कहां हुई थी ?
a) बंजारी
b) जपला
c) खलारी
d) झींकपानी
b
#. जपला सीमेंट संयंत्र पलामू जिले में अवस्थित है |
49. हृदय की धड़कन को उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन सा है ?
a) थायरोक्सिन
b) गैस्ट्रिन
c) ग्लाइकोजन
d) डोपामाइन
a
50. झारखंड में किसे "साहित्य भूषण सम्मान" से सम्मानित किया गया है ?
a) विनोद कुमार सिंह
b) अभिजीत बनर्जी
c) यशोधरा राठौर
d) विजय कुमार तिर्की
c
#. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक एवं साहित्यकार डॉ यशोधरा राठौर को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया |
For PDF Click Below 👇👇
No comments:
Post a Comment